Categories
Operating system

Windows क्या है और इसका इतिहास ?

Windows क्या है?/Windows Kya Hai/microsoft windows kya hai यह हम आज जनेगे आप लोगों मे बहुत लोगों ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम का स्तेमाल जरूर कीया होगा चाहे वह स्कूल मे हो या किसी दफ्तर मे या फिर किसी इन्टरनेट कैफै मे.

क्यों की Microsoft Windows एक ऐसा Operating System जिसका स्तेमाल पूरे दुनिया मे सबसे ज्यादा कीया जाता है क्यों की यह User-friendly है और इसे स्तेमाल करना बहुत ही आसान है.

तो हमने विंडोज़ OS का स्तेमाल तो जरूर कीया पर अभी भी बहुत लोग है जो जानना चाहते है की आखिर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ क्या होता हैयदि आप विंडोज़ के बारे मे जानना चाहते है

तो आपको पहले Operating System के बारे जरूर पता होना चाहिए ताकि विंडोज़ क्या है आपको समझने मे आसानी हो और आप अपने दोस्तों को भी समझा सके की Windows Operating System क्या है हिंदी में/windows kya hai in hindi आगे जानते है विस्तार से विंडोज़ के बारे मे.

>iOS क्या है ?

Windows क्या है?(What is Windows in Hindi)

Windows एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो क Graphical interface Operating system होता है विंडोज को Microsoft Corporation द्वारा बनाया गया जिसके संस्थापक बिल गेट्स, है.

यह पुरे दुनिया का सबसे ज्यादा स्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक बड़े ही आसानी से स्तेमाल कर सकते है क्यों की विंडोज को User-friendly बनाया गया है.

अगर हम बात करे विंडोज़ से पहले स्तेमाल हो रहे ऑपरेटिंग सिस्टम की तो विंडोज़ से MS-DOS का स्तेमाल कीया जाता था जिसमे किसी टास्क तो परफ़ॉर्म करने हेतु हमे command  की जरूरत पड़ती और इसे स्तेमाल करने वाले को इसके कमांड याद रखने पड़ते थे

बस इसी समस्या का हल बन कर आया विंडोज़ जो की Graphical interface Operating system है.इसका नाम Windows इस लिए रखा गया क्यों की इसका हर सॉफ्टवेयर rectangle आकार मे खुलता है

जिसके मदद से हम एक समय मे कई विंडो खोल सकते है और दूसरा कारण यह भी है की यह कंपनी अपने Graphical interface को सही से define करने हेतु एक आसान सा शब्द रखना चाहता था

जो की Windows बना और आज इसे हम सभी Windows के नाम से जानते है और समय के साथ इसमे कई बदलाओ होता गया जिसे हम आगे जानेगे Windows की सहायता से हम हमारे कंप्युटर मे इन्टरनेट से जुड़ा सारा काम कर सटे है तथा मल्टीमीडिया और नेटवर्क इत्यादि का स्तेमाल कर सकते है.

>Linux क्या है ?

>सुपर कंप्युटर क्या है ?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?

आपने ऊपर उह पड़ा की Windows क्या है तो आपको जानकारी मिली की विंडोज़ एक ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह हमने जाना पर आखिर ऑपरेटिंग सीस्टम क्या है

यह भी हमे पता होना चाहिए तो ऑपरेटिंग सीस्टम हमारे कंप्युटर मे लगे सारे हार्डवेयर जैसे Input Device और output device इत्यादि को कंट्रोल करता है और हमारे और कंप्युटर के बीच बात चित करने का जरिया बनता है.

अगर हम ऑपरेटिंग सिस्टम को आसान भाषा मे समझे तो हमारे द्वरा जो भी निर्देश कंप्युटर को दिए जाते है उसे वह कंप्युटर को उसकी भाषा मे समझता है और कंप्युटर द्वारा पूरे कीये गए निर्देश को हमे दर्शाता है.

विंडोज़ के प्रकार-Types of Windows in Hindi

Windows क्या है आपने जाना माइक्रो सॉफ्ट Windows मुख्यता दो प्रकार के होते है.

  1. Single User
  2. Multiple User
  3. Multitasking OS
  • Single User

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है इसमे एक समय मे कंप्युटर का स्तेमाल एक व्यक्ति द्वारा ही कीया जा सकता है.

  • Multiple User

अगर हम बात करे Multiple User की तो इसमे एक ही समय मे कंप्युटर को एक से अधिक यूजर काम कर सकते है.

  • Multitasking OS

यह एक ऐसा OS है जिसमे आप एक समय मे बहुतों टास्क यानि अनेकों विंडो खोल सकते और यह बिना किसी परेसानी के मुमकिन है.

जैसे आप फोटो शॉप स्तेमाल करते करते गाना सुन सकते है आप दूसरे विंडो मे इंटरनेट भी चला सकते है इत्यादि.

>SMPS क्या है ?

>MS Power Point क्या है ?

Windows का इतिहास

Microsoft Windows सुरू से ही एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय रही है क्यों की यह effective था तो विंडोज़ की सुरुवात MS DOS ऑपरेटिंग सिस्टम से हुई जो की सन 1981 मे आया.

Microsoft Windows के संस्करण

  • MS DOS (1981)

माइक्रो सॉफ्ट का यह सबसे पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसे IBM (INTERNATIONAL BUSINESS MACHINE) के पर्सनल कंप्युटर के लिए बनाया गया था और यह सिर्फ Characters पर ही काम करता था.

अगर हम बात करे इसकी स्क्रीन की तो इसमे किसी भी तरह का कोई ग्राफिक्स देखने को नहीं मिलता स्क्री सिर्फ काल दिखता था और उसपे लिखे शब्द हमे दिखते थे.

इसमे किसी भी तेरह का Mouse स्तेमाल नहीं होता था सिर्फ Keyboard के जारिए सारे काम कमांड टाइप कर के कीये जाते थे. इसके बाद आया Microsoft Windows1.0 .

  • Windows 1.0 (1985)

Microsoft ने आगे चलकर 20,नवंबर 1985 को लौंच कीया Windows 1.0 और यह MS DOS से बिल्कुल ही था इसमे बहुत सारे बॉक्स हमे देखने को मिले जिसमे क्लिक कर के भी बहुत सारे काम कीये जा सकते थे

और पेंटिंग जैसे प्रोग्राम हमे इसमे देखने को मिले और यह पहले से काफी ज्यादा फास्ट था.इसके बाद आया Microsoft Windows 2.0.

  • Windows 2.0 (1987)

आगे चलकर 9,दिसम्बर 1987 को विंडोज़ ने लौंच कीया अपने नए प्रोग्राम को जिसका नाम था Windows 2.0 इसमे हमे काफी बदलाओ मिला जिसमे हमे कई आइकन और कीबोर्ड शॉर्ट कट देखने को मिला

और इसे क्लिक कीया जा सकता था और इसके मदद से इसे स्तेमाल करना और आसान हो गया.इसके बाद आया Microsoft Windows 3.0.

  • Windows 3.0 (1990)

22 मई ,1990 को विंडोस का नया प्रोग्राम Windows 3.0 आया इसमे पहले से कई जायद आइकान देखने को मिला जिसे आराम से क्लिक कर के खोला जा सकता था

यह बहुत ही User-friendly था और यही से हमे कंप्युटर गेम देखने को मिला जिसे लोगों ने काफी पसंद कीया.इसके बाद आया Microsoft Windows 95.

  • Windows 95 (1995)

Windows 95 को लौंच कीया गया 24 अगस्त,1995 को जिसमे हमे पहली बार स्टार्ट मेनू ,टास्क बार और स्टार्ट बटन देखने को मिला जिसकी मदद से कंप्युटर पर कोई भी काम करना काफी आसान हो गया.

इसकी एक और खास बात यह थी की इसमे multitasking की सुविधा भी हमे मिली जिसमे हम एक ही समय मे एक से अधिक कार्य बड़े ही आसानी से कर सकते थे.इसके बाद आया Microsoft Windows 98.

  • Windows 98 (1998)

यह लौंच हुआ 25 जून,1998 को जिसका नाम था Windows 98 इसका नाम आप लोगों ने जरूर सुना या स्तेमाल कीया होगा. यह GUI based operating system था इसमे हमे Features मिले जैसे Taskbar, Start Menu ,Web View, Multimedia Support और File System.

और इसमे हमे पहला विडिओ प्लेयर देखने को मिल जिसे आज हम विंडोज़ मीडिया प्लेयर के नाम से जानते है और इसके साथ ही लौंच हुआ था CD और DVD प्लेयर और इसमे हमे USB HUB. इसके बाद आया Microsoft Windows XP.

  • Windows XP (2001)

आब कंप्युटर को हर कोई जाने लगा था और कंप्युटर को घर घर मे स्तेमाल कीया जा रहा था और माइक्रोसॉफ्ट ने October 25,2001 को लौंच कीया अपना नया विंडोज़ जिसका नाम था Windows XP.

और अब तक यह काफी बदल चुका था इसमे कलर का काफी स्टेमाल कीया गया जिससे टास्क बार इत्यादि देखने मे काफी अच्छा लगता था और इसके साथ ही दुनिया की सबसे पहली LCD Tv भी लौंच हुई थी.

यह काफी लोकप्रिय हो चुकी थी और इसमे एक खामी देखने को मिली जो था सिक्युरिटी और इसको सुधार करने के लिए मिक्रीसॉफ्ट ने लाया Windows Vista.

  • Windows Vista (2007)

Windows XP की बहुत सी खामियों मे सुधार करने हेतु मिक्रोसॉफ ने जनवरी 30,2007 को लौंच कीया Windows Vista इसमे हमे Transparent Taskbar देखने को मिल

और यह ऑपरेटिंग सिस्टम गेम के लिए खाफी लोकप्रिय था सिक्युरिटी के लिए पर्सनल पसवॉर्ड का स्तेमाल कीया गया था इस OS मे हेवी गेम खेला जा सकता था.इसके बाद आया Windows 7.

  • Windows 7 (2009)

जुलाई 22,2009 मे विंडोस ने लौंच कीया Windows 7 जिसे पूरे दुनिया मे बहुत ज्यादा पसंद कीया गया यह 32 bit और 64 bit पर लौंच हुई थी

यह बहुत ज्यादा अड्वान्स और सुरकछिट थी और इसमे हमे काफी ज्यादा बदलाओ देखने मिला.इसके बाद आया Windows 8.

  • Windows 8 Windows 8.1 (2012)

ऑक्टोबर 26,2012 को लौंच हुआ Windows इसमे हमे यूनीक स्टार्ट बटन और स्टार्ट मेनू देखने को मिल और इसके आइकान मे हमे काफी बदलाओ देखने को मिला

इसे ज्यादा पसनद नहीं कीया गया और इसके बाद आया Windows 8.1 जिसमे पहले से कुछ बदलाओ कीया गया तब भी यह ज्यादा नहीं चला.

  • Windows 10 (2015)

जुलाई 29,2015 को लौंच हुई Windows 10 जिसे अभी भी स्तेमाल कीया जा रहा है यह विंडोज़ से भी ज्यादा लोकप्रिय रहा क्यों की इसमे विंडोज़ 7 और 8 को मिल कर स्टार्ट मेनू बनाया गया जिसे काफी पसंद कीया गया

इसमे पहली बार हमे कोर्टाना नाम की Voice Assistant देखने को मिला जिसे हम वॉयस कमांड देकर किसी भी टास्क को पूरा करा सकते है तो अभी यही विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम को दुनिया मे स्तेमाल कीया जा रहा है.

  • Windows 11 (2021)

हाल ही के दिनों मे माइक्रोसॉफ्ट ने आपने नए विंडोज़ 11 को लौंच करने की घोसन की है जिसे 5 अक्टूबर से सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा पहले स्तेमाल कर रहे विंडोज़ यूजर इसे फ्री मे उपग्रेड कर पाएंगे.

वही विंडोज़ 11 अपने साथ कई नए फिचर और बदलाओ लेकर आएगा जिसमे हमे नए मॉर्डन साउंड पहले से ज्यादा फास्ट और इसमे हमे स्नैप ग्रुप और डेस्कटॉप को एक ही डिस्प्ले पर मल्टीटास्क और ऑप्टिमाइज करने का तरीका उपलब्ध कराया जाएगा

इसके आलवा windows 11 मे हमे Windows 11 AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जुड़े नए फीचर देखने को मिल सकता है और एक्सेसिबिलिटी इंप्रूवमेंट्स इत्यादि देखने को मिलता है.

विंडोज की विशेषता

Windows एक एसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो पूरी तरह से User-friendly है 1981 मे जब विंडोज़ का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम आया तब से लेकर आज तक विंडोज़ के ऑपरेटिंग सिस्टम पूरे दुनिया मे काफी ज्यादा स्तेमाल कीये जाते है

और कंप्युटर यूजर इसको काफी विस्वसनीय ऑपरेटिंग सिस्टम मानते है और लोग इसपे भरोसा करते है.

साथ ही साथ Microsoft Windows अपने यूजर को ध्यान मे रखकर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को डिजाइन करती है.सुरू से लेकर अभी तक विंडोज़ के कई वर्ज़न आए

और उसमे खास बात यह है की सबमे कुछ न कुछ हमे नया देखने को मिला चाहे वह ग्राफिक डिजाइन हो या उसकी परफॉरमेंस विंडोज़ ने अब तक कई बदलाओ करे है और जाहीर है आगे भी करे.

Windows के कुछ OS है जो लोगों द्वारा काफी पसंद कीया गया जिसे लोग आज भी उपयोग करते है जैसे में Windows vista, Windows 98, Windows XP, Windows 7 और Windows 10 है.

खैर अब Windows 10 ज्यादा से ज्यादा कंप्युटर मे आपको देखने को मिले गा विंडोज़ के साथ हमे Windows Defender, Microsoft Defender Antivirus मिलता हो जो हमारे कंप्युटर सिस्टम को प्रोटेक्ट करता है और कई सारे अटेक से हमारे सिस्टम को बचाता है.

Windows के आइकान देखने काफी attractive लगते है वैसे तो इसके बहुत से खासियत है जिसे आपको इसे स्टेमाल करने पर पता चल जाएगा विंडोज़ क्या है और विंडोस के बारे मे आपको काफी हद तक जानकारी मिल चुकी होगी.

Original और Pirated windows मे क्या है अंतर ?

आप जब भी कही कंप्युटर या लैपटॉप खरीदने जाते है तब अक्सर आपको दुकान वाले अक्सर एक ही प्रोडक्ट के दो दाम बताता है बस यही पर है सवाल ऐसा क्यों की

जब भी आपको कोई लैपटॉप या कंप्युटर Original windows के साथ देगा जाहीर सी बात है क्यू की Original windows पूरी तह कंपनी के द्वारा प्रवाइड कराया जाता है जो बिल्कुल भी फ्री नहीं होती.

उसकी एक प्राइस होती है क्यों की जाहीर सी बात है कंपनी काफी खर्च करने के बाद एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाते है एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने मे बड़े बड़े इंजीनियर की जरूर पड़ती है इसलिए कंपनी आपसे चार्ज वसूल करती है .

साथ ही साथ आपको कोई सुविधे जैसे Windows Defender, Microsoft Defender Antivirus इत्यादि प्रवाइड करती है और आपको हमेस नए अपडेट दिए जाते है ताकि आपके कंप्युटर हैकर से बचा रहे और आपका डेटा सुरकछिट रहे.

वही Pirated windows किसी भी हैकर द्वारा Original windows को क्रैक कर के दिया जाता जिसमे मिक्रोसॉफ की कोई जीमेवारी नहीं होती और इसमे हमेशा कंप्युटर हैक होने का खतरा हमेशा बना रहता है.

और आपको हमेशा इससे बचना चाहिए कोसिस करे Original windows ही स्तेमाल करे ताकि आपको विंडोस का सपोर्ट भी मिल सके.

Windows Phone क्या है ?

विंडोज़ फोन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे metro डिज़ाइन language से लिया गया था यह ऑपरेटिंग सिस्टम 2010 मे पहली बार माइक्रोसॉफ्ट द्वारा Windows phone 7 के नाम से लौंच कीया गया था जिसे सुरुवात मे अच्छी लोकप्रियता मिली.

आगे चलकर धीरे धीरे लोग एंड्रॉयड को ज्यादा पसंद करने लगे जिसके कारण इसकी लोकप्रियता मार्केट मे कम होती गई और 8 अक्टूबर 2017 माइक्रोसॉफ्ट ने इसे बंद करने का निर्णय लिया.

विंडोस के फीचर्स

विंडोज़ क्या होता है यह तो हमने जाना पर क्या आप जानते है विंडोज़ के खासियत जिसे हम विंडोज़ के फीचर के रूप मे देख सकते है तो जानते है कुछ विंडोज़ के फिचर्स के बारे मे

  • Windows सर्च फंक्शन

यह विंडोज़ का एक ऐसा फंगक्शन या कहे फीचर है जिसके मदद से हम अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे सेव किसी भी तरह के फाइल या डाक्यमेन्ट को सीधे सर्च बार मे सर्च लर खोज निकाल सकते है।

जो किसी भी फाइल को बड़े ही आसानी से खोजने मे हमारी मदद करता है.

  • विंडोज अपडेट

जैसा की इसके नाम से ही पता चल जाता है की यह किसी अपडेट से जुड़ा है हम जब भी माइक्रोसॉफ्ट की ओरिजनल विंडोज़ स्तेमाल करते है माइक्रोसॉफ्ट हमे समय समय पर नीशुल्क उपदेत प्रवाइड करता है जो विंडोज़ मे आ रहे बग को फिक्स करने मे हमारी मदद करता है.

  • कंप्युटर की सुरक्षा

जी हाँ आपने बिल्कुल सही पड़ा विंडोज़ हमारे कंप्युटर सिस्टम की सुरक्षा का और खयाल रखता है जिसेम हमे फ्री मे विंडोज़ डिफ़ेंडर मिलता है जो एंटिवाइरस का कार्य करता वही फायरवाल नेटवर्क को सुरक्षा प्रदान करता है.

  • टास्क बार

यह एक एसा फीचर है जो हमारे द्वारा उपयोग मे आने वाले प्रोग्राम को टास्क बार मे शो करता है वही आप ज्यादा स्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर को टास्क बार मे पिन कर के रख सकते है ताकि आपको बार बार उसे खोजना न पड़े.

  • Multi tasking

आप विंडोज़ मे एक समय मे बहुतों कार्य के साथ कर सकते है जिसे हम multi tasking के नाम से जानते है.

>साइबर क्राइम क्या है ?

Windows से जुड़े सावलों के जवाब (FAQ)

Laptop में windows 10 की trial version कितने दिन चलता है?

Laptop में windows 10 की trial version 90 दिन चलता है

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का मालिक कौन है?

इस Os की देख रेख माइक्रोसॉफ्ट कंपनी करती है जिसके मालिक बिल गेट्स है.

कंप्यूटर में विंडोज क्या है?

Windows माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कंप्युटर के सिस्टम को मैनेज करता है.

एमएस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?

यह सिस्टम सॉफ्टवेयर के अन्तर्गरत आता है.

माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑप्रेटिंग सिस्टम कौन सा है?

माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑप्रेटिंग सिस्टम Windows 11 है। जिसमे हमे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जुड़े नए फीचर देखने को मिल सकता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है Windows क्या है?/Windows Kya Hai (What is Windows in Hindi) आपको पूरा समझ आ गया होगा मैंने आपको विंडोज़ क्या होता हिन्दी मे बहुत ही आसान भाषा मे समझने की कोसिस करा है

ताकि आपको विंडोस के बारे मे हर सवाल का जवाब मिल सकते और आप अपने दोस्तों को भी इसके बारे मे समझा सके यदि आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे धन्यबाद.


By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status