Categories
INTERNET

URL क्या है और कैसे काम करता है ?

URL क्या है ?/URL Kya Hai (What is URL in Hindi) आज हम जानेगे आज के दिनों मे बहाल कौन Internet नहीं स्तेमाल करता और यह ब्लॉग आप इंटरनेट के जरिए ही पढ रहे है ऐसे मे जब भी आप सर्च इंजन पर कुछ सर्च करते है.

तो आपके सामने एक वेबसाईट या उसका यूआरएल दिखता है जो की किसी भी वेबसाईट या सर्वर तक पहुचने का एक डिजिटल पता होता है जिसे हम URL कहते है.

वही यदि आप यूट्यूब या सोशल मीडिया पर कही भी कोई वीडियो या कोई कंटेन्ट देखते है तो वहाँ आपको शेयर URL का वविकल्प दिखता है जिसके जरिए हम सीधे अपने दोस्तों को वह URL यानि लिंक शेयर कर देते है.

और जब आपका दोस्त उस URL पर क्लिक करता है वह सीधे आपके द्वारा शेयर कीये गए वेबसाईट या यूट्यूब वीडियो पर पहुच जाता है ऐसे मे या आप जानते है आखिर यह URL क्या होता है और कैसे काम करता है यदि नहीं तो इस पोस्ट को पूरा पड़े और जाने URL Kya Hai In Hindi.

green and white braille typewriter
Photo by Markus Winkler on Pexels.com

URL क्या है (What is URL in Hindi)

URL पूरा नाम है Uniform Resource Locator है यह इंटरनेट पर मौजूद किसी भी फाइल ,विडिओ ,फोटो या अन्य किसी भी वेब पेज का पता हो सकता है जिसका स्तेमाल इंटरनेट पे मौजूद किसी भी प्रकार के Network Resource तक पहुचने के लिए कीया जाता है.

इसे सीधी भाषा मे समझे तो इंटरनेट पे जीतने भी Resource है उन सब के अपने पते है जिसे हम URL कहते है उदाहरण- एक URL कुछ इस प्रकार का होता है जिसे आप इंटरनेट पर अवस्य ही हमेसा से देखते आरहे होंगे https://leastread.com/what-is-google-docs-in-hindi/ जोकी तीन भागों से मिलकर बना है।

  1. Protocol
  2. Host Name or Website Address
  3. Resource /File Name

इन तीनों भागों को अलग-अलग करने के लिए Separator का को लगाया जाता है.

  • Separator

यह एक चिन्ह होता है जो कुछ इस प्रकार का होता है (/) है यह दो भी हो सकते है और एक भी आसान सबद्धों मे समझे तो https को बाकी पता से अलग करने हेतु( :// )लगाया जाता है और बाकी के आगे और पीछे एक-एक लगा होता है.

  • Protocol

आपने https का नाम जरूर सुना होगा जिसका पूरा नाम होता है Hypertext Transfer Protocol यह वेब प्रोटोकॉल है.जो किसी भी इसका काम किसी भी सूचना को सुरकच्छित ट्रांसफर करना होता है इसके आलवे http, ftp Protocol का भी स्तेमाल होता है.

  • Host Name or Website Address

प्रोटोकॉल के बाद जो आपको वेबसाईट का नाम दिखता है वह उस सर्वर का नाम होता है जहा पर आपके द्वारा खोजे जा रहे डेटा स्टोर रहते है इसी सर्वर नेम के पीछे उसका IP address छुपा रहता है.

जो की उस सर्वर का पता होता है इसे वेबसाईट नेम से इस लिए दिखाया जाता है ताकि हम इस पते को आसानी से याद रख सके.

  • Resource/File Name

आप इंटरनेट पर जिस Resource को तलाश रहे है। जैसे फोटो ,विडिओ,फाइल ,गाना इत्यादि वह सब यही पर सुरक्षित स्टोर रहता है जिसे हम वेब पेज भी कहते है.

>Domain Name क्या है ?

>कंप्युटर क्या है ?

URL का इतिहास

URL को 1994 मे Tim Berners-Lee और Internet Engineering Task Force द्वारा दुनिया के सामने लाया गया और इंटरनेट को इस से अवगत कराया गया यह किसी भी वेब पेज को उसका अपना एक युनीक पता देता था.

जो किसी को भी आसानी से याद हो सकता है और जिसने किसी भी डेटा या वेबपेज को इंटरनेट पर खोजना आसान कर दिया.

>Dark web क्या है ?

URL कैसे काम करता है

जैसा की हमने जाना की कैसे URL किसी भी सर्वर के IP address को छुपा के उसके ऊपर उस होस्टिंग सर्वर का नाम दिखाता है जिसे हम आसानी से पहचान और याद रख सकते है.

किसी भी आम इंसान के लिए किसी भी सर्वर के IP address को याद रख पाना काफी मुस्किल है हम जब भी सर्च इंजन मे किसी भी वेबसाईट के URL को टाइप करते है.

तब वेब ब्राउसर DNS की मदद से हमारे द्वारा डाले गए URL को Corresponding IP address मे बदल देता है और खोजे जा रहे वेबसाईट तक पहुच जाता है।

URL Shortening क्या हैं?

यह एक ऐसा टूल है जिसके मदद से किसी भी बड़े URL जिसे किसी को भी शेयर करना मुस्किल है ऐसे मे यह टूल बड़े नादे URL को छोटा कर डेटा है।

जिसे आप आसानी से कही भी शेयर कर सकते है असल मे होता यह है की जो भी छोटा यूआरएल हमे मिलता है उसे वास्तविक यूआरएल पे रिडायरेक्ट हो जाता है।

किसी भी बड़े URL को goo.gl, Bit.ly, tinyurl.com के मदद मदद से आप किसी भी बड़े URL को शॉर्ट कर सकते है।

उदाहरण मे जब भी आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को शेयर करते होंगे तो उसका लिंक स्वयं ही छोटा हो जाता है। यदि आपने अब तक गौर नहीं कीया तो अभी जाके देखे.

Absolute और Relative URL मे अंतर
  • Absolute

जब इंटरनेट पे स्टोर किसी भी Resource के पूरे पते को URL फॉर्म मे लिखा रहता है उसे हम Absolute URL कहते है।उदाहरण के https://leastread.com/what-is-google-docs-in-hindi/ यह Resource (What is Google Docs in Hindi) का पूरा पता है.

  • Relative URL

जब कुछ cases मे किसी भी Resource के के पूरे पते को ना लिख कर सिर्फ कुछ लोकल एलीमेंट का प्रयोग करे इस तरह के यूआरएल को Relative URL कहते है। जैसे किसी Shortening  URL का लिखा जाना.

Secure URL क्या है

आप जब भी किसी भी वेबसाईट पर पेमेंट करते है तब आप वहा अपना क्रेडिट कार्ड नंबर या नेट बैंकिंग इत्यादि डालते है वो भी सुरकच्छित तरीके से तो उस वेबसाईट पर आपकी पेमेंट से जुड़ी जानकारी सुरकछित इसी secure URL के वजह से रहती.

क्यू की ऐसे URL मे https:// से सुरू होते है यह सुरकछित होते इसमे डाले हुए सारे पेमेंट डिटेल encrypt होके आगे जाते है जिसे कोई भी बीच मे पड़ नहीं सकता है.

आपने क्या जाना

मुझे उम्मीद है URL क्या है ?/URL Kya Hai (What is URL in Hindi) से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल चुकी होगी URL Kya Hota Hai मैंने बड़े ही आसान सबद्धों मे आपको इसकी जानकारी देने की कोसिस की है

ताकि हर किसी को यह अच्छे से समझ आ सके यदि मुझसे कोई भी टॉपिक छूट गया हो तो मुझे बताने की कृपया करे अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे और अपने सोशल आकॉउन्ट मे भी शेयर करे धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status