Search engine क्या है और कैसे काम करता है ?

Search engine क्या है ?/Search engine Kya Hai/Search engine Kya hota hai यह हम जानेंगे यदि आप Computer या Laptop का स्तेमाल करते है तो आप Internet पर कुछ भी सर्च करने हेतु Search engine का स्तेमाल जरूर करते है होंगे जैसे Google

आज पूरे दुनिया मे ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ रहे है और इंटरनेट पर जानकारी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है चाहे किसी भी प्रकार की जानकारी पड़ना हो या कोई website खोलना हो हम इसके लिए सर्च इंजन का मदद से लेते है।

क्या आप जानते है आप जिस गूगल पर जाकर कुछ सर्च करते है वह भी एक सर्च इंजन है जो पूरे दुनिया मे सबसे ज्यादा स्तेमाल होने वाला सर्च इंजन है वही देखा जाए

तो आज Search engine पर सभी तरह के रिजल्ट हमे देखने को मिलते है चाहे वह कोई तस्वीर हो वीडियो हो या कोई ब्लॉग पोस्ट वही आप किसी भी url को सर्च इंजन मे डाल कर उस सर्वर के ip तक पहुच सकते है तो जानते ही विस्तार से सर्च इंजन क्या है /Search engine Kya Hai in Hindi.

Search engine क्या है ?(What is search engine in Hindi)

सर्च इंजन एक वेब बेस्ड सॉफ्टवेयर सिस्टम होते है जिसका काम वेब पर इनफार्मेशन को सर्च करना होता है.सर्च इंजन अपने आप में भी वेब का पार्ट है

इसका काम किसी भी डाले गए कीवर्ड के मदद से इनफार्मेशन को सर्च कर के रिजल्ट को आपके सामने पेश करना होता है।

आप जो भी शब्द जो Search bar मे टाइप करते उसे Keyword कहा जाता है वही आपके द्वारा कीये गए कीवर्ड के आधार पर सर्च इंजन अपने डेटा बेस से उस कीवर्ड से जुड़े सारे इनफार्मेशन को आपके सामने रख देता है।

जो वीडियो ,तस्वीर ,वेबसाईट URL/Link किसी भी रूप मे हो सकता है जिसे हम SERP यानि Search engine result page कहते है.

उदाहरण के तौर पर मान ले आपके सर्च बार मे टाइप कीया नेट बैंकिंग क्या है अब सर्च इंजन इस सवाल मे मौजूद कीवर्ड और Key phrase  को मिल कर अपने Algorithm का इस्तेमाल कर आपके सामने वेब पर मौजूद बेस्ट रिजल्ट देने की कोसिस करेगा.

वही वेब पर दो तरह के इनफार्मेशन मौजूद होते है पहला Public और दूसरा Protected यह क्या है हम आगे जानेंगे वही सर्च इंजन को स्तेमाल करने कर लिए हमे इंटरनेट की जरूरत होती है क्यू की यह पूरी तरह से इंटरनेट पर ही निर्भर होता है अपने रिजल्ट को देने मे.

सर्च इंजन मे Public और Protected इनफार्मेशन क्या है ?

वह जो भी जानकारी जिसे हम गूगल या अन्य सर्च इंजन के द्वारा SERP मे देख पाते उसे हम Public इनफार्मेशन कहते अर्थात वह सभी जानकारी किसी भी यूजर को देखने की इजाजत होती है जैसे कोई आर्टिकल व ब्लॉग Website वही यह सरफेक वेब भी कहलाता है.

वही अगर हम बात करे Protected इनफार्मेशन की तो यह वह जानकारी होती जिसे समान्य रूप से किसी को भी ACCESS करने की इजाजत नहीं होती है

जैसे किसी भी बैंक से जुड़े जानकारी वह किस का सोशल मीडिया प्रोफाइल इस तरह के जानकारी को एक्सेस केने के लिए हमसे USER Id पसवॉर्ड डालने को कहा जाता या फिर कहे login करने को कहा जाता है.

>डार्क वेब क्या है और यह क्यू है खतरनाक जाने ?

>Cyber Security क्या है ?

सर्च इंजन कैसे काम करता है ?

सर्च इंजन क्या होता है यह हमने जाना पर क्या आपने कभी सोचा है हमारे द्वारा सर्च कीये गए query को सर्च इंजन कैसे हमारे सर्च रिजल्ट मे दिखा पाता यह काफी दिलचस्प है तो जानते है आखिर सर्च इंजन कैसे काम करता है।

किसी भी सर्च इंजन के कार्य को हम तीन भागों मे बाट कर देख सकते है जिसे हम Crawling ,Indexing, Retrieval  कहते है तो जानते है तीनों ले प्रक्रिया क्या है।

  • Search Engine Crawling

यह एक प्रक्रिया है जिसमे किसी भी URL मे मौजूद डेटा को स्कैन कर उसके अंदर स्टोर डेटा को पड़ने का कार्य करता है यह कार्य Google या अन्य सर्च इंजन के Robot जिसे हम स्पाइडर या बोट्स भी कहते है उनके द्वारा कीया जाता है।

यह स्पाइडर लगातार वेब पर मौजूद सारे लिंक को समय समय पर स्कैन कर उनमे हुए बदलाओ इत्यादि को अपने डेटा बेस मे अपडेट करता रहता है.इनका कार्य यूआरएल मे मौजूद जानकारी को पड़ना या समझना है की यह कंटेन्ट किस विषय पर है।

और यह पता लगाने मे उसकी मदद करता है उस लिंक मे मौजूद कीवर्ड,टाइटल ,तस्वीरे इत्यादि के माध्यम से वही इसी जुड़े डेटा को कलेक्ट कर वह अपने सर्च इंजन डेटा बेस मे स्टोर करता है।

  • Search Engine Indexing

सर्च इंजन के इस प्रक्रिया मे crawler द्वारा स्टोर कीये गए डेटा को Index कीया जाता जहां किसी भी वेबसाईट मे मौजूद कीवर्ड को पढ़ और उसमे मौजूद सभी जानकारी को अपने Data Base मे स्टोर कीया जाता है।

यदि यह सर्च इंजन के Algorithm के हिसाब से सब कुछ सही पाए जाने पर इसे सर्च इंजन रिजल्ट के लिए इंडेक्स कर दिया जाता है ताकि इससे जुड़े कीवर्ड सर्च होने पर इसे SERP मे शो कीया जा सके।

  • Search Engine Ranking और Retrieval

आप जब भी किसी भी keyword को सर्च बार मे सर्च करते है तो आपने यह जरूर ध्यान दिया होगा की हमारे द्वारा कीये सर्च के गूगल या कोई भी सर्च इंजन हमे सैकड़ों रिजल्ट प्रदान करता है.

पर हम यह कैसे तय करे की किस लिंक मे हमारा जवाब या खोज छुपा है तो यह काम सर्च इंजन का है जो सेकंड मे अपने Ranking Algorithm का स्तेमाल कर यह तरह करता है

की आपके द्वारा सर्च कीये गए query के लिए कौन से वेब पेज के लिंक को आपके SERP मे पहले नंबर पर दिखाना है और किसे दूसरे नंबर पर

हालकी कभी-कभी कुछ black hat Seo के जरिए वेबसाईट ऑनर सर्च इंजन के Algorithm को चकमा देने मे कामयाब रहते है

जिसके वजह से बेस्ट रिजल्ट आपको नहीं मिल पाता पर ऐसे वेबसाईट सर्च इंजन के नजर मे आने के बाद उसे पेनाल्टी कर डाटा है।

>DTH क्या है और कैसे काम करता है ?

>Captcha Code क्या है ?

Search engine के प्रकार

सर्च इंजन क्या होता है यह आपने जाना पर क्या आप जानते सर्च इंजन भी कई प्रकार के होते है

जिसके बारे मे हमे जरूर जानकारी होना चाहिए तो जानते है सर्च इंजन के प्रकार वही अगर हम बात करे इसके प्रकार की तो सर्च इंजन को तीन श्रेणियों मे बाटा गया है।

  1. Crawler Based Search Engines
  2. Directories Based Search Engines
  3. Hybrid Search Engine
  • Crawler Based Search Engines

इस तरह के सर्च इंजन किसी प्रकार के डेटा को इंडेक्स करने हेतु Spiders, crawler, robot और bot programs का उपयोग करते है

वही यह किसी भी प्रकार के वेब पेज ,वेबसाईट को सर्च रिजल्ट मे इंडेक्स करने से पहले अपने इन स्टेप्स को फॉलो करते है crawling, indexing, calculating relevancy और retrieving result वही इस तरह के सर्च इंजन के सटीक उदाहरण है Google और Bing जिसे सबसे ज्यादा पसंद कीया जाता है.

  • Directories Based Search Engines

इस तरह के सर्च इंजन को हम subject directory के नाम से भी जानते है जहां इस तरह के सर्च इंजन Crawler Based Search Engines से बिल्कुल अलग होते है।

इनमे किसी वेबसाईट के सर्च रिजल्ट दिखने के लिए वेबसाईट के ऑनर को स्वयं ही अपनी वेबसाईट को category के आधार पर इसमे जोड़ना होता है

वह वभी एक छोटे से description के बाद जिसमे ऑनर को उस वेबसाईट के बारे मे छोटी जानकारी देनी होती है की वेबसाईट किस विषय पर आधारित है इसमे मानव ही सब करते है रोबोट का कोई कार्य नहीं होता है।

Yahoo Directory को हम इसका बेस्ट उदाहरण मान सकते है।

  • Hybrid Search Engine

जैसा की इसके नाम से बपट चलता है इस तरह के सर्च इंजन Directories Based और Crawler Based दोनों के आधार पर कार्य करते है

जहां इनको अपने SERP दिखने के लिए दोनों से रिजल्ट दिखा सकते है जिसका उदाहरण है Google और Yahoo.

प्रमुख सर्च इंजन के नाम (सर्च इंजन लिस्ट )

ये कुछ सर्च इंजन के नाम है.जो यूजर के द्वारा जयादा इस्तेमाल किया जाता है।

  1. Google
  2. Yahoo
  3. Bing
  4. Ask.com
  5. AOL.com
  6. DuckDuckGo
  7. Yandex.ru
  8. Wolfram Alpha
  9. Internet Archive
  10. Baidu
  11. Gigablast
  12. Gibiru
  13. WebCrawler.com
  14. Rediff.com
  15. Netscape Search
भारतीय सर्च इंजन के नाम

यह पर कुछ भारतीय सर्च इंजन के नाम है जिसे भारत मे बनाया गया है या था.

  • Guruji.com

अनुराग डोड और गौरव मिश्रा नाम के दो छात्र जो की भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान दिल्ली से ग्रेजुएट थे इन दोनों ने मिल कर 2006 में Guruji.com नाम का सर्च इंजन लॉन्च किया था

जिसे एक अमेरिकन कंपनी के द्वारा कुछ फण्ड लेकर ऐसे स्थापित किया था लेकिन कुछ साल चलने के बाद किसी कारन से ऐसे बंद करना पड़ा.

  • Epic Search

इस सर्च इंजन को आलोक भारद्वाज ने 2010 में बनाया था ये और ये भारत में बने बाकि सर्च इंजन से एडवांस था.

  • 123khoj

इसे 2014 में स्थापित किया गया था।ये उसे करने में कुछ खास नहीं पाया जाता।

  • Bilsir

इसकी स्थापना 2011 में हुई थी और इसका स्तमाल शॉपिंग नौकरी और इत्यादि के लिए किया जाता है.

  • Rediff.com

यह एक भारतीय न्यूज़ , सूचना,एंटरटेनमेंट ,शॉपिंग का वेब पोर्टल है इसकी इंग्लिश पोर्टल की सुरुवात 1996 में हुई थी.

  • Just dial

इसका नाम आपने बहुत सुना होगा ये काफी पॉपुलर है भारत में कीसी भी बिज़नेस का पता और कांटेक्ट नंबर जानने के लिए इसका स्तेमाल किया जाता है इसकी स्थापना 1996 में VSS Mani ने मुंबई में की थी और आज यह भारत मे काफी लोकप्रिय सर्च इंजन है.

गूगल सर्च इंजन क्या है

Google Search engine गूगल के द्वारा बनाया गया एक सर्च इंजन है जिसे वर्ष 1997 में अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी पेज और सेर्गेय ब्रिन द्वारा सुरू किया गया था वही यह सर्च इंजन दुनिया का सबसे ज्यादा सर्च कीये जाने के लिए स्तेमाल कीया जाता है।

जिसका पूरे दुनिया मे 92 % से ज्यादा शेयर सर्च के मामले मे है वही इसमे अन्य किसी भी सर्च इंजन से ज्यादा इनफार्मेशन मौजूद होने के वजह से यह लोगों मे काफ़ो लोकप्रिय सर्च इंजन है जिसे गूगल कंपनी द्वारा देख रेख कीया जाता है।

google search kaise kaam krta hai by Technical Guruji
Conclusion

तो मुझे पूरा उम्मीद है Search engine क्या है ?/Search engine Kya Hai/Search engine Kya Hai in Hindi आपको अच्छे से समझ आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान शबद्धों मे सर्च इंजन क्या होता है और सर्च इंजन कैसे काम करता यह बताया है वही यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे भी शेयर करे धन्यबाद.

5 thoughts on “Search engine क्या है और कैसे काम करता है ?”

  1. Greetings! Very helpful advice within this post! It’s the little changes which will make the biggest changes. Many thanks for sharing!

  2. Wow your article is very nice and Your article सर्च इंजन क्या है | 9 Best Search Engine is Very Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much
    Contact our platform ns article to know about blogging and how to earn money NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status