Categories
technology

गूगल डॉक्स क्या है ?(What is Google Docs in Hindi)

गूगल डॉक्स क्या है ?/Google Docs Kya Hai(What is Google Docs in Hindi) क्या आप जानते है अगर नहीं तो फिक्र नहींकरे इस आर्टिकल को पूरा पड़ने के बाद आप जान जाएंगे.

अगर आप लिखना पसंद करते है या आप ऑफिस के काम के लिए लिखते है तो Google Docs आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है कैसे ये आगे जानेंगे Google Docs को हम गूगल डॉक्युमेंट्स के नाम से भी जानते है.

अगर आप पहले से MS Word का स्तेमाल करते आ रहे है तो आपको गूगल डॉक्स (Google Docs) के बारे मे अवस्य जानना चाहिए.

यदि आप भी एम एस वर्ड के सामान्य किसी अन्य वर्ड एडिटर के तलाश मे है तो आपके लिए गूगल डॉक्स बहुत ही सटीक होगा.

मैंने इस आर्टिकल मे गूगल डॉक्स क्या है या गूगल डॉक्स का स्तेमाल क्या है बड़े ही आसान भाषा मे जानकारी देने जा रहा हु तो हम जानते है.

Google Docs Kya Hai

गूगल डॉक्स क्या है ?(What is Google Docs in Hindi)

Google Docs (गूगल डॉक्स ) वेब आधारित वर्ड एडिटर है जिसे Google के द्वारा डेवलप्ड किया गया है आसान भाषा में समझे तो यह एक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट एडिटर है जो की एक गूगल की प्रोडक्ट है.

Google Docs को कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में एक्सेस कर सकते है बात करे इसके काम की तो यह MS Word के ही तरह काम करता है यह पर्सनल और बिजनेस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

Google Docs में कई सारे बेहतरीन फीचर्स से लेस है जैसे इसमें हम जो भी काम करते है वह आटोमेटिक ही सेव हो जाते है हमे खुद सेव करने की जरुरत नहीं पड़ती वही आप इसे ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों में ही स्तेमाल कर सकते है.

इसमे आप किसी भी प्रकार के दस्तावेज को Create ,Edit ,Share ,Import और Update इत्यादि कर सकते है इसके अलावा इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है.

वही इसमे आप किसी भी प्रकार के डाक्यमेन्ट को शेयर कर एक साथ कई लोग एक डाक्यमेन्ट और कार्य कर सकते यह इसपर आप यह भी देख सकते है आपके द्वारा कीए जा रहे कार्य को कौन-कौन देख रहा है.

>MS DOS क्या है ?

>Graphics Designing क्या है ?

गूगल डॉक्स का इतिहास

History of Google Docs 09-03-2006 को Google Docs (गूगल डॉक्स ) को पब्लिकली लॉन्च कीया गया था वही पहले इसका नाम Writely था और इसे Upstartle द्वारा विक्षित कीया गया था.

बाद मे 2005 मे इसे गूगल द्वारा खरीद लिया गया और इसका नाम बदल के गूगल डॉक्स रख दिया गया वही इसके बाद दे इसमे सारे अपडेट तथा बदलाओ वह इसकी देख रेख गूगल द्वारा ही कीया जाता है।

Advantages of Google Docsगूगल डॉक्स के फायदे

हमने ये तो जाना की गूगल डॉक्स क्या है ?अब हम इसके कुछ फायदे जानते है.

  • गूगल डॉक्स सभी के लिए मुफ़्त मे उपलब्द है वो भी कई फीचर्स के साथ जो की एक एडिटर प्रोग्राम मे होने चाहिए.
  • गूगल डॉक्स को हम सीधे ब्राउजर मे अनलाइन उपयोग कर सकते है बिना किसी डाउनलोड और कंप्युटर स्टोरेज का इस्तेमाल कीये.
  • ये सभी तरह के डिवाइस के लिए फ़्रेंडली है चाहे मोबाईल हो कंप्युटर हो या Laptop ये सभी डिवाइस पर अच्छे के काम करता है इस लिए अगर आपके हाथ मे मोबाईल है तो आप किसी भी वक्त कही भी इसका इस्तेमाल कर सकते है बस आपके पास इंटरनेट की कनेक्टिविटी होनी चाहिए.
  • अगर आपके जगह पर इंटरनेट की की कनेक्टिविटी सही नहीं रहती तो आप इसका इस्तेमाल ऑफलाइन भी कर सकते है।
  • यह बहुत सारे फाइल फॉरमेट को सपोर्ट करता है जैसे-dot|.dotx|.html |.txt|.rtf.|.odt|.doc| .docx|.docm|.dom
  • इसमे हम अनलाइन ही किसी भी फाइल को अपने साथियों मे शेयर कर सकते है और किसी भी शेयर कीये गए फाइल को आसानी से एडिट कीया जा सकता है.
  • इसमे हम जो भी काम करते है वो सब आटोमैटिक सेव हो जात है.

आपने गूगल डॉक्स (Google Docs ) फायदे को जानना इसे बस इतना ही नहीं इसके और भी कई फायदे है जो आप इसका उपयोग करते समय जान जाएंगे.

गूगल डॉक्स के नुकसान (Disadvantages of Google Docs in Hindi)

एसे तो हम सभी जानते है किसी भी चीज के अपने फायदे होते है तो कुछ न कुछ नुक्सान भी होते है । तो अब हम इसके नुकसान के बारे मे जानते है ।

  • हम पूरी तरह से हर फीचर के लिए इसपे निर्भर नहीं रह सकते क्यू की ज्यादा पावर फूल नहीं । इसमे अभी भी काफी कमिया है ।
  • इसमे हम जो भी काम करते है सभी अनलाइन सेव होते है अगर इंटरनेट नहीं कनेक्ट हो पाया तो इसे हम तुरंत नहीं खोल सकते है इसके लिए हमे इसको डाउनलोड करने की झंझट रहती है.

>MS Power Point क्या है ?

>डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

गूगल डॉक्स का स्तेमाल Offline कैसे करे

यदि आप ऐसे जगह पर है जहा इंटरनेट कभी रहता है कभी नहीं ऐसे मे आप गूगल डॉक्स को ऑफलाइन भी स्तेमाल कर सकते है.

अगर आप गूगल डॉक्स को ऑफ लाइन स्तेमाल करना चाहते है.तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा इसके बाद आप इसको आसानी से ऑफ लाइन स्तेमाल कर सकते है.

Step 1 सबसे पहले आपको गूगल डॉक्स के क्लिक मेनू मे जाना है और क्लिक करना है.

Step 2 – अब आपको सेटिंग मे जाना है और क्लिक करना है.

Step 3 –यहा आपको ऑफलाइन इक्स्टेन्शन फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा वह आपको कर लेना है.

एक बार और जान लेते है आपको क्लिक करना है मेनू मे >सेटिंग >ऑफलाइन को ऑन करे इसके बाद इक्स्टेन्शन फाइल डाउनलोड होना सुरू हो जाएंगे इसके बाद इसका इस्तेमाल ऑफ लाइन भी कर सकेंगे.

>PDF क्या है ?

>Binary text converter

गूगल डॉक्स का उपयोग अन्य तरीकों से
  • Google Docs Website के जरिए

यदि आप चाहे तो गूगल डॉक्स का उपयोग Google Docs Website के जरिए भी कर सकते है जिसके लिए आपको https://docs.google.com वेब अड्रेस अपने वेब ब्राउसर मे टाइप करना।

इसे खोलते है ही आप गूगल डॉक्स के वेबसाईट पर पहुच जाएंगे जिसके बाद अपको आपने ईमेल आइडी डाल उसे लॉगिन करना होता है।

  • Google Drive के जरिए

क्या आप जानते है आप गूगल ड्राइव के जरिए भी आप गूगल डॉक्स का स्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपको अपने फोन इत्यादि मे गूगल ड्राइव खोलना है।

गूगल ड्राइव खोलने के बाद आपको NEW पर क्लिक करना है जोकी आपको मोबाईल मे नीचे के राइट तरफ प्लस का साइन दिखेगा उसपर क्लिक करे।

क्लिक करते है ही आपको की सारे विकल्प देखने को मिलेंगे जहां आपको गूगल डॉक्स भी देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करे और गूगल डॉक्ट स्तेमाल करना सुरू करे।

  • Google Docs Mobile Application के जरिए

यदि आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप उपलब्ध नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन में गूगल डॉक्स को एप के जरिए भी स्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर मे जाना वह आपको गूगल डॉक्स सर्च करना है।

रिजल्ट पर क्लिक करे उसके बाद अपको इंस्टॉल का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे इंस्टॉल हो जाने पर वापिस होम मे आए गूगल डॉक्ट एप को खोजे और ओपन करे।

गूगल डॉक्स प्रोग्राम कैसे सीखें– How to Learn Google Docs in Hindi?

यदि आपने पहले कभी भी गूगल डॉक्स का स्टेमाल नहीं कीया और आप चाहते है गूगल डॉक्स को सीखना तो बिल्कुल आसान है जिसे कोई भी बड़े ही आसानी से सिख सकता है।

  • ऑनलाइन कोर्स से सीखे

आज हर किसी के पास समय की कीमत होती है जिसके लिए इंटरनेट हमारी समय को बचाने में काफी मदद करता है यदि आप गूगल डॉक्स सीखना चाहे है तो यह आप ऑनलाइन कोर्स के जरिए भी सीखते है।

आज इंटरनेट पर बहुतों ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जो आपको ऑनलाइन कोर्स सिख सकते है वही कुछ वेबसाईट है जहां से आप कोर्स हासिल कर सकते है Udemy,Coursera,SkillShare इत्यादि।

  • बुक्स के जरिए

यदि आप गूगल डॉक्स बुक्स के जरिए सीखना चाहते है तो आप इसके लिए मार्केट मे की ऐसे बुक्स उपलब्ध है जिसमे आपको गूगल डॉक्स की पूरी कोर्स सामील है यदि आप Online Shoping करना जानते है तो आप किसी भी साइट पर जाके गूगल डॉक्स की बुक्स ऑर्डर कर सकते है।

  • इंटरनेट के जरिए

आज ऐसा कोई भी ज्ञान नहीं जो की इंटरनेट पर उपलब्ध न हो यदि आप गूगल डॉक्स सीखना चाहते है तो इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है जहां आपको सर्च इंजन मे गूगल डॉक्स कैसे सीखे इत्यादि टाइप करना है।

और आपको बहुतों ऐसे वेबसाईट दिख जाएंगे जहां से आप गूगल डॉक्स को स्तेमाल करना सिख जाते है।

  • यूट्यूब के जरिए

यूट्यूब का स्तेमाल तो सभी करते है और कही न कही आपने इसका नाम जरूर सुन होगा यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां एंटेरटेन्मेंट के अलावे कई ऐसे चैनल उपलब्ध है जो की हमे कुछ न कुछ कोर्स करते है सीखते है।

यदि आप भी गूगल डॉक्स फ्री मे सीखना चाहते है तो यूट्यूब आपके लिए बेस्ट विकल्प है जहां आपको गूगल डॉक्स वीडियो के माध्यम से सिख सकते है।

  •  गूगल हेल्प सेंटर से

यदि आप गूगल डॉक्स का स्तेमाल करते है और आपको किसी भी विकल्प मे दिक्कत आती है तो इसके बारे मे जानने के लिए आप गूगल हेल्प सेंटर की मदद ले सकते है।

जहां आपको हर प्रॉब्लेम से जुड़े आर्टिकल्स देखने को मिलते है।

यह एक यूट्यूब वीडियो है जो की Aksh TFL नाम के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
Conclusion

हमने इस आर्टिकल मे जाना गूगल डॉक्स क्या है ?/Google Docs Kya Hai (What is Google Docs in Hindi) ,गूगल डॉक्स का इतिहास क्या है , गूगल डॉक्स के फायदे एवं नुकसान के बारे मे और कैसे हम इसका इस्तेमाल कर सकते है.

मैंने यह टॉपिक आपको बड़े ही आसान भाषा मे समझने की कोसिस की यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो इसे अपने दोस्तों मे शेयर करे धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

8 replies on “गूगल डॉक्स क्या है ?(What is Google Docs in Hindi)”

आप के द्वारा दी गई जानकारी मुझे बहुत पसंद आई आपने अपनी वैबसाइट मे काफी मेहनत की है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे।

आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status