Categories
technology

CMOS क्या है?(What is CMOS in Hindi)

हम पड़ने जा रहे है CMOS क्या है?(What is CMOS in Hindi) क्या आपको इसके बारे में जानकारी है.

नहीं तो अब जान जाएंगे दरअसल CMOS को सभी तरह के modern integrated circuit में स्तेमाल किया जाता है.

क्या आपने कभी गौर किया है की कंप्यूटर में जो भी डेट और टाइम सेट रहता है.

वह कंप्यूटर बंद होजाने के बाद अगर हम एक दिन या उसके बाद खोले तब भी टाइम तो डेट बिलकुल सही रहता है.

क्या आप को इस बट की जानकरी है ऐसा क्यों होता है और कैसे होता है आगे नहीं तो ये आर्टिकल पड़ने के बाद आप जान जाएंगे आर्टिकल पूरा पड़े इसकी जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा जरूर पड़े

What is search engine in hindi?

What is IP address in Hindi?

Who invented internet in hindi?

What is Cache memory in Hindi ?

CMOS क्या है?(What is CMOS in Hindi)

CMOS क्या है?(What is CMOS in Hindi) CMOS का पूरा नाम है “Complementary Metal Oxide Semiconductor“.ये एक तरह का IC है जिसे हम चिपसेट में इंट्रीगेटकर चुके है.

इसमें BIOS के जो भी सेटिंग है जैसे डेट और टाइम जो की एक यूजर के द्वारा चेंज किया जासकता है.वो सभी इनफार्मेशन उसी CMOS चिप में स्टोर किया जाता है.

ये कोई अलग से चिप नहीं होता जो की मदर बोर्ड में सीधा दिख जाए इसे पहले से ही चिपसेट में इंट्रीगेट किया जा चूका है.

BIOS के जितने भी सेटिंग होते है उसे स्टोर करने के लिए इससे लगातार पावर की जरुरत पड़ती है.

जब तक कंप्यूटर ऑन रहता है तब तक वो SMPS से अपना काम करलेता है

वो सरे इनफार्मेशन को स्टोर करलेता है। जैसे ही पावर कट होजाए तब इसे पावर छोटे से बैटरी से मिलता है जिसे हम CMOS बैटरी कहते.

CMOS का पूरा नाम क्या है ?

CMOS का पूरा नाम है “Complementary Metal Oxide Semiconductor“.

BIOS क्या है?(What is BIOS Hindi)

BIOS का पूरा नाम है Basic Input Output System अगर इसकी बात करे जब भी आप अपने कंप्यूटर को ऑन

करते हो तो सबसे पहले जो प्रोग्राम रन होता है वो है BIOS इसके बाद ये स्टार्ट करता है

POST(Power On Self Test ) इसमें होता ये है की आपके कंप्यूटर में जितने भी कम्पोनेट है या इनपुट

आउटपुट डिवाइस या फिर हार्डवेयर जो भी कनेक्टेड है इन सबो को चेक किया जाता है। की ये सभी

अच्छे से काम कर रहे है और होर हे होते है तब वो आगे बूट प्रियोरिटी वाइज हमरा विंडोज लोड होजाता

है.आसान भासा में समझे तो कम्पुयटर स्टार्ट होने तक आपके डेक्सटॉप आपके सामने खोलने तक जो भी काम होते है वो सभी BIOS करवाता है।

CMOS की खोज किसने की

CMOS क्या है?(What is CMOS in Hindi)इसकी खोज Frank Wanlass , द्वारा सन 1963 में किया गया था। CMOS की खोज Frank Wanlass , द्वारा सन 1963 में किया गया था।

जब एक लेबोरटरी में उन्हों ने दिखाया की P – चैनल और N-चैनल MOS टांसिस्टर के संयोजन वाले लॉजिक सर्किट स्टैंडबाई मोड में zero power के करीब पहुंच गया.

तभी उन्होंने इस विचार को पेटेंट करा लिया था और आज हम इसे CMOS के नाम से जानते है.

CMOS Battery होता है

CMOS Battery जनरली 3v का होता है जो की लैपटॉप और कंप्यूटर के मदर बोर्ड पे लगा होता है।

सबसे पहले हम ये जान लेते है की यदि CMOS Battery कमजोर होजाए या ख़राब होजाए तो क्या असर पड़ेगा तब अगर ये बैटरी ख़राब होने के स्थिति में हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो काम करेगा

इसके वजह स्व डेड की भी समस्या आ सकती है।आपकी जो इंटरनेट की जो स्पीड है वो काफी स्लो हो जाए किसी स्थिति में इंटरनेट चल भी नहीं सकता. आपके सिस्टम के जो भी डेट और टाइम है वो बदलता रह सकता है।

कैसे पता करे CMOS Battery सही है या ख़राब

अगर हमे चेक करना है की हमरे कंप्यूटर में जो CMOS Battery लगा है सही है या ख़राब

उसके लिए सबसे पहले हम Battery को बहार निकालेंगे भी और एक multimeter लेंगे और इसको हम DC 20 पर रखेंगे उसके बढ़ जब हम Battery चेक करेंगे.

तो वो हमे multimeter पर 3 Volt दिखना चाहिए अगर 3 Volt या 2 Volt आरहा तब तो Battery सही है.

और यदि इससे कम आरा हो तो Battery ख़राब है.इसे ठीक करने के लिए आप मार्किट से जिसका प्राइस लगभग दस रूपए तक मिलजाता आप इसे खुद बदल सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की CMOS क्या है?(What is CMOS in Hindi) मैंने आपको बड़े ही आसान भासा में समझाने की कोसिस की है.CMOS क्या है?(What is CMOS in Hindi)

अगर आपको कोई डॉउट हो आप हमसे कमेंट के द्वारा सवाल पूछ सकते है। और कैसी लगी आपको ये जानकारी मुहे कमेंट करके जरूर बताए और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो कृपया इसे सोशल साइट पे भी शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो जरूर करे leastread.com में आने के लिए आपका धन्यबाद !

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

One reply on “CMOS क्या है?(What is CMOS in Hindi)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status