Categories
technology

Storage Device क्या है और इसके प्रकार ?

Storage Device क्या है ?/Storage Device Kya Hai (What is Storage Device in Hindi)आज हम जानेंगे.आज Computer ,Laptop या स्मार्टफोन के जमाने मे भला स्टोरेज डिवाइस का नाम किसने नहीं सुना या स्तेमाल लिया होगा किसी भी डिवाइस मे किसी भी प्रकार के डेटा को स्टोर करने मे इसका सबसे बड़ा योगदान है.

एक जमाना था जब 5 MB डेटा को स्टोर करने के लिए बड़े-बड़े आकार के डिवाइस को बनाया जाता था पर जैसे-जैसे टेक्नॉलजी का विकास होता गया वैसे-वैसे Storage Device का आकार कम होता गया और इसमे डेटा को स्टोर करने की छमता बड़ती चली गई.

आज एक छोटे से आकार के SD कार्ड जिसे हम आम बोल चाल मे चिप कहते है इस छोटे से चिप मे हम 128 GB से ऊपर के डेटा को स्टोर कर सकते है और वह भी एक उंगली से पकड़े जाने वाला आकार के मेमोरी कार्ड मे ऐसे मे.स्टोरेज डिवाइस क्या है /Storage Device Kya Haiऔर स्टोरेज डिवाइस कितने प्रकार के होते है जानते है विस्तार से.

Storage Device क्या है ?( What is Storage Device in Hindi)

स्टोरेज डिवाइस एक तरह का हार्डवेयर डिवाइस है जो किसी भी तरह के डेटा को digitally फॉर्म मे स्थाई अथवा अस्थाई रूप से स्टोर करने मे काम आता है.

यह कई तरह के आकार मे होता है जो इसके स्टोरेज छमता पर निर्भर करता है इस डिवाइस को कंप्युटर ,लैपटॉप, स्मार्टफोन तथा सर्वर के बॉडी के अंदर तथा बाहर पाया जा सकता है.

कंप्युटर या किसी भी डिवाइस स्टोर होने वाला किसी भी प्रकार का Data जैसे सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित किसी भी डेटा को किसी न किसी स्टोरेज डिवाइस मे स्टोर किया जाता है.

एक स्टोरेज डिवाइस मे हम किसी भी तरह के डेटा जैसे Image ,Voice ,text इत्यादि डेटा को स्टोर किया जा सकता है जिसे हम जब चाहे तब पा सकते है.यह निर्भर करता है डेटा स्थाई रूप से स्टोर किया गया था या अस्थाई रूप से वैसे तो Storage Device कई प्रकार के होते है जिसके बारे मे हम जानते है.

>Signal क्या है ?

>माइक्रोफोन क्या है ?

स्टोरेज डिवाइस के प्रकार

मुख्य रूप से किसी भी कंप्युटर या लैपटॉप मे स्टोरेज डिवाइस चार तरह के होते है जिनके नाम हम जानते है.

  1. Primary Storage Device
  2. Secondary Storage Device
  3. Tertiary Storage Device
  4. Off-line Storage Device

Primary Storage Device क्या है ?

Primary Storage Device वह डिवाइस होते है जो एक तरह से volatile मेमोरी के गिनती मे गिनी जाती है इसमे स्टोर डेटा अस्थाई रूप स्टोर होता है जो पावर ना मिलने पर मीट भी जाता है इस तरह के स्टोरेज डिवाइस का उपयोग कंप्युटर को तेज गति से डेटा प्रदान करने के लिए किया जाता है.

वही Primary Storage Device अन्य किसी भी स्टोरेज डिवाइस से बहुत महंगा और अन्य किसी भी स्टोरेज डिवाइस से फास्ट होता है यही कारण है की इस तरह के डिवाइस मे काफी कम स्टोरेज छमता देखने को मिलता है और इसके उदाहरण है.

  • RAM

RAM का पूरा नाम Random Access Memory जिसका काम डेटा को टेम्परोरी बेसिस पर स्टोर करना होता है यह एक प्राइमेरी मेमोरी है जिसमे डेटा अस्थाई रूप से स्टोर होता वही इसमे स्टोर डेटा कंप्युटर के पावर ऑफ होते ही मीट जाता है.वही इसका उपयोग CPU को तेजी से डेटा उपलब्ध करने हेतु कीया जाता है.

RAM के प्रकार

  1. DRAM
  2. SRAM
  3. RDRAM
  • ROM

ROM का पूरा नाम Read Only Memory होता है और यह कंप्युटर का प्राइमेरी मेमोरी कहलाता है इसमे स्टोर डेटा को हम केवल पढ सकते है इस स्टोर डेटा मे कोई भी बदलाओ नहीं कीया जा सकता है.

इस मेमोरी मे कंप्युटर के फंगक्शन से जुड़े डेटा स्टोर रहते है जिसे कंपनी द्वरा ही स्टोर कीया जाता है वही यह डेटा पर्मानेन्ट डेटा होता है.

ROM के प्रकार

  1. PROM
  2. EPROM
  3. EEPROM
  • Cache Memory

Cache Memory कंप्युटर या स्मार्टफोन मे सबसे तेज मेमोरी होती है जो प्रोसेसर के बिल्कुल पास मे लागि होती यह मेमोरी काफी महंगी होती है जिसके कारण इसकी साइज़ हमे बहुत ही छोटी देखने को मिलती है.

  • Flash Memory

यह मेमोरी किसी भी CPU के अंदर होता है जी काफी तेजी डेटा प्रोसेस करता है यह CPU के लिए interface को काम करता है वही यह मेमोरी डेटा को सीधा ही execute करलेता है.

Secondary Storage Device क्या है ?

किसी भी Secondary Storage Device को Auxiliary Storage Device के नाम से भी जाना जात है इस तरह की मेमोरी मे किसी भी तरह का डेटा स्थाई रूप से स्टोर किया जा सकता है इस लिए इसे हम Permanent Memory भी कहते है.

वही अगर हम बात करे Secondary Storage की तो Primary Storage Device के तुलना मे यह थोरा स्लो और सस्ता होता है वही इसकी स्टोरेज छमता Primary Storage Device के तुलना मे काफी ज्यादा होती है.

यह डिवाइस किसी भी तरह के डेटा को इन्टर्नल और इक्स्टर्नल रूप से स्टोर कर सकता है वही अगर हम बात करे इसके उदाहरण की तो इनके नाम है.

  • Hard Disk
  • Optical Disk Drive
  • USB Storage Device जैसे Pen drives.

Tertiary Storage Device क्या है ?

Tertiary Storage Device तीन तरह के होते है

  1. Removable Disks
  2. Tapes
  3. Future Technology
  • Removable Disks

यह एक फ्लॉपी डिस्क की तरह होते है और यह काफी फास्ट होते है पर इसमे डेटा काभी भी दइस्ट्रॉय होने खतरा बना रहता है यह काभी भी खराब हो सकता है. वही बात करे इसके स्टोरेज छमता की तो यह GB मे होता है.और इससे ज्यादा भी हो सकता है इस डिवाइस के ऊपर प्लास्टिक का कवर होता है वही इसके अलावा इसमे magneto-optical और Optical Disk भी आता है.

>ऑप्टिकल फाइबर केबल क्या है ?

  • Tapes Drive

Tapes Drive काफी महंगा होता है वही इसका स्तेमाल डेटा को बैकप करने के लिए किया जाता है.

  • Future Technology

अगर हम बात करे Future Technology की तो Solid State Disk ,SSDs इसमे काफी लोकप्रिय माना जाता है वही इसमे Holographic Storage भी आता है जो किसी भी डेटा को स्टोर करने के लिए 3D स्ट्रक्चर और लेसर लाइट का स्तेमाल करती है.

>Graphics Designing क्या है ?

>Input Device क्या है ?

Off-line Storage Device क्या है ?

इस तरह के स्टोरेज डिवाइस को किसी भी इंसान द्वरा कंट्रोल किया जाता है नाकी इसका को योगदान कंप्युटर या किसी डिवाइस के सीस्टम को मैनेज करने के लिए किया जात है जैसे- मेमोरी कार्ड ,USB Flash drive इत्यादि.

स्टोरेज डिवाइस के नाम

हम जानते है कुछ जायद उपयोग मे लाए जाने वाले स्टोरेज डिवाइस के नाम.

  1. Zip Disk
  2. Floppy Disk
  3. Magnetic Tap
  4. C.D
  5. D.V.D
  6. Memory Card
  7. Pen Drive
  8. Hard Disk
  9. V.C.R. Tap
  10. SSD ,इत्यादि
Storage Device की परिभाषा

वह जो भी डिवाइस जिसका उपयोग किसी भी तरह के डेटा को स्टोर करने हेतु कीया जाता है उसे हम स्टोरेज डिवाइस कहते है. जैसे पेन ड्राइव ,मेमोरी कार्ड ,SSD ,HHD , Floppy Disk इत्यादि.

आज अपने क्या जाना

मुझे उमीद है स्टोरेज डिवाइस क्या है /Storage Device Kya Hai(What is Storage Device in Hindi) और स्टोरेज डिवाइस कितने प्रकार के होते है आपको इसकी जानकारी पूरी मिल चुकी है मेरी हमेसा यही कोसिस रहती है की किसी भी जानकारी को आपके सामने बलकुल ही आसान शबद्धों मे बताया जाए यदि आपको यह पोस्ट पसनद आया हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

2 replies on “Storage Device क्या है और इसके प्रकार ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status