Categories
computer courses

PGDCA कोर्स क्या है और करने के फायदे ?

PGDCA क्या है (What is PGDCA in Hindi)/PGDC Kya Hai आज हम जानेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी जब बात किसी भी Computer के कोर्स की आती है

तो हमें अक्सर DCA, BCA और MCA के बारे में सुनने को मिलता है पर बहुत ही कम लोग है जिन्होंने PGDCA कंप्युटर कोर्स का नाम सुना है।

यदि आप भी अब ग्रॅजुएट हो चुके है या होने वाले है और आगे अपना करियर कंप्युटर के फील्ड मे बनाने का सोच रहे है तो PGDCA कोर्स भी आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

आज के समय में जिस तरह से artificial intelligence और machine learning का चलन चला है उसमें कंप्युटर को और ज्यादा स्मार्ट बना दिया है आप भारत में देख सकते है किस तरह से कंप्युटर के छेत्र में नौकरियों की बहार सी आ गई है।

इन सब के बीच यदि आपके पास कोई भी कंप्युटर की डिग्री होती है तो आपको कंप्युटर के छेत्र में नौकरी मिलने में आसान हो जाता है साथ ही साथ आप कंप्युटर के बारे में बहुत कुछ जान और पढ़ सकते है।

तो जानते है विस्तार से PGDCA Course Details In Hindi/PGDCA Kya Hai Hindi/ PGDCA Kitne Saal ka Hota Hai और pgdca course details in hindi.

अनुक्रम

PGDCA क्या है (What is PGDCA in Hindi)

PGDCA का Full Form होता है Post Graduate Diploma In Computer Application जिसे कोई भी Graduation के बाद कर सकता है यह कोर्स पूरे एक वर्ष का होता है जिसमें पूरे दो समेस्टर होते है और यह दोनों ही समेस्टर छः महीने के गैप मे लिया जात है.

जिसके पहले समेस्टर में हमें दो से अधिक कंप्युटर भाषा और DBMS और कंप्युटर से जुड़े जानकारी पढ़ाया जाता है।

वही इसके दूसरे समेस्टर में हमें प्रोजेक्ट भी दिया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आपको MCA में सीधे दूसरे वर्ष में admission मिल जाता है।

वही यह कोर्स पूरा कर लेने के बाद आप किसी भी कंप्युटर फील्ड मे बड़े ही आसानी से नौकरी पा सकते है जिसमें यह कंप्युटर डिप्लोमा आपकी मदद करेंगा

इस कोर्स में छात्रों को कंप्युटर फन्डमेनल से लेकर कोडिंग की हर जानकारी को पढ़ाया जाता है जिसके बाद आप बड़े ही आसानी से किसी भी आईटी सेक्टर के जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

  • PGDCA Course Highlights 
Features Details 
Course NamePGDCA
PGDCA Full FormPost Graduate Diploma in Computer Application
Course LevelPost Graduation in Diploma
Duration1 Year
PGDCA Course Fee6000 To 1 Lakh and above
PGDCA Admission ProcessEntrance Exam /Merit
Average Salary in INR2LPA To 12 LPA
Top PGDCA CollegesDibrugarh University(Assam),Jamia Millia Islamia, Madras Christian College, Lovely Professional University , NRAI School of Mass Communication and Management, New Delhi,etc.
Top Job Profiles Project Manager ,Software Engineer, Computer Programmer & Analyst ,IT Consultant ,Ethical Hacker,
Web Developer.
Average Salary post ITIINR 1 lakh to 4 lakh per annum
Job FieldsIT Sector ,Software Company ,, Tech Mahindra,TCS, Infosys, Oracle ,Wipro ,etc.
PGDCA Course Highlights 

PGDCA के लिए योग्यता क्या होती है ?

यदि हम बात करें pgdca karne ke liye qualification की तो भारत में पीजीडीसीए कोर्स को करने के लिए कम से कम आपका ग्रैजवैशन होना बहुत ही जरूरी है और यदि आप सोच रहे होंगे के की क्या इस कोर्स को करने के लिए किसी खास विषय से स्नातक की जरूरत होगी

तो मै आपको बता दु की आप चाहे किसी भी विषय से graduation करें आप PGDCA में admission ले सकते है इसके अलावे यदि आप +2 के बाद ही कंप्युटर कोर्स करना चाहते है तो आप DCA कर सकते है.

>डार्क वेब क्या है ?

>सर्वर क्या है ?

पीजीडीसीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

PGDCA Kya Hai जानने के बाद हम अब जानते है PGDCA का Syllabus क्या है या पीजीडीसीए में कौन से विषय होते हैं?

  • PGDCA syllabus in hindi/पीजीडीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
PGDCA Syllabus – Semester 1PGDCA Syllabus – Semester 2
1. Computer FundamentalsObject-Oriented Programming
2.Application Software PackagesConcept of DBMS through FoxPro
3.Computer Organisation and ArchitectureIntroduction to Internet Technologies
4.Programming in ‘C’Introduction to Linux
5.System Analysis and DesignOperating System
6.Project WorkProject Work
PGDCA Syllabus in Hindi
Note- अलग-अलग यूनिवर्सिटी मे कुछ-कुछ syllabus उनके द्वारा बदला जाता है यह जरूरी नहीं है की हर यूनिवर्सिटी मे एक ही Syllabus हो आप इससे अंदाज लगा सकते है की आपको PGDCA मे क्या पढ़ाया जाएगा.

>PGDCA COURSE DETAILED SYLLABUS PDF

PGDCA की फीस कितनी होती है ?

यदि हम बात करें pgdca course ki fees kya hai तो क्यू की यह एक Post Graduate Diploma कोर्स है तो इसकी फीस कही ना कही DCA से थोड़े अधिक होते है पर इतना होते जिसे हर कोई अफोर्ड आराम से कर सकते है.

>DCA क्या है ?

पीजीडीसीए की कितनी फीस है यह वैसे तो निर्भर करता है की आप कौन से कॉलेज से यह कोर्स करने वाले है क्यू की हर कॉलेज छात्रों को मिलने वाली सुविधा के आधार पर भी फीस लेते है

ऐसे देखा जाए तो समान्य रूप से PGDCA की फीस 12000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक होती है.

>डोमेन नाम क्या है ?

>वेबसाईट क्या है ?

PGDCA कब कर सकते है ?

PGDCA करने के पीछे अनेकों कारण हो सकते है जिसमें पहला कारण होता है यदि आप कंप्युटर के फील्ड मे जॉब करना कहते है और आप कम समय में बिना ज्यादा खर्च कर आप कंप्युटर की डिग्री हासिल कर सकते है.

वही बहुतों लोग होते है जो स्नातक करने के बाद किसी भी तरह के जॉब को अप्लाइ करते है तब यदि वह जॉब कंप्युटर से जुड़े होते है

तो उन्हे यह जॉब करने के लिए सोचना पड़ता है और कही-कही पर उन्हे अलग से किसी कंप्युटर की डिग्री की मांग की जाती है.

ऐसे मे PGDCA की डिग्री आपकी हर जगह मदद कर सकती है इसके अलावे यदि आप कंप्युटर में रुचि रखते है तब भी आप यह कोर्स कर सकते है.

PGDCA करने के बाद मिलने वाली नौकरी

यदि आप PGDCA कर लेते है तो कंप्युटर से जुड़े फील्ड मे अनेकों प्रोफाइल के नौकरी मौजूद है कुछ के नाम हम जानते है पीजीडीसीए करने के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं? या पीजीडीसीए के बाद करियर।

  • Software engineer
  • Computer Programmer & Analyst
  • Interface Engineer
  • Project Manager
  • Information Security Analyst
  • IT Consultant
  • Java Developer
  • Computer operator
  • Computer teacher
  • Computer network technician
  • Entertainment sector
  • Electronic Industry
  • Research Firms
  • Educational Organizations
  • Banking Industry
  • Application Developer
  • Data Analyst
  • Database Manager
  • Data Entry Worker
  • Game Developer
  • IT Support Technician,इत्यादि.
PGDCA कहा से कर सकते है ?

PGDC Kya Hai/PGDCA क्या है जान ने के बाद यदि आपके मन मे यह सवाल आ रहा हो की आखिर यह कोर्स हम कहा से कर सकते है

तो वैसे तो हर छोटे बड़े सहर मे ऐसे कॉलेज मौजूद होता है जो यह कॉर्से कराते है पर मै आपको PGDCA कोर्स कराने वाले कुछ टॉप कॉलेज के नाम जानते है।

>सुपर कंप्युटर क्या है ?

>B.Tech क्या है ?

PGDCA: Top Colleges
PGDCA करने के बाद वेतन क्या होगी ?

अब हम जानते है यदि हम PGDCA कॉर्से कर लेते है तो उसके बाद मिलने वाले जॉब की वेतन क्या हो सकती है.

  • पीजीडीसीए करने के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं?
JOB POSITIONAVERAGE ANUAL SALARY
1.IT Support Analyst3.0 Lakh
2.IT Consultant11 to 12 Lakh
3.Network Engineer6.0 Lakh
4.Web Designer2.0 to 3.0 Lakh
5.Software Developer4.0 Lakh
6.Application Analyst4.2 Lakh
7.Systems Analyst6.0 Lakh
8.Programmer4.0 to 5.0 Lakh
9.Computer Operator1.5 Lakh
PGDCA के बाद वेतन .

>इनपुट डिवाइस क्या है ?

>B.Com कोर्स क्या है ?

PGDCA के फायदे

हर कोर्स के अपने अपने कुछ ना कुछ फायदे जरूर ही होते है इसी तरह पीजीडीसीए कंप्युटर कोर्स करने से भी आपको कुछ न कुछ फायदा जरूर होगा तो जानते है.

तो जानते है पीजीडीसीए कोर्स करने से क्या फायदा है या पीजीडीसीए कोर्स करने के कुछ फ़ायदे:?

  • PGDCA कोर्स करने के दौरान आप कंप्युटर के बारे में बहुत कुछ नया सिख सकते है जो आपको एक कंप्युटर एक्सपर्ट बनाने में मदद करता है.
  • यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो आपको किसी भी कंप्युटर फील्ड मे आसानी से जॉब हासिल हो सकता है.
  • आप एक कंप्युटर एक्सपर्ट बन सकते है.
  • आपको एक एक्स्ट्रा डिग्री मिल जाता है किसी भी जॉब मे आपके काम आ सकता है.
  • इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्युटर के टीचर बन सकते है.
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी व गैर सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिल सकता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप स्वयं का कंप्युटर कोचिंग शुरू कर सकते है।
PGDCA कोर्स की अवधि

यदि हम बात करें PGDCA कोर्स की अवधि या PGDCA Kitne Saal ka Hota hai तो यह कोर्स पूरे एक साल का होता है जिसमें दो समेस्टर लिए जाते है और यह समेस्टर हर छठे महीने के लिए लिए जाते है।

वही इस कोर्स मे आधा सेसन मे हमे थ्योरी ज्ञान दिया जाता है वही अगले छः माह में प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है.

>ITI कोर्स क्या है ?

>ADCA क्या है ?

PGDCA क्यों करें ?

यदि आप कंप्युटर के छेत्र में जाना चाहते है और इसके लिए आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते है।

इसके अलावा यदि आप कम अवधि में कोई ऐसा कंप्युटर कोर्स खोज रहे हो जिसमे आपको कंप्युटर की अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो सके तो आपके लिए PGDCA कोर्स बेस्ट है.

इस कोर्स को करने की बाद आप किसी भी सॉफ्टवेयर या आईटी कंपनी मे आसानी से जॉब पा सकते है वही आपके पास एक कंप्युटर की डिग्री या कहे certificate मिल जाती है जो आपके किसी भी जॉब मे काम आ सकता है.

वही इस कोर्स को करने के बाद कुछ नहीं तो कंप्युटर के शिक्षक अथवा अपना कंप्युटर का कोचिंग क्लास तो खोल ही सकते है जिसके जरिए आप और छात्रों को कंप्युटर की जानकारी दे सकते है.

यह एक यूट्यूब वीडियो है जिसे (DOTNET Institute)यूट्यूब चैनल से लिया गया है.
PGDCA और DCA मे क्या अंतर है

बहुतों लोग है जो अक्सर असमंजश मे रहते है की आखिर DCA or PGDCA me antar hai तो मैं आपको बता दु वैसे तो यह दोनों ही एक कंप्युटर कोर्स है जिसमे कंप्युटर से जुड़े पाठ पड़ाए जाते है.

पर PGDCA एक Post Graduate डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसे आप केवल graduation के बाद ही जॉइन कर कर सकते है और वही DCA एक डिप्लोमा कोर्स है है जिसका पूरा नाम Diploma in Computer Application होता है

और इस कोर्स को आप 12th के बाद ही जॉइन कर सकते वही इस कोर्स की अवधि सिर्फ तीन महीने से छः महीने की होती है.

और PGDCA और DCA मे अंतर खर्च का भी होता जिसमें PGDCA की फीस DCA से ज्यादा होता है वही DCA में आपको ज्यादा तर कंप्युटर की बेसिक जानकारी दी जाती है वही PGDCA में ADVANCE.

PGDCA प्रवेश परीक्षा लिस्ट

यह कुछ PGDCA Entrance Exam के नाम है जिसे पास कर आप भारत मे बेहतर कॉलेज मे admission पा सकते है.

  • NEST
  • JMI Entrance Exam
  • GSAT
  • IISER
  • LPUNEST
  • GITAM GAT
PGDCA के बाद क्या करे

यदि आप PGDCA कोर्स को पूरा कर लेते है और आपके मन में यह सवाल आ रहा हो की आखिर हम PGDCA के बाद क्या करें तो यह कोर्स करने के बाद आप कही भी आईटी सेक्टर या सॉफ्टवेयर सेक्टर में जॉब के लिए आवेदन भर सकते है।

वही यदि आप इस कोर्स के बाद भी पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप MCA ,MSC इत्यादि कोर्स के लिए अप्लाइ कर सकते है।

जहां आप कंप्युटर से जुड़े उच्च शिक्षा ग्रहण कर ज्यादा वेतन वाले पद हासिल कर सकते है।

वही PGDCA करने के बाद कई सरकारी नौकरी के पद के लिए आवेदन भी भर सकते है और यदि आपको छात्रों को कंप्युटर की शिक्षा देने में रुचि है

तो आप खुद का ट्यूशन क्लास चला सकते है जहां आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है।

नीचे आपको कुछ पदों के नाम दिए जा रहे जिनमें से किसी एक पद के लिए आप PGDCAके बाद कार्य कर सकते है।

  • प्रोग्रामर
  • बेसिक प्रोग्रामर
  • कंप्युटर ऑपरेटर
  • कंप्युटर शिक्षक
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • एंड्रॉयड डेवलपर
  • सॉफ्टवेयर टेस्टर
  • डाटा वैज्ञानिक
  • गेमिंग डेवेलपर
  • डाटाबेस ऑपरेटर
  • सिस्टम एनालिस्ट
PGDCA distance education

आज बहुतों छात्र है जो की समय और किसी कारण वश वह रोजाना कॉलेज नहीं जा सकते है ऐसे में उनके मन में यह सवाल आता है की क्या हम PGDCA कोर्स distance education से कर सकते है।

तो जी हाँ आप कर सकते है भरत में ऐसे कई कॉलेज से जो की पीजीडीसीए डिस्टन्स लर्निंग प्रोग्राम चलाते है जहां आप बिना किसी प्रवेश परीक्षा के सीधा मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकते है।

बात करें यदि हम PGDCA के लिए योग्यता की तो इसके लिए आपको स्नातक कंप्युटर या साइंस बैकग्राउंड गणित विषय के साथ कम से कम 50% मार्क्स से साथ पास होना होता है।

वही इसके साथ ही यह कोर्स एक वर्ष का होता है जिसमें दो समेस्टर शामिल होते है वही PGDCA distance education कोर्स के लिए किसी भी तरह का कोई उम्र सीमा तय नहीं है।

आप घर बैठे इस कोर्स को मात्र 15000 रुपए से लेकर एक लाख तक के फीस में पूरा कर सकते है।

PGDCA distance education कॉलेज
  • Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi
  • Amity School of Distance learning, Noida
  • Suren Das College, Assam
  • University of Delhi, Delhi
  • University of Kerala – Institute of Distance Learning, Kerala
  • IGNOU
पीजीडीसीए कोर्स के लिए स्किल्स

यदि आप PGDCA कोर्स करने की चाह रखते है तो इसके लिए कुछ जरूरी स्किल है जो की या तो आपके अंदर होनी चाहिए या फिर आपको खुद के भीतर यह स्किल्स डेवेलप करना होगा।

जैसा की हमने जाना PGDCA एक कंप्युटर कोर्स है जिसे आप स्नातक करने के बाद कर सकते है जिसके लिए आपके भीतर कंप्युटर को बेहतर तरीके से संचालित करना तथा कंप्युटर सॉफ्टवेयर,ऑपरेटिंग सिस्टम,डेटाबेस और हार्डवेयर की जानकारी होनी चाहिए।

नीचे कुछ अतिरिक्त स्किल्स बताए गए हैं जो पीजीडीसीए कोर्स के लिए उपयोगी हो सकते हैं:

  • प्रोग्रामिंग भाषा की बेहतर समझ
  • टीम वर्क का हुनर
  • मोबाइल एप्लिकेशन विकास
  • डेटा संगठन और विश्लेषण
  • मशीन लर्निंग की समझ
  • डेटाबेस सिस्टम की समझ
  • वेब विकास की समझ
  • अच्छी संचार कौशल
  • डिजिटल मार्केटिंग की नॉलेज
  • कंप्यूटर एल्गोरिदम की समझ
पीजीडीसीए कोर्स लिए प्रसिद्ध कम्पनियां

PGDCA एक ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप देश या विदेश के निम्नलिखित प्रसिद्ध कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते है जिसके नाम कुछ इस प्रकार है।

  • एच.सी.एल (HCL)
  • आईबीएम (IBM)
  • एच.पी (HP)
  • डेल (Dell)
  • एमएसएसआई (MSI)
  • एडोब (Adobe)
  • माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
  • ओरेकल (Oracle)
  • गूगल (Google)
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
  • इंफोसिस (Infosys)
  • विप्रो (Wipro)
  • सापिएंट (Sapiens)
  • इंटेल (Intel)
  • आईएमपी-टेक (IMP-Tech)
  • Amazon
  • Mahindra & Mahindra
PGDCA से जुड़ा अक्सर पूछे जाने वाला सवाल (FAQ)

PGDCA कितने साल का कोर्स होता है ?

यह कोर्स पूरे एक साल का होता है जिसमे दो समेस्टर सामील होते है .

PGDCA कोर्स मे हमे क्या पड़ाया जाता है ?

इस कोर्स मे हमे कंप्युटर और प्रोग्रामिंग भाषा से जुड़े विषय मे पड़ाया जाता है.

PGDCA ka full form kya hota hai ?

PGDCA का पूरा नाम (Post Graduate Diploma In Computer Application) होता है

क्या +2 के बाद PGDCA कीया जा सकता है ?

नहीं PGDCA कोर्स करने के लिए आप कम से कम किसी भी विषय से स्नातक होते चाहिए.

पीजीडीसीए कौन सा कोर्स होता है?

PGDCA का पूरा नाम Post graduate diploma in computer application यह एक पी जी डिप्लोमा कोर्स है जो पूरे एक साल का होता है इस कोर्स को Graduation के बाद ही कीया जा सकता है जिसमे हम कंप्युटर से जुड़े विषय मे पढ़ाई कर सकते है.

क्या BBA के बाद PGDCA कर सकते है ?

जई हाँ बिलकू आप pgdca कोर्स BBA के बाद जरूर कर सकते है पर इसके लिए आपको कंप्युटर विषय पर विसेस ध्यान देना पड़ेगा.

क्या हम IGNOU से PGDCA कोर्स कर सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल कर सकते यदि आप घर बैठे IGNOU से PGDCA कोर्स करना चाहते है आप IGNOU के वेबसाईट के द्वारा प्रवेस ले सकते है वही इसमे आपको स्टडी मेटेरियल भी प्रवाइड कराया जाता है।

क्या हम PGDCA के बाद UPSC की परीक्षा दे सकते है?

जी हाँ बिल्कुल दे सकते है यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए ग्रैजवैशन होना जरूरी है और आप PGDCA ग्रैजवैशन के बाद ही करते है तो आप बिल्कुल दे सकते है।

पीजीडीसीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

पीजीडीसीए एक ऐसा कोर्स की जिसे करने के बाद आपको ज्यादातर कंप्युटर के छेत्र नौकरी प्राप्त होता है जैसे-
Computer Programmer & Analyst
Interface Engineer
Project Manager
Information Security Analyst

पीजीडीसीए के बाद क्या मुझे नौकरी मिल सकती है?

जी हाँ बिल्कुल PGDCA कोर्स करने के बाद आप कंप्युटर और आईटी के छेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है यदि आपने कोर्स के दौरान स्किल्स को अच्छे से सीखा है तो आपको अवश्य नौकरी मिल ही जाएगी।

क्या आर्ट्स के छात्र PGDCA कोर्स कर सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल कर सकते है।

क्या हम PGDCA distance से कर सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल कर सकते है भारत में ऐसे कई कॉलेज है जहां से आप यह कोर्स distance से घर बैठे Online पूरा कर सकते है कॉलेज के नाम हमने ऊपर दिया है आप पढ़ सकते है।

पीजीडीसीए कोर्स करने केफ़ायदे:

छात्रों को एक अच्छी क्वालिटी का डिप्लोमा सर्टिफ़िकेट मिलता है.
कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को जॉब का ऑफ़र मिल सकता है.
कोर्स पूरा करने के बाद छात्र अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं. 

Conclusion

मुझे उम्मीद है PGDCA Course Detail in Hindi/PGDCA Kya Hai/PGDCA क्या है ?/PGDCA Kya Hota आप अच्छे से समझ गए होंगे मैंने इस पोस्ट मे हर वह पॉइंट को कवर करने की कोसिस करी है जिन्हे आप सभी जानना चाहते है PGDCA Kaise Kre आप समझ चुके होंगे.

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर करे ताकि वह भी इस कोर्स के बारे मे जान सके और इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेन्ट कर के पूछे धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

4 replies on “PGDCA कोर्स क्या है और करने के फायदे ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status