One Time Password (OTP) क्या है ? जाने हिन्दी मे

OTP क्या है ?/OTP Kya Hai या One Time Password क्या है यह हम जानेगे यदि आप Online Shopping या Recharge करते होंगे तो आपके OTP का नाम जरूर सुना होगा क्यू की यह एक कोड है जो हमारे register मोबाईल नंबर पर SMS द्वारा भेजा जाता है।

आज के दिनों में जिस प्रकार इंटरनेट पर लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का पेमेंट करना चाहे वह Net Banking के जरिए हो या फिर ATM के जरिए काफी आसान सा हो गया है ऐसे में Cyber Security हमारे safe पेमेंट के लिए उतना ही जरूरी है.

क्यों की Cyber Crime करने वाले कभी भी आपके बैंक से आपके रुपए या किसी जानकारी को उड़ा सकते है ऐसे मे OPT हमारे इन पेमेंट और इत्यादि को सुरक्षा प्रदान करता है.

वही क्यू की OTP सिर्फ सीमित समय के लिए ही मान्य होता जो हर बार बदलता रहता है इस लिए इसे काफी Secure स्टेप माना जाता है तो जानते है विस्तार से OTP Kya Hai/OTP Kya Hota Hai और OTP Ka Full Form Kya Hai विस्तार से.

OTP Kya Hai
OTP Kya Hota Hai

अनुक्रम

OTP क्या है ? (What is OTP in Hindi)

OTP पूरा नाम होता है One Time Password होता है यह छः अंकों का एक पासवॉर्ड होता है जिसे हमारे रजिस्टर ईमेल या मोबाईल नंबर पर भेजा जाता है वही यह सिर्फ 30 से 60 सेकंड के लिए ही मान्य होता है।

इसका स्तेमाल किसी भी वेबसाईट या app को Login करते वक्त आपको verify करने हेतु कीया जाता है वही कसी भी Online website इत्यादि पर ATM या Credit Card द्वारा पेमेंट करने हेतु इसका स्तेमाल कीया जाता है।

जिसमें बैंक द्वारा आपके खाता से रजिस्टर मोबाईल नंबर पर युनीक छः अंकों का OTP कोड भेजा जाता जिसे मात्र तीस सेकंड के अंदर आपको यह कोड को डालना होता है वही यह कोड हर बारी बदलता रहता है।

वही यदि आपको यह कोड प्राप्त किसी कारण से नहीं होता है तो आप Resend OTP का विकल्प दिया जाता जहां दुबारा नया OTP अपने नंबर पर जेनेरेट होता है।

OTP का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है?

OTP हमारे किसी भी अकाउंट या पेमेंट को एक्स्ट्रा सुरक्षा लेयर प्रदान करता है जहां आपके अनुमति के बिना कोई भी आपके ATM इत्यादि से पेमेंट नहीं कर सकता है

यह एक तरह का सत्यापित कोड होता है जिससे आपकी सही पहचान हो पाती है One Time Password के उपयोग को हम उदाहरण के जरिए समझते है।

मान ले आपके जानने वाले या कोई कोई भी हैकर आपके पेमेंट कार्ड जैसे एटीएम या क्रेडिट इत्यादि की जानकारी का पता लगा लेता है अब उसके पास आपके एटीएम से जुड़े सारे जानकारी मौजूद है जैसे कार्ड नंबर ,ccv ,date of expiry ,pin इत्यादि।

यह सभी डीटेल किसी के पास होने के बावजूद भी वह आपके पैसे नहीं उड़ा सकता है क्यू की इस सब चीजों के अलावे भी एक pin है जो Online payment के लिए जरूरी है और वह है

OTP कोड जो आपने मोबाईल नंबर पर आएगा और वह भी सिर्फ 30 सेकंड मे वह कोड अमान्य हो जाएगा

वही यदि आपने कही भी two step verification लगा रखा है तो हैकर या अन्य को आपके अकाउंट को Login करने हेतु User ID और पासवॉर्ड के अलावा भी एक पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी

और वह पासवॉर्ड आपके फोन मे SMS के रूप में कोड आता जिसे डाले बिना कोई उस अकाउंट को लॉगिन नहीं कर सकता है.

इतना पढ़ कर आपको समझ मे आहि गया होगा OTP का स्तेमाल क्यों कीया जाता है और कैसे यह हमारे पेमेंट इत्यादि को सुरक्षा प्रदान करता है.

>Captcha Code क्या है ?

>iPhone क्या है ?

OTP से क्या फायेदा होता है?

OTP क्या होता है या 6 अंकों OTP नंबर क्या है यह तो आपने जाना पर यदि हम बात करें OTP से क्या फायदा है ?तो मैं आपको बता दु की यह कोड generate सिर्फ आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर ही होता है वही यह सिर्फ 30 सेकंड के लिए मान्य है.

वही एक बार इस कोड को स्तेमाल करते तो यह कोड अमान्य हो जाता है यदि कोई दूसरा व्यक्ति आपके नेट बैंकिंग इत्यादि का यूजर आइडी और पासवॉर्ड जान भी लेता है तो उसे पेमेंट करने के लिए OTP की जरूरत होती है.

वही यदि कई वेबसाईट या ऐप पर हम यदि अपना लॉगिन आइडी और पासवॉर्ड भूल जाते है तो हम OTP करें जरिए भी सीधे लॉगिन कर सकते है जैसे Flipkart इत्यादि।

वही कोई भी यदि आपके लिसी भी प्रकार के अकाउंट की पासवॉर्ड को बदलने की कोसिस करता है तो वह इसमें फेल हो जाता है क्यू की इसमें OTP की मांग होती जो आपके मोबाईल पर आता है।

>PDF क्या है और PDF File कैसे बनाए ?

OTP का इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया जाता है?

यदि हम बात करें OTP किन छेत्रों मे स्तेमाल कीया जाता है तो यदि आप Online Payment करते है तो आपको यहाँ OTP डालने का विकल्प जरूर देखने को मिलता है क्यू की बिना OTP के Online payment करना ना मुमकिन है सिवाए UPI के।

OTP का स्तेमाल आपको ज्यादातर सोशल मीडिया वेबसाईट इत्यादि पर आपके मोबाईल नंबर को सत्यापित करने के लिए किया जाता है

इसके आलवा इसका उपयोग Two step verification के लिए कीया जाता है जहां अपना यूजर आइडी पासवर्ड डालने के बाद आपको OTP डालने की जरूरत होती है।

वही इसका स्टेमाल कसी भी ईमेल आइडी को verify करने के लिए कीया जाता है मान के आप किसी वेबसाईट पर अपना प्रोफाइल बनाते है ऐसे कोई भी किसी अन्य फेक ईमेल आइडी का स्तेमाल ना करे

इस लिए आपको उस ईमेल पर आए OTP को उस वेबसाईट पर डालने के बाद ही आपका अकाउंट ऐक्टिव कीया जाता है।

OTP के फायदें 

यदि हम बात करें OTP के फ़ायदों की तो यह हमारे कार्ड से अवैध Online Shopping से सुरक्षा प्रदान करता है इसके साथ-साथ OTP के जरिए हम कही भी अपना फोन नंबर verification कर सकते है।

हमारे बगैर इजाजत कोई भी हमारा ATM card और नेट बैंकिंग का स्तेमाल नहीं करता है वही यह हमारे सोशल मीडिया के पसवॉर्ड को अवैध तरीके से बदले जाने से सुरक्षा करता है इसके अलावे OTP के जरिए हम कही भी अपना मोबाईल नंबर Verify करते है।

  • OTP किसी भी वेबसाईट ऑनर के लिए एक वरदान है जहां वह कसी भी वेबसाईट पर नकली यूजर द्वारा फेक मोबाईल नंबर से फेक पंजीकरण को होने से बचाता है।
  •  Random Algorithm

 किसी भी प्रकार का OTP  Random Algorithm पर ही कार्य करता है जिसका मतलब यह है की आप चाहे किसी भी तरह के कार्य के लिए OTP जेनेरेट करें OTP हर बार बदल कर और नया आता जो की शूरक्षा के लिए अच्छा होता है।

  •  Two step verification

आपने इंस्टाग्राम या अन्य कही भी two step verification का नाम जरूर सुना होगा ऐसे में यदि आप अपने किसी भी अकाउंट चाहे वह कोई G mail अकाउंट हो या सोशल मीडिया अकाउंट

यदि कोई आपका पासवर्ड जान जाता है उसे बाद भी उसे आपके नंबर पर आए OTP को डालना होगा तभी वह लॉगिंग हो पाएगा यह शूरक्षा को दोगुना कर देता है।

OTP के नुकसान

यह हम सभी जानते है की हर चीज के कुछ फायदे होते है और वह लोगों के हित मे अविस्कार कीये जाते है पर कुछ लोग उसका गलत फायदा उठाते है तो जानते है OTP के नुकसान के बारे मे

  • यह जरूरी नहीं की OTP हमेसा सही समय पर ही आजाए काभी कभार OTP नेटवर्क उआ सिग्नल समस्या के वजह से नहीं आ पाते जिसके चलते हमे कही नुकसान झेलना पद सकता है और हमे नहीं मालूम हो पाता की मेरे फोन का ओटीपी क्या है.
  • वही बहुतों ऐसे एप है जो केवल मोबाईल नंबर और OTP के जरिए खाता लॉगिन या Sign In करने का सुविधा देते है ऐसे मे गलत हाथों मे मोबाईल चले जाने से वो आपका इस प्रकार के वेबसाईट लॉगिंग कर सकते है.
  • यदि आपको काही अपने कार्ड से Online Payment करना हुआ और वह फोन नंबर पास मौजूद नहीं है तो आपको मसकक्त करना पड़ता है.
OTP ना आए तो क्या करे

काफी बात ऐसा भी हो जाता है कि किसी भी वेब पेज इत्यादि पर हमसे OTP डालने को कहा जाता है और हमारे पहन पर OTP आया ही नहीं होता है या फिर OTP समय सीमा समाप्त होने के बाद आया हो तो ऐसे मे हम जय करे

यदि आपके साथ इस प्रकार का कोई परेसानी आती हो तो चिंता ना करे कही भी आपको Resend OTP का विकल्प जरूर दिए जाता है जिसपर क्लिक कर आप दोबारा OTP मँगवा सकते है.

OTP के प्रकार

यदि हम बात करे OTP हमारे फोन मे किस किस प्रकार से आ सकता है या फिर कहे माध्यम तो जानते है की अआपके फोन OTP कीन कीन रूपों मे भेज जाता है.

  • SMS OTP

SMS OTP को सुरुवात से ही काफी पसंद कीया गया हो और आज के समय मे भी यह काफी लोकप्रिय है जिसमे चार या छः अंकों का एक कोड को हमारे फोन मे एसएमएस के जरिए भेज जाता है।

इस एसएमएस के द्वारा आए OTP को हम अपने फोन के मैसेज बॉक्स यानि SMS बॉक्स मे खोल कर देख सकते है और वह कोड कॉपी या मैनुवली टाइप तर मांगे गए वेबपेज इत्यादि पर भर सकते या पेस्ट कर सकते है.

  • Email OTP

ईमेल ओटीपी का सतेमाल एसएमएस के बाद सबसे ज्यादा कीया जाता है जहां किसी भी OTP कोड को दिए गए ईमेल आइडी पर भेजा जाता है जहां हमे अपना ईमेल बॉक्स को खोल उस OTP को मांगे गए वेबपेज या एप पर भरना होता है.

  • Voice Calling OTP

कई बार यह जरूरी नहीं की आपको OTP एसएमएस या ईमेल द्वारा ही मिले बहुतों ऐसे वेबसाईट या एप जो की OTP को वॉयस कॉलिंग द्वारा बताया जाता है।

यानि आपको एक कॉल आता है जिसे उठाने पर पहले से सेट कंप्युटर वॉयस मे पको चार या छः अंकों का कोड बताया जाता है जिसे सुनने के बाद आपको वह कोड मांगे गए स्थान पर भरना होता है.

ओटीपी नंबर कैसे प्राप्त करें

बहुतों के मन मे यह सवाल जरूर आता है की आखर वह किसी भी प्रोफाइल लॉगिन या वैरीफाई करने के लिए OTP कैसे प्राप्त करे तो यह बिल्कुल आसान है OTP आने के बहुतों तरीके है।

यह निर्भर करता है आप किसी वेबसाईट या एप के द्वारा OTP कोड प्राप्त कर सकते है आपको OTP कोड प्राप्त करने के लिए मांगे गए डीटेल जहां OTP भेजा जा सकता है वह पता डाले

जैसे ईमेल या मोबाईल नंबर इसमे से कोई एक पता भरने के बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के कुछ सेकंड के अंदर आपके दिए गए डिजिटल पते पर नंबर के रूप मे OTP कोड आजाएगा OTP चेक करने के लिए अपने मोबाईल के SMS box मे जाए और OTP कोड को देख कर भर दे।

ठीक इसी तरह से यदि OTP कोड आपके ईमेल पर गया है तो अपना ईमेल बॉक्स खोले और OTP कोड को देख कर जहां भरने को कहा गया है वहाँ भरे।

इसके अलावा बहुतों केस मे आपको OTP कोड वॉयस के जरिए कॉल ओर सुनाया जाता है आप सुन कर वही नंबर भर दे।OTP number kaise nikale /ओटीपी कैसे निकाले या Email otp kaise nikale यह आपने जाना।

OTP न आए तो क्या करे ?

बहुतों केस मे ऐसा होता की Send OTP करने के बाद भी हमारे मोबाईल या ईमेल पर OTP कोड नहीं आता है ऐसे मे फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है ऐसे मे केस मे आपको फिर से OTP नंबर मंगाने के विकल मिल जाता है।

जहां आपको Resend ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है और OTP फिर से आपके पते पर भेजा जाएगा।

OTP कैसे / कहाँ से आता है

यदि हम बात करें की आखिर OTP generate कहाँ से होता है यह प्रक्रिया होता कहा से है और OTP आता कहाँ से है तो OTP एक authentication methods है जो की Authentification Server द्वारा Algorithm का स्तेमाल कर के भेजा जाता है।

जैसे Hashed Message Authentication Code,TOTP,HOTP जो भेजे गए OTP को मैच करने का कार्य करता है।

OTP Kya Hota Hai
OTP से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

किसी भी नंबर का ओटीपी कैसे पता करें

किसी भी नंबर का OTP आप यू ही नहीं पता कर सकते है उसके लिए आपको उसके इजाजत लेकर उस फोन के SMS BOX मे देख सकते है वह भी अमान्य होने से पहले और यदि वह आपके विस्वासी है तो पुच सकते है.

मेरे फोन का ओटीपी क्या है

मेरा ओटीपी नंबर क्या है यह आपके फोन का OTP आप अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर के SMS बॉक्स मे जाकर देख सकते है वहाँ आपको आपका OTP मिल जाता है.

ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है

OTP का पुरा नाम One Time Password होता है जो कुछ सेकंड के लिए मान्य होता है.यह पासवर्ड आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर या ईमेल पर आता है जिसे आपको सिर्फ कुछ सेकंडों मे आपको यह कोड वह डालना होता है.

ओटीपी कितने अंक का होता है

OTP कुल मिलकर 6 अंकों का मिश्रण होता है.और यह आपके मोबाईल नंबर या ईमेल पर आता है.

जिओ फोन का ओटीपी नंबर कैसे देखें

कसी भी फोन मे OTP नंबर देखने हेतु आप उसके SMS बॉक्स मे जा सकते है.

OTP Autofill कैसे ऑन करे ?

Settings > Google > Autofill > Autofill with Google > Autofill Security > Credentials

OTP का पूरा नाम क्या है ?

ओटीपी का फुल फॉर्म (One Time Password) है.

जियो फोन में ओटीपी नंबर कैसे निकाले

जिओ फोन में OTP नंबर निकालने के लिए यह निर्भर करता है की आपने OTP के लिए अपना जिओ नंबर जाल है या ईमेल यदि आपने नंबर पर OTP मँगवाया है तो इसके लिए आप अपने जिओ फोन के मैसेज बॉक्स में जाए वहाँ आपको आपका OTP का मैसेज दिख जाएगा उसे खोले और OTP कोड पढ़े।

ओटीपी नंबर देने से क्या होता है?

जैसा की हमने जाना OTP Security Code होता है जो की चार से छः डिजिट का होता है जिसका उपयोग Verification के लिए कीया जाता है।
वही यह कोड आपके ईमेल या दर्जित मोबाईल नंबर पर आता है जिसे दर्ज करने के बाद आपका Verification  स्वीकार कर लिया जाता है।

मेरा ओटीपी कोड कैसे प्राप्त करें

ओटीपी कोड अपना OTP कोड प्राप्त करने के लिए अपने registered मोबाईल नंबर या ईमेल के मैसेज बॉक्स में जाए जहां आपको चार से छः नंबर का OTP कोड देखने को मिलेगा वही आपका OTP कोड है।

वही यदि किसी करण आपको अपना otp कोड प्राप्त नहीं हुआ हो तो इसके लिए आप उस एप या वेबसाईट में resend OTP विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद अपको दुबारा OTP भेजा जाएगा।

क्या ओटीपी चोरी हो सकता है?

वैसे तो यह बिल्कुल शूरक्षित माना जाता है जो की सिर्फ आपके मोबाईल नंबर या ईमेल पर भेज जाता है जो की सर 15 सेकेंड से दस मिनट के लिए मान्य रहता है जिसके बाद यह कोड किसी काम का नहीं रहता है।
यदि आप इसे चोरी से बचाना चाहते है तो अपने फोन को अपने पास हो रखे व किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचे।

OTP की समय सीमा कितनी होती है?

यदि हम बात करें किसी भी OTP के समय सीमा की तो 15 सेकंड से 10 मिनट तक का होता है जो की निर्भर करता है अलग अलग कार्यों और वेबसाईट पर।

क्या किसी को मेरा ओटीपी मिल सकता है?

यदि आप सावधानी के साथ अपने फोन का उपयोग करते है तो ऐसे होना लघभघ न मुमकिन है पर यदि आप किसी स्कैमर द्वारा भेजे गए किसी अनजान प्रदूषित लिंक पर क्लिक करते है तो आपके OTP को चुराया जा सकता है।
इसके अलावा यदि किसी ने आपके फोन पर किसी भी तरह का मिररिंग एप आपसे छुपा कर इंस्टॉल कीया हो तो ऐसे मे भी आपके OTP को चुराया जा सकता है।

क्या ओटीपी शेयर करना सेफ है?

किसी भी बैंक या एप द्वारा भेजा गया otp सिर्फ कुछ समय के लिए ही मान्य होता है ऐसे में यदि आप अपने विश्वासी को किसी भी कार्य के लिए OTP शेयर कर रहे है तो यह सेफ है हलाकी OPT किस कार्य के लिए माँगा जा रहा है यह जरूर जाने वही अनजान को OTP शेयर करने से बचे यह आपके बैंक खाता में सेंध लगा सकता है।

बिना सिम के ओटीपी कैसे मिल सकता है?

यदि आप बिना सिम के OTP प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने ईमेल आइडी का उपयोग कर सकते है जहां आपको अपना OTP परत होता होता यदि आप इस ईमेल को किसी भी OTP भेजने वाले एप या वेबसाईट में रजिस्टर करते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है OTP क्या है ?/OTP Kya Hai /OTP Kya Hota Hai आपको आचे से समझ आ गया होता है OTP के होने से हमारे Online Payment को काफी सुरक्षी बनाया वही बिना आपके OTP कोड कोई भी आपके कार्ड से Online Payment नहीं कर सकता है

वही यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकार है तो मैंने सोच क्यू ना अपपसे इसके बारे मे जानकारी शेयर की जाए तो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे धन्यबाद.

12 thoughts on “One Time Password (OTP) क्या है ? जाने हिन्दी मे”

  1. मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वेबसाईट delhicapitalindia.com के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है।

    1. यहाँ पर आपको सिर्फ OTP की जानकारी दी गई है जिस फ़ेसबुक OTP कन्फर्म करने की आप बात कर रहे है वह आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर या ईमेल पर आएगा आप वहाँ से देख कर मांगे गए स्थान पर दर्ज करें आपका OTP कन्फर्म हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status