Categories
INTERNET

Net Banking क्या है और इसके फायदे ?

Net Banking क्या है ?/Net Banking Kya Hai (What is Net Banking in Hindi) यह हम जानेंगे यदि आपका भी किसी बैंक में खाता है और आप अभी तक इंटरनेट बैंकिंग से नहीं जुड़े तो आपको जरूर जुड़ना चाहिए क्यू की नेट बैंकिंग हमे कुछ ऐसी सुविधा प्रदान करता जो हमारे लिए काफी मददगार साबित होता है.

पर इससे पहले आपको यह जरूर पता होना चाहिए की आखिर e-Banking Kya Hota Hai क्यू की इसे स्तेमाल करने के लिए हमें इसके बारे थोड़ा बहुत जरूर पता होना चाहिए जैसे नेट बैंकिंग कैसे स्तेमाल करें।

नेट बैंकिंग को हम कंप्युटर ,लैपटॉप और स्मार्टफोन तीनों के जरिए Access कर सकते है वही नेट बैंकिंग का स्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्सन होना अनिवार्य है.

आपने से बहुतों लोग है जो समय के कमी होने के कारण बैंक जाने के झंझट से छुटकारा पान चाहते है वही बैंक के लंबी कतारों से बचने और समय के बचत के लिए internet banking हमारा काफी मदद कर सकता है तो जानते है विस्तार से Internet Banking Kya Hai या Net Banking Kya Hai in Hindi.

Net Banking क्या है ?(What is Net Banking in Hindi)

भारत में Internet Banking को सन 1998 मे ICICI ने पहली बार नेट बैंकिंग की सुविधा को अपने ग्राहकों के देना शुरू कीया जिसके बाद धीरे-धिरे अब तक लग भग सारे बैंक ने यह सुविधा अपने ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है।

वही Net Banking वह सुविधा है जो बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है जहां इसके मदद से ग्राहक बैंक द्वारा दिए गए अपने User Id को login कर घर या दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर अपने बैंक के सारे डीटेल जैसे पिछली लेनदेन ,खाता से जुड़े जानकारी अथवा घर बैठे अपने खाते से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

नेट बैंकिंग के होने से ग्राहकों के समय मे काफी बचत होती है खास कर के व्यपरियों के लिए जो अपने दुकान में बैठे-बैठे कही भी अपने कहते में पैसे लेन देन की जानकारी देख सकते है।

इसके अलावा Net Banking को हम Internet Banking ,Virtual Banking इत्यादि के नाम से भी जानते है इसे स्तेमाल करने के लिए हमें बैंक को किसी भी तरह का कोई भूकतान करने की जरूरत नहीं पड़ती यह फ्री है.

नेट बैंकिंग की विशेषताएं

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का स्तेमाल करते है तो ऐसे कई सुविधा आपको नेट बैंकिंग द्वारा मिल जाता जिसके मदद से आप बैंक के चक्कर काटने से बच सकते है तो जानते है नेट बैंकिंग की विशेषताएं।

  • Net Banking के मदद से आप घर बैठे कभी भी किसी भी वक्त अपने खाता मे हुए पिछली लेन देन को बड़े ही आसानी से देख सकते है वही साठ मे आप इस हिसाब किताब को PDF के फॉर्म मे अपने ईमेल या फोन में सेव कर सकते है.
  • इसके मदद से आप बैंक से जुड़े किसी भी प्रकार के फॉर्म आप घर बैठे डाउनलोड कर सकते है।
  • वही नेट बैंकिंग आपको Online ATM Block करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके मदद से आपकी ATM या क्रेडिट कार्ड खो जाने पर आप तत्काल नेट बैंकिंग खाता login कर उसे ब्लॉक कर सकते है.
  • यह अपने ग्राहकों को किसी भी तरह के पैसे अपने खाते से किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर करने का सुविधा प्रदान करता है.
  • नेट बैंकिंग के जरिए आप मिनटों में अपना मोबाईल तथा DTH रिचार्ज कर सकते है.
  • वही इसके जरिए आप Online Shopping इत्यादि कर सकते है इसके अलावा घर बैठे क्रेडिट कार्ड ,चेक बुक ,पास बुक इत्यादि के लिए आवेदन कर सकते है.

नेट बैंकिंग की सुरक्षा

यह हर कोई जानता है कैसे आज इंटरनेट पर साइबर क्राइम बड़ रहे है ऐसे मे साइबर सुरक्षा नेट बँकिंक के लिए महत्वपूर्ण विषय से तो वही बात करने साइबर सुरक्षा की तो बैंक इस बात का पूरा ध्यान रखता है की आपके द्वारा कीये गए ट्रैन्सैक्शन सूरक्षित हो.

बैंक नेट बैंकिंग को दो तरीके से महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है

  • User name/Password/TAN

बैंक आपको अपने नेट बैंकिंग स्तेमाल करने हेतु गुप्त यूजर आइडी तथा पसवॉर्ड प्रवाइड करता है जिसके जरिए आप अपने नेट बैंकिंग को एक्सेस कर सकते है.

वही इसके अलावा transaction authentication number (TAN) एक ऐसा कड़ी है जिससे आपका transaction शूरक्षित रहता है TIN एक OTP होता है जो आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर आता है.

  • Https

यह SSL (Secured Socket Layer) है जो की एक encryption protocol होता है है जिसका पूरा नाम Hyper Text Transfer Protocol Secured होता है यह आपके Online पेमेंट इत्यादि को सुरक्षा प्रदान करती है.

वही देखा गए तो इंटरनेट बैंकिंग कप इंटरनेट पर सबसे अधिक शूरक्षित माना जाता यदि कोई घटना घट भी जाती है तो वह ज्यादातर ग्राहकों के कुछ गलती के वहज से होती है.

नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे करें ?

Net Banking को स्तेमाल करने के लिए आप बैंक में खाता जरूर होना चाहिए यदि खाता है और नहीं पता की नेट बैंकिंग कैसे चालू करें तो इसके लिए आप अपने ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग की फॉर्म भर उसे जमा कर दे।

वही एक दो हफ्ते या उसके अंदर बैंक आपका यूजर आइडी पसवॉर्ड आपको देदेता है.

उसे आइडी पसवॉर्ड मिलने के बाद आपका जिस बैंक मे खाता है उस बैंक की Internet Banking वेबसाईट अपने वेब ब्राउसर पर सर्च करें सर्च करने के लिए आपका जो भी बैंक है उस बैंक के नाम के आगे नेट बैंकिंग लगा दे उसके बाद पहला रिजल्ट पेज उसी बैंक का खुलेगा.

जैसे -SBI Net Banking ,ICICI net banking ,BOI net banking ,HDFC net banking ,UCO bank net banking इत्यादि.

उदाहरण (SBI Net Banking)

नेट बैंकिंग वेबसाईट खोलने के बाद आपको वहाँ पर्सनल बैंकिंग और Corporate बैंकिंग नाम के दो विकल्प देखने को मिलेंगे पर्सनल खाता वो स्तेमाल करेंगे जिनके पास बैंक में सेविंग या सैलरी खाता है वही कॉर्पोरेट बैंकिंग का स्तेमाल वह करते है जिसके पास कसी कंपनी ,फार्म इत्यादि खाता हो.

पर्सनल बैंकिंग मे क्लिक करने पर आपको बैंक द्वारा दिए गए User ID और पासवर्ड डालना है और Captcha code भरना उसके बाद Login पर क्लिक करें आपका नेट बैंकिंग access करने के लिए खुल जाएगा.

वही सामने की तरह आपको कई तरह के विकल्प देखने को मिल जाएंगे जैसे -My Account & Profile ,Payment/Transfer, Bill Payment ,Fixed Deposit ,e-Tax, e-Service ,Request &Enquiries इत्यादि.

>QR Code क्या है और कैसे काम करता है ?

Net banking करते वक़्त कौन सी चीजों का ध्यान रखें ?

यदि आप नेट बैंकिंग का स्तेमाल करते है तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ बातों का धयं रखे जैसे

  • Net Banking हमेस ही अपने पर्सनल नेटवर्क से करे जैसे खुद का वाईफाई -खुद के फोन से कनेन्ट इत्यादि कभी पब्लिक वाईफाई या कही भी फ्री वाईफाई इत्यादि का स्तेमाल न करें आपकी बैंकिंग जानकारी को सेंध लग सकती है.
  • अपने Net Banking से जुड़े कोई भी जानकारी जैसे पासवर्ड यूजर आइडी OTP इत्यादि किसी से भी शेयर न करें।
  • बैंक से मिले User ID और पासवॉर्ड मे से पसवॉर्ड को तुरंत बदल कर अपना मजबूत पसवॉर्ड बनाए ताकि उसे हैक करपाना मुश्किल हो।
  • वही समय-समय पर अपना पसवॉर्ड बदलते रहे ताकि आपका नेट बैंकिंग खाता सूरक्षित रहे.
  • ज्यादा से ज्यादा कोशिस यह करें की आप अपना नेट बैंकिंग हमेशा अपने डिवाइस से ही उपयोग करें और आस पास लगे CCTV इत्यादि कैमरा से छुपा कर अपना पासवर्ड टाइप करें।
  • इंटरनेट बैंकिंग उपयोग करने के बाद कभी भी प्रोफाइल Login नहीं छोड़े.
  • नेट बैंकिंग स्तेमाल करने के बाद हमेसा उसे शूरक्षित लोग आउट जरूर करें।
  • किसी भी किस्म की फ्रॉड होने पर तुरंत अपने ब्रांच से संपर्क करें.
  • कोसिस करे की आप जिस कंप्युटर या लैपटॉप मे नेट बैंकिंग का स्तेमाल करते है उसमे Antivirus जरूर हो क्यू की यह आपके सुरक्षा की लेयर बड़ा देता है.
  • किसी भी Cracked वर्ज़न के ऑपरेटिंग सिस्टम से नेट बैंकिंग लॉगिन करने से हमेशा बचे क्यू की इसमे आपका आकॉउन्ट हैक होने का खतरा हमेशा बना रहता है।

>लोकल एरिया नेटवर्क क्या है जाने ?

>UPI Payment क्या है जाने ?

Net Banking द्वारा Online पैसे ट्रांसफर कैसे करे

यहाँ हम पड़ने वाले यदि आप खाता SBI मे है तो आप नेट बैंकिंग के द्वारा Online पैसे ट्रांसफर कैसे कर सकते है.

Step 1 -सबसे पहले अपने सर्च इंजन मे टाइप करे onlinesbi.com.

Step 2 – वेबसाईट खुलते ही अपक वह दो परकर के विकल्प देखने को मिलते है

  1. Personal Banking
  2. Corporate Banking

आपके पास जो भी खाता है वह चुने हम Personal Banking को जानते है क्यू की ज्यादा तर लोगों के पास सैविंग खाता होता है या फिर सैलरी खाता.

Step 3 – Personal Banking पर Login पर क्लिक करे उसके फिर Continue To Login पर क्लिक करे.

Step 4 – आपको बैंक द्वारा दिए गए User ID पसवॉर्ड भर देना है उसके बाद Captcha code डाले.

Step 5 –लॉगिन होने के बाद आपको Payment/Transfer विकल्प पर क्लिक करना है.

Step 6 –इस पेज पर आपको दो विकल्प देखने को मिलता है

  1. Quick Transfer
  2. Add & Manage Beneficiary

यदि आप किसी को भी दस हजार रूपर तक के अमाउन्ट को ट्रांसफर करना चाहते है तो Quick Transfer पर क्लिक करे और यदि दस हजार से ज्यादा भेजना है तो Add & Manage Beneficiary चुने .

हम दस हजार तक के ट्रांसफर को जानते है जिसके लिए Quick Transfer चुने

Step 7 – आपको जिसके भी खाता मे पैसे ट्रांसफर करना उसका डीटेल भरे जो मांग गया ही जैसे नाम ,खाता संख्या ,IFSC Code, Amount, purpose ,Transfer Mode इत्यादि.

Step 8 – सभी विकल्प को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे नेक्स्ट पेज मे डीटेल confirm करे.

Step 9 – अपने बैंक रजिस्टर मोबाईल नंबर पर आए OTP को डाले और Conform करे आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.

Net banking की सुविधा कौन कौन से bank प्रदान करती है?
  • Net Banking Bank list
Bank NameWebsite
1.State Bank Of India onlinesbi.com
2.Uco Bank ucobank.com
3.ICICI Bank icicibank.com
4.Punjab National Bank netpnb.com
5.HDFC Bankv1.hdfcbank.com
6.Central Bank of Indiawww.centralbank.net.in
7.Bank of Barodawww.bankofbaroda.in
8.Axis Bankwww.axisbank.com
9.Bank of Indiawww.bankofindia.co.in
10.IDFC First Bankidfcfirstbank.com
11.Canera Banknetbanking.canarabank.in
Net banking banks List and website
नेट बैंकिंग पासवर्ड क्या होता है?

जब भी Net Banking प्रोफाइल को लॉगिन करते है तो आपसे वह User ID के सही पसवॉर्ड डालने को कहा जाता है यह वो पासवर्ड होता है जो आपके नेट बैंकिंग कहते को लॉगिन करने मे मदद करता है.

एक तरह से देखा जाए तो वह आपके नेट बैंकिंग खाता के चाभी होते है जो आपके सिर्फ अपको ही पता होगा यह पसवॉर्ड अपको बैंक द्वारा दिए गए यूजर आइडी और पासवर्ड के लिफ़ाफ़े मे होता है जो की एक सुरक्षा कोड होता है

बिना यह पसवॉर्ड डाले आप अपने नेट बैंकिंग को लॉगिन नहीं कर सकते और समय समय पर आप इसे बदल भी सकते है.

  • SBI net banking Online kaise register kre jaane is Video me
How to Registration SBI Net banking online (Mahanty Technical)
E-Banking के प्रकार

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग के प्रकार भी मालूम होना चाहिए आप यह सर्विस कहा कहा स्तेमाल कर सकते है।

  • इंटरनेट बैंकिंग

इंटरनेट बैंकिंग सेवा जिसे आप कही भी कभी भी बड़े ही आसानी से स्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्सन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे लैपटॉप ,कंप्युटर ,टैबलेट व स्मार्टफोन मे से किसी एक का होना जरूरी है।

  • ATM मशीन

एटीएम मशीन तो आप सब मे से ज्यादा तर लोगों ने देखा ही होगा जिसका स्तेमाल हम नगद पैसे निकालने के लिए करते है वही इसके अलावा भी आप इसका इस्तेमाल नगद निकालने सहित अन्य बहुतों सर्विस के लिए कर सकते है।

जैसे आप इसमे अपना मिनी स्टेटमेंट प्रिन्ट कर सकते है अपना खाता बैलन्स चेक कर सकते है इसके अलावा आप स्तेमाल कर ऑनलाइन फंड ट्रांसफर भी कर सकते है।

  • ई-चेक

यह बैंक द्वारा दिए जाने वाला एक ऐसा सर्विस है जिसके स्तेमाल कर आप बिना नगद किसी को भी पेमेंट कर सकते जिसका स्तेमाल आज के दिनों मे ज्यादा से ज्यादा लग कर रहे है।

इसे हम इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के नाम से भी जानते है जिसका सबसे बड़िया उदाहरण है पे-पाल एप।

इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में क्या अंतर है?

यदि हम बात करे नेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग के बीच के अंतर की तो या दोनों को समान्य रूप एक बराबर मान सकते जहां नेट बैंकिंग का स्तेमाल हम बैंक की वेबसाईट पर जाकर करना होता है

वही मोबाईल बैंकिंग को हम सीधे मोबाईल एप के जरिए स्तेमाल कर सकते वही मोबाईल के जरिए हम सीधे अपने बैंक खाता को access कर सकते है.

मोबाइल से नेट बैंकिंग कैसे करते हैं?

जी हाँ आप मोबाईल से भी नेट बैंकिंग का स्तेमाल कर सकते इसके लिए आपको अपने सर्च इंजन मे उस बैंक का नाम सर्च करना है जिसमे आपका खाता है और उस बैंक के नाम के आगे नेट बैंकिंग जरूर लगाए.

इंटरनेट बैंकिंग से क्या लाभ है?

ऑनलाइन लेन-देन को समझाइए इसके कई लाभ है जैसे-
1. इसके जरिए हम 24/7 कभी भी अपनी बैंक के लेन देन कर सकते है.
2.यह हमे बैंक के चक्कर काटने से बचाता है.
3.हम इसके जरिए घर बैठे चेकबुक ,एटीएम ,क्रेडिट कार्ड अप्लाइ कर सकते है.
4.यह हमे घर बैठे पैसे टट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है.
5.इसके जरिए हम बड़े ही आसानी से बैंक के सारे लेन देन के हिसाब पीडीएफ़ के फॉर्म मे डाउनलोड कर सकते है.
6.यह हमे Online रिचार्ज करने की भी सुविधा प्रदान करता है.

नेट बैंकिंग में क्या शामिल है?

नेट बैंकिंग एक Online बैंकिंग सीस्टम है जिसके द्वारा हम इंटरनेट के मदद से पर्सनल डिवाइस जैसे लैपटॉप या स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे Online लेन देन की प्रकारिया बिना बैंक जाए कर सकते है।
वही इसके साथ ही हम अपने खाता से जुड़े सभी हिसाब किताब भी देख सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है Net Banking क्या है ?/Net Banking Kya Hai/E-Banking Kya Hai आपको समझ आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान शबद्धों मे आपको ई-बैंकिंग क्या है और नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कैसे करे यह बताया है यदि आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर करे ताकि उन्हे भी नेट बैंकिंग की जानकारी हिन्दी मे मिले धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status