Categories
EDUCATION

NEET क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें ?

NEET Kya Hai और NEET Kya Hota Hai यह आज हम जानेंगे यदि आप भी 12th पास कर चुके है आगे मेडिकल के छेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

आज छात्र अपने करियर को लेके काफी सतर्क हो चुके वही हर छात्र 12th पास करने के बाद या तो इंजीनियरिंग के छेत्र मे जाना चाहते है या फिर मेडिकल के छेत्र मे वही कुछ BA ,BSC ,BCA,B.Com करने के बाद SSC की तयारी मे जुट जाते है।

ऐसे ही यदि आप MBBS या Bachelor of Dental Surgery (BDS)करने की चाह रखते है तो आपको NEET की तयारी करने को जरूर कहा जाता है ऐसे मे neet exam kya hai और neet me kya hota hai यह जानना आपके लिए काफी जरूरी होता है।

NEET एक ऐसा प्रवेश परीक्षा है जिसमे हर साल लाखों छात्र मेडिकल कॉलेज मे प्रवेश लेने के लिए इसमे सामील होते है जिसमे कुछ ही लोग इसे पास करने या फिर कहे अच्छे रैंक लाने मे सफल हो पाते है।

वही बहुतों के मन मे यह भी सवाल होता है की आखिर neet se kya bante hai ,neet ka matlab kya hai और neet kya hota hai hindi me तो आज इस पोस्ट मे हम इन्ही सब सवालों के जवाब जानने वाले तो जानते है विस्तार से नीट परीक्षा क्या है और नीट की तयारी कैसे करे

NEET क्या है ?(What is NEET in Hindi)

NEET का पूरा नाम National Eligibility Entrance Test होता है जो NTA यानि National Testing Agency द्वारा पूरे देश मे आयोजित किरवाया जाता है इस प्रवेश परीक्षा मे वह विद्यार्थी बैठते है जो 12th मे PCB विषय का चुनाओ करते है।

जिसे पास करने के बाद वह आगे Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS) ,BDS या Ayush यानि आयुर्वेद कोर्स किसी अच्छे कॉलेज से कर सके वही भारत मे इन सभी मेडिकल कोर्स को करने के लिए किसी भी कॉलेज मे admission लेने के लिए छात्रों को NEET की परीक्षा दे अनिवार्य होता है।

वही NEET इग्ज़ैम  को सन 2017 मे AIPMT (All India Pre-Medical test/ Pre-Dental Entrance Test) से बदल कर रखा गया था जिसे 2016 तक AIPMT के नाम से जाना जाता था।

इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के पास आप भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज मे रैंक के आधार पर प्रवेश कर सकते है जिसमे सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों ही मेडिकल कॉलेज सामील है।

आपको चाहे एमबीबीएस करना हो या फिर BDS NEET की परीक्षा दिए बिना आप दोनों मे से किसी भी कोर्स के लिए किसी कॉलेज मे प्रवेश नहीं ले सकते है

वही इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए लाखों छात्र मैट्रिक के बाद से ही इसकी तयारी मे जुट जाते है तो neet means kya hota hai यह आपने जाना.

>IIT क्या है और तयारी कैसे करे ?

>B Pharma क्या है ?

NEET के प्रकार

NEET परीक्षा दो प्रकार के होते है और यह दोनों ही अलग-अलग डिग्री के लिए होते है।

  1. NEET UG
  2. NEET PG

Neet UG क्या है ?

यह सवाल अक्सर छात्रों के मन मे आता है की आखिर मे neet ug kya hai है तो NEET UG का पूरा नाम National Eligibility cum Entrance Test for Under Graduation होता है।

सी प्रवेश परीक्षा के लिए वह छात्र आवेदन करने है जिसने 12th कीया है और वह आगे एमबीबीएस,BDS इत्यादि कोर्स से स्नातक करना चाहते है सीधा समझे तो यह प्रवेश परीक्षा स्नातक डिग्री के लिए दिया जाता है।

>LLB क्या है ?

>BSC Nursing कोर्स क्या है ?

NEET PG क्या है ?

अब हम जानते है neet pg kya hai या neet pg kya hota hai तो जैसा की इसके नाम से पता चलता है NEET PG का पूरा नाम National Eligibility cum Entrance Test for Post Graduation.

और इस प्रवेश परीक्षा को वह छात्र देते है जो मेडिकल मे स्नातक के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करना कहते है जैसे MD डिग्री वही MDS करने के लिए NEET MDS की प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

NEET के लिए योग्यता

NEET Kya Hai या neet exam kya hai यह हमने जाना ओर यादी हम बात करे नीट के लिए पात्रता यानि नीट प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों की योग्यता की तो इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए आप कम से कम 12th पास होने चाहिए।

वही इसके साथ ही आपका बरहवी मे फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी विषय का होना अनिवार्य है और इसके साथ ही आपकी अंग्रेजी पर बड़िया पकड़ होना चाहिए।

वही यदि बाद करे नीट के प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूतम आयु नीट की फार्म भरते तक 17 वर्ष होना चाहिए।

वही आप 12th मे PCB विषय को मिलाकर कम से कम 50% मार्क्स होना अनिवार्य है वही यदि आप SC,ST आदि वर्ग से आते है आपको मार्क्स मे छूट मिलती है जहां आपका 40% होना चाहिए और वही यदि कोई विकलांग कोटा से भरता है तो 45% मार्क्स होना चाहिए।

वही इस परीक्षा को भारतीय नागरिक सहित विदेसी नागरिक भी दे सकते है।

>ITI कोर्स क्या है ?

NEET का पेपर कैसा होता है(NEET Exam Pattern)

नीट क्या होता है या neet ka matlab kya hai यह हमने जाना पर हमारे लिए यह भी जानना काफी आवश्यक है की तो यदि हम बात करे नीट परीक्षा के पैटर्न की तो नीट प्रवेश परीक्षा मे कुल मिलकर 180 प्रशन पूछे जाते है और यह सभी प्रशन MCQ होते है।

यह सभी सवालों को मिलकर नीट कुल 720 मार्क्स परीक्षा होता है जिसे बनाने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है।

  • Neet Exam Pattern Highlights
ParticularsDetails
ModePen and Paper
Number of questions180
Duration3 hours
Languages available13
Type of questionsMCQs
NEET Marking Scheme >प्रति सही जवाब के 4 मार्क्स मिलेंगे
>हर एक गलत जवाब पर टोटल मे से एक मार्क्स कटेंगे
>unanswered question के लिए किसी तरह का कोई मार्क्स नहीं कटेगा
Total Marks720
Negative markingyes.
Neet Exam Pattern Highlights
  • NEET Exam subject
SubjectQuestionsMarks
Chemistry45180
Physics45180
Biology (Botany & Zoology)90360
Total180720
NEET Exam subject
नीट की परीक्षा कितने भाषाओ मे होता है ?

भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है जहां अनेकों भाषा मे बात विचार कीये जाते है ऐसे मे बहुतों छात्रों के के दिमाग मे यह सवाल आता है की नीट का पेपर हिंदी में होता है या इंग्लिश में

तो फिक्र करने की जरूरत नहीं क्यू की नीट परीक्षा कुल 13 भाषाओ मे आयोजित कीये जाते है नीट परीक्षा मे सामील भाषा के नाम हम जानते है।

Neet Exam Language/Medium List :

  • English
  • Hindi
  • Assamese
  • Bengali
  • Gujarati
  • Marathi
  • Malayalam
  • Punjabi
  • Tamil
  • Telugu
  • Oriya
  • Kannada
  • Urdu

>English बोलना कैसे सीखे जाने ?

NEET के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप नीट के प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते तो इसके लिए आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे

  • NEET का फॉर्म कैसे भरे स्टेप-1

नीट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्युटर को इंटरनेट से कनेक्ट करे एवं Google इत्यादि सर्च इंजन मे जाकर सर्च करे neet.nta.nic.in

यह नीट का फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट है जहां से आप NEET का फॉर्म भर सकते है।

  • स्टेप-2

वेबसाईट खुलते ही जब भी नीट का फॉर्म भरा जाएगा आपको वह ऐप्लकैशन फॉर्म भरने का विकल्प दिखेगा जहां fill application form पर आपको किलक करना है या New Registration पर।

  • स्टेप-2

New Registration पर क्लिक करने के बाद आपको योग्यता की जानकारी डदी जाएगी जिसे पढ़ने के बाद नीचे दिए बॉक्स मे क्लिक करे एवं Click here to Proceed पर क्लिक करे।

  • स्टेप-3

Click here to Proceed पर क्लिक जरने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां जो की एक फॉर्म के रूप मे होगा यहाँ आपको मांगी गई जानकारी को भरना है जैसे

  1. अभ्यर्थी का नाम
  2. अभ्यर्थी के पिता का नाम
  3. माता का नाम
  4. अभ्यर्थी का जन्म तिथि
  5. लिंग
  6. राष्ट्रीयता
  7. पहचान के प्रकार
  8. पहचान संख्या
  9. वर्तमान पता
  10. स्थाई पता
  • स्टेप-4

इतना सब भरने के बाद आपको पासवर्ड चुनने को कहा जाएगा जहां अपको 8 से 13 कारेक्टर का पसवार्ड भरना है ताकि आप इस फॉर्म को बाद मे LOGIN कर सके

  • स्टेप-5

पासवर्ड भरने के बाद आपको captcha के रूप मे Security Pin दिया जाएगा जिसे अपको बॉक्स मे भरना है और सबमिट पर क्लिक करना है इस्तन करने के बाद आपके सामने रिव्यू का विकल्प दिखेगा जिसे आप close करे।

  • स्टेप-6

इसके बाद आपको आपके द्वारा भर हुआ डिटेल दिखाया जाएगा इन सब को अच्छे चेक करे एवं नीचे दिए गए विकल्पों को सही यानि तिक करे।

इसके बाद “I Agree” के विकल्प को सही करे और “Final Submit” बटन पर क्लिक करे और yes करे।

  • स्टेप-7

इसके बाद अपको अपना Email ID verify करने को कहा जाएगा जहां अपको अपना फॉर्म मे दिए गए ईमेल को भरे और सिक्युरिटी पिन को डाले और Send OTP पर क्लिक करे।

  • स्टेप-8

अपने ईमेल को खोले और आए OTP कोड को मांगे गए फॉर्म पर भरे और इसके बाद Verify पर क्लिक करे और इसी प्रकार से अपना मोबाईल नंबर भी verify कराए।

  • स्टेप-8

इतना करने के बाद आपको Complete Application Form पर क्लिक करे और मांगे गए जानकारी को भरे और final Submit पर लिक करे।

  • स्टेप-9

इतना करने के बाद आपको upload Document के विकल्प पर क्लिक करना है एवं जहां आपको पासपोर्ट साइज़ नाम और तारीख के साथ उपलोड करे याद रहे फोटो का background उजला होना चाहिए।

उसके बाद आप अपना बाई अंगूठे का छवि Upload करना है इसके बाद आप अपना हस्ताक्षर की छवि upload करे वही इतना करने के बाद आप आपको पोस्टकार्ड फोंट अपलोड करना है जो की 480 *672 मे होना चाहिए इसके बाद पिन डाले और सबमिट करे।

  • स्टेप-10

इतना करने के बाद आपके सामने पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा जिसके साथ हमे भरे गए फॉर्म को एडिट करने का मौका भी मिलता है।

यदि आप करना चाहते है तो Edit Application Form पर क्लिक करे यह आखिरी मौका होता है जहां आप एडिट कर सकते है इसके बाद आपको ऐसा कोई विकल्प नहीं मिलेगा।

  • स्टेप-11

इसके बाद आप Pay Examination Fee पर क्लिक करे जहां आपको Online Payment Mode पर क्लिक करना है उसके बाद आपको पेमेंट मोड का चुनाओ करना है जहां आपको UPI,Net Banking,क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड इत्यादि का विकल्प मिल जाता है।

अपने सहूलियत के हिसाब से विकल्प चुने और पेमेंट करे और भरे हुए फॉर्म को प्रिन्ट कर ले आपका नीट का फॉर्म अप्लाइ हो जाएगा।

NEET की तयारी कैसे करे

Neet Kya Hai और NEET Ka Exam Pattern आपने जाना तो यदि आप यह परीक्षा देना चाहते है तो इसके लिए आपको NEET की तयारी पहले से करनी होगी तो हम जानते है आखिर नीट की तयारी कैसे करे.

  • यदि आप नीट का परीक्षा देना चाहते तो आप इसकी तयारी के लिए 10th पास करने के बाद ही जुट जाए ताकि बाद मे आपको एक अतरिक्त वर्ष इसकी तयारी मे न देना पड़े।
  • नीट की तयारी के लिए आप अपना टाइम टेबल बना ले कब आपको बोर्ड के लिए पढ़ना है और कब प्रवेश परीक्षा के लिए।
  • आप नीट परीक्षा से जुड़े किताब जूता ले और उसे समझे,पड़े और समय समय पर खुद का टेस्ट ले।
  • यदि आप चाहते तो कही एक बड़िया इंस्टिट्यूट मे प्रवेश ले सकते है जहां नीट की तयारी कराया जाता हो ताकि आपको राह मिले।
  • आप चाहे तो नीट की तयारी के लिए इंटरनेट का भी सहारा के सकते है जहां बहुतों ऐसे वेबसाईट है जो नीट की तयारी online करते है वही इसके साथ ही आप यूट्यूब से भी पढ़ाई कर सकते है।
  • वही इस बात का ध्यान रखे की अपनी रुचि पढ़ाई मे बनाए रखे एवं अपने दिमाग को पढ़ाई के तरफ एकाग्रित करे ताकि आपकी रुचि पढ़ाई मे बने रहे।
  • समय समय पर कई तरह के प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करे एवं पीछे वर्षों मे आए प्रशनों को भी हल करने की कोसिस करते रहे।

>MBA कोर्स क्या है ?

नीट के बाद क्या करें ?

यदि आप नीट इग्ज़ैम पास करलेते है तो आप अपने रैंक के हिसाब से कोर्स का चुनाओ कर सकते है कुछ इस तरह से कोर्स सामील है जिसका चुनाओ आप नीट के बाद कर सकते है।

NEET के फायदे

Neet kya hai hindi आपने जाना यदि आप NEET का परीक्षा देते है तो इसके क्या फायदे है हम जानते है।

  • यदि आप नीट का परीक्षा देते है तो आप मेडिकल कॉलेज मे प्रवेश ले सकते है।
  • इस परीक्षा को पास करने के बाद आप देश के सरकारी कॉलेज मे प्रवेश ले सकते है।
  • इस परीक्षा को पास करने के बाद आप एक डॉक्टर बन सकते है।
  • इस परीक्षा को देश विदेश के सभी छात्र दे सकते है जो 12th PCB विषय के साथ पास करता है।
नीट का परीक्षा कितनी बार होता है ?

नीट का परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित कराया जाता है जहां लिमिट छात्रों को सरकारी कॉलेज के लिए चुना जाता है वही जो छात्र इसमे नहीं चुने जाते है उन्हे दुबारा अगले वर्ष इस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है।

नीट परीक्षा शुल्क क्या क्या है ?

यदि हम बात करें नीट फीस की तो जो छात्र जनरल वर्ग दे बिलॉंग करते है उनको नीट के परीक्षा के लिए फॉर्म भरते समय 1400 रुपए का फीस भुगतान करना होता है।

वही अन्य आरक्षित वर्ग जैसे एससी/एससी के लिए इस फीस में कुछ शुल्क माफ होता है जो की 750 रुपए होता है।

यह एक यूट्यूब वीडियो है जो Quick Support चैनल पर मौजूद है।
 
NEET से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

यह नंबर कोई तय नहीं होता है यह हर वर्ष के कटऑफ पर निर्भर करता है की पास करने के लिए कितना मार्क्स जरूरी पर 2020 मे पास करने के लिए 600 मार्क्स जरूरी था।

NEET का पूरा नाम क्या है ?

NEET का फूल फॉर्म National Eligibility Entrance Test होता है।

नीट को हिन्दी मे क्या कहते है ?

नीट परीक्षा को हिन्दी मे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा  कहते है।

नीट पास करने के बाद क्या बनते है ?

इस परीक्षा को पास करने के बाद आप एमबीबीएस और MDS इत्यादि कोर्स मे प्रवेश ले सकते है जिसके बाद आप एक डॉक्टर बन सकते है।

NEET परीक्षा किस मोड में आयोजित की जाती है?

यह परीक्षा पेन और पेपर मोड मे लिया जाता है जिसका उत्तर OMR शीट नमे देना होता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है NEET Kya Hai या NEET Kya Hota Hai आपको अच्छे से समझ आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान शबद्धों मे अपको नीट परीक्षा की जानकारी हिन्दी मे देने की कोसिस कर है।

इस पोस्ट मे आपने जाना की नीट का फॉर्म कैसे भरे और neet ka full form kya hai वही इसके अलावा आपने यह भी जाना की नीट परीक्षा का पेपर कैसा होता है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे धनयबद।

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status