Categories
technology

Microphone क्या है और इसके प्रकार ?

Microphone क्या है/Microphone Kya Hai (What is Microphone in Hindi) आज हम इसके बारे मे विस्तार से जानेंगे.क्या आपने कभी सोचा है यदि माइक्रोफोन का अविस्कार ना हुआ होता तो क्या होता माइक्रोफोन को हम Mic के नाम से भी जानते है माइक क्या है

यह तो सभी जानते है पर माइक काम कैसे करता है यह बहुतों को नहीं पता यदि मिक्रोफोन आज नहीं होता तो शायद ही आप आज स्मार्टफोन या किसी कंप्युटर मे अपनी आवाज को रिकार्ड कर पाते.

हम जिस स्मार्टफोन से अपने सामने वाले से बात करते है हमे यह तो पता है की यह Network की वजह से हो पाता है पर उसमे Microphone का भी उतना ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है जितना की इंटरनेट और नेटवर्क का क्यू की जब Microphone होगा ही नहीं तो सामने वाले को कॉल करने वाले की वॉयस ही नहीं आ पाएगी क्यू की माइक का ही काम होता है

वॉयस को सुनना और वह कैसे यह हम आगे जानेंगे की Microphone कैसे काम करता है.आप जो Alexa को वॉयस कमांड देते है वह भी Microphone के वजह से ही मुमकिन हो पाता है तो जानते है आखिर Microphone क्या है या Mic क्या है और कैसे काम करता है.

>Android क्या है ? जाने

Microphone क्या है (What is Microphone in Hindi)

माइक्रोफोन एक Input Device है जो हमारे द्वारा निकाले गए आवाज को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल मे बदलने का काम करती है.जो किसी भी कंप्युटर मे लगे एक hardware डिवाइस जिसका नाम साउन्ड कार्ड है

यह उस इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को Analog Signal अथवा Digital Signal मे परिवर्तित कर उस डेटा को स्टोर कर लेती है जिसे बाद मे किसी भी साउन्ड डिवाइस जो की आउटपूत सिस्टम होता है उसके द्वारा इस आवाज को सुना जा सकता है.

Microphone आपको ज्यादातर स्मार्टफोन ,कंप्युटर या किसी भी तरह के Communication डिवाइस मे देखने को मिलता है जिसके द्वारा हमारे आवाज का आदान प्रदान कीया जाता है.

  • Microphone Amazon पर देखे

>Microphone for PC

>Microphone for youtubers vlog

Analog Signal क्या है ?

यह वह सिग्नल है जो frequency पर काम करता है जिसे megahertz मे नाप जाता है यह सिग्नल एक आवृति की तरह काम करती है जिसका स्तेमाल स्मार्टफोन Communication ,टेलीविजन ,रेडियो इत्यादि वायरलेस Communication सिस्टम मे कीया जाता है.

>Bluetooth क्या है ?

>NFC क्या है ?

Digital Signal क्या है ?

यह वह सिग्नल है जिसका स्तेमाल सिर्फ कसी भी स्मार्टफोन या कंप्युटर के अंदर ही कीया जाता है और यह बाइनरी कोड “0” और ” 1″ पर काम करता है जिसमे सून्य यानि  “0” का मतलब ऑफ होता है और “1” का मतलब ऑन होता है.

Digital Signal को तो स्तेमाल करने के लिए हार्डवेयर डिवाइस की जरूरत होती है इस लिए इस सिग्नल का स्टेमाल हमेशा कंप्युटर या स्मार्टफोन के अंदर ही देखने को मिलता है .

Microphone के प्रकार – Types of microphone in Hindi

माइक्रोफोन क्या है यह तो हम जान चुके पर क्या आप जानते है माइक भी कई प्रकार के होते है जिनका अलग-अलग स्थान पर उपयोग कीया जाता है वैसे तो Microphone लगभग बहुतों प्रकार के होते है पर हम तीन सबसे ज्यादा लोकप्रिय माइक्रोफोन के बारे मे जानते है.

  1. Dynamic microphone
  2. Condenser microphone
  3. Ribbon microphone
  4. Cardioid Microphone 
  5. Bidirectional Microphones
  6. Omnidirectional Microphone
Dynamic microphone क्या है ?

Dynamic microphone का नाम आया है DYNAMO से इस माइक के अंदर लगे असेंबली को आप DYNAMO से मिलता झूलता देख सकते है. इसमे एक wire coil और चुंबक का स्तेमाल कर के इलेक्ट्रोमैग्नेटिसम के प्रिन्सपल से साउन्ड एनर्जी से इलेक्ट्रिकल एनर्जी मे बदला जाता है.

अगर हम बात करे इसके असेंबली की तो इसमे एक मेम्ब्रैन होती है जिसके पीछे wire coil लगा होता है जिसके साथ एक पर्मानेन्ट चुंबक होता है.जिसे इलेक्ट्रिक फील्ड जेनरैट होती है और यह इलेक्ट्रिक फील्ड उस coil को चारों तरफ से घेरे रहती है.

जब हम कुछ बोलते है और हमारी आवाज उस मेम्ब्रैन को छूती है तो वह मेम्ब्रैन कापता है इसके कापने के वजह से वह coil भी कापता है जिसके वहज से मैग्नेटिक फील्ड के अंदर एक इलेक्ट्रिकल सिग्नल बंता है.यह माइक को किसी भी तरह का इक्स्टर्नल पावर की जरूरत नहीं होती है.

एक Microphone की खासियत यह है की इसे हर कोई खरीद सकता है यह Condenser microphone के मुकाबले काफी सस्ता होता है और यह किसी भी मॉसम को झेल सकता है.

>सुपर कंप्युटर क्या है ?

Condenser microphone क्या है ?

इस माइक के नाम आया है Condenser microphone के अंदर लगे असेंबली जो की एक एलेक्ट्रिकली चार्ज्ड बैक प्लेट और एक मेम्ब्रैन का मेल जिसे इलेक्ट्रिकल टर्मिनालजी मे capacitor भी कहते है जिसे पहले के दिनों मो कन्डेन्सर के नाम से जाना जाता था.

जैसा की हम सभी जानते है capacitor अपने अंदर वोल्टेज को स्टोर कर के रख सकता है और इस एलीमेंट के चार्ज होने पर DIAPHRAGM और उसके पीछे के प्लेट मे एक इलेक्ट्रिक फील्ड बंता है.

जब कोई भी आवाज उस DIAPHRAGM से टकराती है तब DIAPHRAGM और उसके पीछे के प्लेट के बीच मे एक वेरिएसन जेनरैट होता है इलेक्ट्रिकल सिग्नल.

यह माइक Dynamic माइक के मुकाबले थोड़ा complicated होता है और इसका ज्यादा तर स्तेमाल साउन्ड रिकार्ड स्टिडिओ मे कीया जाता है आप जो भी गाने सुनते है यह इसी microphone से रिकार्ड कीया जाता है. यह माइक डाइनैमिक माइक के मुकाबले थोड़े महंगे होते है.

इस माइक का स्तेमाल आप खुले स्थान और काफी आवाज वाले जगह पर नहीं कर सकते है इसके लिए आपको एक सांत जगह चुना पड़ता है जैसे कोई स्टूडियो इत्यादि.

Ribbon microphone क्या है ?

Ribbon microphone को Ribbon velocity microphone के नाम से भी जाना जाता है यह एक bidirectional माइक होता है जिसका मतलब यह होता है की यह दोनों तरफ से साउन्ड को सुन सकता है.

यह माइक एल्युमिनियम का बना लाइट रिबन का स्तेमाल करता है हेवी coil के स्थन पर इसी कारण इसे Ribbon microphone के नाम से जाना जाता है.इस माइक का एक नाम और भी है और वह नाम है Pressure Gradient microphone.

इसके अंदर एक पर्मानेन्ट चुंबक लगा रहता है जिसके ठीक उपेर एक Ribbon Foil लगा होता है जन हम इस माइक मे कुछ बोलते है तो इसके Ribbon Foil मे कंपन होती है और इसके ही क्रॉस मे एक मैग्नेटिक फील्ड बंता है जिसके कारण एक वोल्टेज भी बनेगा जिसे ट्रांस्फरमर मे आने के बाद आउटपुट मिलता है.

अगर हम बात करे Ribbon microphone के frequency response की तो यह High audio frequency रेंज और Low audio frequency रेंज के लिए बड़िया माना जाता है.और इसका impedance कम से कम 1 Ohm होता है और अगर हम बात करे इसके सेंसिटीबीटी की तो

यह 3 माइक्रो वॉल्ट होता है 0.1 Pa साउन्ड प्रेसर के लिए वही इसकी SNR 50 db के आस पास होती है. Ribbon microphone का ज्यादा तर स्तेमाल स्टेज Dramas इत्यादि मे किया जात है.

Cardioid Microphone क्या है ?

इस माइक्रोफोन का नाम Cardioid Microphone  इस लिए रखा गया है क्यू की यह माइक्रोफोन आगे के तरफ से आने वाले साउन्ड और दोनों तरफ से आने वाले आवाज को अच्छे से उठता है पर पीछे के तरफ से आने वाले आवाज को यह माइक ठीक से नहीं उठा पाता है.

देखा जाए तो यह आकृति दिल के तरह बनाता है बस यही कारण है की इसका नाम Cardioid Microphone पड़ा .

Bidirectional Microphones क्या है ?

इस माइक्रोफोन को figure-of-eight microphones की के नाम से भी जाना जाता है इसका कारण यह है की यह माइक आगे और पीछे के सभी दिशाओ से आने वाले आवाज को अच्छे से सुन सकता है.

पर यह माइक्रोफोन अपने दोनों तरफ के आवाज को ठीक से नहीं उठा पाता अगर हम इसके पन्ने पर बनाए तो यह बिल्कुल आठ अंक के तरह आकार मे बनेगा इस लिए इसे figure-of-eight microphones के नाम से भी जाना जाता है .

Omnidirectional Microphone क्या है ?

इस माइक को हिन्दी मे सर्वदिशात्मक माइक्रोफोन कहते है जैसा के इसके नाम से पता चलता है यह माइक्रोफोन अपने सारे दिशा से आवाज को उठाने मे सकछम होता है चाहे आवाज किसी भी दिशा से आए यह सब को एक सामन सुनता है.

Microphone से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

माइक्रोफोन का आविष्कार कब और किसने किया?

1876 में, एमिली बर्लिनर ने पहली बार माइक्रोफोन का अविस्कार कीया था.

कॉलर माइक कितने का आता है?

यदि आप कॉलर माइक की कीमत जानना चाहते है यह आसानी से 150 से 700 के बीच मार्केट मे उपलब्ध है.वही इसे आप Amazon इत्यादि पर Online भी खरीद सकते है.

कैप्शन माइक्रोफोन क्या है?

आप ऐसे कई वीडियो देखते होने जिसमे स्लाइड के साथ साथ बोने वाले शबद्धों को नीचे लिख कर दिखाया जाता है यह सुविधा खुद कार्य करती है जहां खुद पर खुद आवाज मे कहे जा रहे शब्दः नीचे लिखा जाता है इसे ऑन कीया जाता है।

Microphone हिन्दी मे

मुझे उम्मीद है Microphone क्या है/Microphone Kya Hai (What is Microphone in Hindi) या Mic क्या है आपको पूरा समझ आ गया होता अक्सर लोग माइक का स्तेमाल करते है पर कुछ ही लोग है जो Microphone क्या होता है और Microphone के प्रकार के बारे मे जानना चाहते है

तो मैंने सोचा क्यू ना आपको Microphone की जानकारी हिन्दी भाषा मे दु तो कैसा लगा आपको यह जानकारी मुझे कमेन्ट कर जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status