Categories
computer courses

MCA क्या है और कैसे करें ?

MCA क्या है ?/MCA Kya Hai (What is MCA in Hindi) आज हम जानेंगे यदि आप भी BCA या PGDCA कर चुके है या स्नातक हो चुके है और आपके मन में एमसीए करने का ख्याल आ रहा हो

एवं आप एमसीए कोर्स के विषय में जानकारी चाहते है, की MCA Kya Hota Hai/MCA Kya Hai In Hindi तो आप बिल्कुल ही निश्चिंत रहे |

क्यू की MCA कोर्स से जुड़े सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा MCA कोर्स एक प्रोफेसनल कोर्स के गिनती में आता है

यदि आपका मन कंप्यूटर के क्षेत्र में अधिक लगता है एवं आप अपने करियर को इसी क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते है तो यह कोर्स बिलकुल आपके लिए ही है। यदि आप Computer के क्षेत्र में एक अच्छे खासे सैलरी पैकेज के साथ जॉब पाना चाहते है तो आपके लिए MCA एक वरदान साबित हो सकता है।

यह कोर्स अन्य सारे प्रोफेसनल कोर्स की तरह बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है जिसे आज हर कोई BCA या BSC के बाद जरूर करना चाहता है।

इस कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यताओं की आवश्यकता होती है जिसे हम आगे जानेंगे, तो आइये जानते है विस्तार से  MCA क्या है ?(What Is MCA Course Information in Hindi), (How To Do MCA Course Full Details In Hindi).

अनुक्रम

MCA क्या है ?(What is MCA in Hindi)

MCA को आसान भाषा में समझते हुए, MCA का पूरा नाम (Full Form Of MCA) Master of Computer Application होता है और यह एक PG कोर्स है जिसे करने के बाद हमें कंप्युटर की मास्टर डिग्री प्राप्त होती है ।

यह कोर्स पहले तीन साल में पूरा होता था परन्तु अब इस कोर्स की समय अवधि तीन साल से घटाकर दो साल कर दी गई है आप MCA कोर्स को केवल दो साल में ही पूरा कर सकते है MCA कोर्स में हमें कंप्युटर और प्रोग्रामिंग भाषा की उच्चस्तर शिक्षा प्राप्त होती है

जिसके कारण हम कंप्युटर फील्ड में मास्टर बन सकते है मास्टर का तात्पर्य यह है की आप कंप्युटर एक्सपर्ट बन जाते है वहीं MCA में हमें artificial intelligence, machine learning , सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग Computer Application बनाना ,कंप्युटर फंडामेंटल ,Web Designing ,नेटवर्किंग से संबंधित जानकारी पढ़ाए जाते है।

वही इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब में काफी मदद मिलती है क्यू की आपके पास मास्टर डिग्री होती है इस वजह से आपके वेतन में काफी जल्दी उछाल आता है।

  • MCA Course Highlights
MCA Full FormMaster of Computer Application
Course LevelPostgraduate Degree
MCA course Duration2-3 years
MCA EligibilityMinimum 50% marks in Graduation (BCA or related field)
Admission ProcessEntrance Exams/Merit
MCA Course FeeDepend on institution (Rs-1,00,000 – 5,00,000)
Average Salary2,50,000 – 5,00,000 INR
Top Recruiting CompaniesWipro, Infosys, HCL, TCS, Accenture, NIIT, Capgemini and other IT Companies
Job PositionsTechnical Analyst, Software Developer, Assistant Professor, Tech support and Programmer, Software Engineer.
MCA Course Highlights

>DCA क्या है ?

MCA कोर्स के लिए योग्यता

MCA Kya Hai यह आपने जाना पर अब हम जानते है MCA में प्रवेश लेने के लिए किन योग्यता की मांग होती है या एमसीए करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्या है।

आपको बता दु क्यू की MCA एक मास्टर डिग्री कोर्स है इसलिए इसमें प्रवेश के लिए आपका स्नातक होना अनिवार्य है वहीं ज्यादातर यूनिवर्सिटी में MCA में प्रवेश के लिए स्नातक में 50% मार्क्स तक अनिवार्य रखते है।

MCA में प्रवेश के लिए आपका स्नातक में गणित विषय का होना अनिवार्य होता है बहुत यूनिवर्सिटी ऐसी भी होती है जो किसी भी विषय से स्नातक के छात्र को प्रवेश दे देते है।

यदि आपका स्नातक Btech, B.Sc (Computer Science)या BCA से पूरा हुआ है तो आपके लिए MCA द्वारवाज पूरी तरह से खुला है. इसके अलावा बहुत से ऐसे भी यूनिवर्सिटी है जो BBA, B.com, BA (Bachelor of Arts) इत्यादि को प्रवेश दे देते है.

>M.Sc कोर्स क्या है ?

MCA की फीस कितनी होती है ?

वैसे तो मास्टर डिग्री की फीस स्नातक से कुछ ज्यादा ही होती है वही अगर हम अगर बात करे MCA कोर्स की फीस की तो यह तो सभी जानते है कि
सरकारी कॉलेज में किसी भी कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज से बहुत ही कम होती है.

ठीक इसी तरह यदि आप MCA किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो वहाँ MCA की फीस 18,000 से 1 lakh रुपए सालाना हो सकती है.वही अगर हम बात करे गैर-सरकारी कॉलेज की तो यह सरकारी कॉलेज के मुकाबले हमेशा ज्यादा ही तो है

तो MCA की फीस गैर सरकारी कॉलेज में 50,000 हजार प्रतिवर्ष से लेकर 2 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है|

>साइबर क्राइम क्या है ?

>इंटरनेट क्या है ?

MCA में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?
  • MCA Subjects (Semester-1)
S.No-Subjects
1.Programming Fundamentals
2.Fundamentals of Computer Organization
3.Web Technology
4.Mathematical Foundation of Computer Science
5.Elements of Basic Communication
6.Data and File Structure
MCA Subjects (Semester-1)
  • Practical
  1. Programming Lab
  2.  Shell Programming Lab
  3. General Proficiency
  4. Organization Lab
  • MCA Subjects (Semester-2)
1InfoSystems Analysis Design & Implementations
2Operating Systems
3Oral and Wireless Communications
4Accounting and Management Control
5Probability & Combinatorics
6Business Programme Lab
7Unix & Windows Lab
MCA Subjects (Semester-2)
  • Practical
  1. Data Structure Lab
  2. General proficiency
  3. Microprocessor Lab
  4. C++ Lab

>सुपर कंप्युटर क्या है ?

  • MCA Subjects (Semester-3)
1Database Management Systems
2Computer Communication Networks
3Object-Oriented Analysis and Design
4Management Support System
5Statistical Computing
6DBMS Lab
7Statistical Computing Lab
MCA Subjects (Semester-3)
  • Practical
  1. DBMS Lab
  2. DAA Lab
  3. General Proficiency
  4. JAVA Lab
  • MCA Subjects (Semester-4)
1Network Programming
2Software Engg. I
3Elective I
4Organizational Behaviour
5Elective 2
6Network Lab
7CASE Tools Lab
MCA Subjects (Semester-4)
  • Practical
  1. Software Engineering Lab
  2. Visual Basic Lab
  3. General Proficiency
  4. Computer Graphics Lab

>ब्लूटूथ क्या है ?

  • MCA Subjects (Semester-5)
1A.I and Applications (AI क्या है जाने )
2Software Engineering II
3Elective 3
4Elective 4
5Optimization Techniques
6AI & Application Lab
7Optimization Techniques Lab
8Industrial Lectures Seminar, Project
MCA Subjects (Semester-5)
  • Practical
  1. WEB Technology Lab
  2. Colloquium
  3. General Proficiency
  4. Net Framework & C-Lab
  • MCA Subjects (Semester-6)
1Project
MCA Subjects (Semester-6)

>Windows क्या है ?

>Google क्या है ?

MCA कहा से कर सकते है

MCA क्या है आपने जाना पर क्या आपके मन में भी यह सवाल आता है की आखिर में MCA कोर्स कहा से कर सकते है वैसे तो ज्यादातर शहर में यह कोर्स करने की सुविधा उपलब्ध है

आप अपने शहर के कॉलेज में पता कर सकते है की MCA कोर्स प्रोग्राम कहा करवाया जाता है इसके अलवा MCA के लिए कुछ टॉप बेस्ट कॉलेज के नाम हमने नीचे बताये है

MCA: Top Colleges /भारत में एमसीए के लिए टॉप कॉलेज
MCA Distance Learning Universities in India

यदि आप MCA कोर्स Open University से करने का सोच रहे है जहां आपको रोजाना क्लास नहीं करना पड़े और आप घर बैठे या नौकरी करने के साथ-साथ आप पढ़ाई भी जारी रख सके तो यह कुछ भारत के टॉप MCA course Open University के नाम है।

  • IGNOU, Delhi.
  • Sikkim Manipal University.
  • Annamalai University.
  • Bangalore University.
  • Amity University
  • University of Mumbai.
  • University of Madras.
  • Madurai Kamaraj University.
  • SGVU, राजस्थान
  • Lovely Professional University
MCA के लिए टॉप सरकारी कॉलेज

यह है कुछ MCA Course government Colleges और यूनिवर्सिटी जहां प्रवेश मिलने के बाद आपको MCA कोर्स करने का मौका प्राप्त होता है जिसके बाद आपको अच्छी से अच्छी कंपनी में जॉब प्राप्त होता है।

  • Jawaharlal Nehru University(JNU), Delhi
  • Patna Women’s College, Patna
  • Jamia Millia Islamia, New Delhi
  • Government MCA College, Ahmedabad
  • MNNIT, Allahabad
  • College of Engineering, Trivandrum
  • Hyderabad Central University, Hyderabad
MCA करने के बाद जॉब प्रोफाइल और वेतन

यह कुछ मशहूर जॉब प्रोफाइल जो आपको MCA के बाद मिलता है यदि आप MCA कोर्स करते है तो आपको इन सभी नौकरी को पाने में आपको काफी मदद मिलता है।

  • MCA JOB PROFILE (MCA Salary in India)
  • MCA के बाद सैलरी
Job Profile Average Salary (Per Year)
Software Developer5.40 Lakh
Hardware Engineer3 to 4 Lakh
IT Support2.5 to 3 Lakh
Software Consultant5 to 6 Lakh
Web Designer3 Lakh
Assistant Professor3 to 4 Lakh
Software Engineer3 to 10 Lakh
MCA Job Profile Salary

इसके अलावा भी कई जॉब प्रोफाइल है जहां आपको जॉब मिलने की संभावना होती है जैसे-Hardware Engineer, Database Engineer ,Business Analyst, Technical Writer, Web Designer/Developer.

>इंजीनियर कैसे बने ?

MCA के बाद स्कोप / करियर और नौकरी

बहुतों के मन में यह सवाल जरूर आता है की आखिर MCA के बाद स्कोप / करियर और नौकरी क्या होगी तो यदि आप MCA कोर्स कर लेते है तो आपको इन क्षेत्रों में जॉब मिलने की संभावनाएं अधिक हो जाती है.

  • Software Engineer
  • Project Manager
  • Web Designer
  • Assistant Professor
  • Assistant Professor
  • Systems Analyst
  • Software Programmer
  • Software Developer
  • Software Application Architect
  • Team Leader, IT
MCA के बाद रोजगार के क्षेत्र

एमसीए के बाद रोजगार के क्षेत्र क्या हो सकते है यह हम जानते है।

>Signal क्या है ?

MCA के बाद सैलरी

यदि आप MCA कर लेते है तो आपका यह जानना की आपकी वेतन क्या होगी यह पूरी तरह से निर्भर करता है आपने अपने पाठ्यक्रम के दौरान कितनी जानकारी एकट्ठा की है

इसके अलावा आपके पास क्या-क्या एक्स्ट्रा स्किल है जो आपको अन्य से बेहतर बनाती है.

वही यदि आप फ्रेशर के तौर पर आपकी नौकरी लगती है तो आपकी शुरुवाती सैलरी समान्य रूप से 20,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए महीने तक हो सकते है वही क्यू की आपके पास MCA यानि कंप्युटर की मास्टर डिग्री है.

इस वजह से आपका वेतन बहुत ही जल्दी बढ़ता है और जैसे-जैसे आपका स्किल और अनुभव इस क्षेत्र में बढ़ता जाता है आपके वेतन में भी उछाल आता है जो एक लाख तक भी हो सकती है.

MCA करने के फायदे

यदि आप MCA करने से पहले यह जानना चाहते है की MCA करने के हमें क्या-क्या फायदा होता है तो हम जानते है।

  • MCA का सबसे बड़ा फायदा यह है की MCA करने के बाद आपके पास एक मास्टर डिग्री होगी.
  • MCA के दौरान आपको कंप्युटर से जुड़ी बहुत कुछ जानकारी पड़ने को मिलेगी जो आपको कंप्युटर के क्षेत्र में एक्सपर्ट बना सकता है.
  • MCA करने के बाद आप किसी भी multinational company में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है.
  • यदि आप पहले से किसी कंपनी में जॉब कर रहे है तो आपको प्रमोसन में मदद मिल सकती है.
  • MCA करने के बाद आप खुद से सॉफ्टवेयर डेवेलप कर सकते है व खुद की छोटी कंपनी की सुरवात कर सकते है.
  • MCA के बाद आप कंप्युटर के क्षेत्र में छात्रों को ट्यूशन दे सकते है जो आपको बढ़ियाँ इनकम दे सकता है.
एमसीए कोर्स (MCA Course) कैसे करे

एमसीए के विषय में सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम जानते है की आखिर हम MCA कोर्स कैसे कर सकते है क्यू की यदि आप MCA कोर्स करने की सोच रहे है तो आपको इसकी जानकारी जरूर पता होना चाहिए

  • 12th पास करे

यदि आप शुरू से MCA कोर्स करने की सोच रहे है तो आप बारहवीं में साइंस विषय का चुनाव करें एवं कोशिश करें की आप कंप्युटर विषय का चुनाव जरूर करें ताकि शुरू से ही आपकी पकड़ कंप्युटर में मजबूत रहे जिससे आपको आगे की पढ़ाई समझने में परेशानी का सामना न करना पड़े.

  • Graduation की पढाई पूरी करे

बारहवीं पास करने के बाद आपको graduation कोर्स पूरा करना काफी जरूरी है क्यू की बिना graduation किये आप किसी भी प्रकार के मास्टर डिग्री में हिस्सा नहीं ले सकते

graduation तीन या चार वर्षों का कॉर्से होता है जिसमें अनेकों कोर्स शामिल है पर यदि आप MCA करना चाहते है आप कोशिश करे graduation कंप्युटर से जुड़े विषय से ही पूरा करें ताकि आपको आगे चलकर इस फील्ड में एक्सपर्ट बन सके आप graduation में BCA ,BSC (cs) ,BTECH इत्यादि से पूरा कर सकते है.

वही graduation में कम से कम 50% मार्क्स प्राप्त करें ताकि आपको आगे admission लेने में कोई रुकावट न हो.

  • MCA के लिए प्रवेश परीक्षा दे

यदि आप MCA किसी सरकारी कॉलेज से पूरा करना चाहते है या फिर देश के किसी टॉप कॉलेज से, तो इसके लिए आप NIMCET इत्यादि प्रवेश परीक्षा पास करना होगा, ताकि आपको एक बेहतर कॉलेज मिले जहां आपकी प्लेसमेंट एक अच्छे पैकेज के साथ आसानी से हो सके.

  • पढ़ाई पूरी करे

MCA कोर्स पूरे 3 सालों का होता है जिसमें पूरे 6 सेमेस्टर लिए जाते है आप admission लेने के बाद नियमित रूप से क्लास जॉइन करें और पढ़ाई करे.

MCA क्यों करें

बहुतों के मन में यह सवाल आता है की आखिर में हम MCA क्यू करे तो मैं आपको यह बता दु की यदि आप BCA या BSC कंप्युटर साइंस से कर चुके है और

आप कोई PG कोर्स करने का विचार कर रहे है तो आपके लिए MCA कोर्स बेस्ट रहेगा क्यू की यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है.

और इस कोर्स को करने के बाद आपके पास एक मास्टर डिग्री होती जो आपको आगे काफी फायदा दिला सकती है.

यदि आप कंप्युटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाते है एवं आपके पास यह डिग्री होने के कारण आपके वेतन में आपको जल्द ही बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है वहीं आप कंप्युटर के क्षेत्र और प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में मास्टर यानि एक्सपर्ट भी हो जाते है इस कोर्स को करने के दौरान.

और वही यदि आपने BCA या BSC (CS) से ग्रेजुएशन किया है तो आप बेझिजक यह कोर्स कर सकते है यह आपके करियर के लिए काफी अच्छा साबित होगा, वही यह कोर्स आपको Promotion दिलाने में भी काफी मदद करता है.

>MA क्या है ?

MCA के बाद क्या करे ?

यदि आप MCA कोर्स पूरा कर चुके है और आपके मन में यह सवाल आता है की आखिर अब हमने MCA कर लिया पर इसके बाद हम क्या करें तो मै आपको बता दु कि,

आप इस कोर्स के बाद अलग-अलग MNC कंपनी या किसी भी तरह के आईटी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है.

वही इसके अलावा यदि आप आगे और भी पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप आगे Ph.d और M.Phil जैसे कोर्स कर सकते है वही इन सब के अलावा आप सरकारी नौकरी के लिए भी तैयारी कर सकते है

और यह भी नहीं तो आप किसी भी कंप्युटर इंस्टिट्यूट या school में कंप्युटर क्लास ले सकते है जो आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है.

MCA के लिए प्रवेश परीक्षा

यदि आप MCA कोर्स करने का सोच रहे है तो यह हम सभी जानते है की किसी भी टॉप कॉलेज में admission लेने के लिए हमे कुछ प्रवेश परीक्षा से गुजरना होता है।

ऐसे में एमसीए के लिए प्रवेश परीक्षा की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है ताकि हम उसकी तैयारी पहले से कर सके तो जानते है

Name of Entrance Exam for MCA:

MCA डिस्टेंस लर्निंग कोर्स क्या है

कोर्स दो तरह के होते एक रेगुलर और दूसरा डिस्टेंस

  • MCA रेगुलर कोर्स

यह वह कोर्स है जिसमें आपको कॉलेज में क्लास अटेंड करना अनिवार्य होता है इसमें आपको प्रतिदिन क्लास जॉइन करना होता है।

वही इसमें आपको प्रोजेक्ट इत्यादि के लिए समय देना होता है वही इसकी फीस बहुत ही हाई होती है.

  • MCA डिस्टेंस लर्निंग

वह कोर्स है जो आप भारत के किसी भी कोने में बैठ कर कर सकते है यह कोर्स उन लोगों के लिए सही होता है जो पहले से कही जॉब कर रहे हो और साथ में उन्हे PG की डिग्री भी चाहिए हो

ऐसे में आप बिना कॉलेज जाए और क्लास अटेंड किये घर बैठे अपना कोर्स पूरा कर सकते है और आपको MCA की डिग्री मिल जाती है हालाँकि दोनों में syllabus एक बराबर होता है दोनों ही डिग्री की वैल्यू एक बराबर की होती है.

वही यदि आप MCA डिस्टेंस लर्निंग से करते है तो आपको फीस बहुत ही कम देना होता है जो की 40,000 रुपए से 60,000 रुपए तक के होते है.

MCA प्रवेश परीक्षा के लिए क्या पाठ्यक्रम होता है ?

यदि आप MCA के लिए प्रवेश परीक्षा देने की सोच रहे है तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए की एमसीए के प्रवेश परीक्षा में कौन से विषय से प्रशन पूछे जाते है तो MCA के ज्यादातर प्रवेश परीक्षा पत्र में Mathematics से ज्यादातर सवाल पूछे जाते है

इसके अलावा Computer science ,Reasoning और English के विषय से सवाल किये जाते है वही MCA कोर्स करने के लिए आपका गणित काफी अच्छा होना चाहिए.

एमसीए कोर्स के लिए आवश्यक कौशल

यह सवाल बहुतों के मन में आता है की आखिरी हमें MCA कोर्स करने के लिए कौन कौन से स्किल होना जरूरी होता है तो हम जानते है

  • यदि आप MCA कोर्स करना चाहते है तो आपकी मैथ्स सॉल्विंग स्किल बहुत ही बड़िया होनी जरूरी है।
  • बात यदि MCA कोर्स की हो और नाम कोडिंग का न आए तो यह भला कैसे हो सकता है तो एमसीए कोर्स करने के लिए आपके पास शानदार कोडिंग स्किल का होना बहुत ही जरूरी है क्यू की MCA में आपको C, C++, Java, .Net, ASP.NET इत्यादि प्रोग्रामिंग भाषा के बारे में सिखाया जाता है।
  • वही MCA कोर्स में वेब डिजाइनिंग होने के कारण आपको PHP, CSS, HTML, JavaScript की थोड़ी बहुत जानकारी पहले से होना जरूरी है।यदि आपने स्नातक में BCA किया होगा तो इन सब की जानकारी आपके पास पहले से ही होगी 
  • इसके साथ ही आप में तरह तरह के प्रोग्रामिंग भाषा को सीखने की चाह होनी चाहिए इसके साथ ही आपका रुचि पूरी तरह कंप्युटर के फील्ड में होना अनिवार्य है
MCA से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाला सवाल (FAQ)

MCA का फूल फॉर्म क्या है ?

(MCA Full Form) MCA का Full form Master of Computer Application होता है .

MCA कितने साल का कोर्स है ?

MCA ज्यादातर यूनिवर्सिटी में तीन सालों का होता है पर कुछ-कुछ यूनिवर्सिटी में यह 2 सालों का भी होता है.

MCA में क्या पढ़ाया जाता है ?

MCA में हमें कंप्युटर टेक्नॉलजी,प्रोग्रामिंग भाषा ,वेब टेक्नॉलजी और सॉफ्टवेयर से जुड़े विषय में पढ़ाया जाता है.

NIT से MCA कैसे करे

आप यदि देश के विभिन्न NIT कॉलेज से MCA की पढे करना चाहते है तो उसके लिए आपको NIMSET की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी.

क्या B.tech (CS)के बाद MCA कर सकते है ?

ही हाँ बिल्कुल आप Btech के MCA कोर्स जॉइन कर सकते है.

क्या हम MCA बीकॉम के बाद कर सकते है ?

हम भारत में बहुतों ऐसे कॉलेज है जो आपको bcom से graduation होने के बाद MCA में admission देती है वही यदि आप किसी भी प्रकार के NIT और IITs में प्रवेश के लिए सोचेंगे तो उसके लिए आपको JAM क्लेयर करना पड़ सकता है.

क्या MCA के लिए प्रवेश परीक्षा देना जरूरी है ?

नहीं यह जरूरी नहीं की यदि अपको MCA में admission लेना हो तो आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी हो भारत में कई कॉलेज है
जो सीधा आपके 12th के मार्क्स पर admission देते है वही NIT जैसे कॉलेज में प्रवेश के लिए आपको परीक्षा देने की जरूरत होती है.

क्या MCA डिस्टेंस लर्निंग और रेगुलर की वैल्यू समान्य है ?

जी हाँ बिल्कुल दोनों की ही वैल्यू या कहे मान्यता एक बराबर की है दोनों में पढ़ाई एक जैसा होता है.

क्या MCA के लिए कॉलेज सीमित है ?

ऐसा बिल्कुल भी नहीं भारत में बहुतों कॉलेज जहां MCA कोर्स कराया जाता यदि आप प्रवेश परीक्षा नहीं भी निकाल पाते है तो फिक्र न करें कई कॉलेज है जो मेरिट के आधार पर भी सीधा प्रवेश स्वीकार करते है.

क्या MCA के बाद हम विदेशों में जो का अवसर पा सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल यदि आपके पास स्किल है और आप एक एक्सपर्ट है तो आप बिल्कुल अपने योग्य से कही भी जॉब कर सकते है.

क्या BA के बाद MCA कर सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल कई ऐसे कॉलेज है जो BA के बेसिस पर भी आपको admission दे सकते है पर आपको आगे थोड़ा ज्यादा परिश्रम करना होता है.

NIT से MCA करने के लिए कौन से प्रवेश परीक्षा दे ?

यदि आप MCA कोर्स करने के लिए NIT कॉलेज में admission लेना चाहते है तो इसके लिए आप NIMCET यानि National Institute of Technology Master of Computer Application Common Entrance Test का इग्ज़ैम दे सकते है जिसे पास करने के बाद आपको NIT कॉलेज में प्रवेश मिल जाता है।

क्या NIT कॉलेज में MCA उपलब्ध है ?

जी हाँ बिल्कुल आप NIT से MCA कर सकते है।

क्या हम बिना प्रवेश परीक्षा के MCA में प्रवेश ले सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल कई ऐसे कॉलेज है जो स्नातक के मार्क्स के आधार पर आपको MCA में प्रवेश दे देते है।

क्या MCA Course को Online किया जा सकता है?

जी हाँ यदि आप किसी कारण एस कॉलेज नहीं जा सकते है और घर बैठे यह कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आप इग्नोउ और जयपुर नैशनल यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते है।

Integrated MCA क्या होता है?

कुछ कॉलेज ऐसे होते है झ Integrated MCA की सुविधा उपलब्ध होती है जहां BCA व MCA एक साथ कराया जाता है।

क्या MCA की पढ़ाई हिंदी में होती है?

जी नहीं MCA एक कंप्युटर से जुड़ा कोर्स है जिसमें प्रोग्रामिंग इत्यादि शिमिल होता है जिसके लिए अंग्रेजी भाषा अनिवार्य होता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है MCA क्या है ?/MCA Kya Hai (What is MCA in Hindi) आपको पूरा समझ आ गया होगा मैंने MCA क्या होता है बहुत ही आसान भाषा मे इसकी जानकारी आपको दी है

एमसीए से जुड़ी आपके मन मे कोई सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे जानकारी पसंद आई तो इसे दोस्तों मे शेयर करे धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

4 replies on “MCA क्या है और कैसे करें ?”

किसी भी NIT कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए +2 में आपका कम से कम 75% मार्क्स होना चाहिए वही अन्य किसी सरकारी कॉलेज में आप इसके लिए पता कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status