Categories
EDUCATION

M Phil क्या है और कैसे करें ?

M Phil Kya Hai/ एम फिल क्या है /m phil kya h यह आज हम जानेंगे दोस्तों यदि आप भी स्नातकोत्तर पास कर चुके है या फिर करने वाले है और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो इसके लिए m phil kya hota hai आपको जरूर जानना चाहिए।

आज बहुतों छात्र है जो की 12th के बाद स्नातक करने के लिए Btech,BCA,BBA,BSC,BA इत्यादि कोर्स करने के बाद मास्टर डिग्री करना चाहते है जिसके लिए छात्र MBA,MCA,MSC,MA इत्यादि कोर्स करते है पर क्या आप जानते है।

M.Phil भी एक मास्टर डिग्री कोर्स है जिसे आप किसी भी विषय से post graduation करने के बाद कर अपने करीयर को एक नई उड़ान दे सकते है जिसके बाद आपको एक बढिया वेतन वाला जॉब प्राप्त हो सकता है।

M Phil कोर्स भी अन्य किसी भी कोर्स की तरह भारत में काफी लोकप्रिय कोर्स है जिसे बहुतों छात्र कर रहे है और करना चाहते है ऐसे में M Phil Kya Hai और M Phil kasie karen /M Phil Kya Hota Hai in hindi आज हम जानेंगे विस्तार से।

  • M Phil Course Highlights
M Phil Full FormMaster of Philosophy
Course LevelPostgraduate Academic Research Program
M Phil course Duration2 years
M Phil EligibilityMinimum 55% marks in Post Graduation
Admission ProcessEntrance Exams/Merit 
M Phil Course FeeDepend on institution (Rs-2000 to 100000)
Average Salary2,50,000 – 10,00,000 INR
Top Recruiting CompaniesCoaching Centers, Mediation Centers, Editing and Publishing Houses,Public Relations and Journalism ,etc
Job PositionsChief Executive Officer, Mediator,Professors, Novelist/Non-Fiction Writer/Poet, Technical Writer
M Phil Course details

M Phil क्या है ? (What is M Phil in Hindi)

M Phil का पूरा नाम (M Phil Full form) Master of Philosophy होता है जो की दो वर्षों का Postgraduate Academic Research Program यानि मास्टर डिग्री कोर्स है।

इस कोर्स को करने के बाद आप Postgraduate कहलाते है वही M Phil एक रिसर्च डिग्री है जिसे कोई भी छात्र किसी भी स्ट्रीम से मास्टर डिग्री लेने के बाद कर सकता है।

इस कोर्स में Science,Humanities,Commerce,computer science, economics,sociology,इत्यादि स्ट्रीम शामिल है वही इस कोर्स में छात्रों को थ्योरी तथा प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता वही इसके साथ ही M Phil कोर्स में छात्रों को चुने गए विषय में रिसर्च कर पब्लिश करना होता है।

वही इस कोर्स को करने के बाद M Phil के छात्र आगे PhD कोर्स में प्रवेश ले सकते है जिसके बाद वह कई सुनहरे जॉब जैसे असिस्टन्स प्रोफेसर या Civil Servant इत्यादि बन अपना बेहतर करीयर बना सकते है।

>BEd कोर्स क्या है जाने ?

>CTET क्या है ?

M Phil के लिए योग्यता

यदि हम बात करें एम फिल कोर्स के लिए योग्यता यानि M phil eligibility in Hindi की तो जैसा की आपने जाना की MPhil एक रिसर्च प्रोग्राम है जिसे आप किसी भी स्ट्रीम से मास्टर डिग्री लेने के बाद कर सकते है।

वही इसके साथ M Phil में प्रवेश लेने के लिए आपका स्नातकोत्तर में कम से कम 55% मार्क्स जरूर होना चाहिए जिसके बाद आप M Phil कोर्स के लिए किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते है।

वही MPhil आप उसी विषय से कर सकते है जिसके साथ आपने अपना मास्टर डिग्री पूरा कीया हो।

M Phil कोर्स लिस्ट

यदि हम बात करें Popular M.Phil Course List की यह कुछ कोर्सस है जो की एम फ़िल में शामिल होते है।

  • MPhil Courses in Humanities
  1. M.Phil history
  2. M.Phil hindi
  3. M.Phil linguistic
  4. M.Phil English
  5. M.Phil in Political Science
  6. M.Phil economics
  7. M.Phil sociology
  8. M.Phil public administration
  9. M.Phil social work
  10. M.Phil in humanities and social science
  11. M.Phil economics
  12. M.Phil geography
  13. MPhil in Applied and Regional Economics
  14. MPhil + PhD in Arts
  • MPhil Courses in Science
  1. MPhil in chemistry
  2. M Phil in Physics
  3. M.Phil in botany
  4. M.Phil in biotechnology
  5. M.Phil life science
  6. M.Phil in computer science
  7. M.Phil mathematical science
  8. M.Phil zoology
  9. MPhil Degree in Aquatic Biology and Fisheries
  10. M.Phil biology
  11. MPhil in Clinical Psychology
  • MPhil Courses in Commerce
  1. M Phil commerce
  • M.Phil in Clinical Psychology
  1. M Phil in law
  2. M Phil in education
एमफिल कैसे करे

M Phil kaise kren (How To DO M.Phil in Hindi) यह जानकारी होना आपको बहुत जरूरी है यदि आप यह कोर्स करना चाहते है और आपको इसकी जानकारी नहीं तो जैसा की आपने जाना एम फिल एक एकडमिक रिसर्च डिग्री है जिसे करने के लिए आपका पोस्ट ग्रैजवैशन पास होना अनिवार्य है।

यदि आपने शुरू से ही एम फिल कोर्स करने के मन बनाया है तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने मनपसंद विषय के साथ स्नातक अच्छे मार्क्स से पास करने और पोस्ट ग्रैजवैशन उसी विषय से करें जिससे आप एमफ़िल कोर्स करना चाहते है।

पोस्ट ग्रैजवैशन कम से कम 55% मार्क्स से करने के बाद आप एमफ़िल के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते है जिसे पास करने के बाद MPhil कोर्स के लिए कॉलेज में प्रवेश ले सकते है।

>SSC CGL क्या है ?

M Phil के प्रकार

M Phil Kya Hota H यह तो आपने जाना पर क्या आप जानते है एम फ़िल कितने प्रकार के होते है या फिर एमफ़िल कोर्स को किन किन मोड से कीया जा सकता है तो यह एमफ़िल कोर्स दो प्रकार के होते है।

  1. MPhil Distance Education (डिस्टेंस एमफिल)
  2. Full-time M.Phil Course (पूर्णकालिक एमफिल)
  • MPhil Distance Education (डिस्टेंस एमफिल)

आज बहुतों छात्र है जो की किसी न किसी कारण से आगे की पढाई जारी नहीं कर पाते है या तो समय के अभाव में या फिर वह घर से बाहर नहीं निकल सकते वही बहुतों लोग जॉब के साथ साथ आगे की पढाई जारी रखना चाहते है।

ऐसे बहुतों कारण से छुटकारा पाने के लिए आप जॉइन कर सकते है डिस्टेंस एमफिल प्रोग्राम जहां छात्रों को किसी भी तरह का बिना परेशानी झेले एमफ़िल कोर्स में प्रवेश ले सकते है।

Distance Education का मलतब यह है की छात्रों को इसमें किसी भी तरह का कोई क्लास अटेंड नहीं करना होता वह अपने समय मुताबिल अपना कोर्स की तयारी कर सकते है वही इसके साथ ही Distance Education में रेगुलर के मुकाबले फीस भी काफी कम होती है।

वैसे आप पूर्णकालिक एमफिल करें या फिर डिस्टेंस एमफिल दोनों का मान्यता बिल्कुल एक सामान्य होती है जहां आप दोनों में एक जॉब प्राप्त कर सकते है।

वैसे तो एम फ़िल कोर्स दो वर्षों का कोर्स होता है पर आप डिस्टेंस एमफिल में कुछ चार्ज देने के बाद इस कोर्स की अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ा भी सकते है।

>MeD कोर्स क्या है ?

  • Full-time M.Phil Course (पूर्णकालिक एमफिल)

यदि हम बात करें पूर्णकालिक एमफिल की तो इस कोर्स में आपको दो academic वर्षों तक नियमित रूप से रोजाना क्लास करना होता है इसके साथ ही डिस्टेंस एमफिल के मुकाबले इस पूर्णकालिक एमफिल कोर्स की फीस भी अधिक होती है।

वही इस कोर्स को करने का फायदा यह है की यदि आप एक अच्छे कॉलेज से कोर्स कर रहे है तो आपको यहाँ डायरेक्ट प्लेसमेंट का अवसर भी प्राप्त होता है।

M Phil टॉप कॉलेज लिस्ट

M Phil Kya Hai हमने जाना यदि आप एम फिल मे प्रवेश लेना चाहते है तो यह कुछ Top  M.Phil Colleges in India है जहां आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

  • IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University
  • SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology
  • JMI New Delhi – Jamia Millia Islamia
  • Christ University, Bangalore
  • University of Delhi (DU),Delhi
  • Jawaharlal Nehru University (JNU),Delhi
  • University of Mumbai,Mumbai
  • Punjabi University, Patiala
  • Madras University – University of Madras
  • Rabindra Bharati University, Kolkata
MPhil Distance Education के टॉप कॉलेज
  • IGNOU
  • Alagappa University,Tamil Nadu
  • Annamalai University,Tamil Nadu
  • Tamil Nadu Open University,Tamil Nadu
  • Kurukshetra University,Haryana
  • Kakatiya University,Telangna
M Phil प्रवेश परीक्षा लिस्ट

यह कुछ m phil entrance exam के नाम है जिसे पास करना के बाद आप एमफिल के लिए बेस्ट कॉलेज प्राप्त कर सकते है।

  • VITMEE
  • JNUEE
  • CUCET
  • GATE
  • CUSAT CAT
  • LPUNEST
  • UGC NET
  • RET
  • MPhil Entrance Test
M Phil के लिए Required Skills

यदि आप एम फिल करना चाहे तो इसके लिए हम नजर डालते है एमफिल के लिए कुछ जरूरी स्किल्स के बारे में।

  • तर्क कौशल होना जरूरी
  • महत्वपूर्ण सोच
  • मेहनती
  • सहयोग
  • नेतृत्व
  • अच्छा विश्लेषणात्मक कौशल की जरूरत
  • अच्छी लेखन क्षमता होनी चाहिए
  • परियोजना प्रबंधन कौशल
  • उत्सुक पर्यवेक्षक
  • स्व-प्रेरित अनुसंधान में अच्छा
एम फिल की फीस कितनी है?

किसी भी कोर्स में प्रवेश से पहले हमने उस कोर्स का फीस जरूर पता होना चाहिए वैसे ही एम फिल की फीस कितनी है/M Phil ki Fees यह सवाल भी कई छात्रों के दिमाग में आता है तो यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है की आप कौन से मोड दे यह कोर्स करने जा रहे है।

एम फिल दो प्रकार से कीया ज सकता है पहला डिस्टन्स मोड और दूसरा रेगुलर मोड यदि आप यह कोर्स डिटेन्स मोड से करते है तो इसमें फीस थोड़ा कम होता है क्यू की छात्रों को इसमें रोजाना क्लास नहीं करना होता है।

वही यदि बात दोनों के बीच फीस की तो यदि आप एमफ़िल कोर्स Distance से करते है तो यह फीस 20000 से शुरू होता है वही यदि आप फूल टाइम एमफ़िल कोर्स करते है यह फीस 40000 से शुरू होकर एक लाख और इससे ज्यादा भी हो सकता है।

M Phil के बाद वेतन

यदि आप यह कोर्स करते है तो हम यह भी जान लेते है की आखिर M Phil ke baad salary kitini hogi तो जैसा की आपने जाना की एमफिल एक ऐसा कोर्स है जिसके बाद आप Lecturer,Assistant Professor,Research Assistant इत्यादि के तौर पर कार्य कर सकते है।

वही इस कोर्स को करने के बाद आपको वार्षिक वेतन के रूप में दो लाख से लेकर दस लाख रुपए के बीच मिल सकता है यह निर्भर करता है आपके स्किल्स और ज्ञान पर की आपने कोर्स के दौरान कितना अध्ययन कीया है वह आप किस पद के लिए जॉब प्राप्त करते है।

M Phil के बाद जॉब प्रोफाइल

यह कुछ एमफ़िल के जॉब प्रोफाइल है जो आप यह कोर्स करने के बाद प्राप्त कर सकते है।

  • Lecturer
  • Research Assistant
  • Human Services Worker
  • Consultant
  • Scientist
  • Quality Control Expert
  • High School Teacher
  • Psychologist
  • Technical Specialist
  • Finance Managers
  • Financial Advisor
  • Editor
  • Project Officer
  • Assistant Professor
एमफिल और पीएचडी में अंतर

यदि हम बात करें एमफ़िल और पीएचडी के भी क्या अंतर होना होता है तो वैसे तो पीएचडी को आप एमफ़िल करने के बाद ही कर सकते है फिर भी यदि हम बात करें दोनों के बीच अंतर की तो।

M PhilPhD
एमफ़िल का पूरा नाम Master of Philosophy होता है और यह एक Postgraduate Academic Research Program है।पीएचडी का पूरा नाम Doctor of Philosophy होता है और यह एक डॉक्टरल डिग्री होता है।
वही इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है।
एमफ़िल की समय अवधि मात्र दो वर्ष का होता है।वही पीएचडी कोर्स करने में हमें तीन से चार वर्ष का समय अवधि लग जाता है।
इस कोर्स में रिसर्च छोटे लेवल पर कीया जाता है जिसमें कई वर्क को मिलाकर निबंध लिखा जाता है।वही पीएचडी में रिसर्च बड़े लेवल पर कीया जाता है जो की Thesis work आपका खुद का होता है।
यह Research basics होता है।पीएचडी में Original or fresh research शामिल होता है।
पीएचडी के काबले एमफ़िल में कम मेहनत होता है.एमफ़िल के मुकाबले इस कोर्स में आपको ज्यादा ज्ञान और लग्न की जरूरत होती है।
Difference Between M.Phil. and Ph.D in Hindi
M Phil के बाद क्या करें ?

यदि हम बात करें एमफिल करने के बाद करियर स्कोप (Scope After M.Phil) की तो यह एक ऐसा कोर्स है जिसके बाद आपको कई तरह के जॉब करने का मौका प्राप्त होता है वही आप चाहे तो एमफ़िल के बाद आगे भी पढ़ाई जारी रख सकते है।

यदि आप डीप रिसर्च के छेत्र में आगे जाना चाहते है तो आप एमफ़िल के बाद पीएचडी कोर्स भी कर सकते है वही इसके साथ Lecturer,Research Assistant,Human Services Worker,Consultant,Scientist,Quality Control Expert,High School Teacher इत्यादि के पद पर जॉब प्राप्त कर सकते है।

वही इसके साथ साथ आप चाहे तो इस छेत्र से जुड़े सरकारी जॉब के लिए परीक्षा में भी बैठ सकते है।

M.Phil करने के फायदे
  • यदि आप एमफ़िल कोर्स करते है तो आप आगे पीएचडी कोर्स के लिए वेदन कर सकते है और आपको पीएचडी में काफी सहूलियत मिलती है।
  • एमफ़िल कोर्स करने के बाद आप शिक्षा के छेत्र में अपना करियर बना सकते है।
  • यदि आप यह कोर्स करते है तो आपको अच्छा खासा स्टाइपेंड प्राप्त होता है।
  • आप इस कोर्स को करने के बाद रिसर्च के फील्ड में आगे बड़ सकते है।
  • एमफ़िल कोर्स करने के बाद आपके अंदर काफी स्किल्स की बदोतरी होती है।
  • आप यह कोर्स डिस्टनस और रेगुलर दोनों ही मोड से कर सकते है।
एम फिल क्या होता है पूरी जानकारी हिन्दी मे।
M Phil से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

Mphil full form in hindi

एमफ़िल का पूरा नाम मास्टर ऑफ़ फ़िलॉसफ़ी होता है जो की एक मास्टर डिग्री कोर्स है।

एम फिल करने के लिए क्या करना होगा?

एम फिल कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55% मार्क्स लाकर मास्टर डिग्री लेना होगा जिसके बाद अपको एमफ़िल से जुड़े प्रवेश परीक्षा को पास कर इस कोर्स के में प्रवेश लेना होगा।

M Phil कितने वर्ष का होता है?

एमफ़िल कोर्स दो वर्षों का पोस्ट ग्रैजवैशन डिग्री है।

क्या एमफ़िल में स्कोर है ?

जी हाँ बिलकू है आप एमफिल करने के बाद अच्छा करियर बना सकते है जहां कई तरह के करियर विकल्प उपलब्ध है।

एमफ़िल के लिए आयु सीमा क्या है ?

एम फिल कोर्स के लिए किसी भी तरह का कोई आयु सीमा तय नहीं है।

एम फिल करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

एमफ़िल कोर्स करने के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजवैशन होने चाहिए।

Conclusion

मुझे उम्मीद है M Phil Kya Hai/ एम फिल क्या है /m phil kya hota hai आपको अच्छे से समझ आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान भाषा में आपको एमफ़िल की पूरी जानकारी हिन्दी में देने की कोसिस करी है।

वही एम फिल कैसे करें और एमफ़िल से क्या होता है यह भी आपने इस पोस्ट में जाना कैसा लगा आपको यह जानकारी मुझे कमेन्ट कर जरूर बताए धन्यबाद।

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status