M.A कोर्स क्या है और कैसे करे ?

MA क्या है ?/MA Kya Hai/MA Degree Kya Hai यह आज हम जानेंगे क्या आप भी अब अपना BA का कोर्स पूरा कर चुके है और आगे की पढ़ाई जारी रखने की सोच रहे है वही आप Post Graduation की डिग्री चाहते है

तो आपने भी MA कोर्स करने का मन बनाया है और जानना चाहते है की MA Degree Kya Hai या m.a. करने में कितना पैसा लगता है

तो फिक्र ना करें क्यू की आज आप इस पोस्ट में M.A कोर्स के बारे में सब कुछ जान जाएंगे जहां हम आज बात करेंगे एम.ए क्या है और ma करने के फायदे.

आज के जमाने मे उच्च डिग्री लोगों के करियर मे काफी माइने रखता है यह उन्हे तब पता चलता है जब उनके साथ कार्य करने वाले सहकर्मी का प्रमोसन उनसे पहले हो जाए क्यू की उसके पास उच्च डिग्री था.

और वेतन मे भी जल्दी उछाल आना इत्यादि तो ऐसे मे आपको भी जरूर जानना चाहिए की आखिर MA कोर्स क्या है/ MA Degree Kya Hai और ma ka full form kya hai.

अनुक्रम

MA ( Master of Art ) क्या है ?(What is M.A in Hindi)

M.A का पूरा नाम होता है Master of Art जो की एक post graduate degree course है जिसे Graduation के बाद कीया जाता है वही इस कोर्स मे आपको चुने गए विषय पर उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाती जिसके बाद आपकी उस विषय पर पकड़ मजबूत हो जाती है.

वही M.A कोर्स पूरे दो वर्ष का होता है जिसमें पूरे चार समेस्टर लिए जाते है और इस कोर्स को आप under graduation के बाद यानि BA, BBA ,B.Com पास होने के बाद कर सकते है.

इस कोर्स को करने के बाद आप अपने विषय से संबंधित छेत्र मे नौकरी के लिए अप्लाइ कर सकते है वही आप किसी भी तरह के सरकारी नौकरी के लिए एलीजिबल हो जाते है.

यदि हम बात करे ma ka full form kya hai तो यह अपने ऊपर जाना की MA का पूरा नाम Master of Art होता है और MA को हिन्दी में हम कला में स्नातकोत्तर कह सकते है और यह कोर्स पढ़ कर आप Arts के क्षेत्र में आगे ले जाता है.

  • MA Course Highlights
MA Full FormMaster of Arts
Course LevelPost Graduate Degree
MA course Duration2 years
MA EligibilityMinimum 50% marks in BA or in any relevant stream
Admission ProcessEntrance Exams/Merit
MA Course FeeDepend on institution (Rs-8000 To 25000)
Average Salary2 LPA To 20 LPA
Top Recruiting CompaniesKotak Mahindra Bank,Wipro Technologies Ltd,VIBGYOR High ,etc.
Job PositionsSocial Worker , School Teacher , Sales Associate , Economist , Administrative Officer ,etc.
MA Course Highlights

>Data Entry क्या है ?

>Computer Science क्या है ?

MA Course करने के लिए योग्यता (Qualification)

यदि आप MA करने की सोच रहे है तो आपको इसके लिए सबसे पहले 12th में 50 % मार्क्स कम से कम होने चाहिए वही साथ में आर्ट्स विषय के साथ हो तो और भी अच्छा है

वही इसके बाद आप BA यानि bachelor of arts की ग्रेजुएशन डिग्री ले सकते है जिसमे आप अच्छे मार्क्स से पास होने चाहिए।

जो की कम से 50% हो यदि आपके पास B.Sc की डिग्री हो तब भी आप MA के लिए एलीजिबल हो जाते है।

क्यू की साइंस वाले स्टूडेंट को कई कोर्स चुनने की आजादी होती है और यदि आप BSc से Graduate है तो अपको चिंता करने की जरुत नहीं आप भी MA कोर्स के लिए अप्लाइ कर सकते है.

>Tally क्या है और कैसे सीखे ?

>इंजीनियरिंग क्या है ?

M.A course की lists /Subject

MA Kya Hai/ MA Degree Kya Hai यह हमने जाना पर यदि आप M.A में दाखिला लेने जाते है तो सबसे पहले अपको वह पर कोई निश्चित विषय का चुनाओ करना होगा.

जिसके साथ आप अपना मास्टर डिग्री पूरा कर पाएंगे तो जानते है MA में कौन-कौन से विषय होते है वही इसके साथ ही बहुतों के मन मे यह सवाल जरूर आता है की वह Ma कौन कौन से सब्जेक्ट से कर सकते हैं? तप यह है MA के विषय।

  • MA कोर्स मे चुने जाने वाले विषय के नाम
MA HindiMA English Literature
MA EnglishMA Mathematics  
MA SociologyMA Geography
MA Development StudiesMA Music
MA EconomicsMA Political Science
MA PsychologyMA Rural Development
MA SanskritMA Philosophy 
MA Public AdministrationMA International Relations
MA MarathiMA Tamil
MA Mass Communication And JournalismMA Social Work
MA JournalismMA Urdu
MA PunjabiMaster Of Arts Education
MA Course list

>B.tech कोर्स क्या है ?

>MCA क्या है ?

MA की फीस कितनी है ?(MA Course Fee details in Hindi)

हम जब भी कोई कोर्स करें वहाँ पर उस कोर्स की फीस का जिक्र जरूर कीया जाता है क्यू की इसके बिना आप कोई कोर्स नहीं कर सकते है ऐसे में m.a. करने में कितना पैसा लगता है यह हम जानते है.

यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से M.A करने की सोच रहे है तो चिंता ना करे इसकी फीस समान्य है जो की 4000/- सालाना से लेकर 8000/- रुपए वार्षिक तक हो सकती है.

वही यदि आप M.A कोर्स किसी गैर सरकारी कॉलेज से करते है तो इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ सकता है।

जो की 8000 हजार सलाना से लेकर 25000 तक या इससे ऊपर हो सकता है यह निर्भर करता है की आप किस कॉलेज में admission लेते है.

इसके अलावा M.A में कुछ-कुछ विषय ऐसे है जिसकी फीस अन्य सब्जेक्ट से थोड़े ज्यादा होते है यह आप उस कॉलेज से पता कर सकते है।

>PGDCA क्या है ?

>DCA कोर्स क्या है ?

MA करने के बाद नौकरी और वेतन

यदि आप M.A कोर्स पूरा कर लेते है तो ऐसे अनेकों छेत्र है जिसमें आपको नौकरी मिल सकती है तो जानते है M.A के बाद मिलने वाली जॉब के बारे में.

  • M.A के बाद Job Profile और Salary
Job ProfileSalary
Social WorkerINR 2.5 LPA To 6 LPA
JournalistINR 3 LPA To 7 LPA
PhotographerINR 3LPA To 9LPA
Content WriterINR 2.5 LPA To 5LPA
Administrative OfficerINR 4.12 LPA To 8.18 LPA
HistorianINR 5 LPA To 9 LPA
Subject Matter ExpertINR 4 LPA To 9 LPA
Sales AssociateINR 2.5 LPA To 9 LPA
PsychologistINR 3.96 LPA To 9.25 LPA
School TeacherINR 3 LPA To 5 LPA
Author/WriterINR 4.21 LPA To 12 LPA
Assistant ProfessorINR 4 LPA To 12LPA
TranslatorINR 4 LPA To 6 LPA
EconomistINR 8 LPA To 20 LPA
M.A Ke Baad Job Profile or Salary
MA के बाद Salary  (ma करने से salary कितनी मिलती है) 

यदि आप M.A कोर्स पूरा कर लेते है तो आप निश्चिंत रूप से कही भी जॉब पा सकते वही अगर हम बात करे की आखिर M.A करने के आपकी वार्षिक वेतन कितनी हो सकती है।

तो मै अपको बता की यह बहुतों बिन्दु पर निर्भर करता है की आपकी वेतन MA के बाद कितनी होगी जैसे

  • आपने MA डिग्री की स्तर के कॉलेज से पूरा कीया है.
  • आपने अपने सेसन के दौरान कितना मार्क्स पाया है.
  • आपके पा वह कौन सी स्किल है जो किसी कंपनी के काम आ सके.
  • आपने अपने कॉलेज के दौरान कितना अध्ययन कीया है.
  • आप किस तरह के कंपनी मे जॉब के लिए अप्लाइ कर रहे है वह सरकारी है या गैर सरकारी.
  • आपके पास कितने साल का work experience है.

इन सब के अलावा भी कई बिन्दु जिसपर आपका वेतन निर्भर करता है वैसे मई बता दु की यदि आप M.A के बाद फ्रेशर के रूप में कोई नौकरी पाते है।

तो वह आपकी सुरुवाती वेतन 3.5 LPA से लेकर 5 LPA तक हो सकती है बाद मे जैसे जैसे आपके पास work experience बड़ता जाएगा आपके वेतन में उछाल आएगा.

>BCA क्या है और कैसे करे ?

MA के बाद क्या करें

बहुतों के मन मे यह सवाल जरूर आता की अब तो हमने MAडिग्री पूरा कर लिया अब क्या करे यह MA बाद क्या कर सकते है तो मै अपको बता दु आप M.A के बाद टीचिंग फील्ड मे जा सकते है जहां M.A डिग्री वालों की बहुत मांग होती है इस फील्ड मे आप अच्छा खास पैसा कमा सकते हो.

आप टीचिंग लाइन मे सरकारी टीचर कर लिए अप्लाइ कर सकते हो जहां अनेकों स्कोप मोजूद है उसके अलावा यदि आप IAS और IPS बनने का सोख रखते है तो आप इसके लिए भी तयारी कर सकते है यह याद रखे की M.A करने के बाद आप केवल नन टेक्निकल सेक्टर मे ही अप्लाइ कर सकते है.

और यदि आप M.A करने के दौरान इंग्लिश या हिन्दी पर बड़िया पकड़ बना लेते है तो आप कंटेन्ट राइटर के रूप मे बड़िया पैसा कमा सकते है क्यू की बहुतों वेबसाईट या यूट्यूब के लिए लोग कंटेन्ट राइटर से कंटेन्ट लिखवाते है.

वही यदि आप M.A के बाद भी अपनी पढ़ाए जारी रखना चाहते है तो आप MBA, PG Diploma and PGDM ,Phd इत्यादि के लिए आवेदन कर सकते है.

>इंग्लिश बोलना कैसे सीखे जाने ?

>Hotel Management क्या है ?

Ma कोर्स कैसे करें

यदि आप शुरू से ही MA कोर्स करने की सोच रखे है तो M.A करने के लिए सबसे पहले आप 12 Th अच्छे मार्क्स से पास करें कम से कम 50 % उसके बाद आप under graduation कोर्स को जॉइन करे जिसके लिए B.A बेस्ट माना जाता है।

यह सिर्फ तीन सालों को कोर्स होता है जिसके बाद कोई भी M.A कोर्स को कर सकते है.

वही यदि आप B.Sc भी करते है तो आप MA कर सकते है वही graduation होते ही M.A के लिए कॉलेज का पता करे की किस कॉलेज मे यह कोर्स उपलब्ध है आपको जो कॉलेज अच्छा लगे उस कॉलेज मे admission फॉर्म के लिए पता करे और फॉर्म भरे

यदि कॉलेज आपसे इंतरेन्स इग्ज़ैम ले तो वह दे लिस्ट मे नाम आने पर अपको admission के लिए कुछ दस्तावेज लेकर आने को कहा जाता है वही सभी कागज दे और आप MA कोर्स करने के लिए क्लास जॉइन करे.

MA के लिए टॉप कॉलेज लिस्ट
MA करने के फायदे
  • कम फीस

यदि आप MA करते है तो आपको अन्य मास्टर डिग्री के मुकाबले एम.ए की फीस थोड़ी कम लगती है जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है.

  • डिस्टेंस लर्निंग

यदि आप किसी कंपनी या कही भी जॉब करते है और साथ मे ही आप मास्टर डिग्री भी करना चाहते है तो आप इसे डिस्टन्स से भी पूरा कर सकते है.

  • आसानी से प्रवेश

यदि आप M.A करना चाहते है तो और आपके मार्क्स कुछ कम है तो इसमे कई कॉलेज है जो अपको कम मार्क्स मे भी प्रवेश की अनुमति देते है तो यह आपके लिए बहुत ही आसान हो जाता है.

  • हर जगह उपलब्ध

यह एक ऐसा कोर्स है जो छोटे बड़े ज्यादातर सहरों मे अपको उपलब्ध मिलता है यदि आप कही दूर नहीं जाना चाहते है तो आप अपने सहर मे ही पवेश ले सकते है.

  • डायरेक्ट प्रवेश

कई ऐसे कोर्स होते जिसके लिए हमए पवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है पर M.A के लिए ऐसे बहुतों कॉलेज है जो आपके मार्क्स के आधार पर अपको सिख पवेश दे देती है.

  • सिविल सर्विस

कुछ ऐसे पद होते है जिसके लिए हमारा मास्टर डिग्री का होना अनिवार्य है तो आप यदि यह कोर्स करते है तो आप उस सभी सिविल सर्विस के लिए अप्लाइ कर सकते है जिनमे मास्टर डिग्री की डिमांड होती है.

MA Entrance Exams List

यह कुछ टॉप MA Entrance Exams/प्रवेश परीक्षा के लिस्ट है जिसे पास करने के बाद बड़िया से बड़िया कॉलेज मे admission पा सकते है

डबल M.A. क्या होता है

यह काफी प्रचलित है आपने MA के साथ डबल MA का नाम जरूर ही सुना होगा असल मे डबल एम ए का मतलब यदि आप MA की डिग्री दो अलग-अलग तरह के विषय के साथ करे तो उस डिग्री को हम डबल MA कहते है और इसकी वैल्यू भी MA से ज्यादा होती है जिसमे आपको दो विषय पर मेहनत करना होता है.

MA के बाद किस छेत्र में मिलेगा जॉब्स

बहुतों के मन में यह सवाल जरूर आता है की आखिर m.a. करने से क्या होता है तो यदि आप यह कोर्स करते है तो इसके बाद आपके पास मास्टर डिग्री होता है जिसके बाद आप इन छेत्रों में जॉब प्रकार कर सकते है।

MA जॉब फील्ड

  • शैक्षिक संस्थानशिक्षक और व्याख्याता
  • मानव संसाधन प्रबंधक
  • खबर और मीडिया छेत्र
  • लेखक
  • औद्योगिक घराने
  • पर्यटन उद्योग
  • श्रम प्रबंधन संबंध विशेषज्ञ
  • लॉबीस्ट / ऑर्गेनाइजर
  • समाज सेवक
  • व्यापारिक घराने
  • व्यापार सलाहकार
  • मार्केटिंग फील्ड
  • शोधकर्ता
  • सरकारी अधिकारी
  • संपादक
  • व्याख्याता / सहायक प्रोफेसर
  • दुभाषिया
MA Course Private और Regular मे अंतर ?

बहुत बार आपने सुना होगा बहुतों छात्र घर बैठे MA कोर्स की तयारी कर रहे होते है और आपके दिमाग मे आता हो की यह आखिर कैसे तो यदि अंतर MA Private Course और MA Regular कोर्स मे

यदि आप MA प्राइवेट कोर्स करते है तो इसके लिए आपको नियमिती रूप से क्लास करने की कोई जरूरत नहीं आप अपने हिसाब से किसी भी प्राइवेट कोचिंग इत्यादि के द्वारा MA समेस्टर की तयारी कर सकते है

वही MA रेगुलर कोर्स मे आपको 75% हाजिरी कम से कम देना होता है वही आपको कॉलेज के रूटीन के हिसाब से पढ़ना या सेमेस्टर की तयारी करना होता है बहुतों लोग जो नौकरी करते करते MA करना चाहते है तो उनके लिए MA प्राइवेट कोर्स बेस्ट विकप होता है

जहां वह नौकरी करते करते खाली समय मे MA की पढ़ाई कर MA मे PG डिग्री पा सकते है.

MA Course Placement in hindi 

अब हम यह भी जान लेते है की आखिर हमारे एमए कोर्स को पूरा होने के बाद हम किस किस कॉम्पनी मे प्लैस्मन्ट ले सकते है क्यू की इसे बहूर्तों बड़े कंपनी है जो MA डिग्री वाले छात्रों को नौकरी प्रवाइड करते है।

  • Wipro Technologies Ltd
  • International Justice Mission
  • Kotak Mahindra Bank
  • Ernst & Young
  • VIBGYOR High
  • HSBC
  • American Express Co.
  • Crisil
  • The Goldman Sachs Group
Ma कब की जाती है?

MA एक मास्टर डिग्री कोर्स है जो छात्र जो अपना स्नातक पूरा कर चुके है और वह आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते है जिसके लिए वह एम ए कोर्स कर सकते है।

MA का पूरा नाम मास्टर ऑफ़ आर्ट्स होता है जो की एक PG डिग्री है इस कोर्स को करने के बाद आप पोस्ट ग्रैजूएट कहलाते है वैसे तो इस कोर्स को ज्यादा तर छात्र BA कोर्स पूरा करने के बाद करते वही इसके अलावा आप अब किसी भी डिग्री से बैचलर कोर्स पूरा करने के बाद MA कोर्स कर सकते है।

यह एक यूट्यूब वीडियो है जो Study & tech नाम के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
MA से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

MA का फुल फॉर्म क्या है

MA कोर्स का पूरा नाम Master of Arts होता है.

एमए कोर्स कितने साल का होता है

MA कोर्स पूरे दो वर्षों का होता है जिसमे पूरे चार समेस्टर लिए जाते है.

क्या BCom या BSc के बाद MA कर सकते है

जी हाँ बिल्कुल यह कोर्स आप किसी भी तरह के graduation डिग्री के बाद कर सकते है.

क्या BSC के बाद हम MA कर सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल आप B.Sc के बाद MA कर सकते है.

एमए करने के लिए कितने प्रतिशत (Percentage) चाहिए

यह पूरी तरह निर्भर करता ही की आप किस कॉलेज मे प्रवेश लेने जा है फिर भी बहुतों कॉलेज मे MA मे प्रवेश के लिए कम से कम 50 % से 60% तक मार्क्स की मांग करते है वही बहुतों कॉलेज है जो 45 % तक के मार्क्स को भी प्रवेश देने को तयार रहते है.

Ma के बाद टीचर बन सकते है?

नहीं क्यू की एक टीचर बनने जे लिए आपके पास B.ed की डिग्री का होना अनिवार्य है।

क्या हम IGNOU से MA कर सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल आप इग्नोउ से घर बैठे MA कोर्स पूरा कर सकते है।

IGNOU से MA कैसे करे ?

यदि आप IGNOU से MA कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आप IGNOU के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए और प्रवेश के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करे और प्रवेश ले।

Ma करने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

वैसे तो यह आप पर निर्भर करता है की आपको कौन सा विषय पड़ने में रुचि है पर यदि बात करें लोकप्रिय विषय की तो ज्यादा तर लोग MA इतिहासः विषय के साथ करना पसंद करते है जिसमे देश विदेश से जुड़े इतिहासः के बारे में आपको जानने को मिलता है।

Ma में पॉलिटिकल साइंस में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

यदि हम बात करें MA के विषय की तो यह कुछ इस प्रकार है।
1.Political Theory
2.Comparative Politics
3.Public Administration
4.International Relations
5.Public Laws.

m.a. का मतलब क्या होता है

M.A का पूरा नाम Master of Arts होता है और यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है जिसे स्नातक के बाद किया जा सकता है।

m.a. में कितने सेमेस्टर होते हैं

M.A दो वर्षों का मास्टर डिग्री कोर्स है जिसमे पूरे चार सेमेस्टर शामिल होते है।

Ma में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

MA के सभी पेपर को पास करने के लिए आपको पराएक पेरर में कम से कम 36% मार्क्स लाने होंगे वही असाइनमेंट में भी आपको इतना ही मार्क्स लाना अनिवार्य है।

MA की पढ़ाई से क्या होता है?

एम एक एस कोर्स जिसे पूरा करने के बाद आप पोस्ट ग्रैजूइट कहलाते वही इस कोर्स में आप आर्ट्स से जुड़े विषय जैसे समाजिक विज्ञान, संचार, और भाषा विज्ञान इत्यादि में अनुभवी बन सकते है।

CONCLUSION

मुझे उम्मीद है MA क्या है ?/MA Kya Hai/MA Degree Kya Hai आपको अच्छे से समझ आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान भाषा आपको MA क्या है हिन्दी /MA Course Details In Hindi में समझने की कोसिस करा है

कैसा लगा आपको यह जानकारी मुझे कमेन्ट कर जरूर बताए और पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करें .

4 thoughts on “M.A कोर्स क्या है और कैसे करे ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status