Categories
INTERNET

Login और Sign In क्या है और दोनों में अंतर ?

Login क्या है /Login Kya Hai (What is Login In Hindi) यह हम जानेंगे.यदि आप internet पर किसी भी Website या App को खोलते है तो वहाँ आपसे Login या Sign In करने को कहा जाता है

पर क्या आप जानते है लॉगिन क्या है या Sign In क्या है और यह क्यू करवाया जाता है यदि नहीं तो यह आप आज जान जाएंगे वैसे तो ऐसे बहुतों वेबसाईट है जहां आपसे किसी भी प्रकार का लॉगिन करने को नहीं कहा जाता है

पर कुछ ऐसे वेबसाईट या App है जहां बिना Sign In या Log In कीये आप उस वेबसाईट या App को access नहीं कर सकते है।

जिसके कुछ विशेष कारण होते है जिन्हे हम आगे जानेगे तो जानते है विस्तार से Login Kya Hota Hai और Login और Sign In में क्या अंतर है.

लॉगिन और Sign In क्या है ?(What Is Login in Hindi)

यदि आपने अपना अकाउंट Facebook ,Instagram ,Flipkart इत्यादि पर बना रखा है और आप उससे Log Out या Sign Out करते है तब जब भी आप उसे दोबारा खोलना चाहते है वह आपसे Facebook Login करने को कहा जाता है.

जहां हमसे अपना Login id और पसवॉर्ड मांगा जाता है दरअसल हम जब भी जीस भी सोशल मीडिया या शॉपिंग वेबसाईट इत्यादि जहां लॉगिन करवाया जाता है उससे पहले हमें पहली बार वहाँ Register करवाया जाता है जहां हमसे कुछ डेटा भरवाया जाता है जैसे Name ,Email Id, Phone Number, Address, Mail/Fe-mail, DOB इत्यादि.

इन सब के अलावा हमें अपना पसवॉर्ड और Username डालने को कहा जाता है जिसे बाद में Login या Sign In के समय मांगा जाता है.

वह डेटा जो आपने Register करते वक्त डाटा होता है उस वेबसाईट के Server पर स्टोर हो जाता है जो उस वेबसाईट या एप पर आपकी पहचान होती है।

क्यू की जब भी आप किसी वेबसाईट पर जाएंगे उस वेबसाईट को Access करने के लिए आपके पहचान के रूप में आपसे अपना ID Login या Sign In करने को कहा जाता है.

>Cyber Security क्या है ?

>Antivirus क्या है और कैसे काम करता है ?

Login और Sing In में क्या अंतर है ?

लॉगिन क्या है यह हमने जाना पर कई लोग है जो इन बातों बर ज्यादा गौर नहीं करने और दोनों को ही एक मानते है पर असल में यह दोनों में अंतर है अगर हम बात करे Sign In की तो ऐसे कई App या वेबसाईट है

जो अपने वेबसाईट या App को Access करने के लिए आपसे Sign In करने को कहते है.

जिसमे हम से कुछ डेटा जैसे नाम वह ईमेल आइडी इत्यादि भरवाया जाता है पर इसके अलावा वह आपके किसी भी डेटा को अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करते है.

तो जब भी आप किसी एसी वेबसाईट पर जाते है जहां आप Sign In करने को कहा जाता है आप समझ ले वह वेबसाईट आपकी किसी भी प्रकार की डेटा जैसे इसके पहले आप किस वेबसाईट पर गए थे आप सर्च इंजन पर क्या-क्या सर्च करते है आपकी पसंद इत्यादि अपने पास नहीं रखती.

वही दूरी तरफ यदि हम बात करे Login यह Sign In से बिल्कुल विपरीत है यानि जिस किसी भी वेबसाईट पर आपके Login करने को कहा जाता वह आपके डेटा को अपने सर्वर स्टोर कर लेते है

जो उनके लिए आपका ऐक्टिविटी को रिकार्ड करने की मदद होती है जिसके जरिए वह आपको आपके पसंद से जुड़े प्रचार दिखा पाते है.

जिसका सबसे अच्छा उदाहरण है Facebook जहां आपसे Login करने को कहा जाता है यानि यह आपके डेटा को स्टोर करता है जिसके जरिए उसे पसंद को समझने की कोसिस करता है Artificial intelligence के जरिए.

>इंजीनियरिंग क्या है ?

>Satellite क्या है और कैसे काम करता है ?

लॉगइन आइडी कैसे बनाए (Login Process in Hindi)

Login Id Ka Matlab Kya Hota Hai यह हमने जाना पर सीधी बातों मे यूतो बिना Login कीये आप किसी वेबसाईट को access नहीं कर सकते अगर आसान भाषा मे कहे तो वह एक तरह से उस वेबसाईट की द्वार है जिसको चाभी आपके पास आइडी पसवॉर्ड के रूप मे है.

यदि आप अपना लॉगिन आइडी किसी वेबसाईट पर बनाना चाहते है तब आपको इन सभी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा जो नीचे आप पड़ेंगे.

  • जब भी आप किस Login वेबपेज पर जाएंगे आपको Login के ठीक नीचे Create a new account का विकल्प देखने को मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करने यदि आपने इसे पहले उस वेबसाईट पर अपना अकाउंट नहीं बनाया हो तो.
  • Create a new account पर क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा जहां आपसे आपका नाम ,ईमेल आइडी ,फोन नंबर ,पता ,लिंग ,जन्मतिथि इत्यादि जैसे डिटेल्स भरने को कहे जाएंगे यह जरूरी नहीं की सारे वेबसाईट पर आपसे एक जैसा डेटा मांग जाए यह अलग-अलग भी हो सकते है.
  • सभी डेटा को भरने के बाद अपना एक स्ट्रॉंग पसवॉर्ड बनाए जो आपसे बाद मे Login के समय मांग जाएगा.
  • इसके बाद आपसे T&C पर क्लिक करने हेतु कहा जाएगा इसके अलावा कही-कही Captcha Code भी भरने को कहा जा सकता है जिसके बार आपका login Id बन चुका होता है.
  • अब आप जब चाहे उस वेबसाईट पर लॉगिन करे अपने आइडी और पसवॉर्ड के जरिए.

इंटरनेट पर सतेमाल होने वाले कुछ प्रमुख वेबसाईट के नाम और उसे लॉगिन करने की प्रक्रिया हम जानते है

  • ट्विटर : पहले से प्रोफाइल बना है तो लॉगइन पर जाए खाता से बाहर आने के लिए लॉगआउट करे तथा अकाउंट बनाने के लिए साइनअप करे .
  • फेसबुक : यदि पहले से अकाउंट बना है तो लॉगइन/ लॉगआउट पर जाए वही नया फ़ेसबुक खाता बनाने के लिए साइनअप करे .
  • गूगल : यदि आपका अकाउंट पहले से बना है तो साइनइन/ साइनआउट वही यदि खाता नहीं बना है तो इसके लिए क्रिएट अकाउंट पर जाए.
  • याहू : अपने पहले से बने खाते को लॉगिन करने के लिए साइनइन/ साइनआउट तथा अकाउंट बनाने के लिए (न्यू हियर?) पर साइनअप करे.
  • अमेज़न : पहले से अकाउंट है तो ‘हेल्लो साइनइन पर जाए खाता से बाहर आने के लिए साइनआउट करे तथा अकाउंट बनाने के लिए “न्यू कस्टमर स्टार्ट हियर”.पर क्लिक करे.
लॉगइन तथा लॉगऑन में क्या फ़र्क है

यदि हम बात करे Log in तथा Log On के बीच के अंतर की तो वैसे तो कहने और सुनने मे दोनों एक ही लगता है और दोनों मे ही हमसे पसवॉर्ड माँगा जाता है पर वास्तव मे इन दोनों के बीच अंतर है.

लॉगिन किसी भी वेबसाईट के access के लिए मांग जाता जिसे हम किसी भी वेबसाईट का दरवाजा ख सकते है जिसके लिए लॉक के रूप मे आप लॉगिन पसवॉर्ड का उपयोग करते है वही आप कसी भी वेबसाईट पर एक बार किसी User Name या ईमेल आइडी का उपयोग कर लेते है तो दुबारा उस ईमेल या यूजर नाम से उसी वेसीटे पर दूसरा अकाउंट नहीं बनाया जा सकता है.

Log On क्या है

यदि आप Window Laptop या कंप्युटर का स्टेमाल करते है तो आपने अपने कंप्युटर लॉक जरूर जग रखा होगा तो जब भी अपने कंप्युटर को Log On करते आपसे एडमिनिस्ट्रेशन पसवॉर्ड माँगा जाता है.

यहाँ आपका एडमिनिस्ट्रेशन नाम ही आपका यूजर आइडी होता जिसे आप एडमिनिस्ट्रेशन सेटिंग मे जाकर डालते है इसे ही Log On है जो Operating System का एक भाग होता है.

Login के उदाहरण
  • Operating System Log In

Operating system लॉगिन का मतलब यह है की यदि आप windows या Mac उसे करते है तो उससे access करने के लिए लॉगिन या Log On करने की जरूरत पड़ती है इसके अलावा आप जब भी स्लीप मोड से टर्न ऑन किया जाए तो हमे लॉगिन करने की जरूरत होती है.(जब administrator password लगा हो तब)

  • Website login

किसी भी तरह के वेबमेल इंटरफ़ेस ,बैंकिंग वेबसाईट या कसी भी तरह के financial इत्यादि से जुड़े वेबसाईट मे आपके प्रोफाइल को लॉगिंग करना होता है उस वेबसाईट को एक्सेस करने के लिए.

  • App store login

यदि आप android या iOS स्मार्टफोनए जैसे iPhone इत्यादि का स्तेमाल करते है तो आपको किसी भी तरह के एप को इंस्टॉल करने हेतू App store को login करना अनिवार्य होता है.

  • Social media लॉगिन

यदि आप कसी भी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का स्तेमाल करते है तो इसके लिए आपको अपना प्रोफाइल लॉगिन करना अनिवार्य होता है बिना इसके आप किसी भी सोशल मीडिया को पूरी तरह एक्सेस नहीं कर सकते है.

  • FTP login

File transfer programs मे FTP सर्वर से बहुतों बार किसी फाइल को browse करने के लिए लॉगिन की जरूरत होती है।

  • Router login

किसी भी तरह के Router के सेटिंग मे बदलाओ करने के लिए लॉगिन की जरूरत होती है।

लॉगआउट का मतलब क्या होता है

आपने यह तो जाना की किसी लॉगिन क्या होता है और इसका मतलब क्या होता है पर क्या आप जानते है यदि हमने किसी भी लॉगिन किए गए प्रोफाइल को बंद यानि उससे बाहर आने के लिए क्या करें।

तो यदि आप किसी भी प्रोफाइल को लॉगिन करते है तो उस प्रोफाइल से बाहर आने यदि उसे वापस लॉक करने के लिए लॉगआउट कीया जाता है।

यदि आप किसी भी प्रोफाइल को लॉगआउट कर देते है तो उस प्रोफाइल को वापिस access करने के लिए आपको लॉगिन करना पड़ता है।

यह एक यूट्यूब वीडियो है जो ISHAN MONITOR नाम के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.
 
LOGIN से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

लॉग आउट कैसे करें?

किसी भी अकाउंट को logout करने के लिए ज़्यादतर एप मे अपको सेटिंग मे यह LOGOUT का विलाप देखने को मिल जाता है या फिर अपको ऊपर तीन लाइन वाली विकल्प दिखता है जिसपर क्लिक करे आपको नीचे अपको LOGOUT का विकल्प दिखेगा वह क्लिक कर दे.

Log Out क्यू किया जाता है ?

किसी भी वेबसाईट को स्तेमाल करने के लिए आपको वह अपनी जानकारी या पहचान देती है इसके साठ ही उसमे आपकी पर्सनल जानकारी इत्यादि होती है
अपने प्रोफाइल को लॉगिन करने के लिए अपको अपना आइडी और पसवॉर्ड डालना होता है वही उस डिवाइस से उस खाता को दुबारा लॉक करने के लिए Log Out किया जाता है ताकि कोई उस प्रोफाइल को न खोल सके.

Conclusion

मुझे उम्मीद है Login क्या है /Login Kya Hai (What is Login In Hindi) आपको समझ आगया होना मैंने बड़े ही आसान शबद्धों मे आपको Login और Sign In के बीच अंतर के बारे मे बताया है वही अपने इस लेख मे यह भी जाना की Log On क्या है यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

3 replies on “Login और Sign In क्या है और दोनों में अंतर ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status