Categories
technology

Laptop क्या है और कितने प्रकार होते है ?

Laptop क्या है?/Laptop Kya Hai/Laptop Kya Hota Hai आज हम जानेंगे क्या आप भी एक लैपटॉप खरीदने का सोच रहे है या फिर लैपटॉप क्या होता है जानना चाहते है तो आप आज लैपटॉप के बारे मे बहुत कुछ जानेंगे जैसे Laptop कितने प्रकार के होते है और लैपटॉप मे कौन-कौन से कंपोनेन्ट लगे होते है.

भले ही आपको आज Computer हर जगह बड़े ही आसानी से देखने को मिलता हो पर आज के समय मे लैपटॉप की लोकप्रियता या लैपटॉप का उपयोग करने वालों की संख्या मे कोई कमी नहीं है।

Laptop को छात्रों से लेकर जॉब करने वालों तक पसंद कीया है वही लैपटॉप की अपनी खूबियों के वजह से जाना जाता है जो यूजर को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है

यह एक ऐसा पोर्टेबल डिवाइस है जिसे कोई भी कही भी बैठ कर बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

लोग इसे अपने साथ लेकर घूम भी सकते है चाहे हवाई जहाज हो या पार्क या फिर कोई ऑफिस इसे कही भी बड़े ही आसानी से उपयोग कीया जा सकता है.

जब तक लैपटॉप का अविस्कार नहीं हुआ था तब लोगों को एक जगह बैठ कर काम करना पड़ता था या Desktop पर पर आज हम लैपटॉप के द्वारा दुनिया के किसी भी देश में Internet से जुड़कर कोई काम आसानी से कर सकते है तो हम जानते है विस्तार से Laptop क्या है हिन्दी मे/Laptop Kya Hota Hai और लैपटॉप से जुड़े Hardware के बारे मे।

Laptop क्या है? (What is Laptop in Hindi)

Laptop एक तरह का पोर्टेबल कंप्युटर होता है जिसे कही भी आसानी से लेजाया सकता है जैसे किसी पार्क,ट्रेन,प्लेन,ऑफिस इत्यादि यह वह सभी काम करने मे सक्षम है जो एक कंप्युटर कर सकता है।

इसे पावर इसमे से लगे कोई एक Nickel Cadmium, Nickel Metal Hydride या Lithium Ion बैटरी से मिलती है जिसे अडाप्टर के द्वारा चार्ज कीया जाता है।

लैपटॉप का दूसरा नाम नोट बुक भी होता है क्यू की यह दिखने मे बिल्कुल किसी नोट बुक के तरह होता है जो दो हिस्सों में जुड़ा रहता है जिसे खोला या बंद कीया जा सकता है।

इसके ऊपरी हिस्से में डिस्प्ले ,Microphone और webcam लगा होता है और वही इसके निचले पार्ट में Keyboard, touchpad ,Speaker और कई प्रकार के पोर्ट दिए जाते है जिसके द्वारा हम अलग से कई तरह के Input device जैसे Mouse,स्कैनर,इत्यादि और Output device जैसे स्पीकर ,प्रजेक्टर ,इत्यादि जोड़ सेकते है।

एक Laptop मे स्तेमाल कीये जाने वाला डिस्प्ले  thin-screen technology से बना होता है जिसकी डिस्प्ले की गुणवक्ता बहुत ही बेहतरीन होती है।

इसके आलवे अगर हम बात करे किसी भी लैपटॉप के वजन की तो क्यू की यह एक पोर्टेबल डिवाइस है इसे कम से कम भारी बनाने का कोसिस कीया जाता है.

हर लैपटॉप का वजन अलग-अलग होता है ज्यादातर टपटॉप के वजन 1.5 किलो से लेकर 3 किलो तक होती है जिसे कोई भी बड़े ही आराम से उठा सकता है।

>Acer के लपटॉप देखे

>Dell के लैपटॉप देखे ?

लैपटॉप का इतिहास ( History of Laptops in Hindi)

Laptop क्या है/Laptop Ke Bare Me Jankari आप जान चुके पर आको यह जान कर आश्चर्य होगा की भले की आज जब भी हम लैपटॉप की बात करते है तो हमारे मन मे वही फ्लिप नोट-बुक के आकार वाला डिजाइन बंता है।

ऐसा इस लिए क्यू की लैपटॉप आज के समय मे वैसा ही दिखता है पर क्या आप जानते है जब लैपटॉप का कान्सेप्ट तयार हुआ था तब यह बिना फ्लिप वाले डिजाइन का यानि एक फैक्स मशीन की तरह

इसके बिना फ्लिप वाले लैपटॉप की परीकल्पना पहली बार सन 1968 मे Alan Key द्वारा की गई थी वही मैं आपको आपके जानकारी के लिए बता दु की सन 1980 से पहले के Laptop मे Hard Disk नहीं हुआ करता था।

वर्स 1982 मे EPSON नाम की कंपनी ने दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप बनाया था जिसमे प्रिंटर साथ अटैच था जिसका नाम Epson HX 20 था।

वही वर्ष 1982 के बात सभी लैपटॉप मे Touchpad का फीचर जोड़ा गया जिसका स्तेमाल वर्तमान के लैपटॉप मे माउस के जगह कीया जाता है वही माउस की परिकल्पना 1960 मे ही की जा चुकी थी

April 3, 1981 दुनिया का पहला commercially लैपटॉप लौंच कीया गया जिसका नाम Osborne 1 था जिसे पोर्टेबल कंप्युटर भी कह सकते है यह उस समय लग भग 10 kg वजन का था जो आज के लैपटॉप के मुकाबले काफी ज्यादा था.

वर्ष 1995 मे U.S.B को लौंच कीया जिसका उपयोग लैपटॉप मे कीया गया वही 1999 के वाद से सारे laptop wi-fi के साथ आने लगे जो लैपटॉप को इंटरनेट से जोड़ने के काम आता था.

>Super Computer क्या है ?

>Linux क्या है ?

Laptop के प्रकार

लैपटॉप क्या होता है जाने जे बाद हम लैपटॉप के प्रकार के बारे मे जानते जिसे आपको लैपटॉप खरीदने मे आसानी होगी.

  • Notebook (aka laptop)
  • Ultraportable.
  • Ultrabook.
  • Chromebook.
  • MacBook. (iOS)
  • Convertible (2-in-1)
  • Tablet as a laptop.
  • Netbook.

Laptop के Components क्या क्या होते हैं?

हम अब जानते है लैपटॉप मे लगे कुछ महत्वपूर्ण components के बारे मे.

  1. Processor
  2. Hard Drive
  3. Optical Drive
  4. Screen
  5. External Ports
  6. Cooling Fan
  7. Battery and Power Supply
  8. System Memory
  9. Networking
  10. graphics cards

Components के बारे मे

  • Processor

Processor कहे या microprocessor यह लैपटॉप मदरबोर्ड पर लगा वह भाग है जो यूजर द्वारा कीये गए इनपुट को प्रोसेस करने का काम करता है इसे कंप्युटर का दिमाग भी कहते है जो CPU के नाम से जाना जाता है।

  • Hard Drive

Hard Drive किसी भी laptop का वह भाग के जो कंप्युटर मे मौजूद सभी डेटा को स्टोर करने का काम करता है हार्डवेयर मे सॉफ्टवेयर के सारे प्रोग्राम तथा अन्य डेटा को स्टोर कीया जा सकता है।

इसके बगैर किसी भी सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करना ना मुकिन है वही आज के जामाने मे 2TB, 4TB Hard Drive सभी स्ट्रॉंग लैपटॉप मे देखने को मिल जाता है।

  • Optical Drive

यह किसी भी लैपटॉप मे CD या DVD मे डेटा राइट करने मे मदद करता है जिसे burner भी कहा जाता है आज कल के लैपटॉप के मोटाई को काम करने के लिए इसे लैपटॉप मे नहीं डाला जाता है।

  • Screen

स्क्रीन जे बिना आप किसी भी लैपटॉप का कल्पना भी नहीं कर सकते है जिसे Display भी कह सकते है लैपटॉप मे LCD स्क्रीन का उपयोग कीया जाता है जो बहुत ही पतली होती है जिसकी आउटपूत बहुत ही बेहतरीन होती है।

  • External Ports

इसकी गिनती सभी लैपटॉप मे सामान्य नहीं होती पर यह किसी भी लैपटॉप मे बहुत ही जरूरी पार्ट होता है जिसके जरिए हम बाहरी के डिवाइस लैपटॉप के जरिए जोड़ सकते है इसमे वीजीए पोर्ट भी मौजूद होता है।

  • Cooling Fan

यह कंप्युटर और लैपटॉप दोनों मे ही दिया जाता है ताकि लैपटॉप के अंदर की गर्मी को इसके जरिए बाहर निकाल जा सकते यही आपके लैपटॉप का यह कूलिंग फैन खराब हो जाए तो मदरबोर्ड के जलने की आसंका बड़ जाती है।

  • Battery and Power Supply

ज्यादातर लैपटॉप मे पावर के लिए तीन तरह के बैटरी का उपयोग कीया जाता है जिनका नाम है Nickel Cadmium, Nickel Metal Hydride या Lithium Ion एक लैपटॉप को पोर्टेबल बनाने मे इसका बहुत बड़ा योगदान है.

  • System Memory

RAM जिसका पूरा नाम Random-access memory है यह किसी भी कंप्युटर या लैपटॉप के फास्ट प्रोसेसिंग मे बहुत ही बड़ा योगदान निभाता है एक लैपटॉप को अच्छे से टास्क परफॉर्म के लिए कम से कम 4 GB की रैम की अवयस्कता होती है।

  • Networking

यह Ethernet Port को लैपटॉप से जोसने के लिए मदद करता है वही Ethernet cable की मदद से आप इसमे Wireless connections का उपयोग कीया जाता है।

>नेटवर्क क्या है ?

  • Graphics cards

इसे वीडियो कार्ड (GPU)के नाम से भी जाना जाता है तो लैपटॉप मे बन रहे सारे ग्राफिक्स को कंट्रोल करता है यह लैपटॉप पर आ रहे सारे विडिओ एयर ग्राफिक्स को दिखने का काम करता है साथ ही साथ प्रोसेसर के लोड को कम करने का भी काम करता है।

लैपटॉप के फायदे
  • Portable Device 

लैपटॉप को ज्यादातर इस लिए ही पसंद कीया जाता है क्यू की यह एक पोर्टेबल डिवाइस है इसे कही भी बड़े आराम से कोई भी ले कर जा सकता है।

  • Wireless

क्यू की यह एक पोर्टेबल डिवाइस है इसे बिना किसी वायर के आप स्तेमाल कर सकते है क्यू की इसमे उपयोग होने वाले सारे एक्सटर्नल डिवाइस पहले से जुड़े आते है जैसे कीबोर्ड ,माउस ,माइक्रोफोन,वेब कैमरा,डिस्प्ले,टच-पैड इत्यादि.

  • Battery Life

अगर हम लैपटॉप को एक बार पूरा चार्ज कर दे तो यह 4 से 5 घंटे आराम से निकाल लेता है जो की लैपटॉप की बहुत ही बड़ी खूबी है इसमे लगे 3.6V Li-ion cells जैसे बैटरी 2,400mAh से 4,800mAh इसे मजबूत पावर प्रदान करता है.

  • Size

एक लैपटॉप खूबियों मे उसका साइज़ भी काफी मैने रखता है क्यू लैपटॉप की साइज़ को यह ध्यान मे रख कर बनाया जाता है की उसे कही भी आराम से रखा जा सकते चाहे गोद मे या किसी भी टेबल पर।

  • Internal Speakers

जब आप Laptop खरीदते है तो आपको आलग कोई स्पीकर लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ती क्यू की किसी भी लैपटॉप मे स्पीकर पहले से लगे हुए होते है.

  • Web-cam

यदि आप डेस्कटॉप कंप्युटर का उपयोग करते है तो आपको Video conference के लिए अलग से वेब कैमरा की जरूरत पड़ती है वही लैपटॉप मे यह पहले से ही लगा मिलता है।

  • WIFI और Bluetooth

Laptop मे आपको स्मार्टफोनए के ही तरह WIFI और Bluetooth का फीचर मिल जाता है जिसके द्वारा हम वायरलेस कनेक्शन से जुड़ सकते है।

इसमे हमे माउस की जगह टच पैड मिलजाता है वही साथ मे कीपैड भी और हम चाहे तो पोर्ट की मदद से अलग से भी इन दोनों को जोड़ सकते है।

लैपटॉप के नुकसान

अब यह तो हर कोई जानता है किसी भी चीज के अपने फायदे होते है तो उसके अपने नुकसान भी तो इसी तरह लैपटॉप के भी कुछ नुकसान है तो जानते है।

  • Expensive

क्यू की लैपटॉप छोटे साइज़ का होता है तो इसके सारे कंपोनेन्ट अलग से बनाए जाते है वही डेस्कटॉप के मुकाबले लैपटॉप काफी महंगे होता है।

  • Health

Laptop का ज्यादा स्तेमाल आपके के कई अंगी को नुकसान पहुचाता है क्यू की इसके हल्के वजन और पोर्टेबल होने के चलते लोग इसे अपने पैरों के सहारे लेट कर स्टेमाल करते है एसा लंबे समय तक करने से आपके पैरों को नुकसान पहुच सकता है।

वही लोग बेड पर बैठ कर घंटों इसका स्तेमाल करता है इससे हमारे आँख ,गर्दन ,और स्पाइनल कॉर्ड को नुकसान पहुचता है।

  • Can’t Self Build

इसे PC की तेरह मन मुताबिक नहीं बनाया जा सकता है और अगर एक बार इसमे कुछ खराबी ये तो हमे मैकेनिक के पास जाना ही पड़ता है क्यू इसे खोलना आसान नहीं.

  • Damage

लैपटॉप के Damage होने का खतरा रहता है क्यू की यह एक पोर्टेबल डिवाइस है इसमे चाय,पानी या कोई भी लिक्विड गिरने पर इसके खराब होने का चांस ज्यादा रहता है।

Laptop लेने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

हम जब भी लैपटॉप लेने किसी दुकान पर जाते है दुकानदार हमे जो लैपटॉप बड़िया बताता है हम लेलेते है पर हमे ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए

क्यू की इसे या तो फिसुल पैसे के बर्बादी होतो है या पैसे खर्च करने के बाद भी वह लैपटॉप आपके किसी भी काम की नहीं होतो है.

ऐसे ने हमे लैपटॉप लेने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

Laptop लेने से पहले यह तय जरूर करे की आपको जो लैपटॉप लेना है आप उससे काम क्या लेने वाले है ऐसा ना हो की आप सर मूवी और इंटरनेट के लिए लैपटॉप लेना चाह रहे हो और दुकानदार आपको महंगा लैपटॉप पकड़ा दे

जिसका आपके पास कोई उपयोग ही ना तो यातो आपको कोई हेवी काम जैसे विडिओ एडिट या गेमिंग के लिए लेना हो और दुकान वाला आपको कमजोर लैपटॉप पकड़ा दे.

  • CPU या Processor

आप जब भी लैपटॉप लेने जाए सबसे पहले उस लैपटॉप के प्रोसेसर के बारे मे जाने क्यू की CPU आपके कंप्युटर का दिमाग होता है आपका प्रोसेसस्र जितना अच्छा होता है आपका लैपटॉप उतना फास्ट और हेवी टास्क आराम से पूरा कर पाएगा.

यदि आपको नहीं भी पता की Processor क्या है तो आपने Intel के CORE i3,CORE i5,CORE i7,CORE i9 या AMD RYZEN का नाम जरूर ही सुना होगा तो जानते है कौन किसे लिए सही है.

  • Intel CORE i3

यह चिप उनके लिए ठीक है जो लैपटॉप मे हल्का फुल्का काम जैसे (MS Power Point ,MS Word)करना चाहते है जैसे कोई मूवी देखना हल्के सॉफ्टवेयर का रन करना यातो लैपटॉप चलाना सीखना

यदि इससे आप ऑफिस के काम के लिए उपयोग मे लेंगे तो यह हल्का फसने लगता है और यह गरम जल्दी हो जाता है. Intel CORE i3 चिप वाले लैपटॉप थोड़े सस्ते होते है औरों के मुकाबले.

  • Intel CORE i3

यदि आप अपने लैपटॉप का उपयोग ऑफिस से जुड़े काम के लिए करते है तो आपके लिए यह प्रोसेसर बेस्ट है इसमे आपको गरम होने की समस्या कम देखने को मिलेगी उसके साथ ही साथ इसमे आप कुछ हेवी टास्क

जैसे- वीडियो एडिट करना कई प्रोग्राम को एक समय मे उपयोग करना इत्यादि कर सकते है.

  • Intel CORE i7

यदि आप एक गेमर है जो हर वक्त गेम खेलना पसंद करते है तो आपके लिए यह प्रोसेर बेस्ट है.इसके आलवा आप और भी हेवी टास्क करना चाहते है तो आप CORE i9 के तरफ जा सकते है और इसके अलावा आप डेस्कटॉप ले सकते है.

  • AMD RYZEN

AMD RYZEN चिप intel के मुकाबले थोड़े सस्ते होते है पर यह इंटेल से कम भी नहीं इंटेल की ही तरह नंबर के साथ इसके पावर भी बदती है.

  • RAM

RAM क्या है भले ही आप ना जानते हो पर इसका ज्यादा पावरफूल होना हमारे लैपटॉप के multitasking मे बहुत मदद करता है.

यदि आप अपने लैपटॉप मे ज्यादा multitasking नहीं करते है तो आप 4 GB तक का रैम वाले लैपटॉप ले सकते पर जायद multitasking के लिए 8 GB वाले रैम सही रहते है.

कोसिस करे ज्यादा हेवी प्रोसेसर वाले लैपटॉप मे 8 GB या उससे उपेर की रैम अपने लैपटॉप मे लगाए.

>ROM क्या है ?

  • GPU

यदि आप अपने लैपटॉप मे गेम खेलते और इत्यादि करते है तो आपको ग्राफिक्स कार्ड भी लेना होगा क्यू की यह आपके लैपटॉप को स्मूथ बनाता है.यह लैपटॉप के साथ भी आते है.

>GPU क्या है ?

  • Storage

पहले के कंप्युटर मे HHD लगी आती थी जो काफी आवाज करता है साथ ही थोड़ा स्लो काम करता है वही आज कल SSD के आ जाने से इस समस्या का निदान हो गया आप चाहे लैपटॉप मे कोई भी प्रोसेसर के साथ ले पर उसमे SDD है या नहीं जरूर देखे.

लैपटॉप से हम क्या क्या कर सकते हैं

यदि हम बात करे लॉपटॉप के उपयोग की तो आज के समय मे लोग कंप्युटर से ज्यादा लैपटॉप को रखना ज्यादा पसंद कर रहे उसका सबसे बड़ा कारण है लैपटॉप का पोर्टेबल होना.

वही अगर हम बात करे लैपटॉप से हम करा काम ले सकते है तो वह जो भी कार्य जो की एक कंप्युटर करता है वह लैपटॉप भी कर सकता है क्यू की इसे भी पोर्टेबल कंप्युटर ही माना जाता है.

हम लैपटॉप के द्वारा गेम खेल सकते है ऑफिस से जुड़े कार्य कर सकते है हम लैपटॉप पर कुछ भी टाइप कर सकते है ,लैपटॉप पर Online क्लास ,अनलाइन मीटिंग,इंटरनेट चलाना ,फोटो एडिट तथा वीडियो एडिट करना ,Tally ,गाने सुनना ,प्रोग्रामिंग या Coding करना ,Data Entry , Online shopping ,Net Banking इत्यादि कार्य कर सकते है.

इसके अलावे यदि आप कंप्युटर साइंस या इंजीनियरिंग के छात्र हा तो आप इसे बड़े ही आसानी से अपने क्लास मे लेकर जा सकते है.वही आजकल के लैपटॉप कंप्युटर जितना पावरफूल आने लग गए है जिसके वजह से यह कंप्युटर से मिलता झूलता सारे काम करने मे सकछम है.

>Antivirus क्या है ?जाने

लैपटॉप की कीमत

यदि हम बात करे लैपटॉप कितने का मिलता है तो यह निर्भर करता है की आप लैपटॉप किस उपयोग के लिए लेना चाहते है और आपकी बजट कितनी वही लैपटॉप की कीमत कम से लेकर ऊपर तक है.

वही एक नॉर्मल लैपटॉप जो की नॉर्मल स्तेमाल के लिए ठीक होता वह 25000 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक के आते है वही यदि आप गेमिंग के सौकहीन है

तो आपको इसके लिए 50000 से ऊपर तक खर्च करना पड़ सकता है वही लैपटॉप एक लाख से ज्यादा कीमत की भी बाजार मे उपलब्ध है.

आप अपने बजट के हिसाब से अपना बेस्ट लैपटॉप चुन सकते है.

लैपटॉप चलाना कैसे सीखे

यदि आप लैपटॉप चलाना सीखना चाहते है तब इसके लिए आप अपने सहर मे कही भी कंप्युटर कोर्स कर सकते है जहां आपको कंप्युटर या लैपटॉप चलाना सिखाया जाता है और यदि आपको पहले से लैपटॉप या कंप्युटर की जानकारी है तो आप लैपटॉप के बारे मे यूट्यूब से कुछ-कुछ जानकारी लेकर प्रैक्टिस कर सकते है.

वैसे तो लैपटॉप को नॉर्मल उसे के लिए सीखना कोई हार्ड काम नहीं आप एक हफ्ते के अंदर लैपटॉप के कई फंगक्शन से वाकिफ हो जाएंगे.वही नीचे दिए गए विडिओ से आप कुछ सिख सकते है.

Laptop और Tablet के बीच का सम्बन्ध क्या है?

यदि हम बात करे की लैपटॉप और टैबलेट के अंतर के बारे मे तो देसख जाए तो यह दोनों ही डिवाइस एक पोर्टेबल डिवाइस होता है जिसे हम कही भी बड़े आसानी से कही भी लेकर जा सकते है पर भी भी दोनों के काफी अंतर होता है.

वैसे तो दोनों ही कंप्युटर के प्रकार है वही दोनों कुछ कुछ कार्य एक से होते है जैसे ईमेल भेजना ,गाने सुनना ,वीडियो को इन्जॉय करना एरफोन कनेक्ट कर पाना ,दोनों ही डिवाइस का बैटरी से पावर लेना ,इंटरनेट चलाना इत्यादि.

फिर भी लैपटॉप और टैबलेट के आकार मे लभी अंतर होता है जहां लैपटॉप टैबलेट से बढ़ा और डेस्कटॉप से छोटे आकार का होता है टैबलेट को आप चलते-चलते या आसानी से कही भी हाथ मे पकड़ के कार्य कर सकते है

पर लैपटॉप मे ऐसा नहीं है वही आप लैपटॉप पर छाँटो हेवी कार्य कर सकते है क्यू की लैपटॉप के हार्डवेयर टैबलेट से ज्यादा पावरफूल होता है वही टैबलेट मे कीबोर्ड वर्चुअल होता है और लैपटॉप मे फिज़िकल

इसके अलावा आप लैपटॉप मे विंडोज़ के कई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है जैसे एमएस वर्ड ,एमएस पावर पॉइंट इत्यादि.

लैपटॉप और कंप्यूटर में क्या अंतर है

यदि हम बात करे कंप्युटर और लैपटॉप के बीच के अंतर को तो ऐसे तो दोनों का कार्य लगभग एक जैसा हॉट पर हम आखिर इन दोनों मे से क्या खरीदे।

तो मै आपको बता दु की लैपटॉप और कंप्युटर एक जैसे कार्य करने के बाद भी बहुतों अंतर है जिसे अपको गौर करना चाहिए जैसे

  • Price या फिर कहे दाम

यदि आप मार्केट मे एक लोपटॉप लेने जाएंगे तो आपको कही न कही यह कंप्युटर के तुलना मे ज्यादा महंगा होता है वही कंप्युटर ज्यादा फीचर होने के बावजूद लैपटॉप से सस्ता होता है।

  • Portability

जी हाँ जैसा की आप जानते है आज कल के भाग दोड़ वाले जीवन मे आपको लैपटॉप और कंप्युटर की जरूरत कभी भी हो सकती है ऐसे मे लैपटॉप मे सभी कंपोनेट एक साथ जुड़े होते जो की एक नोट बुक के आकार का होता है इसे आप कही भी लेके जा सकते है।

पर कंप्युटर को एक स्थिर जगह पर रख कर ही आप कार्य कर सकते है जहां उसे पावर की सुविधा उपलब्ध हो।

  • Functioning

बात करे यदि लैपटॉप की Functioning की तो कही न कही कंप्युटर इससे आगे निकाल जाता है जहां जगह की कमी न होने के कारण कंप्युटर के CPU ज्यादा पावर फूल होते है वही यह हिट भी लैपटॉप के तुलना मे कम ही होते है।

  • Upgradation

कंप्युटर और लैपटॉप मे सबेसे बड़ा अंतर Upgradation का होता है जहां आप डेस्कटॉप कंप्युटर मे अपने मन या स्टेमाल के मुताबिक कंपोनेन्ट Upgradation कर सकते है जो की एक लैपटॉप मे मुमकिन नहीं है।

लैपटॉप कैसे चलाते हैं

वैसे तो लैपटॉप को हर कोई अपने कार्य के हिसाब से स्तेमाल करते है पर फिर भी एक लैपटॉप को चलाने के लिए उसके बेसिक जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए जैसे लैपटॉप ऑन कैसे करे ,लैपटॉप को टर्न ऑफ कैसे करे इत्यादि।

वैसे कंप्युटर और लैपटॉप मे कोई खासा अंतर नहीं होता है यदि आप लैपटॉप को चलना सीखना चाहते है तो इसके लिए आप कोई कंप्युटर कोर्स कर सकते पर लैपटॉप के बिसिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखे।

यह एक यूट्यूब वीडियो है जो Mithilesh Online Classes से पा सकते है.

लैपटॉप से जुड़े सवालों ले जवाब (FAQ)

लैपटॉप क्या होता है ?

लैपटॉप एक पोर्टेबल कंप्युटर है जिसे बिना किसी वायर जोड़े बड़े ही आसानी से कही भी स्तेमाल कीया जा सकता है वही इस डिवाइस को एक जग से दूसरे जगह कही भी लेजा सकते है वही यह दिखने मे बिल्कुल किसी नोट बुक की तरह होता है जिसमे केयबोर्ड ,स्क्रीन ,टचपैड एक साथ जुड़ा होता है.

लैपटॉप का हिंदी नाम क्या है

Laptop का हिन्दी नाम लैपटॉप ही होता है जिसे एक छोटा घनक के नाम से भी जाना जाता है.

Laptop का Full Form क्या है ?

Laptop का पूरा नाम Lightweight Analytical Platform Total Optimized Power होता है.

Conclusion

मुझे उम्मीद हैLaptop क्या है?/Laptop Kya Hai (What is Laptop in Hindi) या लैपटॉप क्या होता है हिन्दी मे आपको पूरा समझ आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान सबद्धों मे आपको Laptop की जानकारी हिन्दी मे बताया है आपने आज जाना लैपटॉप खरीदेने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

कैसा लगा आपको यह जानकारी मुझे कमेन्ट कर जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों मे शेयर करे ताकि वह भी लैपटॉप के बारे मे जान सके.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

2 replies on “Laptop क्या है और कितने प्रकार होते है ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status