Categories
computer courses

Information Technology (IT) क्या है और आईटी कोर्स कैसे करे ?

IT क्या है ?/IT Kya Hai/(What is IT in Hindi) यह आज हम जानेंगे.यह सवाल अक्सर हमारे मन मे जरूर आता है Information Technology क्या है.आज दुनिया टेक्नॉलजी के दुनिया मे बहुत उचाई तक पहुच चुकी है जहां लोग सिर्फ एक बटन दबाकर दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से वॉयस या वीडियो कॉल पर बात कर सकते है।

यह मुमकिन हो पाता है टेक्नॉलजी के वजह से जो हजारों मिल दूर किसी भी डिवाइस पर किसी भी प्रकार का संदेश अथवा फोटो इत्यादि हम घर बैठे भेज तथा पा सकते है।

आज आप जो भी कंप्युटर ,लैपटॉप ,ईमेल ,वेबसाईट इत्यादि का स्तेमाल कर रहे है यह सभी IT के अंदर ही आते है. वैसे तो IT का Full Form Information Technology होता है वही इसे हिन्दी में सूचना प्रौद्योगिकी कहा जाता है।

यदि आप एक छात्र है और आप IT कोर्स क्या है या IT मे करियर कैसे बनाए जानना चाहते है तो यह पोस्ट पूरा पड़े जहां हम बात करेंगे IT क्या है ?/IT Kya Hota Hai और IT कोर्स कैसे करें

अनुक्रम

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्या है (What is Information Technology in Hindi)

IT का पूरा नाम Information Technology होता है जिसे हिन्दी मे सूचना प्रौद्योगिकी भी कहा जाता है.यह एक ऐसा छेत्र है जिसमें कंप्युटर और नेटवर्किंग से जुड़े टेक्नॉलजी के फील्ड मे कार्य तथा अध्यन किया जाता है।

आज पूरे दुनिया में आईटी के विकास पर जोर दिया जा रहा है वही IT में कई स्कोप है जिसके बारे में पढ़ कर हम कंप्युटर तथा उससे जुड़े ज्ञान पा सकते है.वही देखा जाए तो IT का मतलब यह भी नहीं की सिर्फ कंप्युटर पर की कार्य हो।

फोन तकनीक,नेटवर्क, database management , डाटा की सुरक्षा करना इत्यादि यह सभी IT छेत्र के अंदर ही आती है.आज हम सब जिस इंटरनेट के वजह से दुनिया से जुड़ पा रहे है वही भी IT के ही अंदर आता है.

IT के छेत्र मे कार्य करने वाले इम्प्लॉइ जैसे इंजीनियर और टेकनिसियन इत्यादि का कार्य नेटवर्क को बनाए रखना तथा किसी भी IT से जुड़े छेत्र मे बाधा आने पर उसका निदान करते है एवं उसके देख रेख मे अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) का उपयोग

IT Kya Hai आपने जाना वही अगर हम बात करे आईटी के उपयोग की तो दुनिया में ऐसा कोई देश और कोना नहीं जहां आईटी का उपयोग नहीं किया जाता है।

छाए वह कोई भी छेत्र को व्यापार ,मेडिकल ,पढ़ाई ,विज्ञान आईटी का स्तेमाल हर छेत्र में किया जाता है तो जानते है आईटी यानि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग कहाँ है।

  • Business

यदि आप कुछ खरीदने जानते है तो आप अक्सर UPI और QR Code द्वारा पेमेंट करते है आज किसी भी व्यापार में कंप्युटर का होना जैसे अनिवार्य सा हो गया है. वही आज Online व्यापार और प्रचार प्रसार के लिए हमे IT को अपनाना ही पड़ेगा

अपने व्यापार मे Information Technology का स्तेमाल कर हम एक स्मार्ट Business पर्सन बन सकते है।

  • Education

यदि आप एक छात्र है तो आपको यह जरूर पता होगा कैसे IT की मदद से हमारे Education system में कई बदलाओ आया है वही देखा जाए तो इंटरनेट Education के छेत्र में बहुत ज्यादा ही अहमियत रखता है जैसे ऑनलाइन क्लास घर बैठे करना वही google के सहारे किसी भी सवालों का जवाब सेकंड मे मिल जाना।

  • Telecommunications

Telecommunications भी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के अंदर ही आता है आज हम घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति है बिना किसी परेशानी के बात कर सकते है नेटवर्क और इंटरनेट के माध्यम से वही टीवी इत्यादि का लुफ्त उठाते है यह सब मुमकिन है IT के माध्यम से.

  • Entertainment

आज Entertainment के लिए ऐसे-ऐसे विकल्प आ चुके है जिसका उपयोग कर हम खुद को मनोरंजन से जोड़ सकते है जैसे Online फिल्म देखना,गाना सुनना इत्यद यह सभी आईटी से जुड़े विकाश में शामिल है।

  • Security

आज आप इंटरनेट के मदद से खरीददारी करते है वही पैसे भी इंटरनेट के माध्यम से भरते है ऐसे में आईटी Security आपके पेमेंट की शूरक्षा मे अपना योगदान डाटा है ऐसे में आपके पेमेंट सही जगह पहुँच पाता है।

>इंजीनियरिंग क्या है ?

आईटी कंपनी क्या होती है ? (IT Company Meaning in Hindi)

जैसे की हमने जाना आईटी में सारे टेक्नॉलजी से जुड़े ब्रांच आते है वही अगर हम बात करें आईटी कंपनी की तो वह जो भी कार्य और टेक्नॉलजी जो कंप्युटर से जुड़े या कंप्युटर पर निर्भर रहते है वही सभी आईटी के अंदर आते है।

मुख्य रूप से अगर हम बात करें की आईटी कंपनी क्या है तो मई आपको बता दु को वह जो भी कंपनी जो कंप्युटर और टेक्नॉलजी से जुड़े कार्य करती हो जैसे सॉफ्टवेयर डेवेलप करना ,कंप्युटर हार्डवेयर डिजाइन करना डाटा की शूरक्षा करना ,अध्ययन करना इत्यादि सभी आईटी कंपनी के कार्य होते है।

वही इसके अलावे artificial intelligence और machine learning से जुड़े कार्य भी आईटी के अंदर की आता है।

>ITI कोर्स क्या है ?

IT Course क्या है

जैसे की आईटी का का मतलब ही होता है इनफार्मेशन टेक्नॉलजी तो वह जो भी कोर्स जो हमें कंप्युटर और टेक्नॉलजी से जुड़े पाठ पढ़ाते हो वह सभी आईटी कोर्स कहलाते है।

जैसे कंप्युटर हार्डवेयर ,सॉफ्टवेयर ,telecommunication,नेटवर्क टेक्नॉलजी ,Data base Technology ,Human resources ,coding (Programing) इत्यादि।

>Tally क्या है ?

आईटी कोर्स के प्रकार

आईटी कोर्स तीन प्रकार के होते है।

  1. Degree Course
  2. Diploma Course
  3. Certification Course
  • Degree Course

इस कोर्स को करने के लिए आपको अन्य किसी कोर्स से ज्यादा समय देना होता है अगर हम बात करें इस कोर्स को करने की Eligibility की तो इसे करने के लिए आप कम से कम 12 th पास होने चाहिए वही इसकी duration तीन से चार साल की होती है।

वही अगर हम बात करे इसके फिस की तो यह पचास हजार से लकर तीन लाख तक होता है।

IT मे डिग्री कोर्स के नाम

New customer offer! Top courses from ₹ 525 when you first visit Udemy
  • Diploma Course

वही अगर हम बात करें आईटी में डिप्लोमा कोर्स की तो इसकी Eligibility भी 12 th पास होती यानी इस कोर्स को करने के लिए आप कम से कम बरहवी पास होने चाहिए और अगर हम बात करें इसके Duration की इस कोर्स को पूरा करने के लिए कम से कम एक से दो साल का समय लग जाता है।

वही आईटी में डिप्लोमा करने के लिए आपको फीस दस हजार से साठ हजार सालाना तक हो सकती है वही किसी-किसी इंस्टिट्यूट मे इससे अधिक भी हो सकते है।

>Polytechnic क्या है ?

IT मे डिप्लोमा कोर्स के नाम

  • Certification Course

अगर हम बात करें आईटी में Certification Course के Eligibility की तो यह होती है 12 th पास वही इस कोर्स की Duration होती है एक साल की अगर हम बात करे इस कोर्स के फीस की तो यह होती है दस हजार से लेकर पचिस हजार तक.

IT मे Certification Course के नाम

  • Programmer
  • Web developer
  • IT Security
  • Network Engineer
  • Software Engineer ,इत्यादि.
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में करियर के अवसर

जिस तरह से भारत और अन्य देशों में सरकार या लोग IT के छेत्र को विकाश देने के लिए जगरुक्त हो रहे है उससे तो यदि पता चलता है की कैसे अभी और आने वाले भविष्य मे Information Technology के छेत्र में नौकरियों की बहार आने वाली है।

यदि आप computer और technology के छेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है जहां आपकी रुचि भी Computer Science से जुड़ी है आपके लिए यह छेत्र बहुत ही अच्छा है क्यों की इस IT के छेत्रों में नौकरियों की कोई कमी नहीं IT Sector एक उभरता हुआ छेत्र है जहां आपको जॉब के साथ-साथ एक अच्छी वेतन भी दिला सकती है.

वही आप किसी भी IT कोर्स को करने के बाद telecommunications के फील्ड में जॉब पा सकते है तो जानते है IT के छेत्र में कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल होती है।

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के क्षेत्र में कुछ प्रमुख Jobs के उदाहरण

  • Web Developer
  • Programmer
  • Computer System Analyst
  • Computer System Analyst
  • IT Security
  • Network Engineer
  • Software Engineer
  • Application analyst
  • Applications developer
  • Business analyst
  • Cyber security analyst
  • Database administrator
  • IT consultant
  • IT sales professional
  • IT technical support officer
  • Machine learning engineer
  • Software tester
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फायदे क्या है

आईटी क्या होता है यह हमने जाना पर आपको आईटी के कुछ फ़ायदों के बारे में पता होना चाहिए जो हम जानेंगे क्यों की इनफार्मेशन टेक्नॉलजी के आ जाने से इंसानों के जीवन में काफी बदलाओ आया है।

  • IT के विकास के कारण आज लोगों को एक दूसरे से जुड़ने में काफी मदद मिली है जहां IT के छेत्र मे देखा जाए तो संचार को बेहद सीधा और आसान बना दिया है जहां हमे Text Messsage , voice call, video call उपयोग करने को मिला.
  • IT ने पूरे दुनिया को संचार के रूप में एक दूसरे को जोड़ा जिसके कारण आज कोई भी व्यापार या ऑफिस के कार्यों में लोगों को काफी सहूलियत महसूस होता है।
  • देखा जाए तो आज लग भग हर देख Business को IT के जरिए आगे बड़ा रहा है झ किसी भी तरह के वस्तु को ग्राहक IT Online ही खरीद सकते है जिसे हम Online Shopping के नाम से भी जानते है।
  • IT ने जैसे-जैसे लोगों को सुविधा प्रदान की ही उसी तरह IT ने लोगों को नौकरिया देने मे भी काफी मदद की है यानी एस छेत्र के विकास के कारण इसमे नौकरिया भी अनेक पदों पर लगातार बढ़ रही है।
  • वही आज आईटी के विकाश के गति मे ढेरों नए नौकरिया सामने आ रही है जो की लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
Top 5 It Course
सूचना प्रौद्योगिकी किसे कहते है ?

असल में Information Technology को ही हिन्दी भाषा में सूचना प्रौद्योगिकी के नाम से जाना जाता है आज यह छेत्र पहले से कई ज्यादा विस्तार हो चुका वही आगे वही यह विस्तार होता ही चला जाएगा

आज सूचना प्रौद्योगिकी के को ज्यादा से ज्यादा लोग जानते है क्यू की इसके वजह से लोगों के जीवन में कई नए बदलाओ आ चुके लोगों के कामों को यह सूचना प्रौद्योगिकी का छेत्र काफी आसान सा बनाते जा रहा है।

वही पहले के समय में इससे बहुत कम लोग परिचित होते है जिसका कारण था इसका उतना विस्तार रूप न होना पर जब से कंप्युटर लोगों के घर घर तक पहुंचा इस छेत्र में काफी विस्तार शुरू हुआ कई नए IT कंपनी बाजार में आए जिसके कारण IT फील्ड में जॉब के अवसर खुले

और आज ज्यादा से ज्यादा लोग सूचना प्रौद्योगिकी के छेत्र में नौकरी करने की चाहत रखते है।

आईटी विशेषज्ञ क्या करते है ?

Information Technology Kya Hai यह तो हमने जाना पर क्या आपने भी IT Expert का नाम सुना है नहीं तो आप आगे जरूर सुनेंगे क्यू की हर फील्ड या जॉब में एक विशेषज्ञ जरूर होते चाहे वह मेडिकल के छेत्र में हो अन्य किसी भी छेत्र में

ठीक उसी तरह आईटी विशेषज्ञ IT के छेत्र के माहिर होते है जिन्हे IT के किसी चुने कार्य में बहुत ही ज्यादा जानकारी होती है वही आईटी विशेषज्ञ का कार्य नेटवर्क बेवस्था को बनाए रखना तथा उसका रख रखाओ करना होता है।

एक आईटी विशेषज्ञ किसी भी IT कंपनी या संस्था या उससे जुड़े फील्ड में अपना योगदान देता है जो कंप्युटर या उसे जुड़े कार्यों का निरीक्षण था देख रेख करता है।

यह लोग नेटवर्क में किसी भी तरह के खराबी आने पर उसका तुरंत निवारण करते है इसके अलावा नए आ रहे दिक्कतों को ठीक करने में रात दिन लगे रहते है।

आईटी विशेषज्ञ के इन फील्ड मे होते है योगदान उदाहरण

  • IT Manager
  • Support Analyst
  • System Administrator
  • Data Scientist
  • Software engineer
  • Network engineer
  • Technical consultant
  • Software Development Manager
  • Database developer
  • Network Administrator
  • Technical consultant
  • Technology Specialist
  • Database administrator
  • Software Tester
  • Software Architect
  • ,इत्यादि.
IT फील्ड मे ज्यादा वेतन वाले नौकरी

यह कुछ आईटी जॉब्स है जिसे भारत में सबसे ज्यादा वेतन मिलता है

  • IT Field Highest Paying jobs list
Job ProfileAverage Salary in INR
Artificial Intelligence Professionals15 LPA To 24 LPA
Data Scientists5 LPA To 25 LPA
Full Stack Developers5 LPA To 10 LPA
Cyber Security Professionals6 LPA To 25 LPA
Cloud Computing Professionals6 LPA To 28 LPA
Software Engineers4 LPA To 30 LPA
Machine Learning Professionals5 LPA To 20 LPA
Machine learning engineer9 LPA To 15 LPA
DevOps Engineer6 LPA To 25 LPA
Network engineer8 LPA To 20 LPA
IT Field job /salary
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विभिन्न घटक

Information Technology को सक्षम बनाने में Information system का इसमें काफी अहमियत होता है तो हम जानते है आईटी के कुछ महत्वपूर्ण घटक के बारे में

  • Computer hardware technology

यह एक ऐसा टेक्नॉलजी है जिसे हम हार्डवेयर डिवाइस के नाम से भी जानते है यह कंप्युटर के वह हार्डवेयर पार्ट है जिसे हम छु तथा महसूस कर सकते है जिसमे कीबोर्ड ,माउस ,डिस्प्ले इत्यादि हार्डवेयर डिवाइस सामील है।

  • Software technology

यह सॉफ्टवेयर क्या है यह हमें जरूर पता है क्यू की आज चाहे आप कोई भी डिवाइस का स्तेमाल करे उसमे सॉफ्टवेयर जरूर होता यह निर्देशों का सेट होता है जिसे coding के द्वारा लिखा जाता है जो हार्डवेयर को निर्देश डेटा की उसे क्या टास्क करना है।

वही यह दो प्रकार के होते है operation system  और Application सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सीस्टम वह है जो कंप्युटर के शुरू होने से बंद होने तक सभी कार्य को मैनेज करता है जैसे Windows.

वही Application Software की स्पेसिफिक टास्क के लिए डिजाइन कीया जाता है Photoshop एडिटर।

  • Database technology

यह एक ऐसा घटक है जहां किसी भी प्रकार के डाटा को सूरक्षित तरीके से स्टोर किया जाता है जहां डेटा के संग्रह को एक जगह स्टोर किया जाता है चाहे वह किसी किसी वेबसाईट के सर्वर मे उपयोग हो या किसी कंप्युटर के डाटा को स्टोर करना।

  • Telecommunications व network technology

इसका उपयोग आज के दिनों में जमं कर किया जाता है चाहे वह किसी से फोन कॉल करना हो या फिर इंटरनेट का उपयोग नेटवर्क सभी डिवाइस को आपस में जोड़ने मे हमीरी मदद करता है

जिसमे फाइबर आप्टिक्स केबल या ethernet cable इसकी मदद करता है वही LAN ,WAN,MAN किसी भी प्रकार के नेटवर्क को हम उपयोग में ले पाते है।

  • Human Resources

Human Resources एक ऐसा महत्वपूर्ण घटक के जो टेक्नॉलजी से जुड़े सारे सिस्टम को कोई इम्प्लॉइ देख रेख करता है एवं उसमे कुछ खराबी आजने पर उसकी सुधार करता है।

ताकि यह सभी सुचारु रूप से अपना कार्य करते रहे.

आईटी डिप्लोमा कोर्स क्या है ?

IT Diploma कोर्स एक डिप्लोमा डिग्री है जिसमें आप मैट्रिक पास करने के बाद admission ले सकते है यह कोर्स तीन से चार वर्षों का होता है जिसे पूरा करने के आप बिटेक ,बी.ई ,BCA इत्यादि कोर्स में प्रवेश ले सकते है

वही आप चाहे तो Diploma in Computer Science और Diploma in Information Technology इत्यादि कोर्स पूरा करने के बाद सीधा आईटी छेत्र में जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है।

आईटी कंपनी में जॉब कैसे पाये?

बहुतों लोगों के मन में यह भी सवाल जरूर आता है की IT Sector Me Job Kaise Paye तो यदि आप आईटी छेत्र में जॉब करना चाहते है तो इसके लिए आपको 12th पास करने के बाद किसी भी कंप्युटर का कोर्स जरूर करना चाहिए।

वही यदि आप एक MNC कंपनी जैसे Wipro इत्यादि में जॉब पाना चाहते है तो इसके लिए आप 12th पास करने के बाद graduation किसी कंप्युटर या आईटी से जरूर करे जिसमे BCA ,Btech,BSC(Computer Hons) इत्यादि कोर्स शामिल है।

आज आपको इंटरनेट पर बहुतों ऐसे वेबसाईट मिल जाएंगे जहां आईटी कंपनी में जॉब के लिए वैकन्सी की सूचना आपको दिया जाता है आप लगातार वहाँ जाए अ अपने डिग्री या स्किल के हिसाब से जॉब के लिए अप्लाइ करें।

वही आईटी एक ऐसा सेक्टर है जहां जॉब के लिए बहुतों कंपनी मौजूद है और इस छेत्र में काफी स्कोप है आने वाला भविष्य ही आईटी से घिरा होगा जहां हर तरह आपको कंप्युटर या टेक्नॉलजी देखने को मिलेगा तो ऐसे में आप बिना संकोच के आईटी के छेत्र में अपना कदम आगे बड़ा सकते है।

IT इंजीनियर बनने के फायदे

यदि आप आईटी से इंजीनियरिंग पूरा करते है तो आप जैसा की जानते है आईटी एक ऐसा छेत्र है जिसका स्कोप भारत सहित पूरे दुनिया मे काफी ज्यादा है।

आईटी करने के बाद आप कंप्युटर और इससे जुड़े किसी भी तरह के जॉब को बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।

वही आईटी में इतने छेत्र है की आपको इसके लिए कुछ सोचना नहीं आप अपने रुचि के हिसाब से किसी भी छेत्र में अपना स्किल डेवेलप कर जो के लिए किसी भी आईटी कंपनी में आवेदन कर सकते है।

वही इसके अलावा आप चाहे तो आईटी के छेत्र मे ऐसी कई कार्य जिसके जरिए आप घर बैठे पैसा भी कमा सकते है जिसमें डिजिटल मार्केटिंग सबसे ज्यादा शुमार है।

वही यदि आप एक अच्छे कॉलेज से पास कर किसी एमएनसी कंपनी में आईटी की जॉब प्राप्त करते है तो एक आईटी इंजीनियर की वेतन भी बहुत अच्छी खासी होती है।

वही इसके अलावा कई ऐसे आईटी प्रोजेक्ट है जिसपर आप कार्य शुरू कर सकते है।

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000

भारत में लोगों द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग और इसमें रुचि को देखते हुए वही इससे जुड़े सभी कानूनी मुद्दों को नियंत्रित और लोगों की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा करने के लिए

भारत सरकार द्वारा एक अधिनियम बनाया गया जिसे हम सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के नाम से जानते है।

वही यह अधिनियम संचार और आईटी के क्षेत्र में नए प्रौद्योगिकी और आविष्कारों के लिए एक समन्वित माध्यम बनाता है जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े कई नियम व कानून बनाए गए है

जिसमें इससे जुड़े अपराधों के लिए दंड और सजा का प्रावधान किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है।

  • किसी के कंप्युटर सीस्टम या सूचना तंत्र का उपयोग बिना अनुमति के करना कानूनन जुर्म है।
  • वही इस अधिनियम में सुरक्षा और गोपनीयता के लिए निर्देश और अनुशासनीय नियम भी बनाए गए है।
  • इस अधिनियम में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यापक विकास के लिए सरकारी नीतियों का विकास भी किया गया है।
  • सूचना प्रौद्योगिकी के इस अधिनियम में इंटरनेट द्वारा व्यापार करने और पैसे के लेन देन को भी स्वीकृति दी गई।
  • इसमें बैंक को इलेक्ट्रॉनिक फंड त्रासफर करने और रिकार्ड को रखने की सुविधा प्रदान करने को कहा गया है।
IT से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

आईटी कोर्स के प्रकार (Types of Course)

IT Course तीन प्रकार के होते है
1.डिग्री कोर्स 
2.डिप्लोमा कोर्स 
3.सर्टिफिकेट कोर्स 

IT का Full Form क्या है ?

IT का पूरा नाम Information Technology होता है और IT को हिन्दी मे सूचना प्रौद्योगिकी कहते है.

आईटी इंजीनियरिंग सैलरी

यदि हम बात करे आईटी इंजीनियर के वेतन की तो यह पूरी तरह से निर्भर करता है की आप किस तरह के कंपनी मे कार्य कर रहे यह वेतन पूरी तरह से आपके स्किल पर निर्भर करता है फिर भी यदि हम सैलरी की बात करे तो भारत मे एक आईटी इंजीनियर की average साले चार लाख प्रति वर्ष से लेकर छः लाख रुपए तक होती है।

आईटी कौन सा सब्जेक्ट होता है?

वह छेत्र या कोर्स जो कंप्युटर ,हार्डवेयर ,सॉफ्टवेयर या टेक्नॉलजी इत्यादि सामील यह सभी इनफार्मेशन टेक्नॉलजी (IT) के अन्तर्गरत आते है।

रोजमर्रा के जीवन में आईटी के उपयोग का उदाहरण दें

आज कोई भी इंसान रोजमर्रा के जीवन में आईटी के से घिरा हुआ जिसका सबसे बेहतर उदाहरण है इंटरनेट जिसका स्तेमाल कही न कही आप जरूर करते है होंगे इसके अलावा स्मार्टफोन सिस्टम ,रेडियो ,टीवी DTH इत्यादि सामील है।

आईटी इंजीनियर कैसे बने ?

यदि आप आईटी इंजीनियर बनना चाहते है तो आप आईटी से जुड़े कोर्स जैसे BCA,Btech,BE को कर सकते है जिसके बाद आप एक आईटी इंजीनियर के तौर पर एक अच्छा सा जॉब प्राप्त कर सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है IT क्या है ?/IT Kya Hai/(What is IT in Hindi) आपको अच्छे से समझ आ गया होगा मैंने आपको IT Kya Hota Hai यह बहुत ही आसान शबद्धों मे बताया है.

वही सीके साथ ही मैंने आपको आईटी कोर्स क्या है यह भी बताया है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

30 replies on “Information Technology (IT) क्या है और आईटी कोर्स कैसे करे ?”

Sir main 9th se 12th tak IT subject ko padha h or iska mere pass carsftict bi h aage me kya Kru jisse muse rojgar mill Jaye

यदि आपने बरहवी पास कर लिया है और आप आईटी के छेत्र मे जॉब पाना चाहते है तो आप आगे DCA ,BCA,B.tech इत्यादि कोर्स कर सकते है जिसके बाद आपको आईटी के छेत्र मे बड़िया जॉब मिलजाएगा।

मैं भूगोल से एम ए हूँ आई टी सेक्टर मे जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करु और 12 हवी मे कला वर्ग से था ओवर एज हो गया हूँ क्या करुँ

सर क्यू की आपने शुरू से विज्ञान विषय नहीं पढ़ा है इस और आपकी एज भी ओवर है इस कारण से आपको अचानक इस छेत्र में आने में बहुत परेसानी हो सकती है वैसे आप चाहते तो graphics design course या फिर डिजिटल मार्केटिंग इनमें से कोई एक कोर्स कर सकते है जो की आपके लिए थोड़ा आसान हो सकता नहीं आप आपने छेत्र में कोर्स के लिए कोसिस करें।

आप कंप्युटर साइंस कर सकते है वैसे दोनों में ही जॉब प्राप्त करने की शमभावना एक होता है।

I have completed B.sc with computer science and recently I have completed m.sc in mathematics can I do job in it sector if yes then which courses will I have to prepare for entering in it sector??

यदि आपने अपना स्नातक कंप्युटर साइंस से पूरा किया है तो आप आईटी सेक्टर में जॉब कर सकते है पर इसके लिए आप अलग से कोई कोर्स जैसे डाटा साइंस या किसी भी कोडिंग भाषा को सिख ले ?

Sir mene Abhi 10th Complete kar Li He
Aur Abhi Maine Diploma In Information Technology Ko admission liya He To aage Computer Engineering
Best He Ya phir IT Engineer

वैसे तो दोनों में से आप किसी भी भी चुन सकते है पर यदि आपने डिप्लोमा आईटी से कीया है तो आगे भी आपके लिए आईटी बेस्ट विकल्प होगा।

Hii sir,
Mene 12th (agriculture) se pass kari he without maths.
Kya me diploma in information technology kar sakta hu?

इसके बाद या तो आप सरकारी जॉब के लिए तैयारी कर सकतीं है या फिर यदि आप आके की पढ़ाइ जारी रखना चाहते है तो आप मास्टर डिग्री के लिए आवेदन कर सकते है जिसमें MBA in Agriculture और
Master in Agricultural Engineering इत्यादि कोर्स शामिल है।

कुछ नहीं सर +2 में भी कंप्युटर या आईटी विषय का चयन करें जिसके बाद आप आगे कंप्युटर और आईटी के छेत्र में अपना करियर बना सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status