Loco Pilot क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी ?

Loco Pilot Kaise Bane/लोको पायलट कैसे बने/Loco Pilot Kaise Bane in Hindi आज हम जानेंगे यदि आप भी अपना करियर एक लोको पायलट के तौर पर बनाना चाहते है तो इसके लिए आप यह पोस्ट पूरा पढे।

आज लोगों में जॉब को लेकर काफी जुनून है हर कोई एक बेहतर सरकारी नौकरी के तलाश में रहता है जिसके लिए वह कई तरह के परीक्षा जैसे SSC,SSC CHSL ,SSC CGL,SSC MTS,NDA अन्य तरह के परीक्षा की तयारी मे जुटे रहते है।

ऐसे कई लोगों है जो यह जानना चाहते है की बैंक में जॉब कैसे पाए और बहुतों लोग भारतीय रेल में जॉब करना चाहते है और बात जब railway jobs की आती है तो इसमें लोको पायलट और सहायक लोको पायलट का नाम सभी के जुबान पर जरूर आता है।

भारतीय रेलवे में Loco Pilot और Assistant Loco Pilot का पद बहुत ही अहम माना जाता है क्यू की किसी भी ट्रेन को एक जगह से दूसरे जगह पहुचाने यानि ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी इन्ही दोनों का होता है।

और आप भी एक लोको पायलट बनने की इकक्षा रखते है तो ऐसे में लोको पायलट क्या होता है और Loco Pilot Kaise Bane इसकी जानकारी आपको जरूर पढ़ना चाहिए तो जानते है लोको पायलॉट या सहायक लोको पायलॉट कैसे बने हिन्दी में।

अनुक्रम

Loco Pilot क्या है ?(What is Loco Pilot in Hindi)

Loco Pilot का पूरा नाम Locomotive Pilot होता है Locomotive को हिन्दी में रेल इंजन कहा जाता है जिसका कार्य इंजन से जुड़े सभी डब्बों को खिचना होता है और इसी इंजन को कंट्रोल करने का कार्य लोको पायलट और सहायक लोको पायलट का होता है।

Loco Pilot का पद भारतीय रेल्वे मे ग्रुप “C” अन्तर्गत आता है जिसका चयन प्रक्रिया Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा कीया जाता है।

एक लोको पायलट का कार्य किसी भी इंजन को एक जगह से दूसरे जगह चलाने का तथा इंजन शंटिंग का होता है जिसमे उसकी मदद सहायक लोको पायलट तथा गार्ड करता है।

वही इसके साथ ही इनकी ड्यूटी कम से कम 10 घाटों की होती है जिसके बाद इनको आठ घंटों का विश्राम दिया जाता है वही इनके लिए हर जंक्शन जहां लॉबी की सुविधा हो वहा विश्रामालय का सुविधा उपलब्ध कराया जाता है।

वही लोको पायलट जॉब के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपके पास टेक्निकल डिग्री का होना अनिवार्य है।

>LLB क्या है ?

>जॉब कैसे पाए ?

  • RRB ALP Exam Pattern Highlights
RRB ALP परीक्षाHighlights
परीक्षा मोडकंप्युटर बेस्ड Online परीक्षा
पदसहायक लोको पायलट (ALP)
सवालों की संख्या120
Sections6
भाषाअंग्रेजी
अधिकतम मार्क्स CBT Stage 175
Total marks CBT Stage 2175
Question paper के प्रकारMCQ
Marking schemeएक सवाल एक मार्क्स का
Negative marking1/3 marks हर एक गलत जवाब पर
RRB ALP Exam Pattern Highlights

लोको पायलट कैसे बने (Loco Pilot Kaise Bane)

यदि आप लोको पायलट बनना चाहते है तो मै आपको बता दु की भारतीय रेल्वे कभी लोको पायलट के लिए सीधा भर्ती नहीं लेता है लोको पायलट बनने के लिए आपको दस से 20 वर्ष तक सहायक लोको पायलट जिसे ALP कहा जाता है के तौर पर कार्य करना होता है।

जिसके बाद समय समय पर आपका प्रमोसन होता है जो आप ALP के बाद सीनियर सहायक लोको पायलट बनते है इसी तरह कार्य करते करते है आपका प्रमोसन लोको पायलट के तौर पर होता है।

वही यदि आप एक लोको पायलट बनना चाहते है तो इसके लिए आप सबसे पहले अच्छे अंक से 10th पास करने वही ALP के जॉब के लिए आपके पास टेक्निकल डिग्री का होना अनिवार्य है।

जिसके लिए आप 10th के बाद ITI एनसीवीटी और एससीवीटी से प्रमाणित प्रमाण पत्र के लिए कोर्स कर सकते है वही मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल से जुड़े ट्रेड से डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है।

वही यदि आपने इंजीनियरिंग पूरा कर रखा है यानि आपके पास BE या Btech का डिग्री है तब भी आप ALP के लिए आवेदन कर कसते है।

>दरोगा कैसे बने जाने ?

लोको पायलट के लिए योग्यता

Loco Pilot Kaise Bane यह तो आपने जाना अब हम जानते है Loco Pilot Qualification In Hindi यदि आप लोको पायलट बनना चाहते है तो इसके लिए आपका टेक्निकल बैकग्राउंड से होना बहुत जरूरी है जिसके लिए आप 10th के बाद ITI कोर्स कर सकते है।

वही इसके साथ यदि आपने btech या BE कोर्स कर रखा है तब भी आप लोको पायलट बन सकते है।

  • लोको पायलट के लिए आयु सीमा

वही इसके साथ ही लोको पायलट बनने के लिए आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होना चाहिए वही अन्य वर्ग जैसे SC/ST के लिए आयु सीमा में कुछ छूट भी दिया जाता है।

  • लोको पायलट के लिए शारीरिक मापदंड

इसके साथ ही यह तो हम सभी जानते है लोको पायलट का जॉब कितना जिम्मेदारी का जॉब है जिसके लिए आपका मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है।

वही बात करें Loco Pilot Medical test in Hindi/Railway Medical test details जिसमें आपकी आँखों सबसे ज्यादा मायने रखता है जिसका दूर दृष्टि vision कम से कम 6/6 बिना चश्मा के होना चाहिए।

वही पास का vision एसएनः 0.6,0.6 बिना चश्मा के होना अनिवार्य है और इसके अलावा Vision test में colour blindness test भी शामिल होना जिसमें आपसे रंगों को सही बताना होता है ताकि आप सिग्नल को सही पहचान सके।

इस सब के अलावा Hearing test,ECG,Chest X-ray,Blood pressure की जांच की जाती है।

यह सभी जांच लोको पायलट के सभी परीक्षा को पास करने के बाद आखिरी में ALP के लिए मेडिकल टेस्ट लिया जाता है।

Loco Pilot के लिए परीक्षा

यदि हम बात करें रेलवे ALP परीक्षा को दो चरण में लिया जाता है जिसका पहला परीक्षा असिस्टेंट लोको पायलट और टेकनीशियन दोनों के लिए होता है वही जो आवेदक ALP के पद के लिए आवेदन करते है उन्हे CBT Stage 1 पास करने के बाद CBT Stage 2 का परीक्षा पास करना होता है।

>DCA क्या है ?

यह परीक्षा कुछ इस प्रकार होता है।

RRB सहायक लोको पायलट परीक्षासवालों की संख्यासमय अवधि
1st Stage CBT7560 मिनट
2nd Stage CBT- Part-A10090 मिनट
2nd Stage CBT- Part-B7560 मिनट
RRB Loco Pilot Exam
Assistant Loco Pilot (ALP) के लिए चयन प्रक्रिया

Train loco pilot kaise bane यह हमने जाना पर लोको पायलट के लिए चयन प्रक्रिया क्या है यह हम जानते है लोको पायलट का चयन प्रक्रिया तीन भागों में होता है।

  • Loco pilot selection process in Hindi
  1. लोको पायलट के पहले चरण में Computer Based Test लिया जाता है।
  2. दूसरे चरण में भी लोको पायलट के लिए Computer Based Test लिया जाता है।
  3. तीसरे चरण में रैलवे भर्ती बोर्ड द्वारा Document Verification कराया जाता है जिसके बाद आपको वहाँ रेल्वे के अस्पताल में Medical Fitness Test के लिए भेजा जाता है।
  • लिखित परीक्षा

ALP के परीक्षा के पहले CBT टेस्ट में आपसे 120 मार्क का MCQ सवाल दिया जाता है जिसके लिए आपको 1घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है जिसमे  1/3 का नेगेटिव मार्किंग भी शामिल होता है।

  • Psycho test exam

दोनों CBT पास करने के बाद आपको Psycho test के लिए बुलाया जाता है जिसे हम CBT -3 कह सकते है।

  • ALP Document Verification

सभी परीक्षा को पास करने के बाद आपको आपने ज़ोन के RRB ऑफिस में Document Verification के लिए बुलाता जाता है जहां आपके सभी Original Document की जांच की जाती है।

तथा आपके Documents में किसी भी प्रकार की कमी पाने पर आपको दुबारा आने का समय दिया जाता है।

>CTET क्या है ?

  • ALP Medical Fitness Test

Document Verification पूरा होने पर आपको वहाँ से रैलवे अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया जाता है जहां आपको ग्रुप में बात कर आँख,कान,हृदय,BP,इत्यादि जांच कीया जाता है।

  • ALP ट्रेनिग

यदि आप सभी प्रक्रिया को पास कर लेते है तो इसके बाद आपको लोको पायलट ट्रेनिंग के लिए रेल्वे ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया जाता है जहां कुछ महीने आपको इंजन और सिग्नल के बारे में पढ़ाया जाता है।

और इसी दौरान आपसे परीक्षा भी लिया जाता है जिसे पास करने के बाद ही आप सहायक लोको पायलट के तौर पर कार्य कर कसते है।

वही आखिरी में आपको लर्निंग के लिए रूट दिया जाता है जहां आप पहले से कार्य कर रहे रैलवे लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के साथ लाइन ट्रेनिंग लेते है जिसे पूरा करने के बाद आपको ड्यूटी पर लगा दिया जाता है।

Loco Pilot का Salary

यदि हम बात करें Loco Pilot Salary In India या ALP ka salary kitna hota hai तो शुरुवात में आपको यह वेतन ग्रेड पे 1900 होता और Payscale 19900 होता है।

जिसमें कई allowances को मिलकर यह वेतन 35000 महिना हो जाता है वही इसके अलावा सहायक लोको पायलट को किलोमीटर allowances भी मिलता है जिसे मिलाकर यह वेतन 45000 के पार भी चला जाता है।

वही यदि हम बात करें सीनियर लोको पायलट के वेतन की तो कई वर्सो कार्य करने के बाद लोको पायलट की वेतन सभी allowances को मिलकर 60000 से 80000 रुपए के बीच होती है एवं कुछ केश में इससे भी जायद वेतन हो जाता है।

ALP के लिए आवेदन कैसे भरे

यदि आप Assistant Loco Pilot Recruitment के लिए Online Apply करना चाहते है तो इसके लिए आप रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए यदि आपको वहाँ सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के लिए आवेदन माँगा जा रहा है।

तो आप आवेदन के लिए क्लिक करें और मांगे गए डिटेल्स को भरे और आवेदन करें।

लोको पायलट की तैयारी कैसे करें

यदि आप एक लोको पायलट बनाना चाहते है तो इसके परीक्षा के तयारी में आपको पहले से लग जाना होगा है जिसके लिए आप अपने GK को मजबूत करें के लिए आप रोजाना अखबार पढे तथा इसके अलावा आप किताबों का सहारा भी ले सकते है।

  • वही आप General Awareness और Mathematics पर विशेष रूप से ध्यान दे।
  • आप पीछे वर्सो में पूछे गए सवालों को बनाए एवं सप्ताह में एक बार खुद का टेस्ट जरूर ले।
  • करंट अफेयर को नजर अंदाज न करें इस पर भी ध्यान दे।
  • आप चाहे तो यूट्यूब वीडियो के शेयर भी तयारी कर सकते जिससे आपको परीक्षा की तयारी मे काफी मदद मिल सकता है।
लोको पायलट एग्जाम का पैटर्न

Loco Pilot Ka exam pattern कुछ इस प्रकार से है :

SubjectNo. of QuestionMarks
Mathematics2020
General Intelligence55
General Awareness2525
Reasoning1010
Technical Knowledge3030
General Science3030
RRB ALP Exam Pattern
लोको पायलट के कार्य

लोको पायलट का कार्य क्या होता है यह सवाल बहुतों के मन में होता है पर क्या आप जानते है ट्रेन को चलाने के अलावे भी लोको पायलट को कई ट्रेनिंग प्रदान कीया जाता है जैसे।

  • एक लोको पायलट ट्रेन को चलता है।
  • लोको पायलट का कार्य इंजन में चलाने से पहले इंजन के सभी मसीनो को जांच करना होता है।
  • सभी सिग्नल को ध्यान से देखना एवं उसे फॉलो करना।
  • इंजन के स्पीड को कंट्रोल करना।
  • गार्ड से संपर्क में रखना।
  • ड्यूटी के दौरान इंजन में आए छोटे मोटे फॉल्ट को ठीक करना।
  • इंजन को शंट करना
  • वही ALP का कार्य लोको पायलट की ड्यूटी में सहायता करना होता है।
  • ALP का कार्य समय समय पर हॉर्न बजाना सामने से आ रही ट्रेन को झण्डा दिखाना।
  • लोको पायलट को सिग्नल बताते रहना।
  • एमर्जेंसी ब्रेक लगाना तथा सभी समय को डायरी में नोट करना इत्यादि होता है।
लोको पायलट के प्रकार

यदि हम बात करें लोको पाइलट के प्रकार की तो यह कई तरह के होते है जिनकी ड्यूटी अलग-अलग प्रकार के लोको से जुड़े होते है।

  • सहायक लोको पायलट
  • वरिष्ठ सहायक लोको पायलट
  • पावर कंट्रोलर
  • लोको फायरमैन
  • चालक दल नियंत्रक
  • लोको सुपरवाइजर
लोको पायलट बनने के फायदे
  • यदि आप एक लोको पाइलट बनने है तो आपके पास केंद्र सरकार की नौकरी होती है जो की काफी सम्मान की बात होती है।
  • लोको पायलट के ट्रेनिंग के समय भी आपको 20 से 25 हजार की सैलरी दी जाती है।
  • लोको पायलट बनने के बाद आप रेल से जुड़ी काफी जानकारी प्राप्त होती है जहां आपको ट्रेनिग के समय रेल इंजन के बारे में पढ़ाया जाता है।
  • एक लोको पायलट की सैलरी रेलवे में किसी भी अधिकारी के बराबर होती है जो की 50000 से लेकर एक लाख और इससे भी ज्यादा हो सकता है।
  • लोको पायलट बनने के बाद आपको भारतीय रेल की कई सुविधाए जैसे रेल पास,मेडिकल सुविधा,रहने के लिए क्वाटर और भी कई तरह के सुविधा दी जाती है।
Loco Pilot से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

लोको पायलट किसे कहते है ?

रेल गाड़ी या इंजन के चालक को लोको पायलट कहते है।

ALP का कार्य क्या है ?

ALP को हम सहायक लोको पायलट कहते है जिसका कार्य सीनियर लोको पायलट की सहायता करना होता है जैसे सिग्नल को बताना ,समय-समय पर हॉर्न बजाना,इंजन के छोटे मोटे फॉल्ट को जांच करना,समय लिखना इत्यादि।

लोको पायलट के लिए आईटीआई ट्रेड

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
सिविल इंजीनियरिंग
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल इंजीनियरिंग इत्यादि।

लोको पायलट के लिए कौन सी पढ़ाई करें?

लोको पायलट के लिए आप 10th के बाद टेक्निकल डिग्री ले सकते है जैसे ITI,Btech.

लोको पायलट में कितने पेपर होंगे?

लोको पायलट के लिए कुल दो CBT टेस्ट लिया जाता है।

लोको पायलट कौन से ग्रुप में आता है?

लोको पायलट का चयन सीधा नहीं होता इसे पहले आपका चयन सहायक लोको पायलट के तौर पर होता है जो की ग्रुप C में आता है वही लोको पायलट बनने के बाद यह पद ग्रुप B के अंदर आ जाता है।

क्या महिला लोको पायलट बन सकती है ?

जी हाँ जरूर महिला भी लोको पायलट बन सकती है और कई महिला इस पद पर कार्य कर रही है।

लोको पायलट बनने में कितना खर्च आता है?

इसकी भर्ती प्रक्रिया RRB द्वारा कराया जाता है जो की भारत सरकार के अंदर आता है लोको पायलट बनने के लिए आपको ALP परीक्षा पास करना होता है जिसके बाद आपको चयन प्रक्रिया में सामील होना होता है इसमें छात्रों से किसी भी तरह का कोई खर्च नहीं माँगा जाता है।
वही लोको पायलट बनने के लिए आपको बड़ परीक्षा पास करना होता है।

लोको पायलट की हाइट कितनी होनी चाहिए?

एक लोको पायलट बनने के लिए आवेदक का कद 165 सेंटीमीटर (5.5 फुट) होना चाहिए।

लोको पायलट कितने घंटे काम करता है?

एक लोको पायलट की ड्यूटी 8 से लेकर 10 घंटे की होती है जहां किसी परिस्थिति में इससे 12 घंटे भी कीया जा सकता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है Loco Pilot Kaise Bane आपको समझ आ गया होता लोको पायलट भारतीय रेल्वे मे काफी अच्छा पद माना जाता है जिसमें आपको रेल्वे के कई सुविधा भी प्रदान किए जाते है।

लोको पायलट का कार्य क्या होता है और सहायक लोको पायलट कैसे बने आपने यह भी जाना वही लोको पायलट एक ऐसा पोस्ट है जिसमें वेतन भी आपको अच्छा खासा दिया जाता है।

1 thought on “Loco Pilot क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status