Categories
technology

Hardware क्या है और कंप्युटर मे इसके प्रकार ?

Hardware क्या है ?/Hardware Kya Hai (What is Hardware in Hindi) हम सभी जब कही भी बात करते है कंप्युटर की तो उसमे सुरू से ही दो टर्म मे देखा गया है जिसमे की पहला है कंप्युटर Software और दूसरा है

कंप्युटर हार्डवेयर तो सॉफ्टवेयर क्या है यह मैंने आपको पहले ही पोस्ट मे बता चुका हु आज हम बात करेंगे की आखिर यह Hardware Kya Hota Hai.

जैसा की हम सभी को मालूम है की कंप्युटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों से ही मिलकर बना है सॉफ्टवेयर कंप्युटर के प्रोग्राम को कहते है.

जैसे MS Word ,MS Power Pont ,Web Browser इत्यादि और इन सभी को कंट्रोल कीया जाता है किसी न किसी हार्डवेयर डिवाइस के मदद से क्यू की यह दोनों ही एक दूसरे पर निर्भर होते है.

उदाहरण के तौर पे मान ले आपको कंप्युटर या स्मार्टफोन पर कोई गेम खेलना है और आपके पास न तो mouse है और ना ही Keyboard या भी आपके स्मार्टफोन मे न तो कोई बटन है और ना वो टच रीस्पान्ड स्क्रीन है तो आप इशारों पर तो गेम खेल नहीं सकते है.

इसके लिए चाहीये आपको अलग से हार्डवेयर डिवाइस जिसके जरिए आप उस गेम को कंट्रोल कर सके तो आज हम बात करने जा रहे है इसी हार्डवेयर के बारे मे की Hardware Kya Hai In Hindi/Hardware Kya Hai और कंप्युटर मे इसका महत्व क्या है.

>सुपर कंप्युटर क्या है ?

Hardware क्या है (What is Hardware in Hindi)

किसी भी कंप्युटर या स्मार्टफोन का वो हिसा जिसे देखा ,छुवा,या छु के महसूस कीया जा सके वह सभी कंप्युटर के हार्डवेयर कहलाते है.एक कंप्युटर का पूरा हिसा एक हार्डवेयर से बना होता है.

चाहे वह कंप्युटर का कोई भी पार्ट हो मदरबोर्ड से लेकर कंप्युटर डेस्कटॉप तक सभी ही हार्डवेयर से ही बनाए जाते है और इन हार्डवेयर मे जान डालता है कंप्युटर के लिए बना सॉफ्टवेयर जो इन सभी हार्डवेयर डिवाइस के कामों को समझता है.

सरल भाषा मे समझे तो जिस तरह बिजली का तार बिना बिजली के कसी भी काम का नहीं ठीक उसी प्रकार कंप्युटर हार्डवेयर बिना सॉफ्टवेयर किसी काम के नहीं और सॉफ्टवेयर बिना हार्डवेयर के बनाया नहीं जा सकता है. यह दोनों ही एक दूसरे के उपेर निर्भर रहते है.

वही एक सॉफ्टवेयर कंप्युटर की आत्मा है और हार्डवेयर कंप्युटर का सरीर तो हार्डवेयर क्या होता है आप समझ छुके होंगे हम Hardware के बारे मे आगे और जानते है.

>SMPS क्या है ?

हार्डवेयर के प्रकार

Computer Hardware क्या है आप जान ही चुके हिय चाहे लैपटॉप हो या डेस्कटॉप दोनों के ही काम मिलते झूलते है और इन दोनों मे ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का प्रयोग होता है.

तो हम हार्डवेयर के प्रकार के बारे मे समझते है सभी हार्डवेयर अलग-अलग श्रेणी मे आते है कुछ का प्रयोग कंप्युटर के अंदर के भाग मे होता है तो कुछ का बाहरी भाग मे.

इनपुट हार्डवेयर डिवाइस

जाहीर सी बात है की यह एक डिवाइस है तो यह हार्डवेयर का ही पार्ट है Input Device कंप्युटर का वह भाग होता जिसके द्वारा हम कंप्युटर को कोई निर्देश तथा कोई डेटा देते है.

जैसे आप कंप्युटर मे किसी भी प्रोग्राम को खोलने के लिए उस सॉफ्टवेयर के आइकान पर माउस से डबल क्लिक करते है तो आप माउस के द्वारा कंप्युटर को वह प्रोग्राम खोलने के लिए इनपुट देते है.इनपुट डिवाइस के उदाहरण जानते है.

  • Mouse

Mouse एक pointing device है जिसमे दो से तीन बटन होती है (Left key, Right key, Middle key Roller) जिसके हिलाने से नीचे लगा LED सेंसर कंप्युटर को निर्देश डेटा है और स्क्रीन पर बना कर्सर हिलता है

माउस कंप्युटर का इनपुट डिवाइस कहलाता है और यह एक हार्डवेयर डिवाइस होता है.

  • Keyboard

Keyboard किसी भी कंप्युटर का एक मुख्य भाग है जो की इनपुट डिवाइस की श्रेणी मे आता है और यह एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसके जरिए कंप्युटर को निर्देश दिया जा सकता है.

तथा इसके जरिए हम कंप्युटर मे कुछ भी टाइप कर के लिख सकते है जब कंप्युटर के लिए माउस नहीं था तब कंप्युटर को कीबोर्ड से ही कमांड के जरिए कंट्रोल कीया जाता था.

  • Scanner

Scanner एक इनपुट डिवाइस है जिसके जरिए हम किसी भी प्रकार के हार्ड कॉपी डॉक्यूमेंट को स्कैनर की मदद से स्कैन कर कंप्युटर मे उसकी प्रति स्टोर के सकते है.

  • Microphone

Microphone वह डिवाइस है जिसके मदद से हम बाहरी आवाज को डेटा के रूप मे कंप्युटर मे स्टोर कर सकते है तथा उसे स्पीकर के जरिए सुना भी जा सकता है.

आउटपुट हार्डवेयर डिवाइस

Output Device डिवाइस कंप्युटर का वह पार्ट होता है जिसके द्वारा कंप्युटर हमे हमारे दिए हुए निर्देश को पूरा कर यूजर तक पहुचाता है और यह सभी हार्डवेयर डिवाइस भी कहलाते है.

जैस मानले अपने कंप्युटर मे स्टोर किसी गाने को प्ले कीया तो हम वह निर्देश माउस या कीबोर्ड के द्वारा देंगे जोकि एक इनपुट डिवाइस लेकिन उस निर्देश को लेकर कंप्युटर उसे पूरा कर हमे स्पीकर के द्वारा गाना सुनाएगा.

आउटपूत डिवाइस कई प्रकार के होते है जैसे.

  • Monitor

मॉनिटर कंप्युटर का आउटपूत डिवाइस है जिसे इलेक्ट्रिक डिवाइस भी कहा जाता है इसपर सामने के तरह एक डिस्प्ले लगा होता है जिसके जरिए हम कंप्युटर के द्वरा दिए गए आउटपूत को देखते है.

  • Printer

प्रिंटर एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्युटर के Output Device के श्रेणी मे आता है इसके मदद से हम कंप्युटर मे स्टोर किसी भी डेटा या फोटो को कागज यानि हार्ड कॉपी के रूप मे प्राप्त कर सकते है.

  • Speaker

Speaker के बारे मे तो आप जरूर ही जानते होंगे फिर भी मै बता दु यह एक आउटपूत डिवाइस है जिसके मदद से हम कंप्युटर के द्वारा दिए गए वॉयस डेटा दो सुन सकते है.

प्रोसेसिंग डिवाइस

Processing Device डिवाइस कंप्युटर के वह भाग होते है जो यूजर से डेटा लेने और निर्देश को पूर्ण करने के मध्य मे कार्य करते है

यूजर द्वारा दिए गए किसी भी निर्देश को प्रोसेस कर पूरा करने का काम यही से होता है.कुछ Processing Device के बारे मे जानते है.

  • CPU

CPU का पूरा नाम होता है Central Processing Unit होता है और इसे कॉमपुटीर का दिमाग भी कहा जाता है एक CPU आम तौर पर एक चिप है जो कंप्युटर से जुड़े सारे डिवाइस को नियंत्रित करता है.

और यूजर या सॉफ्टवेयर से आने वाले निर्देश को संचालित करता है.यह कंप्युटर के मदरबोर्ड मे लागि होती है.CPU के तीन मुख्य सब यूनिट होते है जिनके नाम है ALU, CU और MU .

>प्रोसेसर क्या है ?

  • GPU (Graphics Processing Unit)

GPU का पूरा नाम होता है Graphics processing Unit यह कंप्युटर के सारे ग्राफिक या विजुअल रिक्वायरमेंट की प्रोसेस को पूरा करने का काम करता है कंप्युटर मे आने वाले Animation, Images, Video, Gaming, Swiping, Popup, 3d Animation इत्यादि जैसे सारे कामों को GPU करता है.

  • ALU

ALU का पूरा नाम होता है Arithmetic logic unit  यह एक combinational digital circuit होता है जिसका काम Arithmetic calculation करना होता है यह कंप्युटर के arithmetic और logic operations को पूरा करता है.

  • RAM

RAM का पूरा नाम होता है random access memory यह कंप्युटर मे मौजूद सबसे तेज मेमोरी मे से एक है जिसमे स्टोर डेटा अस्थाई होता है हम जैसे ही कंप्युटर को पावर से काट देंगे इसमे स्टोर डेटा मीट जाता है.

स्टोरेज डिवाइस

Storage Device कंप्युटर का वह हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्युटर मे सारे स्टोर कीये गए डेटा को स्टोर करने का काम करता है आप अपने कंप्युटर मे जो कुछ भी सेव करते है वह सभी इसी स्टोरेज डिवाइस मे जाकर सेव हो जाता है.

>कैशै मेमोरी क्या है ?

यह दो प्रकार के होते है.

  1. Primary storage Device
  2. Secondary storage Device
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है?

कंप्युटर हार्डवेयर क्या है/Hardware Kya Hai यह तो आप जान चुके पर बहुतों के मन मे यह भी सवाल आता है की आखिर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मे अंतर क्या है तो जानते है.

  • Hardware

हार्डवेयर कंप्युटर का वह पार्ट होता है जिसे हम आसानी से छु सकते है क्यू की यह एक फिज़िकल डिवाइस होता है.

हार्डवेयर को भौतिक सामग्री से मिला कर बनाया जाता है और यही यह खराब हो जाए तो इसे दुबारा बनाया भी जा सकता है.

जैसा की आपने जाना हार्डवेयर कंप्युटर का वह भाग है जैसे की एक इंसान का सरीर और जिस तरह इंसान मे आत्मा होती है उसी तेरह हार्डवेयर को नियंत्रण कंप्युटर सॉफ्टवेयर करता है.

एक हार्डवेयर आपको कंप्युटर के अलग अलग हिस्सों मे देखने को मिल सकता है जैसे प्रिंटर अलग माउस अलग कीबोर्ड अलग वही अगर हम बात करे सॉफ्टवेयर की तो जानते है.

  • Software

एक सॉफ्टवेयर को कंप्युटर प्रोग्रामेर द्वरा प्रोग्रामिंग भाषा द्वरा लिख कर बनाया जात है जिसे हम छु या देख नहीं सकते है.

अलग अलग सॉफ्टवेयर के अपने अलग काम होते है एक सॉफ्टवेयर को किसी भी वायरस से खतरा होता है जो उसमे लिखे कोड को नष्ट कर सकते है.

यही कंप्युटर मे सॉफ्टवेयर ना हो तो कंप्युटर मे लगा कोई भी हार्डवेयर किसी काम का नहीं क्यों की हार्डवेयर को क्या करना है यह सॉफ्टवेयर ही निर्देश देती है.

हार्डवेयर अपग्रेडेशन क्या है ?

हार्डवेयर क्या है/Hardware Kya Hai हमने जाना अब जानते है हार्डवेयर अपग्रेडेशन क्या है.आप जब भी अपने कंप्युटर को लंबे समय तक स्तेमाल करते है तो समय के साथ-साथ उस कंप्युटर की काम करने की छमता भी कम होते चली जाती है.ऐसे मे कंप्युटर सिस्टम मे कुछ ऐसे हार्डवेयर होते है.

जिसे यही पहले ज्यादा छमता वाला हार्डवेयर मे बदल दिया जाए तो ऐसे मे कंप्युटर के काम करने की छमता मे बदोतरी होजाती है जिसे हार्डवेयर को अपग्रेड करना कहते है.

हार्डवेयर अपग्रेडेशन को यही हम आसान भाषा मे समझे तो मान ले आपके कंप्युटर मे पहले से लगा रैम 2GB DDR3 की RAM लगी थी जिसे बाद मे अपने बदल कर 4GB DDR4 कर दिया तो इसी प्रोसेस को हम रैम अपग्रेड करना कहते है.

ठीक इसी तरह आप हम कंप्युटर लगे किसी भी पार्ट को यानि हार्डवेयर पार्ट को अपग्रेड करते है तो उसे ही हार्डवेयर अपग्रेडेशन कहते है.

हार्डवेयर की परिभाषा

कंप्युटर का वह हिस्सा जिसे छुवा या महसूस किया जा सकता है उसे हार्डवेयर कहते है जैसे ,माउस ,कीबोर्ड मॉनिटर इत्यादि.

हार्डवेयर को कंप्युटर का सरीर माना जाता है.वही इसमे कुछ सिस्टम हार्डवेयर होते जो सॉफ्टवेयर के अनुकूल काम करते है.

हार्डवेयर क्या है (Glorious Education)
हार्डवेयर से संबंधित सवाल का जवाब (FAQ)

हार्डवेयर का मतलब क्या होता है ?

हार्डवेयर का मतलब कंप्युटर मे लगे वह वस्तु होते है जिन्हे छुवा व महसूस किया जा सके.

हार्डवेयर के उदाहरण क्या है ?

कंप्युटर मे लगे वह सभी पार्ट्स जिसे हम छु सकते है वह सभी हार्डवेयर के ही उदाहरण है जैसे-माउस ,कीबोर्ड ,मॉनिटर,स्कैनर इत्यादि.

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मे क्या अंतर है ?

हार्डवेयर वह डिवाइस है जिसे हम छु सकते है जैसे माउस और कीबोर्ड वही सॉफ्टवेयर को नहीं छुवा जा सकता है नहीं महसूस किया जा सकता है जैसे MS Power Point ,MS Paint,इत्यादि.

आपने आज क्या सीखा

मुझे उमीद है आपको हार्डवेयर क्या है ?/Hardware Kya Hai (What is Hardware in Hindi) और हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है पूरा समझ आ गया होगा मैंने बहुत ही सरल भाषा मे आपको हार्डवेयर क्या होता है/Hardware Kya Hota Hai In Hindi पूरा समझाया है.

अकसर बहुतों exam मे कंप्युटर हार्डवेयर से जुड़े सवाल पूछे जाते है तो आपको इसकी जानकारी होना आती अवस्यक है यही आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर करना ना भूले धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status