Categories
technology

इंजीनियरिंग क्या है और इंजीनियर कैसे बने ?

इंजीनियरिंग क्या है ?/Engineering Kya Hai (What Is Engineering In Hindi) आज artificial intelligence और machine learning के युग में टेक्नॉलजी दिन प्रति दिन विकाश की सीढ़िया चड़ रहा है आज धरती पर Google और Microsoft जैसी कई कंपनी है

जिसमें न जाने कितने इंजीनियर अपना योगदान दे रहे है और लोगों को हर रोज कुछ न कुछ नए टेक्नॉलजी से परिचित करा रहे है.

ऐसे मे बचपन से ही कई छात्र अपना करियर एक इंजीनियर बन कर बनाना चाहते है वैसे तो इंजीनियर कई तरह के होते है और हर इंजीनियर अपने-अपने फील्ड मे कार्य करता है.

जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिविल इंजीनियर ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इत्यादि आज इंजीनियरिंग Information Technology के फील्ड से लेकर मेडिकल फील्ड में अपना भरपूर योगदान दे रहे

आज बहुतों छात्र बचपन से ही एक इंजीनियर बनी का सपना देखता है इंजीनियरिंग किसी भी देश में एक प्रतिस्थित कोर्स है जिसे पूरा कर छात्र एक इंजीनियर का उपाधि पाता है।

ऐसे में यदि आप भी एक इंजीनियर बनना चाहते है तो जाने इंजीनियरिंग क्या है?/Engineering Kya Hai/Engineering Kya Hota Hai और इंजीनियर कैसे बने हिन्दी मे.

>MCA क्या है ?

>BCA क्या है ?

अनुक्रम

इंजीनियरिंग क्या है ?(What Is Engineering In Hindi)

लैटिन इनगेनियम से इंजीनियरिंग शब्द को लिया गया है वही अगर हम सरल भाषा में इंजीनियरिंग क्या है समझे तो किसी भी विज्ञान के प्रयोग को हम इंजीनियरिंग कह सकते है

इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जीस भी किसी ऐसा वस्तु का अविस्कार करें जो धरती पर रह रहे व्यक्ति या विज्ञान की सहायता करें उसे इंजीनियरिंग कहते है.

वैसे देखा जाए तो इंजीनियरिंग एक कोर्स भी होता है जिसे Btech के नाम से जाना जाता है जिसे पूरा करने के बाद कोई एक इंजीनियर बन पाता है यह कोर्स पूरे चार वर्ष का होता है जिसमें पूरे आठ सेमेस्टर होते है।

वही हमें इस कोर्स में विभिन्न तरह के इंजीनियरिंग से जुड़े पाठ पढ़ाए जाते है.

एक इंजीनियर बनने के लिए किसी भी छात्र के पास तीन वर्षों का डिप्लोमा या डिग्री का होना अनिवार्य तभी कोई छात्र एक इंजीनियर बन सकता है वही देश के किसी भी प्रतिस्थित कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने हेतु आपको कुछ प्रवेश परीक्षा पास करने की अवस्कता होती है जैसे जई मेंस इत्यादि।

वही एक इंजीनियर बनने के बाद आप दुनिया के किसी भी कोने जॉब कर सकते है जो आपके प्रतिभा और स्किल पर निर्भर करता है।

>Btech क्या है ?

इंजीनियरिंग के प्रकार

अगर हम बात करें इंजीनियरिंग के प्रकार की या इंजीनियरिंग कितने टाइप का होता है? तो यह कई तरह के होते है जिसमें हम कुछ लोकप्रिय इंजीनियरिंग के प्रकार के बारे ने जानते है.

  • कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग
  • मकैनिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रानिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
  • पर्यावरण इंजीनियरिंग
  • मरीन इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • परिवहन इंजीनियरिंग
  • ऑप्टिकल इंजीनियरिंग
  • कृषि और खाद्य इंजीनियरिंग
  • एवियोनिक्स इंजीनियरिंग
  • बायोकेमिकल इंजीनियरिंग
  • जैवचिकित्सा इंजीनियरिंग
  • कालीन और वस्त्र इंजीनियरिंग
  • ऑटोमोटिव डिजाइन इंजीनियरिंग
  • सामग्री विज्ञान इंजीनियरिंग
  • मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग
  • खनन इंजीनियरिंग

कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग

कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कोर्स है जिसे हर कोई करना पसंद करता है क्यू की इस फील्ड मे अनेकों जॉब के आसार मौजूद है यदि आप यह कोर्स के लेते है तो आप कंप्युटर के फील्ड मे मास्टर बन सकते है व इसमे कई जॉब प्रोफाइल मौजूद है.

इस कोर्स को करने के बाद कम से कम जो सैलरी बनती है वह दो लाख चालीस हजार रूपी होती है वही अधिकतम एक करोड़ रुपए तक.इस कोर्स को करने के बाद अप सॉफ्टवेयर इंजीनियर ,सिस्टम अनलिस्ट ,सॉफ्टवेयर डेवलपर इत्यादि बन सकते है.

>DCA क्या है ?

>PGDCA क्या है ?

मकैनिकल इंजीनियरिंग

इस कोर्स के बारे मे भला कौन नहीं जनता यह इंजीनियरिंग मे आपको विभिन तरह के मसीनो के अवगत कराया जाता है वह मसीनो की कार्य से जुड़े पाठ पड़ाया जाता है.

अथवा इसमे मशीन्स और विभिन तरह के टूल्स की डिजाइनिंग ,इसमे आपको मकैनिकल पावर के उत्पाद इत्यादि से जुड़े विषय मे पड़ाया जात है.

यदि हम बात करे मकैनिकल इंजीनियरिंग के बाद के सैलरी की तो यह दो लाख से सुरू हो कर पाँच से सात लाख रूपी तक होती है वही आगे चलकर यह सैलरी और भी ऊपर तक जाती है.

सिविल इंजीनियरिंग

यदि हम बात करे सिविल इंजीनियरिंग की तो इसमे आपको physical और Natural surroundings जैसे रोड ,विभिन्न तरह के भवन निर्माण और इसके डिजाइन के बारे मे पढ़ाया जाता है

एक सिविल इंजीनियर को भवन या रोड इत्यादि निर्माण के मेटेरिया इत्यादि से जुड़े पाठ पढ़ाया जाता है.

वही अगर हम बात करे सिविल इंजीनियरिंग के सैलरी की तो यह यह कम से कम तीन लाख रुपए और ज्यादा से ज्यादा पाँच लाख रुपए तक होती है.

>Signal क्या है ?

>Captcha Code क्या है ?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को इलेक्ट्रिसिटी के जुड़े कॉन्पोनेंट डिवाइस और इत्यादि सिस्टम के बारे मे पाठ पढ़ाया जाता है यह भी एक बहुत ही लोकप्रिय इंजीनियरिंग कोर्स है जिसे पूरा कर आप बड़िया सैलरी पैकेज पा सकते है.

यदि हम बात करे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सैलरी की तो यह दो लाख से सुरू होकर पाँच लाख तक होती है.

इलेक्ट्रानिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग

यह इंजीनियरिंग के फील्ड मे एक बहुत ही लोकप्रिय इंजीनियरिंग फील्ड है जिसमे करियर के कई संभावना है यह कोर्स करने के बाद आपको कंप्युटर के फील्ड मे भी जॉब मिल सकता है.

इस ब्रांच मे आपको इलेक्ट्रानिक्स और कम्यूनिकेशन से जुड़े विभिन्न पाठ पड़ाया जाता है एवं इसमे आप सर्किट डिजाइन ,अलग-अलग प्रकार के वायरलेस टेक्नॉलजी और कम्यूनिकेशन के फील्ड मे काम आने वाले सभी तरह के antenna के बारे मे अवगत कराया जाता है.

यदि हम बात करे इलेक्ट्रानिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से जुड़े सैलरी के बारे मे तो यह कम से कम डेढ़ लाख रुपए से लेकर चार लाख रुपए तक होती है.

नोट- यहा आपको जितनी भी सैलरी बताई गई है वह एक सालाना वेतन के रूप मे है और यह एक अंदाज है. यह कुछ उपेर या नीचे हो सकते है और यह सभी एक प्राइवेट सेक्टर से जुड़े वेतन है वही यदि आप एक सरकारी इंजीनियर बनते है तो यही वेतन कम सेकम 45 हजार से सुरू होते है.
इंजीनियरिंग सैलरी

पर्यावरण इंजीनियरिंग

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की यहाँ बात पर्यावरण से जुड़ा है पर्यावरण इंजीनियरिंग क्या है की बात करें तो इस यह एक ऐसा ब्रांच है।

जिसमें आपको हवा, पानी भूमि इत्यादि से जुड़े संसाधनों को प्रदूषित होने से बचाना या मानव या अन्य जीवों को पर्यावरण प्रदूसन से बचाने इत्यादि से जुड़े पढाई पढ़ाया जाता है।

मरीन इंजीनियरिंग

मरीन इंजीनियरिंग एक ऐसा छेत्र है जहां आपको सागर में चलने वाले छोटे बड़े जहाजों के मसीनो एवं अन्य सटेमल होने वाले उपकरण का रख रखाओ करना इत्यादि से जुड़े विज्ञान के बारे में पढ़ाया जाता है।

इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छा खासा वेतन प्राप्त कर सकते है वही इसमें आपको जहांजो पर भी ड्यूटी करना पढ़ सकता है।

इंजीनियर का काम क्या होता है ?

Engineering क्या है यह तो हमने यह जाना पर बहुत बार हमारे दिमाग मेर यह भी सवाल आता है या हमसे कही पूछा जाता है की आखिर एक इंजीनियर का काम क्या होता है.

तो इसका जवाब यह है की एक इंजीनियर काम किसी भी चीज का निर्माण करना चाहे वह कोई मशीन हो या कोई कंप्युटर को डिजाइन करना एक इंजीनियर का काम की भी वस्तु को डिजाइन करना तथा उसका रख रखाओ करना होता है.

जैसे किसी भी सॉफ्टवेयर मे कुछ खमिया ढूंढ कर उसे ठीक करना तथा मसीनो का डिजाइन तथा उसकी खमिया धुंदना और उसे दूर करना ही इंजीनियर का काम होता है.

इसके अलावे भी ऐसे बहुतों कार्य है जो एक इंजीनियर कर जिम्मे होता है.यह काम करने का गुण उन्हे अपने इंजीनियरिंग के पढ़ाई के दौरान आता है जहां किसी भी छात्र जो एक इंजीनियर बनने के लिए तयार किया जाता है.

>Polytechnic क्या है ?

इंजीनियर बनने के लिए योग्यता  

इंजीनियरिंग क्या है यह हमने जाना पर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए यह भी हमे जरूर पता होने चाहिए तो बात लरे योग्यता की तो इंजीनियरिंग की कोर्स मे प्रवेश लेने के लिए आप किसी भी बोर्ड से 12th पास होने चाहिए

वही 12th मे आपका साइंस स्ट्रीम होना जरूरी है जिसमे फिज़िक्स ,कमेस्ट्री और मैथ्स विषय अनिवार्य होता है वही 12th मे आपके मार्क्स हम से हम 45% होने चाहिए और इसके साथ ही यदि आप किसी सरकारी कॉलेज मे admission लेना चाहते है तो इसके लिए आपका प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

वही इसके अलावा यदि आप तीन साल का डिप्लोमा कोर्स भी करते है तो आप इंजीनियरिंग के लिए एलिजबल होते है।

>सॅटॅलाइट क्या है ?

>माइक्रोफोन क्या है ?

इंजीनियर कैसे बने

यदि आप अभी अपना करियर इंजीनियरिंग मे बनाना चाहते है और आपको इंजीनियरिंग मे रुचि है तो इसके लिए आपको दस्वी पास करते ही +2 मे PCM सब्जेक्ट चुनना होगा क्यू की इंजीनियर बनने के लिए यह तीनों सब्जेक्ट अनिवार्य है.

बरहवी पास करते ही आपको Btech की कोर्स को किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मे अप्लाइ करना होगा जहां आपको अपने चार साल देने होते है इस कोर्स मे आपको इंजीनियरिंग से जुड़े सारे पाठ पड़ाए जाते है.

इसके आलवे यही अपने दस्वी के बाद तीन साल का कोई डिप्लोमा कोर्स कर रखा है तब भी इस कोर्स को कर सकते है.

इंजीनियरिंग के लिए आपको यदि एक बड़िया कॉलेज या किस सरकारी कॉलेज मे जॉइन करना हो तो आप jee mains के लिए अप्लाइ कर सकते इस इग्ज़ैम को यदि आप पास कर लेते है तो आपको एक बेहतर से बेहतर कॉलेज मे admission मिल सकत है.

वही इसके आलवे भी कई ऐसे एन्ट्रेंस इग्ज़ैम है जिसके लिए आप अप्लाइ कर सकते है इन इग्ज़ैम को पास करने के लिए आपको भरपूर मेहनत कर इसकी तयारी करनी होती है.

डिप्लोमा इंजीनियरिंग का कोर्स के नाम

यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो यह कुछ कोर्स के नाम है जिसे पूरा कर आप एक इंजीनियर बन सकते है।

  • Diploma in Computer Science & Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Electronics and Communication Engineering
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Information Science
  • Diploma in Electronic Instrumentation & Control Engineering
  • Diploma in Metallurgical Engineering
टॉप इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा

यदि आप इंजीनियरिंग करने के लिए सोच रहे और जानना चाहते है की एक बड़िया इंजीनियरिंग कॉलेज कैसे पाए और उसके लिए कौन-कौने से इग्ज़ैम पास करने होते है.

  • JEE MAINS/Advance

यह एक ऐसा इग्ज़ैम है जो काफी महसूर है इंजीनियरिंग के लिए यह इग्ज़ैम National Testing Agency द्वारा कन्डक्ट कराया जाता है यह पहले साल मे दो बार कन्डक्ट कराया जाता है

पर सन 2021 से इसे साल मे चार बार कराया जाएगा यह इग्ज़ैम Online होता है जिसे Btech/BE , BPlane और Barch के लिए दे सकते है वही इसे पास कर आप NIT कॉलेज पा सकते है और आप Jee Advance के लिए eligible हो जाते है .

  • BITSAT

इसका पूरा नाम होता है Birla Institute of Technology & Science यह एक उनीवर्सिटी लेवल इग्ज़ैम होता है जिसके तीन कॅम्पस मौजूद है.यदि आप इस इग्ज़ैम को पास कर लेते है

तो आप BITS Pilani ,BITS Hydrabad और BITS Goa मे admission पा सकते है.

  • WBJEE

यह इग्ज़ैम एक स्टेट लेवल का इग्ज़ैम है जो की वेस्ट बंगाल का है इसमे कई टॉप लेवल कॉलेज मौजूद है जहां admission ले आप बड़िया पैकेज पा सकते है.

  • MET

इसका पूरा नाम Manipal Entrance Test (MET) होता है इस इग्ज़ैम को Manipal academy of higher education द्वारा कन्डक्ट कराया जाता है जो की Online होता है इससे पहले इसका नाम MU OET था जिसे अब MET के नाम से जाना जाता है.इसमे मे भी तीन कॅम्पस मौजूद है.

  1. Manipal Institute of technology ,Manipal
  2. Sikkim Manipal Institute of technology, Sikkim
  3. Manipal University, Jaipur
  • VITEEE

इसका पूरा नाम होता है Vellore Institute of Technology Engineering Entrance Examination (VITEEE)जो की एक यूनिवर्सिटी लेवल इग्ज़ैम है इसमे कुल पाँच हजार सीट मौजूद है जिसे पास केने के बाद आप VIT Vellore ,VIT Chennai ,VIT Andhra Pradesh ,VIT Bhopal जैसे कॉलेज पा सकते है.

  • SRMJEEE

इसका पूरा नाम होता है SRM institute of science and technology(SRMJEEE) होता जिसे पास करने के बाद इसके किसी भी कॉलेज मे admission पा सकते है.

  • MHT CET

इसका पूरा नाम Maharashtra Common Entrance Test (MHT CET)होता है यह एक स्टेट लेवल इग्ज़ैम है जिसे Maharashtra द्वारा कन्डक्ट कराया जाता है और यदि आप Maharashtra से है तो इस इग्ज़ैम को जरूर दे क्यू की Maharashtra के नागरिकों के लिए इसमे कुछ साइट रेसर्व रहती है.

Engineering Kya Hai
Engineering से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

इंजीनियरिंग कितने प्रकार होते है ?

वैसे तो इंजीनियरिंग कई प्रकार के होते है इंजीनियरिंग मे बहुतों स्ट्रीम है पर यह कुछ ज्यादा पसंदीदा स्ट्रीम है जो छात्र करना पसंद करते है.
Aerospace/aeronautical engineering.
Chemical engineering.
Civil engineering.
Electrical/electronic engineering.
Mechanical engineering.
Engineering management.
कंप्युटर साइंस इत्यादि।

इंजीनियरिंग करने के लिए कौन स कोर्स चुने

इंजीनियरिंग करने के लिए आप Btech या BE कोर्स चुन सकते है.


इंजीनियर का हिंदी नाम क्या है?

एक इंजीनियर को हिन्दी भाषा मे अभियंता या यंत्र विशेषज्ञ के नामों से जाना जाता है.

इंजीनियर बनने के लिए कितना पैसा लगता है?

यदि हम बात करने इंजीनियरिंग करने के खर्च की तो यह निर्भर करता है की आप किस तरह के कॉलेज मे प्रवेश ले रखे है क्यू की हर कॉलेज मे अलग अलग फीस होता है फिर भी एक अनुमान लगाए तो यह कहर पूरे कोर्स को मिलकर चार लाख से लेकर आठ लाख के बीच होता है।

कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

एक कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले 12th विज्ञान स्ट्रीम से गणित विषय के साथ कम से कम 50 % मार्क्स से पास करना होगा जिसके बाद आपको BE/BTech(computer science),BSC(computer science), Diploma in computer science,MCA,Mtech में से किसी भी एक कोर्स को करने के बाद आप एक computer science इंजीनियर बन सकते है।

कंप्यूटर इंजीनियरिंग कितने साल की होती है?

कंप्यूटर इंजीनियरिंग जिसे की हम BE/BTech(computer science) कह सकते है यह कोर्स चार वर्षों का होता है जिसमें कील आठ समेस्टर होते है।

दसवीं के बाद कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने?

दसवीं के बाद कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए दो विकल्प होते है या तो आ पालीटेक्निक कोर्स का चुनाओ कर सकते ही जो की तीन वर्षों का कोर्स है जिसे करने के बाद आप एक जूनियर इंजीनियर कहलाते है।
वही आप दसवीं के बाद 12th विज्ञान स्ट्रीम से गणित विषय के साथ पास कर Btech या BE कोर्स कर इंजीनियर बन सकते है।

सबसे उपयोगी इंजीनियरिंग डिग्री कौन सी है?

वैसे तो इंजीनियरिंग डिग्री में हर ब्रांच के अपने महत्व होते है पर यदि हम बात करें इंजीनियरिंग में सबसे प्रचलित स्ट्रीम की तो देश सहित विदेशों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग सबसे अधिक प्रचलित है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है इंजीनियरिंग क्या है ?/Engineering Kya Hai (What Is Engineering In Hindi) आपको इसकी जानकारी पूरी तरह मिल चुकी है मैंने बड़े ही सरल भाषा में इंजीनियरिंग क्या होता है हिन्दी में आपको इसके बारे में सारी जानकारी दिया है।

यदि आपका इससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो मुझसे कमेन्ट कर जरूर पूछे और पोस्ट यदि पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि इंजीनियरिंग क्या है वह भी जान सके.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

6 replies on “इंजीनियरिंग क्या है और इंजीनियर कैसे बने ?”

this blog is full of information on education and i hope you will be post more blog o this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status