Categories
EDUCATION

D.El.Ed क्या है और 2023 में कैसे करें ?

D.EL.Ed Kya Hai/dled kya hai/Deled Kya Hota Hai यह आज हम जानेंगे आज शिक्षा के इस दौर में किसी भी तरह के शिक्षक को बहुत ही महत्व दिया जाता है आज के समय में बहुत कम ही बच्चे है जो की स्कूल नहीं जाते हो।

सरकार भी बच्चों के शिक्षा के लिए विशेष ध्यान दे रही है जहां बात शिक्षा की आती है वहाँ किसी भी स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका की जरूरत जरूर होती है चाहे वह किसी स्कूल में हो या हाई स्कूल में।

जब बात शिक्षक बनने की आती है तो आपने Bed कोर्स का नाम बहुत सुना होगा पर डीएलएड  भी एक ऐसा कोर्स है जिसे कम पैसों में पूरा कर आप शिक्षक या शिक्षिका बन बेहतरीन रोजगार प्राप्त कर सकते है।

ऐसे में D.El.Ed Course details in hindi या Deled Kya h और डीएलएड के लिए योग्यता क्या है आज हम इस पोस्ट में जानेंगे तो पढ़ते है विस्तार से D.El.Ed Kya Hota Hai.

D.EL.Ed क्या है ?(What is D.EL.Ed in Hindi)

D.EL.Ed full form/D.EL.Ed का पूरा नाम Diploma in Elementary Education होता है यह दो वर्षों का डिप्लोमा कोर्स है जिसमें पूरे चार सेमेस्टर शामिल होते है वही इस कोर्स को कोई भी12th और स्नातक के बाद कर सकता है।

डीएलएड एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक व शिक्षिका के तौर पर छात्रों को शिक्षा दे सकते है यह कोर्स यदि आप 12th के बाद करते है तो आप पहली से पाँचवी कक्षा तक के छात्रों को पढ़ा सकते है।

वही यदि आप इस कोर्स स्नातक के बाद करते है तो आप एक से लेकर 8वी कक्षा यानि मिडिल स्कूल तक के छात्रों को पढ़ा सकते है।

यदि आप इस कोर्स को करते है तो आप कम खर्च में टीचिंग प्रोफेसन में अपना करियर बना सकते है जिसके बाद आप सरकारी व गैर सरकारी स्कूल में शिक्षक के तौर पर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

>DCA क्या है ?

>CTET क्या है ?

डी एल एड (D.EL.Ed) के लिए योग्यता

D.el.ed Kya Hai यह हमने जाना यदि हम बात करें D.el.ed course eligibility in Hindi की तो यह कोर्स आप 12th या स्नातक दोनों के बाद कर सकते है जिसके लिए आपका कम से कम 50% मार्क्स से पास होना अनिवार्य है।

वही यदि आ अन्य वर्ग जैसे ST/SC/OBC से आते तो इसके लिए मार्क्स में 5% की छूट दी जाती है जिसके लिए आपको कम से कम 45% मार्क्स से पास होना होता है।

वही बात करें डीएलएड के लिए आयु सीमा की तो इस कोर्स में एड लेने के लिए आप कम से कम 18 वर्ष के होने चाहिए वही यह कोर्स एक फूल टाइम कोर्स है जिसके लिए आपको नियमित रूप से क्लास करना अनिवार्य होता है।

>CLAT क्या है ?

>IGNOU क्या है ?

डीएलएड की फीस कितनी है?

वैसे अगर हम बात करें शिक्षक बनने के लिए अन्य कोर्स से इसकी फीस की तुलना तो क्यू की यह एक डिप्लोमा कोर्स इसी कारण इसका फीस ऐसा है जिसे कोई छात्र अफोर्ड कर सकते है।

D.EL.Ed ki fees kitni hai यह बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह के कॉलेज से यह कोर्स कर रहे है क्यू की प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले सरकारी कॉलेज की फीस हमेसा ही कम होती है यदि हम बात करें इस कोर्स की फीस की तो पाँच हजार से लेकर पचास हजार के बीच होती है।

D.EL.Ed कोर्स पाठ्यक्रम

यदि हम बात करें Deled course syllabus in Hindi /डी एल एड कोर्स सिलेबस इन हिंदी की तो यह कुछ इस प्रकार से जैसा की हमने जाना यह कोर्स दो वर्षों का है इस लिए इसे दो वर्षों में बाटा गया है।

  • D.EL.Ed 1st year का Syllabus
SubjectsDescription 
बचपन और बच्चों का विकास>छात्रों को बाल व्यवहार को समझने में सक्षम करें बचपन की >विकास आवश्यकताओं को समझें
>बाल विकास का अर्थ और विशेषताएं
>बाल विकास और विकास के विभिन्न पहलुओं को समझें
समकालीन समाज>बहुसांस्कृतिक सामाजिक चुनौतियां
>भारतीय समाज की प्रकृति और संरचना: भारत में पदानुक्रमित बहुभाषी,बहु-धार्मिक
स्वयं को समझने की दिशा में>स्वयं की अवधारणा और विकास
>स्वयं के विकास को प्रभावित करने वाले कारक
>व्यक्तित्व विकास को प्रभावित करने वाले कारक
>जीवन कौशल: अवधारणा और विकास
अंग्रेजी भाषा की शिक्षाशास्त्र>भाषा कौशल: सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना
>पाठ्यक्रम में अंग्रेजी भाषा का स्थान: इसका महत्व, उद्देश्य और सिद्धांत
>पाठ योजना और सामग्री विकास
>अंग्रेजी भाषा सिखाने के दृष्टिकोण
D.EL.Ed 1st year का Syllabus
  • D.EL.Ed 2nd year का Syllabus
SubjectsDescription
अनुभूति, सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ>सामाजिक परिवर्तन: अर्थ और अवधारणा
>मूल्य शिक्षा के स्रोत
>संस्कृति: अवधारणा, सांस्कृतिक अंतर और शिक्षा पर इसका प्रभाव
>सामाजिक परिवर्तन के कारण और प्रभाव

मार्गदर्शन और परामर्श
>मार्गदर्शन: प्रारंभिक स्तर पर अवधारणा और इसकी आवश्यकता
>परामर्श: मार्गदर्शन और परामर्श के बीच अर्थ और अंतर
>मार्गदर्शन के क्षेत्र
>बच्चों के साथ व्यवहार संबंधी समस्याएं
नेतृत्व और परिवर्तन>नेतृत्व: अवधारणा
>टीम के निर्माण
>नेतृत्व शैली
>संचार
>प्रभावी संचार की बाधाएं
>शिक्षकों के लिए आवश्यक संचार कौशल
पर्यावरण अध्ययन की शिक्षाशास्त्र>पर्यावरण शिक्षा का महत्व
>पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और उद्देश्य
>प्राथमिक स्तर पर ईवीएस पाठ्यक्रम
>ईवीएस किट विकसित करना- इसका महत्व और उपयोग
स्कूल स्वास्थ्य और शिक्षा>स्वास्थ्य और कल्याण की अवधारणाएं और इसका महत्व
>व्यक्तिगत स्वच्छता और उसका महत्व
>स्वास्थ्य के विभिन्न पहलू
>व्यायाम शिक्षा
>सुरक्षा शिक्षा
ललित कला और शिक्षा>कला और कला शिक्षा को समझना
>दृश्य कला और शिल्प
>कला अनुभव की योजना और संगठन
>कला शिक्षा में सतत और व्यापक मूल्यांकन
>प्राथमिक स्तर पर कला शिक्षा का महत्व
D.EL.Ed 2nd year का Syllabus

>SSC CHSL क्या है ?

>ITI क्या है ?

D.EL.Ed में विषय के नाम

Deled Kya Hota Hai in Hindi हमने जाना यदि हम बात करें d.el.ed subject name in hindi की तो यह कुछ इस प्रकार से है।

Contemporary societyLeadership and change
Childhood and the development of childrenTeacher identity and school culture
Education SocietyCognition, sociocultural context
Mathematics education for the primaryPedagogy of environmental studies
Pedagogy of English languageFine arts and education
Proficiency in EnglishSchool health and education
Towards understanding the selfDiversity and education
Work and educationInternship
Deled subjects name
D.EL.Ed कैसे करें

D.El.Ed Course kaise kare या D.El.Ed Course Admission Process क्या है की यदि हम बात करें तो जैसा की हमने जाना की D.El.Ed कोर्स हम दो तरीकों से कर सकते है या तो 12th पास करने के बाद या फिर स्नातक पास करने के बाद।

यदि आप D.El.Ed 12th पास करने के बाद यह कोर्स करना चाहते है तो आप 12th कम से कम 50% मार्क्स लाए और मई से जून के समय में प्रवेश परीक्षा लिया जाता है वहाँ आवेदन करने।

हर राज्य अपने छेत्र में डीएलएड के लिए आवेदन निकले जाते है जैसे आप यदि बिहार डीएलएड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसके लिए Bihar D.El.Ed Application Form भरे जिसके लिए आप Bihar Board of Education’s official website biharboardonline.com पर इस फॉर्म फॉर्म को Online इंटरनेट के माध्यम से लैपटॉप या कंप्युटर के माध्यम से भर सकते है।

अभी आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Bihar D.El.Ed Application FormApply now
Bihar Board of Education’s official websitebiharboardonline.com
Bihar D.El.Ed Application Form

ठीक इसी प्रकार यदि आप SCERT Assam D.El.Ed Admission के लिए आवेदन करना चाहते है तो scertpet.in पर जाकर कर सकते है जहां आवेदन फीस के रूप में 600 पेमेंट करना होता है।

SCERT Assam Online Application LinkClick Here
SCERT Assam D.El.Ed Admission Link
D.El.Ed Application Form Documents

यदि आप D.El.Ed के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इन सभी डॉक्युमेंट्स की जरूर पड़ सकती है।

  • 10th का mark sheet और certificate
  • 12th का mark sheet और certificate
  • passport size photograph
  • सरकारी पहचान पत्र जैसे ( aadhar card, pan card, voter id)
  • जाती प्रमाण पत्र
D.El.Ed में करियर स्कोप क्या है ?

यदि हम बात करें D.El.Ed Me Career Scope kya hai तो यह हम सभी जानते है की आज के समय में किसी भी स्कूल में एक शिक्षक का महत्व क्या है आज जिस तरह से बढ़ते जनसंख्या को देखते सरकार स्कूलों की संख्या देश में बढ़ाते चली जा रही है।

वही इसके अलावे देश में हर वर्ष कितने नए स्कूल खुलते है जहां की कक्षा एक से लेकर आठवी तक के शिक्षक की आवस्यकता हर स्कूलों की होती है ऐसे में D.El.Ed एक ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप किसी भी स्कूल में रोजगार के लिए आवेदन कर सकते है।

जिसके बदले आपको एक अच्छी वेतन पर जॉब दिया जाता है वही आप यदि कसी भी स्कूल में नहीं पढ़ना चाहते है किसी भी कारण वस तो आप चाहे तो खुद का कोचिंग भी खोल सकते है जहां आप बच्चों को शिक्षा दे सकते है।

वही इसके अलावे आप चाहे तो किसी स्कूल में काउंसलर  तौर पर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

>लोको पायलट कैसे बने ?

D.El.Ed के बाद क्या करें

यदि आप D.El.Ed कोर्स पूरा कर लेते है तो इसके बाद आप चाहे तो किसी स्कूल में क्लास एक से पाँच तक के शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते है वही इसके अलावे यदि आप उचे क्लास के छात्रों को शिक्षा देना चाहते है तो आप B.ed कोर्स कर सकते है।

वही यदि आप यह दोनों ही कोर्स पूरा कर लेते है तो आप आगे मास्टर डिग्री कोर्स भी कर सकते है जैसे Masters of Education (M.Ed) वही इसके अलावे आप और आगे M.Phil और Phd में भी शामिल हो सकते है।

इसके अलावे आप किसी भी स्कूल में School Guidance Counsellor बन सकते वही आप चाहे तो Content Writer भी बन सकते है इतना ही नहीं इस कोर्स के बाद आप सरकारी जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते है जैसे High School Teacher,इत्यादि।

D.EL.Ed के बाद जॉब प्रोफाइल

यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो आप इन पदों पर कार्य कर सकते है।

  • High School Teacher
  • Teacher
  • Librarian
  • English Teacher
  • Head  Teacher
  • Instructional  Assistant
  • Middle  School Teacher
D.EL.Ed कोर्स के बाद वेतन

यदि हम बात करें इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाली वेतन की तो यह निर्भर करता है आप किस तरह का जॉब के रहे है जैसे की आप सरकारी स्कूल के शिक्षक है या फिर किसी भी प्राइवेट स्कूल है।

आप इस कोर्स को करने के बाद तीन लाख से लेकर आठ लाख के बीच प्रति वर्ष वेतन प्राप्त कर सकते है।

D.el.ed और B.ed में क्या अंतर है?

यदि हम बात करें D.el.ed और B.ed के बीच अंतर की तो आप D.el.ed कोर्स सिर्फ 12थ पास करने के बाद जॉइन कर सकते है और यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे करने के बाद आप कक्षा एक से लेकर पाँच तक के छात्रों को शिक्षा दे सकते है।

वही यदि हम बात करें Bed कोर्स की तो इस कोर्स को आप स्नातक के बाद कर कसते है जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक बनने के लिए वही यह कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स है और आप TGT/PGT के लिए भी आवेदन कर सकते है।

D.El.Ed और B.ed दोनो में से कौन सा कोर्स अच्छा है?

यह रो जाहीर सी बात करें की D.El.Ed यदि डिप्लोमा कोर्स है और Bed बैचलर डिग्री कोर्स है तो कई मामलों में Bed D.El.Ed से बेहतर होगा चाहे वह कोर्स के बाद रोजगार की हो या फिर वेतन की वही इसके अलावे दोनों कोर्स के फीस में भी अंतर है।

क्यू की D.El.Ed एक डिप्लोमा कोर्स इस कारण से Bed के मुकाबले इसकी फीस थोड़ी कम होती है।

D.El.Ed और BTC में क्या अंतर है?

यदि हम बात करें दोनों कोर्स के बीच अंतर की तो BTC का पूरा नाम बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट  और D.El.Ed को पहले इसी नाम से जाना जाता था और दोनों के बीच कुछ खास अंतर नहीं था और दोनों ही एक है।

D.El.Ed टॉप कॉलेज लिस्ट
  • SBCS-St Bedes College,Shimla
  • Hindu College of Education,Sonipat,Haryana
  • SNC-Sai Nath College,Katni,j&k
  • Raja Bhoj College Of Education,Betul,MP
  • Guru Nanak College of Education and Research,Mumbai
  • Institute of Technical Education and Research Centre,Ghaziabad,UP
  • St Joseph College for Women,Gorakhpur
  • Mangalmay Institute Of Management and Technology,Greater Noida
  • Chandrabhan Singh Memorial Sikhshan Sansthan,Kanpur,Dehat
  • DAV College of Education for Women,Amritsar,Punjab
डीएलएड करने के फायदे
  • डीएलएड एक ऐसा कोर्स है जिसे आप 12th और स्नातक दोनों के बाद कर सकते है।
  • डीएलएड कोर्स की फीस Bed के मुकाबले कम होती है।
  • कम खर्च में यह कोर्स करने के बाद आप एक शिक्षक बन सकते है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी या गैर सरकारी दोनों ही स्कूल में जॉब प्राप्त कर सकते है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का कोचिंग सेंटर चला सकते है।
  • इस कोर्स को करने में मात्र दो वर्ष का समय लगता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप आगे की पढाई भी जारी रख सकते है।
विडिओ सोर्स Right Info Club
D.EL.Ed से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

डीएलएड full form

डीएलएड का पूरा नाम Diploma in Elementary Education होता है।

डीएलएड की पढ़ाई कैसे करें?

12th पास करने के बाद आप इसका प्रवेश परीक्षा पास कर इस कोर्स में प्रवेश ले सकते है।

डीएलएड करने से क्या होता है ?

डीएलएड कोर्स करने के बाद आप एक से पाँचवी क्लास तक के छात्रों को शिक्षा दे सकते है।

डी एल एड करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इस कोर्स को करने के लिए आप 12th 50% मार्क्स से पास होने चाहिए वही इस कोर्स को आप स्नातक के बाद भी कर सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है D.EL.Ed Kya Hai/dled kya hai/Deled Kya Hota Hai आपको अच्छे से समझ आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान भाषा में आपको Deled की जानकारी हिन्दी भाषा में देने की कोसिस की आपको यह जानकारी कैसा लगा मुझे कमेन्ट में जरूर बताए।

पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर जरूर करें धन्यबाद।

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status