DCA क्या है और इसमे क्या पढ़ाया जाता है ?

DCA क्या है ?/DCA Kya Hai /DCA Kya Hota Hai/What is DCA in Hindi क्या आप भी 12 वी मे है या पास कर चुके है और आप एक कंप्युटर कोर्स करना चाहते है

जिसे करने के बाद आप अपना एक अच्छा करियर बनाना चाहते है और आपको कही से DCA करने की सलाह मिली हो और आपको DCA Kya Hai in Hindi और DCA Kaise Kre जानना है।

तो फिक्र ना करें इस पोस्ट में हम DCA से जुड़ी पूरी जानकारी बिल्कुल ही आसान भाषा में जानेंगे की आखिर DCA कंप्युटर कोर्स क्या है और DCA करने के बाद आपको कहा नौकरी मिल सकती है।

वैसे तो +2 के बाद अनेकों कंप्युटर कोर्स करने के दरवाजे सभी छात्रों के लिए खुल जाता है जिसमें से सबसे ज्यादा प्रचलित है BCA जो की एक undergraduate कोर्स है BCA क्या है

इसके बारे में मै पहले बता चुका हूँ और यहाँ हम बात करने वाले DCA क्या होता है /DCA Course Details In Hindi/DCA Course Kya Hai और DCA मे क्या पड़ाया जाता है।

अनुक्रम

DCA क्या है ?(What is DCA in Hindi)

DCA का पूरा नाम होता है  Diploma in Computer Applications यह एक कंप्युटर कोर्स है जो डिप्लोमा के अंदर आता है इस कोर्स को कोई भी 12th पास करने के बाद कर सकता है जिसमें छात्रों को कंप्युटर तथा उससे जुड़ी बेसिक जानकारी आपको पढ़ाया जाता है।

जो भी छात्र अपना करियर कम खर्च में कंप्युटर के छेत्र में बनाना चाहते है DCA उनकी पहली पसंद होती है क्यू की बड़े ही कम खर्च और कम समय में इसमें हमें कंप्युटर के बारे में बहुत कुछ पड़ाया जाता है।

इस कोर्स को करने में 6 महीने से लेकर एक साल का समय लगता है जिसमें टोटल 2 समेस्टर होते है।

DCA में हमें MS Power Point, MS Word जैसे आम तौर पर स्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर तथा कंप्युटर के बेसिक जानकारी हमें पड़ाया जाता है।

जिसे करने के बाद हम किसी भी हम किसी भी जगह कंप्युटर से जुड़ी नौकरी आसानी से पा सकते है जैसे डाटा एंट्री की नौकरी ,कंप्युटर ऑपरेटर इत्यादि।

  • DCA Course Highlights
DCA Full FormDiploma in Computer Applications
Course LevelDiploma Degree
DCA course DurationSix months to one year
DCA Eligibility10+2 pass in any relevant stream
Admission ProcessMerit
DCA Course FeeDepend on institution (Rs-5000 To 15000)
Average SalaryUp to 2 LPA-4 LPA
Top Recruiting CompaniesWipro, HCL, TCS, Dell ,Syntel, NIIT ,Cognizant and other IT Company
Job ProfilesComputer Operator, Web Designer, Accountant, Software Developer, C++ Developer, etc.
BCA Course Highlights

>डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

>Affiliate Marketing क्या है ?

DCA करने की योग्यता

आज किसी भी जॉब प्रोफाइल में कंप्युटर की डिग्री होना जैसे सोने पर सुहागा है इसका सबसे बड़ा कारण है यह है की चाहे जो भी जॉब हो उसमें कंप्युटर की अवयस्कता जरूर पड़ती है।

यदि आप किसी जॉब के लिए आवेदन कर रहे हो और आपके पास अलग से कोई कंप्युटर कोर्स की डिग्री हो तो आपको वह नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो जाती इसी तरह यदि आप एक कंप्युटर कोर्स करना चाहत है और आपने DCA करने का निर्णय लिया है।

तो आप DCA करने के लिए आप कम से कम 12th पास होने चाहिए इसके अलावे आपको किसी भी प्रकार की एलिजिबिलिटी  की कोई जरूरत नहीं होती है।

>Algorithm क्या है ?

>Windows क्या है ?

DCA और PGDCA मे अंतर

बहुतों के मन में यह भी सवाल आता है की आखिर DCA और PGDCA में अंतर क्या होता है तो हम जानते इन दोनों के बीच क्या है अंतर है।

>PGDCA क्या है ? जाने

>ADCA क्या है ?

DCAPGDCA
DCA का पूरा नाम होता है Diploma in Computer Applications.PGDCA का पूरा नाम होता है Post Graduate Diploma in Computer Application.
इस कोर्स को करने की योग्यता होती है कम से कम 12 वी पास.वही PGDCA करने के लिए आप graduate होने चाहिए.
इस कोर्स मे 2 समेस्टर होते है जो एक साल का होता है.वही इसमें भी 2 समेस्टर होते है जो की एक साल का कोर्स है पर किसी किसी इंस्टिट्यूट मे इसे 2 साल का कोर्स करवाते है.
इसकी फीस 5000 से लेकर 20000 तक की होती है.इसकी फीस 12000 रुपए से लेकर 40000 तक की होती है.
DCA और PGDCA मे अंतर क्या है
DCA का syllabus

DCA क्या है/DCA Kya Hai हम जान चुके है पर यदि हमें यह कोर्स करने जा रहे है तो एक नजर इसके Syllabus पर डाल लेते है की DCA me kitne subject hote hai

क्यू हमें इस कोर्स को करने से पहले यह जान लेना चाहिए की जिस कोर्स को हम करने जा रहे आखिर उसमें हमें पढ़ाया क्या जाएगा तो देखते है DCA कोर्स का syllabus क्या है/DCA Syllabus in Hindi और DCA me kitne subject hote hai.

  • DCA में कौन-कौन से विषय होते है?
Basics computer skillsSoftware hacking 
ERP basicsPC assembly and trouble-shooting
Internet basicsIT security
E-BusinessTally Basic
Software engineeringHTML 
Word-pad Typing (Hindi & English)
MS Office ApplicationsC &C++ (Programming Language)
System Analysis and DesignDatabase 
DCA syllabus

इसके अलावे आपको Notepad ,MS Paint, MS Power Point ,Advance Internet ,Typing (Hindi & English) इत्यादि सिखाया जाता है.

DCA कोर्स कैसे करे

DCA क्या है /DCA Kya Hota Hai जानने के बाद यदि आप DCA कोर्स करने की सोच रहे है है तो इसके लिए छोटे बड़े शहरों में कई इंस्टिट्यूट और कॉलेज है जो की DCA कोर्स करवाते है।

तो सबसे पहले आप अपने सहर के सबसे भरोसेमंद इंस्टिट्यूट या कॉलेज में जाए और वहाँ DCA कोर्स होता है या नहीं उसका पता है करें उसके बाद यदि होता है तो वहाँ के कुछ छात्रों जिन्होंने वहाँ से पहले DCA पूरा किया है उनसे वहाँ की जानकारी जरूर ले

क्यू की बहुत सारे इंस्टिट्यूट ऐसे होते है आपसे DCA के नाम पर पैसा लेते और बिना कुछ पढ़ाए आपको DCA की डिग्री थमा देते है जिसका कोई मतलब नहीं बंता।

>B.Sc कोर्स क्या है ?

>Computer Science क्या है ?

DCA के कुछ Top institutes के नाम

यदि आप DCA किसी टॉप इंस्टिट्यूट से पूरा करना चाहते है तो मै कुछ लिस्ट दे रहा हु जो  Diploma in Computer Application (DCA) कोर्स ऑफर करती है।

DCA Top institutes

DCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

यदि आप यह कोर्स विदेश से करना चाहते है तो यह कुछ दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटीज जहां से आप DCA कोर्स कर सकते है।

  • Conestoga College, Kitchener, Canada
  • McMaster University, Hamilton, Canada
  • National University of Singapore, Singapore
  • University of Melbourne, Melbourne, Australia
  • George Brown College, Toronto, Canada
  • McGill University, Montreal, Canada
  • Teesside University, Middlesbrough, UK
  • Arizona State University, Tempe, USA
DCA कोर्स करने के बाद करियर

यदि बात करें डीसीए कोर्स रोजगार के अवसर की तो वैसे आप एक बार DCA कोर्स पूरा कर लेते है तो आपको किसी भी कंप्युटर से जुड़े छेत्र में जॉब बड़े सी आसानी से मिल सकती है।

आज किसी भी सहर में काफी दफ्तर और बड़े बड़े मॉल है जिसमें कंप्युटर के जानकर को उस फील्ड में नौकरी के लिए रखा जाता है।

DCA करने के बाद आपको इन छेत्र मे नौकरी लगने की संभवना रहती है तो जानते है डीसीए कोर्स रोजगार के अवसर-

  1. Computer Operator
  2. Web Designer
  3. Accountant
  4. Software Developer
  5. Graphic design and animation
  6. Networking & Internetworking
  7. Software design & engineering
  8. Web/ e-commerce development
  9. Networking & Internetworking field
  10. Programming – Development tools, languages
  11. Technical writing,
  12. Digital Marketer इत्यादि.

>इंजीनियर कैसे बने जाने ?

  • Networking & Internetworking field

आप यदि कभी भी ऑनलाइन परीक्षा देने जाते है तो आपको अक्सर इग्ज़ैम हॉल में बहुतों कंप्युटर आपस में एक नेटवर्क में जुड़े मिलेंगे जो एक ही छत या बिल्डिंग के में मौजूद होती उसे हम LAN के नाम से भी जानते है.

जिसका पूरा नाम लोकल एरिया नेटवर्क होता है या फिर बड़े-बड़े कंपनी में आपको बहुतों कंप्युटर एक साथ जुड़े मिलेंगे जिसके देख रेख के लिए कंपनी या किसी इस तरह के स्थान पर एक नेटवर्क ऑपरेटर को रखा जाता है।

जिसके लिए आप DCA करने के बाद अप्लाइ कर सकते है।

  • Computer Operator

जब भी आप किसी भी सरकारी दफ्तर में या किसी भी छोटे बड़े ऑफिस मे जाते है वह आपको एक ऐसा इम्प्लॉइ दिखेगा जो कंप्युटर से जुड़े सारे साधारण कामों को करता है।

जैसे प्रिन्ट करना,किसी भी फॉर्म को भरना Data Entry करना इत्यादि यह सभी कार्य एक Computer Operator करता है जिसकी जरूरत हर किसी छोटे बड़े ऑफिस या मॉल में होती है.

  • Web Designer

यदि आप DCA के दौरान Web Designing भी अच्छे से सिख लेते है तो आप बड़े ही आसानी से Web Designer बन सकते है जिसका काम कसी भी छोटे या बड़े वेबसाईट को डिजाइन करना होता है जिसे आप अपने घर से बैठे-बैठे भी कर सकते है।

  • Software Developer

यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो इसके बाद आप Software Developer के लिए भी आवेदन कर सकते है Software Developer वह होता जो की किसी भी संस्था इत्यादि के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करता है।

इसके साथ इसका कार्य किसी सॉफ्टवेयर को टेस्ट करना इत्यादि होता यदि आप इस पद के लिए आवेदन करते है तो इसमें आपको वेतन ले रूप में 3 लाख से 4 लाख के बीच मिल सकता वही अनुभव के साथ ही आपके वेतन में भी उछाल आता है।

  • Accountant

यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो इसमें आपको Tally और Excel भी सिखाया जाता है जिसके बाद आप किसी भी छोटे बड़े कंपनी में लेखा जोखा का कार्य संभाल सकते है जिसे Accountant के नाम से जाना जाता है।

>साइबर क्राइम क्या है ?

>साइबर सिक्युरिटी क्या है ?

DCA कंप्यूटर कोर्स करने के बाद सैलरी

अब आपके मन में यदि यह सवाल आ रहा हो की आखिर यह कोर्स करने के बाद मिलने वाले जॉब मे आपकी सैलरी क्या होगी या DCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

तो मै आपको बता दु की पहला तो आपके ऊपर निर्भर है की आपने DCA मे कितनी जानकारी हासिल की है और आप किस तरह की जॉब कर लिए आवेदन कर रहे है।

यही आप DCA करने के बाद Computer Operator की जॉब करते है तो वहाँ आपको सालाना 2-3 lakh तक की सैलरी मिल जाती है।

वही अगर आपको जॉब Web Designer और Software Developer की प्रोफाइल में लगती है तो उसकी सैलरी हो सकती है सालाना 3-5 lakh रुपए तक इसके अलावे Accountant की सैलरी होती है 1-2 lakh रुपए सालाना

यह कोई निश्चित सैलरी नहीं होती वक्त के साथ यदि आपका experience बढती है तो आपकी सैलरी बड़ सकती है।

>ITI कोर्स क्या है ?

DCA Course करने के फायदे

यदि हम बात करें DCA कोर्स करने से हमें क्या-क्या फायदा मिलेंगे वैसे तो हम सभी को यह पता है की ज्ञान कभी बेकार नहीं होता है यह जीवन में कभी न कभी काम जरूर आता है तो जानते है DCA के कुछ फायदे के बारे में/DCA karne ke fayde.

  • DCA करने का सबसे पहला फायदा यह है की यदि आप DCA कोर्स कर लेते है तो आपको कंप्युटर के बेसिक के बारे में पूरी जानकारी हो जाती है।
  • वही यदि आप DCA कोर्स कर लेते है तो आप किसी भी बच्चों को कंप्युटर के ट्यूशन दे पैसे कमा सकते है।
  • DCA कोर्स कर लेने के बाद आपके पास एक कंप्युटर की certificate मिल जाती जिसे आप अपने resume में जोड़ सकते है यह आपकी एक्स्ट्रा स्किल में जुड़ जाती है.
  • DCA करने के बाद आप बड़े ही आसानी से किसी भी कंप्युटर छेत्र में नौकरी पा सकते है इसके अलावा यह आपको सरकारी नौकरी में भी काम आ सकता है।
DCA की फीस कितनी है

यदि हम बात करें DCA कोर्स के फीस की तो क्यू की यह एक डिप्लोमा कोर्स है इस करण इसकी फीस अन्य कोर्स से कम होती है।

जो 5000 रुपए से लेकर 12000 हजार रुपए या 15000 रुपए तक के होते यह निर्भर करता है आपके इंस्टिट्यूट पर की वह आपसे कितना फिस लेते है।

DCA कोर्स कितने दिन का होता है?

यदि हम बात करें DCA कोर्स के अवधि की तो यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे करने में आपको छः माह से लेकर एक वर्ष का समय अवधि लग सकता है।

हमें BCA करना चाहिए या DCA

यह सवाल बहुतों के मन मे जरूर ही आता की आखिर उन्हे DCA करना चाहिए या BCA तो मै आपको बता दु की यदि आपके पास बजट कम है और साथ ही समय तो आप DCA चुन सकते है क्यू की कौर सिर्फ कुछ महीनों का होता है

वही यदि आप कोई जॉब के लिए अप्लाइ करते और वहाँ आपसे कंप्युटर का कोर्स का certificate मांगा जाता है तो आप यह कोर्स कर सकते है

वही यदि आप Graduation की डिग्री कहते है साथ ही आपके पास बजट ज्यादा है और साथ ही आप तीन साल समय देते है तो आपके लिए BCA बेस्ट है और इस कोर्स को करने के बाद आपको DCA के मुकाबले ज्यादा वेतन भी मिलता है।

DCA कितने साल का कोर्स है?

यह सवाल बहुतों के मन में आता की आखिर में DCA करने में कितना समय लगता है और यह कोर्स कितने साल का होता है वैसे तो DCA कोर्स तीन से लेकर छः माह तक का होता है।

ज्यादा तर इंस्टिट्यूट मे यह कोर्स छः माह का होता है वही किसी किसी इंस्टिट्यूट मे इसे तीन ही महीने मे पूरा करा दिया जाता है यह निर्भर करता है आप किस इंस्टिट्यूट से यह कोर्स करते है।

DCA के बाद क्या करे

बहुतों लोग है जो DCA कोर्स कर तो लेते है पर उनके समझ नही आता आखिर वह इस कोर्स को करने के बाद आगे क्या करें तो आपको बता दे DCA एक कंप्युटर डिप्लोमा डिग्री है जो किसी भी जॉब मे आपके काम आ सकता है

वही आप यह कोर्स करने के बाद कंप्युटर से से जुड़े कई जॉब के लिए अप्लाइ है कर सकते जो आपको DCA के दौरान पढ़ाया और सिखाया गया है।

और यदि आप आगे की पढ़ाइ जारी रखना चाहते है तो आप इस कोर्स को करने के बाद BCA या अन्य कंप्युटर कोर्स को कर सकते है।

DCA कोर्स क्यों करना आवश्यक है?

यदि बात करें की DCA कोर्स करना क्यू जरूरी है तो जैसा की आप सभी जानते है किस तरह से कंप्युटर आज हमारे जीवन में महत्वपूर्ण डिवाइस बन चुका है आप चाहे जहां भी चले जाए आपका वहाँ कंप्युटर से सामना होना ही होना है।

और यह निश्चित है की आने वाला समय भी कंप्युटर का होगा और कंप्युटर और भी ज्यादा स्मार्ट होगा ऐसे में हम एक स्मार्ट नजर से देखते तो कंप्युटर का ज्ञान होना हमारे स्किल को मजबूत करता है वही आपको स्मार्ट बनाता है।

वही इसके साथ है DCA कम समय और कम फीस में एक ऐसा कोर्स है जो आपको आगे किसी भी नौकरी में काफी मदद कर सकता है।

क्यू की चाहे आप नौकरी कैसा भी करे अपको कंप्युटर से रूबरू तो होना ही पड़ेगा तो मुझे उम्मीद है आपको DCA का महत्व क्या है पता चल गया होगा.

DCA syllabus in hindi pdf

यदि आप DCA कोर्स के पाठ्यक्रम का पीडीएफ़ हिन्दी में डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें DCA syllabus in hindi PDF File.

>DCA Syllabus PDF

DCA और ADCA में अंतर

आप में बहुतों छात्र होंगे जिनको DCA और ADCA में क्या अंतर है पता नहीं होता है ऐसे में हम जानते है दोनों के बीच अंतर क्या है।

DCAADCA
DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Applications होता है।वही ADCA का पूरा नाम Advance Diploma in Computer Applications होता है।
DCA छः महीने का एक Diploma कोर्स है जिसमें एक समेस्टर होता है।वही ADCA एक वर्ष का Advance Diploma कोर्स है जिसमें दो समेस्टर होते है।
DCA का फीस ADCA के मुकाबले हमेशा कम होता है।वही ADCA का फीस DCA के के मुकाबले ज्यादा होता है।
DCA में हमें कंप्युटर की डीप ज्ञान पढ़ाया जाता है।वही ADCA में हमें कंप्युटर के अड्वान्स पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है।
DCA करने के बाद हमें जो नौकरी लगती है उसका वेतन 2 लाख से 3.5 लाख के बीच होता है।वहीं ADCA करने के बाद आपको 2.5 लाख प्रतिवर्ष से पाँच लाख तक की वेतन का जॉब प्राप्त हो सकता है।
DCA vr ADCA
DCA कोर्स स्पेशलाइजेशन

यदि आप DCA कोर्स करेंगे तो उसमें आपको कंप्युटर से जुड़े बहुतों स्पेशलाइजेशन देखने को मिलेगा जिसमें से अपनी रुचि को देखते हुए आप किसी एक छेत्र में एक्सपर्ट बन सकते है।

  • प्रोग्रामिंग भाषा

यदि आपको कोडिंग में रुचि है और आप एक प्रोग्रामर बनना चाहते है तो आपको यह चुनना चाहिए जिसमें आपको कंप्युटर से जुड़े मुख्य प्रोग्रामिंग भाषा जैसे जावास्क्रिप्ट, जावा, पायथन, सी,सी++,एचटीएमएल इत्यादि पढ़या तथा सिखाया जाता है।

  • एनीमेशन

आक के समय फिल्मों और यूट्यूब के दुनिया में एनीमेशन सीखे हुए लोगों का करियर स्कोप बहुत है जहां आप एनीमेशन में वीडियो एडिटिंग करना एनीमेशन वीडियो बनाना इत्यादि में एक्सपर्ट बन सकते है।

  • वेब डिजाइनिंग

यह एक ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप घर बैठे भी फ्रीलानसिंग के जरिए वेबसाईट बना कर या इससे जुड़े अन्य कार्यों को कर के ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

इसके अलावे आप कही भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

>ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाने?

>जॉब कैसे पाए जाने ?

DCA Course करने के बाद ऑनलाइन करियर

जैसा की हमने जाना DCA एक कंप्युटर से जुड़ा डिप्लोमा कोर्स है जिसे करने के बाद हम कंप्युटर से जुड़े काफी स्किल सिख जाते है जिसके लिए हम कंप्युटर से जुड़े जॉब प्राप्त कर सकते है।

ऐसे में यदि आप DCA कोर्स पूरा कर लेते है तो आप DCA के बाद ऑनलाइन जॉब कर के भी पैसे कमा सकते है आज जमाना इंटरनेट का है जहां आप Freelancing के मदद से अपने स्किल को देखते हुए दूसरों के लिए कार्य कर के पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा यदि आप चाहे तो किसी भी छोटे बड़े ब्लॉग के लिए कंटेन्ट राइटिंग कर के भी पैसे कमा सकते है।

यह एक यूट्यूब वीडियो है जो STUDY POINT & CAREER यूट्यूब चैनल पर मौजूद है
DCA से जुड़ा सामान्य रूप से पूछे जाने वाला सवाल (FAQ)
  1. DCA फुल फॉर्म क्या है – Full Form of DCA in Hindi

    DCA का पूरा नाम होता है Diploma in Computer Applications.

  2. DCA के लिए योग्यता क्या चाहिए है ?

    DCA एक कंप्युटर कॉर्से है जिसे कोई भी (+2) के बाद कर सकता है .

  3. DCA कोर्स मे क्या पड़ाया जाता है ?

    DCA एक कंप्युटर कोर्स है जिसमे हमे कंप्युटर से जुड़े जानकारी पढ़ाए जाते है जैसे कंप्युटर का इन्ट्रोडक्शन,HTML , प्रोग्रामिंग भाषा इत्यादि.

  4. DCA किसे करना चाहिए ?

    यदि आप कंप्युटर मे रुचि रखते है या आप कंप्युटर से फील्ड मे जॉब पाना चाहते है तो आपको DCA कंप्युटर कोर्स करना चाहिए.

  5. क्या स्नातक के बाद DCA करना सही है ?

    यदि आप स्नातक है आपको आप कंप्युटर कोर्स करना चाहते है तो आप PGDCA कर सकते है .

  6. DCA का मतलब क्या होता है?

    DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Applications है यह एक शॉर्ट टर्म कंप्युटर कोर्स है जिसमे हमे कंप्युटर की बेसिक ज्ञान दी जाती है इस कोर्स को पूरा करने मे तीन से छः महीने का समय लगता है जिसे कोई भी 12th के बाद कर सकता है.

  7. DCA कोर्स कौन कर सकता है?

    जो छात्र कंप्युटर विषय मे रुचि रखते है और जिन छात्रों ने 11th मे कंप्युटर चुना है वह DCA कोर्स कर सकते है वही इसके अलावा यदि आप किसी भी ऐसे नौकरी के लिए अप्लाइ करना चाहते है जिसमे कंप्युटर से जुड़े कार्य हो तो आपको DCA कोर्स जरूर करना चाहिए।

  8. DCA kitne saal ka Hota hai

    DCA कोर्स छः से एक वर्ष का कोर्स होता है।

  9. Dca Course आसान है या मुश्किल 

    यदि आपको कंप्युटर में रुचि है तो आपके लिए यह कोर्स बिल्कुल ही आसान है क्यू इस कोर्स में आपको कंप्युटर की बेसिक जानकारी पढ़ाए जाते है।

  10. DCA के बाद क्या करें ?

    DCA कोर्स करने के बाद आप कंप्युटर ऑपरेटर इत्यादि जॉब के लिए आवेदन कर सकते है वही आप आगे ADCA कोर्स भी कर सकते है।

Conclusion

मुझे उमीद है आपको DCA क्या है ?/ DCA Kya Hai/DCA in Hindi अच्छे से समझ आ गया होगा DCA Kya Hai In Hindi यह जाने के बाद आपको फैसला लेना है

की आप यह कोर्स करना चाहते है या नहीं मैंने DCA और DCA कोर्स कौन कर सकता है? से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपसे शेयर कीये है और वो भी बिल्कुल आसान भाषा मे।

यदि आपको इस कोर्स से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों मे शेयर करे आप यदि 12 वी के बाद एक ग्रैजवैशन कोर्स करना चाहते है आप BCA भी कर सकते है।

24 thoughts on “DCA क्या है और इसमे क्या पढ़ाया जाता है ?”

    1. नहीं इसके लिए आपको कम से कम 12th पास करना होगा इसके बाद ही आप DCA कोर्स कर सकते है।

    1. जी हाँ यदि आप +2 के बाद कंप्युटर से जुड़े छेत्र में सीधा जॉब प्राप्त करना चाहते है तो आप DCA कर सकती है वही यदि आप कंप्युटर में उच्च शिक्षा पान चाहती है तो आप BCA,BCS(CS)या फिर Btech(CS)कोर्स से स्नातक कर सकते है।

  1. Dca करने के लिए ये जितने भी टिप्स बताया गया है, बहुत ही बेहतरीन, ऐसे ही लोगो को जानकारी देते रहिये

  2. Mr. Rishabh Goswami ji, aapne jo DCA ka course ko pura kar liya hai kya?
    agar aapne DCA pura kar liya hai to aap Kaunse institute me kiye hai and Kitna kharcha huaa hai? Please give me your answer.
    Thankyou

    1. मैंने 12th पास करने के बाद BCA और MCA कीया DCA से जूरी पूरी जानकारी मैंने इस पोस्ट में लिखा है जिसे आप पढ़ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status