Categories
Finance

Credit card क्या है और इसके प्रकार ?

Credit Card क्या है ?/Credit card kya hai/credit card kya hota hai यह आज हम जानेंगे दोस्तों यदि आप Online Shopping करना जानते है तो आपने क्रेडिट कार्ड का नाम जरूर सुना होगा।

आप शॉपिंग किए गए प्रोडक्ट के लिए पेमेंट करने के लिए पेमेंट विकल्प में जाते है तो आपको Debit card,Net banking,UPI के अलावा क्रेडिट कार्ड का विकल्प भी दिखता होगा।

ऐसे में क्रेडिट कार्ड क्या होता है और credit card kaisa hota hai यह सवाल बहुतों में आता है जिसकी पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में जानेंगे आज बहुत लोग है जो किसी भी वस्तु को EMI पर खरीदना ज्यादा पसंद करते है।

जिसके लिए वह EMI कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जरूरत महसूस करते है आज बाजार में कई सरकारी और गैर सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड ऑफर करते है जिसके जिसके लिए उनको एक लिमिट अमाउन्ट सेंसन कीया जाता है।

ऐसे में हमें credit card kya hota और credit card ka matlab kya hota hai यह जानना काफी जरूरी हो जाता है तो जानते है विस्तार से।

अनुक्रम

Credit Card क्या है ?(Credit card kya hai in hindi)

क्रेडिट कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है जो की दिखने में बिलकुल डेबिट कार्ड यानि ATM कार्ड की तरह होता है वही इसे कोई भी बैंक या नॉन बैंकिंग financial कंपनी इसे इसु कर सकती है।

यह कार्ड आपको आपके क्रेडिट स्कोर को ध्यान में रखते हुए आपको बैंक द्वारा एक खर्च का लिमिट तय कर दिया जाता है यानि जितना लोन लिमिट तय हुआ है आप इस कार्ड का स्तेमाल करके उतना तक खर्च कर सकते है।

इसका लिंक आपके बैंक खाता से नहीं होता यानि इसे खरीदारी करने पर आपके बैंक खाता से एक रुपया भी नहीं कटेगा जो लिमिट आपको मिली है आपको उसके अंदर खर्च करना होगा।

आप इसके द्वारा इमरजेंसी पड़ने पर किसी भी ATM मशीन से कैश पैसे भी निकाल सकते है वही जो भी अमाउन्ट आप अपने क्रेडिट लिमिट से खर्च करते है उसे पेमेंट करने के लिए बैंक आपको 50 दिन का क्रेडिट फ्री पीरियड देता है

जिसके कारण जब भी आपके द्वारा खर्च किये रूपए का बिल जनरेट होता है अगर आप इसका बिल तय समय के अंदर भर देते है तो आप किसी तरह का पेनाल्टी और दूसरे किसी भी तरह के चार्ज से बच सकते है.

>KYC क्या है ?

>म्यूचूअल फंड में SIP क्या होता है ?

Credit card और Debit Card में क्या अंतर हैं

क्रेडिट कार्ड क्या है हमने जाना यदि हम बात करें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच के अंतर की तो यह कुछ इस प्रकार से है।

  • डेबिट कार्ड

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों देखने में एक जैसा होता है डेबिट कार्ड हर उस खाता धारी को दिया जाता है जिसका खाता उस बैंक में है डेबिट कार्ड द्वारा आप अपने खाता में जमा राशि को एटीएम द्वारा निकाल सकते है।

वही डेबिट कार्ड के मदद से आप Online पेमेंट भी कर सकते है पर इसमे आपको EMI की सुविधा नहीं मिलता है इस कार्ड के द्वारा आप उतने ही रुपए खर्च कर सकते है जितना आपके बैंक कहते में जमा राशि उपलब्ध है।

वही डेबिट कार्ड को स्तेमाल करने पर रियल समय में आपके बैंक खाता है पैसे काटे जाते है क्यू की डेबिट कार्ड सीधा आपके बैंक खाता से लिंक होता है।

वही इस कार्ड के लिए किसी भी तरह का कोई क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होता है इसे कोई भी ले सकता है।

  • क्रेडिट कार्ड

यदि हम बात करें क्रेडिट कार्ड की तो यह सभी लिमिट ग्राहकों को ऑफर कियाँ जाता है जिनका क्रेडिट स्कोर बड़िया हो तथा आपका महीने का अच्छा अमाउन्ट कमाते हो।

यह एक तरह का लोन होता है जो बैंक द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड के रूप में सेंसन कीया जाता है इसके आपके मासिक इनकम को देखते हुए एक लिमिट अमाउन्ट सेंसन कियाँ जाता है जिसे आप महीने के अंदर क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च कर सकते है।

वही खर्च किए गए अमाउन्ट को आपको तय समय में टोटल बिल आने पर आपको पेमेंट करना होता है वही पेमेंट नहीं करने पर आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज इन्टरेस्ट के रूप में देना होता है।

वही इस कार्ड के द्वारा आप वह सभी पेमेंट कर सकते जो आप डेबिट कार्ड से करते है वही क्रेडिट कार्ड के जरिए आप किसी वस्तु को ईएमआई पर भी खरीद सकते है।

>IFSC कोड क्या है ?

>OTP क्या है ?

Credit Card के प्रकार

यदि हम बात करें क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं तो यह कई प्रकार के होते है जिनमे विभिन्न तरह के ऑफर्स दिए जाते है।

क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है

यदि आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो इसके कई फायदे है तो जानते है क्रेडिट कार्ड के फायदे हिंदी में।

  • अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको ज्यादा कैश रख के चलने की जरूरत नहीं है क्यू की ये कैश से ज्यादा सूरक्षित है।
  • क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने से आपके पास महीने भर मे कीये गए खर्च का सही हिसाब किताब रहता है।
  • ईस कार्ड के होने से आप कोई भी समान जो आपके कार्ड लिमिट के अंदर आती आप उसे EMI पर खरीद सकते है।
  • किस भी तरह की ईमर्जन्सी पड़ने पर आप किसी भी एटीएम मचीं से कैश पैसे निकाल सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड से अनलाइन शॉपिंग करने पर आप बैंक द्वारा दिए गए ऑफर्स का लाभ उठा सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड के शॉपिंग पर बहुत सारे बैंक आपको रिवार्ड पॉइंट देते है जिसको जमा कर आप उससे कोई आइटम या कैश बैक का लुफ़त उठा सकते है।
  • इस कार्ड को लेने पर आपको बहुत सारे बैंक वेलकम बेनीफिट देते है जिस्म फ्री मूवी टिकेट्स डिस्काउंट वाउचर रिवार्ड पॉइंट ओर भी बहुत कुछ मिल जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड को लेने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है इसमें फ्रॉड का पूरा रिस्क बैंक बैंक का होता है यदि आपके क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड होता है तो उसके नुकसान की भरपाई बैंक करता है बस आपको फ्रॉड होने के तीन दिन के अंदर बैंक को रिपोर्ट करना होता है।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान

Credit Card Kya Hota Hai हमने जाना यह तो हम सभी जानते हर चीज का अपना फायदा होता है तो उसके कुछ नुकसान भी होते है तो Credit card के नुकसान कुछ इस प्रकार से है।

  • यह कार्ड हर किसी को नहीं मिलता जिसके पास अच्छी आमदनी हो जिसकी क्रेडिट रिकार्ड बड़िया हो वही इसे लेसक्त है।
  • समय पर बील का पेमेंट नहीं करने पर आपको पेनाल्टी देना पड़ सकता है जोकि बहुत ज्यादा होता है। क्यू की बहुत सी चार्ज आपको देना होता है।
  • एटीएम से कैश निकालने पर आपको उसका चार्ज देना पड़ सकता है।
  • समय पर पेमेंट न करने से आपका Cibil Score खराब हो सकता है जिसके कारण आपको आगे कोई लोन लेने में परेशानी उठाना पड़ सकता है।
  • इसको रखने से आपके ऊपर कर्ज का बोझ बाद सकता है।
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है

क्रेडिट कार्ड देखने में बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह होता है जिसे हम ठीक एटीएम की तरह उपयोग कर सकते है एक क्रेडिट कार्ड में बैंक द्वारा हमें क्रेडिट लिमिट दिया जाता है जिसे हम किसी भी स्टोर या पेट्रोल पम्प पर खर्च कर सकते है।

जब आप क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है तो उस बिल का भुगतान बैंक द्वरा आपके दिए गए लिमिट में से कीया जाता है और बैंक आपको कीये गए खर्च के टोटल जोड़ कर बिल भेजता है जिसे आपको 50 दिनों के अंदर भरना होता है।

बिल समय पर नहीं भरने पर बैंक आपको कई तरह के पेनाल्टी लगाता जैसे बकाया राशि यदि 500 से लेकर 1000 के बीच है तो आपको 500 का अतरिक्त फाइन भरना होता है इसके साथ ही टोटल बिल पर तीन या इससे अधिक प्रतिसत का ब्याज जोड़ा जाता है।

वही यदि आप एटीएम से क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर के कैश पैसे निकालते है तो 500 रुपए अतरिक्त चार्ज कात जाता है यह सभी चार्ज बैंक द्वारा निर्धारित कीये जाते है जो की विभिन्न हो सकते है।

क्रेडिट कार्ड किस आधार पर मिलता है

जैसा की हमने जाना बैंक क्रेडिट कार्ड हर कसी को नहीं देता है जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी बैंक में आवेदन करते है तब बैंक आपके PAN card के नंबर के द्वारा आपका CIBIL SCORE चेक करता है।

यानि आपके उधर लेने और चुकाने की छमता और आपके पिछले लिए गए उधर आपने समय पर चुकाए है या नहीं इसके अलावा बैंक आपकी महीने की इनकम की जानकारी भी मांगता है।

क्रेडिट कार्ड कैसे ले

क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है यदि हम बाट करें तो क्रेडिट कार्ड लेने के दो तरीके होते है पहला आपका खाता जिस किसी भी बैंक में है आप वहाँ आवेदन लिख के दे सकते है और वही दूसरा तरीका यह है की आप घर बैठे -बैठे अपने मोबाईल या कंप्युटर से Online अप्लाइ कर सकते है।

इसके लिए आपको” www.paisabazaar.comवेबसाईट पर जाना है वह अपना मोबाईल नंबर डालना है।

उसके बाद आपसे आपका PAN नंबर माँगा जाएगा वहाँ आपको अपना सिविल स्कोर देखना है।

आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से आपको कौन कौन सा कार्ड मिल सकता वो वह दिख जाएगा अपना कार्ड चुनने के बाद फॉर्म भर के अप्लाई कर दे

मंजूर होने के बाद बैंक से कोई एजेंट आपके घर वेरीफाई करने आएगा और आपसे आधार कार्ड की कॉपी देनी होती है सब कुछ सही पाने पर आपका कार्ड आपके पते पर कुरियर द्वारा आ जाएगा।

>NACH क्या है जाने ?

सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

यह कुछ क्रेडिट कार्ड के नाम है जिसे सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड माना जाता है और ग्राहक इसे पसंद करते है।

  1. यस फर्स्ट प्रेफर्ड क्रेडिट कार्ड
  2. HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड
  3. सिम्पली क्लिक एसबीआई (SBI) कार्ड
  4. सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड
  5. एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड
  6. SBI कार्ड एलीट
  7. SBI BPCL ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड बिल भरने की समय अवधि क्या है ?

जैसा की हमने जाना की क्रेडिट कार्ड हमें लोन देता है जिसके जरिए आप बाजार से किसी भी वस्तु को खरीद सकते जिसके लिए आप उस वस्तु का पेमेंट क्रेडट कार्ड के द्वारा कर सकते है

जिसका बिल भुगतान करने का नुत्तम समय अवधि 45 दिनों का होता है जिसे नहीं भरने पर आपको ब्याज देना पड़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

यदि आप क्रेडिट कार्ड से लोन किसी जरूरी कार्य के लिए तत्काल में लेना चाहते है तो इसके लिए कंपनी या बैंक इसे अप्रूव करने से पहले आपकी पिछली लोन री-पेमेंट को जांच करती है।

इससे बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी तो यह पता लग पाता है की आप लोन को समय पर चुकता करते है या नहीं वही इसके अलावा आपके क्रेडिट स्कोर को चेक किया जाता है।

सब रिकार्ड अच्छा पाने पर आपको तीन से बारह माह तक के लिए बैंक 10% से 12% ब्याज दर पर लोन इसु कर देती है।

क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

वैसे तो हर क्रेडिट कार्ड के अपने-अपने नियम व शर्ते होते है पर हम क्रेडट कार्ड के कुछ जरूरी नियम व शर्त जानते जो की हमें क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जानना चाहिए।

  • किसी भी क्रेडिट को लेने के बाद ही वर्ष उस क्रेडिट कार्ड को ऐक्टिव रखने के लिए हमें बैंक द्वारा तय  रिन्युवल शुल्क अदा करना होता है।
  • यदि आप आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से नगद निकासी करते है तो उसकपर % के हिसाब से निकाले गए राशि पर ब्याज जोड़ा जाता है।
  • क्रेडट कार्ड से आप तय क्रेडिट लिमिट का मात्र 80% ही राशि एटीएम से निकाल सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड से आप अधिकतम 15000 रुपए एक दिन में कैश निकाल सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गए अमाउन्ट मात्र 20 से 50 दिन तक ही ब्याज मुफ़्त होता है जिसके बाद उस राशि पर ब्याज जोड़ा जाता है।
  • किसी भी क्रेडिट कार्ड से आप उतना ही राशि खर्च कर सकते है जितना आपके बैंक द्वारा लिमिट तय कीया गया है।
  • यदि आप क्रेडिट कार्ड से नगद राशि की निकशी करते है तो उसपर रोजाना के हिसाब से ब्याज जोड़ा जाता है।
  • यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च कीये गए रुपए को कैश में पेमेंट करते है तो उसपर अलग से टैक्स जोड़ा जाता है जो की 250 रुपए तक हो सकते है।
  • यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल आने के बाद तय के समय के अंदर उस बिल का पेमेंट कर देते है तो आपको एक भी अतरिक्त रुपया ब्याज नहीं देना होता है।
  • यदि आप तय समय के अंदर अपना क्रेडिट कार्ड बिल नहीं भरते है तो उसपर 3.65% तक का ब्याज जोड़ा जा सकता है।
SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार

यह कुछ एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के प्रकार है जिसके अंदर कई तरह के सर्विस से जुड़ा क्रेडिट कार्ड है जो की अलग-अलग तरह के उपयोग के लिए होता है।

वही इन सभी क्रेडिट कार्ड के अंदर कई विशेष प्रकार के कार्ड है जैसे-SBI Rewards Credit Cards के अंदर SBI Prime Card,Ola Money Card,Apollo SBI Card,Tata Platinum Card इत्यादि आता है।

  • SBI Rewards Credit Cards
  • Lifestyle Credit Cards
  • Shopping Credit Cards
  • Business Credit Cards
  • Travel And Fuel Credit Cards
  • Banking Partnership Cards

>SBI क्रेडिट कार्ड के लिए अभी आवेदन करें.

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?

यदि हम बात करें kisan credit card kya hai तो जैसा की इसके नाम से पता चलता है किसान क्रेडिट कार्ड कार्ड देश के किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया जिसका नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना है।

इस योजना में देश के सभी किसानों को 30000 से लेकर 3 लाख तक के लोन लोन लिए जाते है जिसपर ब्याज 9% से शुरू होता है वही इस योजना द्वारा लिए गए लोन पर सरकार द्वारा ब्याज में 2% की सब्सिडी भी दिया जाता है।

वहीं किसान क्रेडिट कार्ड को कोई भी किसान अपने भूमि यानि खेत के कागज को बैंक में जमा कर बैंक के बहुत ही कम ब्याज पर लोन की सहुविधा प्राप्त जर सकता है जिसमें लोन की लिमिट इस बात पर निर्भर करता है की किसानों के पास कितना एकड़ भूमि है।

यदि किसानों के पास 10 या इससे अधिक एकड़ खेत है तो ऐसे किसान बैंक द्वारा 3 लाख तक के लोन प्राप्त कर सकते है।

वही इस क्रेडट कार्ड को देने के पीछे का उद्देश किसानों को फसल से जुड़े खर्च में मदद करना है जैसे खाद,बीज अन्य खर्चे जिससे किसानों को काफी ज्यादा मदद प्राप्त होता है।

वहीं इस कार्ड को आप प्रति पाँच वर्ष में रीन्यू करा सकते है वही इस कार्ड को लेने के लिए किसानों का CIBIL Score कम से कम 650 होना आवश्यक है।

क्रडिट कार्ड में मिनिमम ड्यू क्या होता है?

यदि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है और जब भी आपको उसका बिल भेजा जाता है तो उसमें आपको दो तरह का विकल्प दिखाता जाता है
लास्ट बिल ड्यू और मिनिमम ड्यू जिसमें की लास्ट बिल ड्यू वह बिल होता है जो की आपके पिछले महीने के खर्च कीये गए टोटल बैलन्स होते है।

वही यदि बात करें मिनिमम ड्यू यानि Minimum due in Credit Card in Hindi की तो या आपके टोटल बिल ड्यू का 5% होता है जिसे आपको बिल ड्यू डेट तक नहीं भरे जाने के पेनल्टी से बचने के लिए सुविधा दिया जाता है।

आसान भाषा में समझे तो यदि आप किसी भी कारण अपने टोटल बिल ड्यू को नहीं भर पाते है तो आपको उसके ऊपर कई तरह का पेनल्टी और फाइन भरना पड़ सकता है इसके साथ ही इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ सकता है।

इसी पेनल्टी से बचने के लिए आप मिनिमम ड्यू अमाउंट भर सकते है जो की टोटल बिल का सिर्फ 5% होता है ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब नहीं होता है और आप एक्स्ट्रा फाइन से बच सकते है पर मिनिमम ड्यू भरने पर आपको बहुत नुकसान भी हो सकता है जिसे आपको जानना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड में मिनिमम ड्यू भरने के नुकसान
  • आपका फ्री क्रेडिट पीरीअड की सुविधा हमेशा के लिए समाप्त कर दी जाएगी।
  • आपको अपने क्रेडिट कार्ड पर किसी भी प्रकार का कोई भी कैश बैक ऑफर इत्यादि नहीं मिलेगा।
  • आपको क्रेडिट कार्ड द्वारा कीये गए खर्च पर पहले दिन से व्याज का देना होगा जो की महीने का तीन से चार प्रतिसत हो सकता है।
  • आपके क्रेडिट कार्ड का क्रेडिट लिमिट भविष्य में कभी भी बढ़ाया नहीं जाएगा वह उतना ही रहेगा।
credt card apply kaise kren
क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवालों के जवाब(FAQ)

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते तों इसके किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में आपका वेतन कम से कम 15000 रुपए महिना होना चाहिए तभी आप क्रेडिट कार्ड के के लिए अप्लाइ कर सकते है।
वही कम वेतन पर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर मंजूर नहीं किया जाता है।

क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करें?

क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप बहुतों उद्देश्य से कर सकते है जैसे Online या Offline खरीददारी करने हेतु या फिर किसी भी वस्तु की खरीददारी के पेमेंट को ईएमआई में बदल सकते है।
क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप ठीक उसी प्रकार कर सकते है जैसे की डेबिट कार्ड का करता है बस इसमें पैसे आपके खाता से नहीं डेबिट किया जाता है।

क्रेडिट को हिंदी में क्या कहते हैं?

क्रेडिट को हिन्दी में जमा करना कहा जाता है जब भी कोई संस्था क्या कोई जमाकर्ता आपके बैंक खाता में कितना भी राशि को जमा करता है तो उसे हम क्रेडिट कहते है।

क्रेडिट कार्ड कौन जारी करता है?

क्रेडिट कार्ड किसी भी सरकारी,गैर सरकारी बैंक द्वारा जारी किया जाता है जो की ग्राहकों के समक्ष जैसे क्रेडिट स्कोर और पिछले लिए गए लोन पेमेंट को देखा जाता है।

क्या क्रेडिट कार्ड को बंद कीया जा सकता है ?

जी हाँ बिल्कुल आप जब चाहे तब उस क्रेडिट कार्ड को बंद करा सकते बस आपका सारा बिल क्लियर होना चाहिए।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है?

देखने में तो दोनों कार्ड एक समान लगते है पर इन दोनों कार्ड के बीच सबसे बड़ा अंतर यह होता है की डेबिट कार्ड से आ जो रुपए खर्च करते है वह सीधा आपके बैंक खाता से डेबिट कीया जाता है।

वही क्रेडिट कार्ड से कीये गए खर्च बैंक द्वारा भुगतान कीया जाता ही जिसका बिल आपको महीने में भेजा जाता है और समय पर बिल चुकता नहीं करने पर खर्च कीये गए राशि पर ब्याज लगाया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर क्या है?

किसी भी किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक आपको 7 फीसदी क्या ब्याज लगती है जिसे यदि आप यदि समय पर चुका देते है तो इसपर सरकार आपको कुछ फीसदी का सब्सिडी भी देती है।

क्रेडिट कार्ड का लिमिट कैसे पता करें ?

यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट को पता करना चाहते है तो यह आपको तब पता चलता है जब आपका क्रेडिट कार्ड बन जाता है और आपके घर पर आ जाता है जहां आपको कार्ड के साथ क्रेडिट लिमिट भी बताया जाता है।
इसके साथ ही आप बैंक के वेबसाईट पर लॉगिन कर आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट को जान सकते है।

क्रेडिट कार्ड बनने में कितना दिन लगता है ?

किसी भी क्रेडिट कार्ड के आवेदन के बाद आपके घर तक आने में कम से कम 7 दिनों का समय लग जाता है।

यदि बैंक द्वारा गलत क्रेडिट कार्ड दिया गया हो तो क्या करें ?

यदि आपको वह क्रेडिट कार्ड नहीं प्राप्त हुआ है जिसके लिए आपने आवेदन किया था आप फिक्र न करें आप बैंक अपना कार्ड लेकर जाए और या फिर अपने बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क करें जहां आप अपनी शिकायत दर्ज करें बैंक आपको नया क्रेडिट कार्ड इसु कर देगी।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए ?

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना कम शुरू हुआ था ?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत सरकार द्वरा सन 1998 ई में शुरू कीया गया था।

क्रेडिट कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

क्रेडिट कार्ड को हिंदी में उधार पत्रक कहते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है Credit Card क्या है ?/Credit card kya hai/credit card kya hota hai और credit card ko hindi mein kya kahate hain आपको अच्छे से समझ आगया होगा यदि आप भी कई वस्तु किस्तों में खरीदना चाहते है तो आप भी क्रेडट कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते है पर याद रखे इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर बाड़िया होना चाहिए

वही इसके साथ ही आपका मासिक इनकम अच्छा खासा होना चाहिए ताकि आप कार्ड के बिल को समय पर चुका सके।

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status