Categories
computer courses

Computer Science क्या है और यह कोर्स कैसे करे ?

Computer Science क्या है ?/Computer Science Kya Hai (What is Computer Science in Hindi) यह आज हम जानेंगे यह कहना बिल्कुल गलत नहीं की आज दुनिया IT(Information Technology) के छेत्र मे दिन प्रति दिन विकाश की सीढ़ियाँ चड़ रहा है.

आज दुनिया के हर कोने मे कंप्युटर मे अपनी छाप छोड़ रखी है ऐसे में कंप्युटर विज्ञान क्या होता है आपको जरूर पता होना चाहिए आज के दिनों में आप मॉल,दुकान ,ISRO ,किसी भी प्रकार के दफ्तर चले जाए आपको कंप्युटर हर जगह देखने को मिलता है।

आज बहुतों छात्र है जो बरहवी के बाद अपना करियर कंप्युटर विज्ञान के छेत्र मे बनाना चाहते है जिसके लिए उन्हे आगे चलकर Computer Science कोर्स चुनना पड़ता जिसमें उन्हे कंप्युटर तथा उससे जुड़े पाठ पड़ाया जाता है।

कंप्युटर साइंस कोर्स मे हमे काफी कुछ पड़ने को मिलता है जैसे-Programing, artificial intelligence , Machine Learning ,DBMS ,hardware, system software, theory, logic data structure ,Algorithm ,Graphics इत्यादि।

तो जानते है विस्तार से Computer Science क्या है ?/Computer Science Kya Hai/कंप्युटर विज्ञान क्या है और कंप्युटर साइंस कोर्स क्या है।

अनुक्रम

कंप्यूटर साइंस क्या है ? (What is Computer Science in Hindi)

Computer Science को शॉट मे CS के नाम से भी जाना जाता है यह एक कंप्युटर विज्ञान है जिसमें हमें कंप्युटर और उससे जुड़े हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ाया तथा कंप्युटर से जुड़े समस्या को सुधारने हेतु कार्य कीया जाता है।

वही कंप्युटर साइंस को गणना विज्ञान (computation science) के नाम से भी जाना जाता है. आज जो कंप्युटर के छेत्र मे जो भी Algorithm का उपयोग कीया जा रहा है वह कंप्युटर विज्ञान के वजह से मुमकिन है।

वही Computer Science मे विभिन्न तरह के प्रोग्रामिंग भाषा तथा डेटा के स्तेमाल  पर अध्ययन कीया जाता है वही इसमे ज्यादा तर कंप्युटर से जुड़े किसी भी समस्या के समाधान पर जोर दिया जाता है।

इसके आलवे computer scientist ज्यादातर समय कंप्युटर के फील्ड मे नए खोज मे जुड़े रहते है ताकि यह विज्ञान इंसानों के जीवन मे मददगार साबित हो सके।

कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग क्या है ?

कंप्युटर साइंस एक undergraduate course है जिसमे हमे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के पार्ट्स इत्यादि के बारे मे पड़ाया जाता है यह कोर्स पूरे चार साल का होता है जिसे हम Btech के नाम से भी जानते है।

इस कोर्स मे पूरे आठ समेस्टर होते है जिसमे हमे Engineering Mathematics, Basic electronic engineering , computer programming, Data Structure & Algorithms ,Digital electronics ,OOP using JAVA ,Design & Analysis ,DBMS ,Computer Organization & Architecture ,Operating System ,Computer network इत्यादि के बारे मे पढ़ाया जाता है।

वही कंप्युटर साइंस में इंजीनियरिंग करने के लिए आपका 12 (PCM) विषय के साथ कम से कम 60% से पास होना अनिवार्य है वही इस कोर्स को आईआईटी और NIT जैसे सरकारी कॉलेज से करने के लिए आपको JEE Main जैसे प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों से साथ पास करना होता है।

जिसके बाद आपको Btech या BE कोर्स के लिए प्रवेश मिलता है जिसके सारे समेस्टर को पास करने के बाद आप एक कंप्युटर साइंस इंजीनियर बन सकते है।

कंप्यूटर साइंस कोर्स क्या है ?

Computer Science क्या है ?/Computer Science Kya Hai यह तो हमने जाना पर अब हम जानते है कंप्युटर विज्ञान कोर्स क्या होता है तो मई आपको बता दु कंप्युटर साइंस पूरे दुनिया मे एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है।

जिसे अनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से कीया जा सकता है इस कोर्स में हमें कंप्युटर और उससे जुड़े टेक्नॉलजी के बारे मे पड़ाया जाता है।

Degree Course in Computer Science

यह कंप्युटर साइंस कोर्स तीन से लेकर चार साल तक के होते है जिसे करने के लिए आपका 12th पास होना जरूरी है यह एक undergraduate, तथा इसके साथ ही आप इसमें आगे चलकर postgraduate और doctorate डिग्री भी पा सकते है।

>MCA क्या है और कैसे करे ?

>BCA कोर्स क्या है और कैसे करे ?

Diploma Course in Computer Science

यदि आप जल्द ही अपना करियर सुरू करना चाहते है और आप पड़े मे ज्यादा समय किसी कारण वश नहीं दे सकते है तो आप Computer Science मे डिप्लोमा कर सकते है।

Computer Science मे डिप्लोमा करने हेतु आपको छ से लकर दो साल तक का समय लग सकता है जो पूरी तरह आपके इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है.

>PGDCA क्या है और कैसे करे ?

>DCA कोर्स क्या है और कैसे करे ?

Certificate Course in Computer Science

यह कोर्स मे अन्य किसी भी कोर्स से फीस थोड़ी कम होती है जिसमें आप छ से एक साल के अंदर पूरा कर जॉब प्राप्त कर सकते है वही यह ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों मे ही मौजूद होता है।

Computer science में कितने Subject होते है

यदि हम बात करे इस कोर्स के सब्जेक्ट की तो यह निर्भर करता है आपके इंस्टिट्यूट पर फिर भी इसमे कुछ ऐसे विषय है जो हमे कंप्युटर विज्ञान मे अवश्य ही पड़ना होता है।

>Web Designing क्या है और कैसे सीखे ?

>Cyber security क्या है ?

  • Web technology
  • Graphics
  • Data structure
  • Programming language
  • Database system
  • DBMS
  • data Analytics
  • E-commerce
  • Math for computer science
  • Machine learning
  • Artificial intelligence
  • Bioinformatics
  • Networking
  • Software
  • Programming
  • logic data structure
  • Data Structure & Algorithms
  • Computer Organization & Architecture
  • Operating System ,इत्यादि.
कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में नौकरी

यदि आप Computer Science के छेत्र मे अपना करीयर बनाना चाहते है तो मै आपको यह बता दु की इस छेत्र मे नौकरी की कोई कमी नहीं है।

आपको कंप्युटर से जुड़ा नौकरी हर छेत्र में मिल जाता है चाहे वह कोई बड़ा सहर को या कोई छोटा टाउन क्यू की कंप्युटर आपको हर जगह देखने को मिल ही जाता है।

तो जानते है कंप्युटर विज्ञान के छेत्र मे जॉब प्रोफाइल के नाम

  • Computer Hardware engineer
  • Software engineer
  • Software Developer
  • Database Administrator
  • Computer Systems Analyst
  • Computer Network Architect
  • Web Developer
  • Information Security Analyst
  • Computer and Information Research Scientists
  • Computer and Information Systems Managers
  • IT Project Manager
  • Database administrator, इत्यादि.
Computer Science के क्षेत्र मे वेतन

यह कहना गलत नहीं की इस छेत्र मे सैलरी बहुत ज्यादा और कम भी होती है क्यू की यह पूरी तरह से निर्भर करता है आपको इस छेत्र मे कितना अनुभव है अथवा आपने अपनी पड़ाई कितनी लगन से पूरा कीया है।

आपकी सैलरी आपके कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी पर भी निर्भर करती यही इस लिए बड़िया कॉलेज से ही यह कोर्स पूरा करे इसके अलावे आपके अंदर क्या क्या स्किल है।

अगर हम बात करे सैलरी की तो यह निर्भर करना आप किसी पद के लिए चुने गए है तो आपकी सुरुवाती सैलरी 15000 प्रति माह से शुरू होकर 40000 रुपए प्रति माह तक हो सकती है वही समय के साथ और आपके अनुभव के साथ यह वेतन बढ़ता चला जाता है।

>Polytechnic क्या है ?

BSc Computer Science क्या है ?

BSc Computer Science एक तीन साल का डिग्री कोर्स है जिसमे हमे कंप्युटर की hons डिग्री प्राप्त होती है BSc Computer Science पूरे तीन साल का होता यही जिसमे वार्षिक परीक्षा लिया जाता है।

वही किसी-किसी विश्वविद्यालय मे तीन सालों छः समेस्टर होते जो प्रति छः महीने मे लिया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी कंप्युटर से जुड़े जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है।

इस कोर्स मे आपको कंप्युटर प्रोग्रामिंग ,AI ,सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ,java इत्यादि पड़ाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप आगे MCA,MBA,या किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाइ कर सकते है।

BSc Computer Science का Syllabus/बीएससी कंप्यूटर साइंस सिलेबस
  • Semester I &2
  • Semester I
  • Semester 2
Fundamentals of computerValue and Ethics
Environmental SciencesFront Office Management
Foundation course in MathematicsComputer Organization
Introduction to Digital ElectronicsFundamental of Open Source Software-LINUX
Functional English-IDiscrete Mathematics
BSc Computer Science Syllabus Semester 1&2
  • Semester 3 &4
  • Semester- 3
  • Semester -4
Analytical Skill Development-IDatabase Management Systems
System Analysis and designIntroduction to Computer Network
Technical WritingAnalytical Skill Development-II
Operating Systems conceptsNumerical Analysis
Object-Oriented Programming using C++
Introduction to Computer Network
Introduction to Data StructuresSystem Programming
BSc Computer Science Syllabus Semester 2&3
  • Semester 5&6
  • Semester -5
  • Semester -6
Personality Development ProgramWeb Technology
Python programmingAI
Mobile Application DevelopmentProject Work
Software EngineeringJob Training
Mini Project-I 
BSc Computer Science Syllabus Semester 5&6
Computer Science में Career कैसे बनाये

यदि आप कंप्युटर मे रुचि रखते है और सोच रहे है की कंप्युटर साइंस के छेत्र मे अपना करियर बनाने का या कंप्यूटर साइंस कैसे करे तो यह आपके लिए काफी अच्छी बात है

क्यू कंप्युटर साइंस मे हमे अपने मन पसंद के हिसाब से अनेकों करियर विकल्प चुनने को मिल जाता है।

वही यदि आपको कंप्युटर साइंस के फील्ड मे अपना करियर बनाया चाहते है तो यह आपको सोचना है की आप कंप्युटर के किस भाग को चुनना चाहते है

जैसे की आप theoretical  और रिसर्च के साइड मे जाना चाहते है या फिर अन्य जैसे प्रोग्रामिंग ,हार्डवेयर ,सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इत्यादि के फील्ड मे जाए.

आप यदि कंप्युटर साइंस मे इंजीनियर बनना चाहते है तो आप इसके लिए Btech (CS) कोर्स का चुनाव कर सकते है।

वही इसके अलावा आप BCA, MCA ,BSc(CS) ,PGDCA,DCA इत्यादि कोर्स का चुनाव कर कंप्युटर साइंस के विभिन्न फील्ड मे अपना करियर बना सकते है।

कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर

कंप्युटर साइंस क्या होता है यह हमने जाना यदि हम बात करे कंप्युटर विज्ञान के कीन छेत्रों मे आप अपना करियर बना सकते है या कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न अवसर जिनमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं।

यह कुछ प्रोफाइल है जहां जॉब करने के बाद आप कंप्युटर विज्ञान के छेत्र मे अच्छा वेतन पा सकते है।

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंप्युटर के छेत्र का एक बहुत ही महत्वपूर्ण औदा है जिसे हासिल कर के आप कंप्युटर के फील्ड मे एक अच्छा सम्मानजनक जॉब पा सकते है।

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी भी सॉफ्टवेयर कंपनी मे क्लाइंट के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन करता है एवं किसी भी प्रकार से सॉफ्टवेयर की देख रेख करना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य होता है।

यदि आप भी कंप्युटर विज्ञान के छेत्र मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो इसके लिए आप Btech (CS),BE (CS) ,BCA ,MCA,PGDCA,BSC (CS) इत्यादि कोर्स मे शामिल हो सकते है।

  • कंप्युटर हार्डवेयर

कंप्युटर हार्डवेयर किसी भी कंप्युटर का एक महत्वपूर्ण हिसा है जिसे हम देख तथा छु सकते है जी हाँ यदि सॉफ्टवेयर कसी भी कंप्युटर की आत्मा है तो हार्डवेयर उस कंप्युटर का सरीर हम सभी को यह जरूर पता होना चाहिए

की कंप्युटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों से मिल कर बना होता है तो आप यादो कंप्युटर के छेत्र मे अपना करीयर बनाना चाहते है तो आप एक हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी कर सकते है जिसे के आप Btech इत्यादि कोर्स कर सकते है।

वही सी जॉब मे आपको hardware development,हार्डवेयर ओर रिसर्च इत्यादि के लिए कार्य दिया जाता है।

कंप्यूटर साइंस का मतलब क्या होता है?

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कंप्युटर साइंस एक तरह का कंप्युटर से जुड़ा छेत्र है जिसमे कंप्युटर विज्ञान से जुड़े पाठ का अध्ययन करते है कंप्युटर विज्ञान एसा कोर्स है जिसमे बहुतों स्कोर शामिल है।

और यह सभी कंप्युटर से जुड़ा है इस कोर्स मे हम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों का ही अध्ययन करते है क्यू की बिना सॉफ्टवेयर कंप्युटर किसी काम का नहीं वही बिना हार्डवेयर सॉफ्टवेयर कोई काम का नहीं।

कंप्यूटर विज्ञान का महत्व क्या है ?

जैस की हम सब जानते है आज के समय में कंप्युटर ने कैसे हम मनुष्यों के कई कार्य को आसान बना दिया है आज के समय में हेल्थ सेक्टर से लेकर शिक्षा,टेलिकॉम इत्यादि हर छेत्र में कंप्यूटर विज्ञान का उपयोग लिया जा रहा है।

आज कंप्युटर विज्ञान के मदद से मॉसम का सटीक अंदाजा लगाया जा सकता है वही कंप्युटर कई प्राकृतिक आपदा से बचने में भी मनुष्य को सतर्क कर सकता है।

वही कंप्युटर विज्ञान के मदद से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी काफी विकाश हो रहा है चाहे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से ट्राफिक को कंट्रोल करना हो या किसी भी संपर्क करना हो सभी जगह कंप्युटर का उपयोग हो रहा है।

वही कंप्युटर के आ जाने से कई तरह के नई जॉब के अवशर लोगों के सामने आए है जहां लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर इत्यादि जैसे पद पर कार्य कर रहे है ऐसे में कंप्युटर विज्ञान का हमारे जीवन में काफी महत्व है।

कंप्यूटर विज्ञान के क्या लाभ हैं ?

वैसे तो कंप्युटर विज्ञान के कई तरह के फायदे है पर आज हम कंप्युटर विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण फ़ायदों के बारे में जानते है।

  • कंप्युटर विज्ञान के मदद से आज पैसों की लेनदेन डिजिटल रूप में करना शंभव है जो की लोगों का काफी समय का बचत करता है और व्यापार को बढ़ाने में मददगार है।
  • आज हर कोई घर बैठे Online shopping का लुफ़त उठा पा रहा है जो की मुमकिन हुआ है कंप्युटर विज्ञान के मदद से जहां लोग 24 घंटों में कभी खरीददारी कर सकते है।
  • कंप्युटर विज्ञान के मदद से आने वाले प्राकृतिक आपदा का अंदाज लगाया जा सकता है जो की भारी नुकसान से बचाता है।
  • आज कंप्युटर विज्ञान का उपयोग कर स्मार्ट तरीके से ट्रांसपोर्ट को कंट्रोल कीया जाता है जो की दुर्घटना से बचाता है।
  • कंप्युटर विज्ञान के मदद से हम देश दुनिया से जुड़ कर रह सकते है जो की कसी भी तरह के संदेश को चंद सेकंड में भेजने में मदद करता है।
  • आज किसी भी तरह के डिजिटल या स्मार्ट डिवाइस में कंप्युटर तकनीक का उपयोग कीया जाता है को की लोगों कर कार्य में काफी मदद करते है।
कंप्यूटर साइंस में कितने फील्ड होते हैं?

कंप्यूटर साइंस कई विभिन्न और विशेष क्षेत्रों में विभाजित होता है, और इसमें अनेक फील्ड्स शामिल हैं। यह कुछ प्रमुख क्षेत्रों को शामिल कर सकता है:

  • कंप्यूटेशनल विज्ञान (Computational Science):

इसमें संगणना तकनीकों का अध्ययन होता है और साइंस के तथा गणितीय समस्याओं के लिए संगणना मॉडल्स और तकनीकों का उपयोग किया जाता है।

  • कंप्यूटर गणना (Computer Computing):

इसमें हार्डवेयर, सॉफ़्टवेयर, और गणना से संबंधित विषयों का अध्ययन होता है।

  • सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering):

यह सॉफ़्टवेयर डिज़ाइन, डेवेलपमेंट, और टेस्टिंग के प्रक्रियाओं का अध्ययन करता है।

  • डेटा साइंस (Data Science):

इसमें डेटा के साथ काम करने और डेटा से ज्ञान निकालने का अध्ययन होता है।

  • कंप्यूटर नेटवर्क्स (Computer Networks):

इसमें नेटवर्क डिज़ाइन, प्रोटोकॉल्स, और सुरक्षा के संबंध में अध्ययन होता है।

  • कंप्यूटर नेटवर्क्स (Computer Networks):

इसमें नेटवर्क डिज़ाइन, प्रोटोकॉल्स, और सुरक्षा के संबंध में अध्ययन होता है।

  • अल्गोरिदम और डेटा स्ट्रक्चर्स (Algorithms and Data Structures):

यह अल्गोरिदम्स और डेटा स्ट्रक्चर्स के डिज़ाइन और विकास का अध्ययन करता है।

  • कंप्यूटर विज्ञान में शिक्षा (Computer Science Education):

इसमें कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षा क्षेत्र में अध्ययन होता है जो शिक्षाकर्मियों और छात्रों को शिक्षित करने के लिए है।

ये केवल कुछ उदाहरण हैं, और कंप्यूटर साइंस के कई और उपक्षेत्र हैं जो विभिन्न अनुसंधान और उद्यमों में शामिल हो सकते हैं।


CAREER in Computer Science (MasterAmit Talks)
Computer Science से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

कंप्यूटर साइंस कितने साल का कोर्स होता है?

यह निर्भर करता है की आप कंप्युटर साइंस मे किस तरह के कोर्स को चुन रहे है यदि आप Bsc से कंप्युटर साइंस करना चाहते है तो आपको इसके लिए तीन वर्ष लगते है वही यदि आप इंजीनियरिंग यानि Btech कोर्स का चुनाव करते है तो इसमे आपको पूरे चार वर्ष देने होते है.

कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन कैसे करें?

यदि आप कंप्युटर साइंस से graduate करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बजट के हिसाब से कोर्स का चुनाओ करना होगा जिसेम BSC (CS),Btech(CS) और BCA कोर्स सामील है इन तीनों मे से किसी भी कोर्स को पूरा कर आप कंप्युटर साइंस मे Graduation की डिग्री ले सकते है.

बीएससी कंप्यूटर साइंस फीस

यदि आप BSC कंप्युटर साइंस करना चाहते है तो इसके लिए जो फीस है वह निर्भर करता है की आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करेंगे या फिर प्राइवेट
कंप्युटर साइंस सरकारी कॉलेज मे इसकी फीस 10 हजार से लेकर तीस हजार तक की होती है

वही यदि आप प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करने है तो आपको 50 हजार से भी ज्यादा फीस देना पड़ सकता है.

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग क्या होता है?

कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है जो भारत मे काफी लोकप्रिय है इस कोर्स मे आपको कंप्युटर के हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर हर विषय पर विसेस ज्ञान दिया जाता है
तो आपको कंप्युटर से फील्ड मे अनुभवी बनाता है वही कंप्युटर साइंस से इंजीनियरिंग करने के लिए आप Btech या BE कोर्स का चुनाओ कर सकते है.

कंप्यूटर साइंस इंजीनियर का क्या काम है?

कसी भी आईटी कंपनी मे एक कंप्युटर साइंस वाले लोगों की बहुत ज्यादा जरूरत होती ही वही बात करे कंप्युटर साइंस इंजीनियर की तो यह किसी एक कार्यों के लिए नहीं होते है
एक कंप्युटर साइंस इंजीनियर कंप्युटर के कंपोनेन्ट की खमिया धुंदना उसे ठीक करना ,सॉफ्टवेयर का रख रखाओ करना ,हार्डवेयर डिजाइन करना इत्यादि कंप्युटर से जुड़ा कार्य कर सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है Computer Science क्या है ?/BSc Computer Science Kya Hai (What is Computer Science in Hindi) आपको अच्छे से समझ आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान भाषा मे आपको कंप्युटर विज्ञान क्या है

समझाने का प्रयत्न कीया है. यदि इससे जुड़ा आपका कोई सवाल हो तो आप मुझसे कमेन्ट कर पूछ सकते है धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

12 replies on “Computer Science क्या है और यह कोर्स कैसे करे ?”

Sir mera ek confusion hai ki agar koi commerce with maths student hai to wo computer ke course karna chahta hai to kar shkta hai. Ya nhi . Please dir batye.

जी हाँ नरेंद्र जी आप कॉमर्श (मैथ्स) विषय के साथ कंप्युटर कोर्स जरूर कर सकते है जैसे की DCA और BCA

Incredible! This blog looks exactly like my old one! It’s on a entirely different topic but it has pretty much the same page layout and design. Superb choice of colors!|

12 th Arts karne ke baad clg me ( CS ) kar sakte hai ?
(CS) me kitne or koon koon se subject hote hai or kya isme maths bhi hota hai kya ?

Sir mi cse kar rha hu pr college atent nhi kar pata hu sir eska koi kitab ya koi net subhidha ho jo mi taim milne pr pdhai kar sku

कंप्युटर साइंस के छात्र को Computer Fundamentals बुक पढ़ना जरूरी है जहां आपको कंप्युटर से जुड़े बेसिक जानकारी बताई जाती है किताब अभी खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –Computer Fundamentals book

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status