Categories
EDUCATION

B.sc (Bachelor of Science) क्या है और इसके फायदे ?

B.sc क्या है ?/BSC Kya Hai/BSC Kya Hota Hai यह आज हम जानेंगे यदि आप भी 12th पास करने वाले है या पास कर चुके है और आगे आपने बी.एस.सी कॉर्से करने की सोच रहे है तो आपको यह जरू पता होना चाहिए की आखिर BSC Kya Hai और बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं.

आब देश बदल रहा है पहले जहां लोग 10th या 12th तक ही ज्यादा तर पढ़ाई छोड़ देते थे वही आज के समय मे लोगों मे पड़ने की रुचि काफी जागी है ऐसे मे कोई भी 12th के बाद कम से कम graduation जरूर करते है.

यदि बात graduation की आती है तो इसमे कई कोर्स शामिल होते है जौसे BA, BCA, B.Com , B.tech इत्यादि जिसेम से एक B.Sc का भी नाम आता है जो भारत मे काफी फेमस कोर्स माना जाता है.

यदि आप graduation के बाद साइंस या रिसर्च के फील्ड मे अपना करीयर बनाना चाहते है तो आपके लिए BSC कोर्स बेस्ट माना जाता है ऐसे मे BSC क्या होता है या BSC Kya Hai हम इसके बारे मे पूरा जानते है विस्तार से.

अनुक्रम

BSC क्या है ? (What is B.Sc in Hindi)

Bsc का फुल फॉर्म Bachelor of Science होता है जो की तीन साल का undergraduate कोर्स इस कोर्स को 12th मे साइंस स्ट्रीम से पास कीये गए छात्र करते है जिसमे पूरे 6 समेस्टर सामील होते है.

वही किसी-किसी कॉलेज मे वर्सिक परीक्षा ली जाती जो प्रत्येक वर्ष तीन सालों लक लिए जाते है इस कोर्स मे साइंस से जुड़े अनेकों सब्जेक्ट होते जो छात्र अपने पसंद के हिसाब से चुनते है.

वही इस कोर्स को करने के बाद हम आगे मास्टर डिग्री करने के लिए एलीजिबल हो जाते है वही इसके साथ ही आप इस कोर्स को करने के बाद किसी भी तह के undergraduate पोस्ट नौकरी के सरकारी या गैर सरकारी प्रवेश परीक्षा मे सामील हो सकते है.

यह कोर्स भारत मे काफी प्रचलित कोर्स है जिसको करने के बाद आप अपने चुने गए सब्जेक्ट के रिसर्च फील्ड मे आगे जा सकते है वही B.Sc मे छात्रों को theoretical पढ़ाई ज्यादा करवाया जाता है जिससे उनकी किसी एक सब्जेक्ट पर बड़िया पकड़ बन जाती है और छात्र उस सब्जेक्ट मे एक्सपर्ट बन जाते है.

  • BSC Course Higlights
Features Details 
Course NameB.Sc
B.Sc Full FormBachelor of Science
Course LevelGraduation
Course Duration3 Years
B.Sc Course FeeRs 10000 To Rs 80000 and above
MBA Admission ProcessEntrance Exam /Merit
Top B.Sc Entrance ExamsNEST , PUBDET ,BHU UET ,MP PAT ,IIRSERs
Top B.Sc CollegesMiranda House (Delhi) ,Hindu Collage (New Delhi),KMC (New Delhi)
Top BSC SpecializationsDigital Marketing, Space Research Institutes , Agriculture , Forest Services etc.
Average Salary post BSCINR 3 lakh to 7 lakh per annum
B.Sc Job sectorBanking, Government job ,Indian Railways ,private sector ,Agriculture ,Medical fields etc.
B.Sc Course Highlights

>Data Entry क्या है ?

>Tally क्या है ?

BSc के लिए योग्यता

यदि हम बात करे करे B.Sc कोर्स मे admission लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए है तो मई अपको बता दु क्यू की BSC एक undergraduate इस लिए इस कोर्स मे प्रवेश लेने के लिए आप 12th साइंस स्ट्रीम से पा होने चाहिए.

वही BSC मे admission लेने के लिए आपके 12th मे अच्छे मार्क्स होने चाहिए जो की कम से कम 50% से लेकर 60% तक हो वही यदि आपके पास बरहवी मे PCM सब्जेक्ट होना जरूरी होता है और यदि आप BSC मे कसी bio सब्जेक्ट का चुनाओ करने है तो 12th मे आपका PCB होना अनिवार्य होता है.

>इंजीनियरिंग क्या है ?

>BA क्या है और इसके फायदे ?

Bsc मे शामिल courses के नाम

यदि आप BSC कोर्स मे प्रवेश लेते है तो प्रवेश फॉर्म भरते वक्त आपको अपना मनपसंद सब्जेक्ट चुनने को कहा जाता है जिससे जिसमे आप Hons डिग्री पूरा करना चाहते है तो आइए जानते है BSc मे कौन से courses शामिल है उनके नाम.

BSc courses List :

  • BSc Mathematics
  • BSc Physics
  • BSc Chemistry
  • BSc Chemistry Hons
  • BSc Agriculture
  • BSc Maths Hons
  • BSc Home Science
  • BSc Home Science Hons
  • BSc Nursing
  • BSc Llb
  • BSc Medical
  • BSc Computer Science
  • BSc Computer Applications
  • BSc Computer Science Hons
  • BSc Hotel Management
  • BSc Biochemistry
  • BSc Physical Sciences
  • BSc Geology
  • BSc Animation
  • BSc Astrophysics
  • BSc Hons
  • BSc Audiology
  • BSc Horticulture
  • BSc Aviation
  • BSc In Beauty Cosmetology
  • BSc Industrial Chemistry
  • BSc ITBSc Biology
  • BSc Food Technology
  • BSc Interior Design
  • BSc Biotechnology
  • BSc Botany Honours
  • BSc Perfusion Technology
  • BSc Medical Lab Technology
  • BSc Microbiology
  • BSc Occupational Therapy
  • BSc Nautical Science
  • BSc Non Medical
  • BSc Economics
  • BSc Botany
  • BSc Nutrition And Dietetics
  • BSc Forestry
  • BSc Geography
  • BSc Physician Assistant
  • BSc Genetics
  • BSc Electronics
  • BSc Fashion Design
  • BSc Environmental Science
  • BSc Operation Theatre Technology
  • BSc Perfusion Technology
  • BSc Pathology
  • BSc Finance

BSC की फीस कितनी है

BSC Kya Hai हमने जाना पर यदि हम बात करे इस BSC के फीस के बारे मे तो क्यू की यह साइंस से हुआ undergraduate कोर्स है इस कीये इसकी फीस थोड़ी हाई होती है यह पूरी तरह से निर्भर करता है की आप किस तरह के कॉलेज मे admission लेने जा रहे है क्या वह सरकारी कॉलेज है या फिर कोई प्राइवेट.

वही इसके साथ ही BSC की फीस इस बात पर भी निर्भर करता है की आप BSC मे किस विषय हो अपने Hons के रूप मे चुनते है वही बात करे एक स्मानी जानकारी के लिए बी एस सी के फीस की तो यह 10000 रुपए प्रति वर्ष से लेकर एक लाख तक हो सकती है

वही किसी किसी प्राइवेट कॉलेज मे इसकी फीस एक लाख प्रति वर्ष से भी ज्यादा हो सकती है.

>DCA कोर्स क्या है ?

>M.A क्या है ?

BSc करने के बाद नौकरी और वेतन

अब बहुतों के मन मे यह भी सवाल आता है की आखिर मे हम जब BSc कोर्स को पूरा कर लेते है तो आगे चलकर हमे नौकरी किस छेत्र मे मिलेगी और हमारी वेतन क्या होगी तो मै आपको बता दु यदि आप BSc कोर्स को पूरा कर लेते है तो आपके लिए नौकरी का दरवाजा पूरी तरह से खुल जाता है.

आप किसी भी तरह के सरकारी प्रवेश परीक्षा मे बैठ सकते है वही ऐसे बहुतों छोटे बड़े सेक्टर है जहां आप बड़े ही आसानी से जॉब पा सकते है और एक बात यह भी है की आपने अपनी Bsc डिग्री किस सब्जेक्ट से पूरी की है इसपर भी आपका जॉब निर्भर करता है.

जैसे मान ले अपने अपना Bsc डिग्री कंप्युटर ऑनर्स से पूरा कीया है तो जाहीर सी बात आप कंप्युटर और Information Technology के फील्ड मे जॉब करना पसंद करेंगे तो जानते Bsc के कुछ जॉब फील्ड के बारे मे.

  • Biology Researcher
  • Banking
  • Disease Research
  • Agriculture
  • Animation
  • Biotechnology
  • Financial Officer
  • Technical Writing
  • Cosmetic and Pharmaceutical Production
  • Space Research Institutes
  • Educational Institutes
  • Service Consultant
  • Marine Geologist
  • Geological Survey Departments
  • Genetic Research
  • Forest Services
  • Software Engineer
  • Health Care Providers
  • Food Institutes
  • Marketing
  • Forensic Crime Research
  • Aviation
  • Financial Officer
  • Biotechnology Firms
BSc के बाद Salary  (Bsc करने से salary कितनी मिलती है)

बीएससी क्या होता है यह हमने जाना यदि हम बात करे BSC पूरा करने के बाद मिलने वाली सैलरी की तो यह पूरी तरह से निर्भर करता है की आपने अपने सेसन के दौरान कितना कुछ सिख है जाना है.

वही इसके आलवा आपके पास Work experience क्या है और इन सब के अलावा आप किसी तरह के कंपनी मे जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है फिर भी यदि हम बात करे Bsc के बाद के वेतन की तो यदि आप फ्रेशर के रूप मर किसी कंपनी मे जॉइन करते है

तो आपकी सुरुवाती वेतन 2.5 LPA से लेकर 6-7 LPA हो सकती है वही जैसे-जैसे आपके पास स्किल बड़ता जाता है आपके वेतन मे भी उछाल आता है.

>B.Com कोर्स क्या है ?

>Polytechnic क्या है ?

BSc के बाद क्या करे

यह कहना गलत नहीं की जब आप graduation B.Sc से पूरा करते है तो आपको आगे अपना करियर बनाने के लिए बहुतों छेत्र है यदि आप BSC पूरा कर लेते है तो आप इसके बाद बहुतों competitive exams की तयारी कर सकते है जैसे-

  • Indian Forest Services
  • Indian Railway
  • Banking
  • LIC AAO
  • SSC CGL
  • UPSC ,इत्यादि.
  • General Competitive exams.

इसके आलवा किसी भी प्राइवेट कंपनी मे जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है वही यदि आप BSC के बाद आगे अपनी पढ़ाए जारी रखना चाहते है तो ऐसे बहुतों कोर्स है जो आप bsc के बाद कर सकते है यदि आप मास्टर डिग्री लेना चाहते है तो आप M.Sc (Master of Science), MCA (Master of Computer Application) ,MBA (Master of Business Administration) , इत्यादि कोर्स कर सकते है.

वही इन सब के आलवा अन्य भी कई कोर्स है जो आप bsc के बाद कर सकते है जैसे ,PGDCA ,Machine Learning , Data Science ,LL.B , Web designing इत्यादि कोर्स कर सकते है.

बीएससी (B.Sc) ऑनर्स क्या है? 

यदि आप BSc मे admission ले जा रहे है तो इस बात का आप जरूर ध्यान रखे है BSC दो प्रकार के होते है एक BSC Simple और दूसरा BSC Hons तो BSC के प्रकार आपने जाना वही हम यदि बात करे BSC Simple और बीएससी (B.Sc) ऑनर्स के बीच अंतर की तो

BSC Simple तीन साल का कोर्स होता जिसे साधारण graduation के रूप मे माना जाता है वही BSC Hons भी तीन वर्ष की कोर्स होती है पर इसकी वैल्यू Simple BSC से कई ज्यादा होती है.

वही यह साधारण BSC से ज्यादा टफ माना जाता है क्यू की इसमे आपको किसी एक पेपर या फिर कहे विषय को अपने ऑनर्स पेपर के रूप मे चुनना होता जिसके बारे मे आपको ज्यादा पढ़ाया जाता है

और आप उस पेपर मे एक्सपर्ट बन जाते है वही अंतिम ईयर मे आपसे सिर्फ उसी विषय मे सारे पेपर के इग्ज़ैम लिए जाते है.

BSC करने के फायदे

बीएससी से क्या बनते है यह तो हम जान चुके अब हम जानते आखिर BSC के क्या फायदे है –

  • यदि आप BSC पूरा कर लेते है तो आप मात्र तीन वर्षों मे graduate हो जाते है.
  • BSC करने के बाद आप कई तरह के कोर्स मे प्रवेश ले सकते है चाहे वह management के फिल मे हो या Computer Science वही आप यह कोर्स करने के बाद रिचर्च के फील्ड मे भी पढ़ाई कर सकते है.
  • इस कोर्स को करने के बाद आप कई graduate लेवल के पद के लिए आप अप्लाइ कर सकते है चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी.
  • B.Sc कोर्स मे आपको अनेकों विषय अपने पसंद के हिसाब से चुनने का मौका मिलता है जिसमे अपको वसेस जानकारी डी जाती है.
  • BSC एक कोर्स है जिकसी फीस न तो बहुत ज्यादा है और न ही बहुत कम तो इसे सब लोग अफोर्ड कर सकते है.
  • यह कोर्स जयद तर छोटे बड़े सहरों के कॉलेज मे कराया जाता जो अपको घर से बाहर रहने के फिजूल खर्च से बचाता है.
BSC कैसे करे

यदि आप भी BSC करना चाहते है तो इसके लिए आपका 12th पास होना जरूरी है तो आप 12th साइंस स्ट्रीम से पूरा करे जिसमे PCM या PCB सब्जेक्ट का होना अनिवार्य है.

12th मे आचे मार्क्स लाए ताकि आप अच्छे से अच्छे कॉलेज मे प्रवेश पा सकते BSc करने के लिए अपने मन पसंद कॉलेज का चुनाव करे वहाँ प्रवेश प्रक्रिया का पता करे और प्रवेश फॉर्म भर BSC के लिए अप्लाइ करे कुछ कुछ कॉलेज मे आपके 12th के मार्क्स के बेसिस पर अपको पवेश मिल जाता है.

वही कई कॉलेज मे अपको BSC मे admission के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है जिसे पास होने के बाद आप bsc मे admission ले सकते है वही admission लेते समय आप यह सुनिश्चित करे की आप BSC Hons करना चाहते है

या Simple Bsc यदि आप रिसर्च या किसी एक सब्जेक्ट मे रुचि रखते है तो अपनी मनपसंद विषय चुन BSC Hons के लिए आगे बड़े.

BSC के कुछ Top Collage के नाम

तो हम जानते है Top BSC Collage List :

BSC के टॉप प्रवेश परीक्षा

BSc Kya Hota Hai हम जान चुके अप हम जानते है की BSC के लिए टॉप कॉलेज मे admission लेने के लिए भारत मे BSc Top Entrance Exams के नाम क्या है

Bsc कोर्स की तैयारी कैसे करे

यदि आप 12th के बाद बीएससी कोर्स करने की सोच रहे है और इसके लिए आप भारत के बेस्ट कॉलेज मे प्रवेश लेना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले 12th आचे मार्क्स से पास करना होगा।

वही आप 12th के बाद जिस भी किसी विषय मे hons डिग्री लेना चाहते है उस विषय पर विसेस ध्यान दे.

वही बरहवी पास करने के बाद आप पहले से ही घर ओर bsc के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा की जम कर तयारी करे ताकि परीक्षा मे पूछे गए सवालों का आप सही जवाब दे सके।

वही आप पिछले तीन वर्षों का प्रवेश परीक्षा मे पूछे गए प्रसनों को दोहरा कर पढे और सवालों को समझे ताकि ताकि आप परीक्षा मे पूछे गए सवालों के पैटर्न को बड़िया तरीके समझे।

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है

यदि आपके भी दिमाग मे यह सवाल उठ रहा हो की आखिर BSc me kitne subject hote hai तो यह निर्भर करता है की आप BSC कौन से विषय से करने जा रहे है और इस बात पर भी निर्भर करता हिय की बरहवी आपने किस विषय से से पूरा कीया है जैसे की नीचे कुछ कोर्स दिए है उदाहरण के लिए।

  • B.Sc Maths में कौन-कौन से विषय होते हैं?
  1. Physics
  2. Mathematics 
  3. Chemistry

यह बात तो आप जान ही चुके है की BSC कोर्स तीन वर्षों का होता है और यदि आप बीएससी मैथमेटिक्स कोर्स का चुनाओ करते है तो आपको इसमे तीन वर्षों मे से दो वर्ष तीनों विषय को पड़ना होता है।

वही जब आप तीसरे वर्ष मे पहुचते है तो आपको तीनों मे से किसी एक विषय को छोड़ना होता है और यह आप पर निर्भर करता हिय की आप किस विषय को रखना चाहेंगे और और किसे छोड़ना चाहेंगे।

  • B.Sc Bio में कौन-कौन से विषय होते हैं?
  1. Botony
  2. Chemistry
  3. Zoology

जिस तरह मैथ्स मे आपने जाना ठीक उसी प्रकार से B.Sc Bio मे भी आपको पहले दो वर्ष Botony,Chemistry,Zoology पढ़ना होता और आखिरी वर्ष मे आपको किसी एक विषय को छोड़ना होता है।

  • B.Sc Computer Science में कौन-कौन से विषय होते हैं?
  1. Environmental studies
  2. Physics
  3. Data structure
  4. Fundamentals of Computer
  5. Programming in C
  6. Calculus
  7. Advance Calculus
  8. Object oriented programming C++
  9. Differential equations
  10. Software testing
  11. Mathematics
  12. Communication skillsmming C++
  13. Java programming
  14. Computer networking
  15. Software engineering
  16. Graph theory
  17. Theory of matrices
  18. Visual Basic.NET
  19. Relation Database management system
यह एक यूट्यूब वीडियो से जो Ayush Arena नामक यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.
 
Bsc से जुड़े सवालों के जावब (FAQ)

क्या बी.ए के बाद हम बी एस सी कोर्स कर सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल कर सकते है

कया BSC के बाद हम यूपीएससी की परीक्षा मे सामील हो सकते है ?

जी हाँ बिलकू आप BSC और किसी भी स्नातक कोर्स पूरा करने के बाद आप UPSC की परीक्षा को दे सकते है.

सीटेट का दूसरा पेपर BSC वाला बहार सकता है या नहीं?

जी हाँ आप बहार सकते है.

BSC के बाद हम क्या कर सकते है ?

आप BSC कोर्स करने के लिए बहुतों सरकारी प्रवेश परीक्षा मे सामील हो सकते है वही इसके अलावा आप MSC जैसा कोर्स जॉइन कर अपना मास्टर डिग्री पूरा कर सकते है.

क्या BSC के बाद हम टेक्निकल कोर्स कर सकते है ?

जी हाँ आप BSC के बाद MCA और इत्यादि कोर्स को join कर सकते है.

क्या हम BSC के साथ एनसीसी भी कर सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल

Conclusion

मुझे उम्मीद है B.sc क्या है ?/BSC Kya Hai या BSC Kya Hota Hai आपको मालूम हो गया होगा मैंने बड़े ही आसान भाषा मे BSC की जानकारी हिन्दी भाषा मे बताने की कोसिस की है मैंने आपको इस पोस्ट मे यह भी बताया है की BSC Ka Full Form Kya Hai और BSC कैसे करे

यदि अपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसका URL अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

6 replies on “B.sc (Bachelor of Science) क्या है और इसके फायदे ?”

नहीं क्यू की मेडिकल छेत्र में प्रवेश के लिए कम से कम 45% से 50% मार्क्स होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status