Categories
EDUCATION

BED कोर्स क्या है और कैसे करे ?

Bed Kya Hai/Bed Kya Hota Hai/Bed Se Kya Hota Hai आज हम जानेंगे आज इस प्रतियोगिता के दौर मे हर कोई नौकरी के लिए डिग्री पाने के होढ़ मे है ऐसे मे हर किसी के मन मे यह सवाल आता है की आखिर graduation के बाद क्या करे.

यदि आप भी BA, BSC, B.Com इत्यादि से graduation पूरा कर चुके है और आपका सपना एक शिक्षक बनने का है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

क्यों की शिक्षक बनने के लिए आपका Bed होना जरूरी है Bed Kya Hota Hai या Bed se Kya Hota Hai यह हम आगे जानेंगे.

क्यू शिक्षा नीति के नए नियम के अनुसार आगे वर्षों में किसी भी सरकारी विद्यालय मे शिक्षा देने के लिए आपके पास Bed की डिग्री होना अनिवार्य है

वही इस Bed कोर्स को करने के बाद आप शिक्षा के छेत्र मे अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है जिसमें आपको अच्छा खासा वेतन प्राप्त होने की अपार संभावना होती है।

ऐसे मे B.Ed Course Kya Hota hai या B ED Kya Hai आपको जरूर ही मालूम होना चाहिए तो जानते है विस्तार से bed की पूरी जानकारी हिन्दी मे.

BED क्या है ?(What is BED in Hindi)

Bed एक Post Graduation डिग्री कोर्स है जो की पूरे दो वर्षों का होता है इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी स्कूल या कॉलेज मे पढ़ाने के लिए अप्लाइ कर सकते है चाहे वह कोई सरकारी स्कूल हो या फिर गैर सरकारी

वही BED का फूल फॉर्म बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bachelor of Education) होता है इस कोर्स वह छात्र करते है जो अपना भविष्य टीचिंग के फील्ड मे बनाना चाहते हो

इस कोर्स को करने के लिए कोई विसेस विषय से graduation पास करने को जरूरत नहीं होती बल्कि आप किसी भी विषय से ग्रैजवैशन करने के बाद यह बिएड कोर्स को जॉइन कर सकते है।

वही इस कोर्स की सबसे अच्छी बात यह है की अब BED मे कुछ नियमों के बदलाओ के बाद आप BED कोर्स में 12th के बाद भी admission ले सकते है चाहे आपका 12th किसी भी विषय से पूरा हुआ हो

वही यदि आप इस कोर्स को 12th के बाद जॉइन करते है तो इस कोर्स को पूरा करने आपको पूरे चार वर्ष का समय लग जाता है और यदि graduation के बाद करते है तो अपको इसके लिए दो वर्ष देना होता है।

वही यदि आप पहले से ही किसी भी प्रकार के PG कोर्स को कर रखा है जैसे की MA ,MSC ,MBA,MCA इत्यादि तो इसके लिए आपको सिर्फ एक वर्ष का समय लगता है जो छात्रों के लिए काफी आसान होता है.

>BBA कोर्स क्या है ?

Bed कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

जैसा की हमने जाना की बिएड क्या होता है पर यदि हम बात करे की bed करने मे हम कितना समय लग जाता है तो यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप यह कोर्स की किस बेसिस पर कर रहे है

जैसे क्या यह कोर्स आप 12th के बाद करना चाहते या graduation के बाद या भी PG के बाद

यदि आप B.ED 12th के बाद करते है तो इस कोर्स के लिए आपको सीधा BED मे प्रवेश तो मिल जाता है पर इसके लिए आपको पूरे चार वर्ष देने होते है।

वही यदि आप Bed graduation के बाद करते है तो इसके लिए आपको तीन वर्ष का समय देना होता है जिसके बाद आप एक शिक्षक बन सकते वही इस कोर्स को आप पोस्ट ग्रैजवैशन के बाद भी जॉइन कर सकते है जिसमें आपको पूरा एक वर्ष का समय लग जाता है.

Bed के लिए योग्यता (Eligibility for B.Ed course)

BED Kya Hai/b ed kya h हमने जाना यदि हम बात करें इस कोर्स को करने के लिए योग्यता की तो Bed एक ऐसा कोर्स है जिसे किसी भी स्ट्रीम से 12th या Graduation वाले इस कोर्स को जॉइन कर सकते है।

वही इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए बरहवी या graduation में आपके कम से कम 50% मार्क्स से 55% के बीच होना अनिवार्य है।

वही बहुतों कॉलेज मे admission के लिए आपको Entrance Exam देना होता है जिसे पास कर आप बेहतर से बेहतर कॉलेज मे प्रवेश पा सकते है।

>Software Engineer क्या है ?

>DATA Entry क्या है ?

बीएड की फीस कितनी है

यह सवाल बहुतों के दिमाग में आता है की आखिर है b.ed की फीस कितनी है तो बिएड की फीस पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है की आखिर आप किस तरह के कॉलेज मे B.ed के लिए admission लेने जा रहे है।

यदि आप B.ED के लिए B. Ed Entrance Exam Fee की बातरे तो इसकी फीस 200 रुपए से लेकर 500 रुपए के बीच होती है।

और वही यदि हम बात करें इस कोर्स के फीस की तो B. Ed Full-time Course की फीस 5000 रुपए से लेकर 70000 रुपए तक होती है यदि आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसकी फीस सरकारी कॉलेज के मुकाबले ज्यादा ही होती है.

और यदि आप यह कोर्स B. Ed डिस्टन्स लर्निंग प्रोग्राम के द्वारा करते है तो इसकी फीस तीन हजार रुपए से लेकर दस हजार रुपए के बीच होती कुछ जगहों पर थोड़ा ऊंचा भी हो सकता है.

Bed कोर्स मे Age limit क्या है ?

यदि आप Bed कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको बिएड कोर्स की आयु सीमा जरूर पता होना चाहिए तो यदि आप Bed कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है

तो इसके लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होना चाहिए वही किसी भी कॉलेज मे bed के लिए आयु सीमा मे कुछ वर्ष की छूट भी होती है जो आप उस कॉलेज से पता लगा सकते है।

>Computer Science क्या है ?

B.Ed Course के लिए Entrance Exam list

तो Bed कोर्स क्या है यह आपने जाना पर यदि आप bed किसी अच्छे सरकारी या गैर सरकारी कॉलेज से पूरा करना चाहते है तो इसकव लिए आपको कई प्रवेश परीक्षा देना पड़ सकता है

जिसे पा करने के बाद आपके रैंक के हिसाब से आपको कॉउन्सलिंग मे कॉलेज चुनने का मौका मिलता है

तो जानते है हमे bed के लिए कौन-कौन से प्रवेश परीक्षा मे बैठना पड़ सकता है।

B.Ed Entrance Exam List

  • CG Pre B.ed
  • HPU B.ed
  • RIE CEE
  • BHU B.ed
  • MP PRE Bed
  • MAH B.ed CET
  • UP B.ed JEE
  • IGNOU BED
  • AP EDCET
  • TS EDCET
  • BIHAR B.Ed CET
  • Rajasthan PTET
  • MAH Integrated B.ed -M.ed CET
  • MAH B.A/B.Sc B.ED CET
  • GUBEDCET
  • Bihar Integrated B.ed CET
  • Dibrugarh University B.Ed CET
  • IPU CET
  • GLAET
  • TUEE
  • DU B.Ed
Bed Course की Syllabus क्या है

BED Kya Hota Hai यह हमने जाने बिएड कोर्स में तीन वर्षों का होता है जिसमें प्रत्येक वर्ष में दो सेमेस्टर लिए जाते है तो जानते है BED की syllabus क्या है।

  • Bed Course Syllabus List
  • Bed Semester-1&2 Syllabus
Semester-1/Bed SyllabusSemester-2/ /Bed Syllabus
Gender School And SocietyCreating An Inclusive School
Drama And Art In EducationAssessment for Learning
Department of Elective 1Department of Elective 3
Department of Elective 2Department of Elective 4
Childhood And Growing UpDepartment of Elective 5
Critical Understanding of ICTDepartment of Elective 6
Teacher as a CounsellorLanguage Across the curriculum
Learning And Teaching- PracticalInternship
Bed Semester-1 syllabus
  • Bed Semester-3&4 Syllabus
Semester-3Semester-4
Department of Elective 5Understanding Disciplines And Subjects
Department of Elective 6Current Affairs
Learning Resource ProjectUnderstanding the Self
Service LearningKnowledge And Curriculum
Internship-IReasoning Ability
Contemporary India And Education
Department of Elective 7
Workshop on Life Skills
Workshop on School Management
Bed Semester-3&4 Syllabus
B.ed कोर्स Subject लिस्ट
  • Teaching of Hindi
  • Teaching of English
  • Teaching of Sanskrit
  • Teaching of Punjabi
  • Teaching of Urdu
  • Teaching of Geography
  • Teaching of History
  • Teaching of Integrated Science
  • Teaching of Physics
  • Teaching of Chemistry
  • Teaching of Biology
  • Teaching of Economics
  • Teaching of Mathematics
  • Teaching of Social Sciences
  • Teaching of Business Studies
  • Teaching of Political Science
  • Teaching of Home Science
  • Teaching of Accountancy
BED कोर्स कैसे करे

जानते है Bed कैसे कर सकते है

  • 12th पास करे

यदि आपने शुरुवात से ही टीचिंग यानि शिक्षा के छेत्र मे अपना करियर बनाने का सोच लिया है तो इसके आप मैट्रिक के बाद अपना मनपसंद विषय का चुनाओ करें जिसमें आप आगे छात्रों को शिक्षा प्रदान करना चाहते है।

वही +2 मे उस विषय पर सुरू से ही अपनी मजबूत पकड़ बना कर रखे और 12th अच्छे मार्क्स से पास करे.

वही यदि आप 12th के बाद सीधा bed में admission लेना चाहते है तो आपके लिए यह भी विकल्प खुला है जहां आप सीधा बरहवी के बाद ही Bed में प्रवेश ले सकते है जिसमें आपको चार वर्ष देने होते है।

  • Graduation पूरी करे

12th पास करते ही अपने पसंदीदा विषय को चुनते हुए graduation पूरी करें graduation में बहुतों कोर्स सामील होते जिसे आप अपने मन मुताबिक चुन सकते वही इसे पूरी करने आपको तीन से चार वर्ष का समय लगता है।

वही आप जिस भी विषय के शिक्षक बनना चाहते है उस विषय पर विसेस ध्यान डे एवं graduation 50% से 55% कम से कम मार्क्स लाने का कोशिश करें वही इससे ऊपर मार्क्स लाते है तो यह आपके लिए और बढ़िया होता है.

  • Bed प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरे

Graduation पूरी करते है ही B.ED के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा की फॉर्म का पता है करें एवं सही समय पर इसकी तयारी करे प्रवेश परीक्षा मे बैठे और इस परीक्षा को पास करें

प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद आपको कई सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेज मे प्रवेश लेने का मौका मिलता है जिसे आप अपने मन मुताबिक कॉलेज का चुनाओ कर सकते है.

  • Bed कॉलेज मे admission ले

प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अपने हिसाब से सही कॉलेज का चुनाओ कर admission की प्रक्रिया पूरी करें एवं क्लास शुरू करें वही यदि आप प्रवेश परीक्षा मे नहीं बैठना चाहते है तो देश में कई ऐसे कॉलेज है जो मेरिट के आधार पर आपका admission स्वीकार कर लेते है वहाँ अप्लाइ करें.

  • जॉब करते के साथ Bed करे

याद आप पहले से कही पर जॉब कर सकते है तो आपको Distance Education का सहारा लेकर Bed कोर्स को पूरा कर सकते है जहां आप बिना रेगुलर क्लास किए भी B.ED की डिग्री पूरी कर सकते है

और डिस्टन्स लर्निंग कोर्स की वैल्यू भी रेगुलर के बराबर होती है जोनों मे मान्यता में कोई भी अंतर नहीं होता है आप यह निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है की आप कौन से मोड को चुनना चाहते है.

>इंजीनियरिंग क्या है ?

>Btech कोर्स क्या है ?

B.Ed Course के बाद कितनी वेतन मिलती है ?

बिएड क्या होता है हमने जाना पर आपके मन मे भी यदि यह असमंजहस है आखिर bed कोर्स करने के बाद हमारी सैलरी कितनी होगी तो यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप किसी प्रकार संस्था में अपनी सेवा प्रदान कर सकते है.

सीधी भाषा मे बात करें तो यह निर्भर करता है की bed कोर्स आपने किस कॉलेज से पूरा किया है और आप किस तरह के कॉलेज मे सिक्षक के रूप में कार्य कर सकते है क्या वह कॉलेज कोई सरकारी संस्था है या भी छोटा मोटा कोई कॉलेज

आपके पास स्किल क्या है और bed के दौरान आपने क्या कुछ सीखा है ओर फिर भी यदि हम बात करें B.ED के बाद वेतन की तो इसमें आपकी सुरुवाती वेतन 15000 रुपए प्रति माह से 30000 रुपए प्रति माह तक हो सकती है.

वही यदि आप किसी बड़े सरकारी संस्था में जॉब करते है तो आपकी वेतन 25000 प्रति माह से शुरू होकर 65000 रुपए प्रति माह के बीच हो सकती है.

वही ज्यादा स्किल होने पर आपकी वेतन इससे भी ज्यादा हो सकती है तो बिएड कोर्स की पूरी जानकारी हिन्दी आपको मिली आगे थोड़ा और जान लेते है bed से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में.

B-ED कोर्स के फायदे
  • यदि आप शुरू से टीचिंग फील्ड मे कार्य करना चाहते है तो बिएड आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
  • bed कोर्स आप डिस्टन्स और रेगुलर दोनों बेसिस पर कर सकते है।
  • इस कोर्स को सीधा 12th के बाद भी जॉइन कीया जा सकता है।
  • Bed करने के बाद आप बहुतों सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय या कॉलेज में शिक्षक के रूप में कार्य के लिए अप्लाइ कर सकते है।
  • Bed कोर्स करने के बाद आपको अच्छे से अच्छा वेतन वाले नौकरी के अवसर प्राप्त होते है।
  • इस कोर्स के बाद आप खुद का स्कूल या कोचिंग की शुरुवात कर सकते है जहां आप खुद भी शिक्षा दे सकते है ।
  • आपको आपने मनपसंद विषय में छात्रों को पढ़ने का मौका प्राप्त होता है।
  • यदि आप आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप बिएड के बाद Med जैसा कोर्स कर सकते है.
बीएड करने के बाद क्या करें (What to do after doing B.Ed.)

यह सवाल बहुतों के दिमाग में आता है की आखिर हम B.ed के बाद हम आगे क्या करें तो बिएड एक ऐसा कोर्स है जिसके बाद आप अनेकों पद के लिए अप्लाइ कर सकते है।

आप बिएड के बाद आप आस पास के किसी कॉलेज में अपने विषय के टीचर के जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है वही इसके साथ ही आप अपना खुद का कोचिंग या इंस्टिट्यूट सुरू कर सकते है।

और कई सरकारी विद्यालय मे पढ़ाने के लिए फॉर्म फिल कर सकते है और यदि आप B.ed के बाद भी पढ़ाई जारी रखना चाहते है

तो आप M.ed ,MA, M.Phil जैसे कोर्स के लिए अप्लाइ कर सकते है वही मास्टर डिग्री लेने के बाद आप PHD जैसे कोर्स भी आगे कर सकते है जिससे आपका भविष्य सुनहरा हो सकता है.

B.ED के बाद टीचर कैसे बने

बहुतों लोग है जो यह तो जानते है की बिएड कोर्स क्या होता है पर bed के बाद टीचर कैसे बने यह नहीं पता होता यह एक आम बात है पर इसके बारे मे हमे जरूर पता होना चाहिए तो जानते है।

यदि आप बिएड कोर्स कर लेते है तो इसके बाद अपको सरकारी शिक्षक बनने के लिए TET के प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है यह परीक्षा राज्य स्तर और सेंट्रल लेवल दोनों ही तरह के प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते है।

यदि आप देश में कही भी टीचर के लिए निकले वैकन्सी के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो इसके लिए आपको Central Teacher Eligibility Test (CTET) की परीक्षा पास करनी होती है

जिसके बाद आप देश के किसी भी राज्य मे शिक्षक के लिए निकले आवेदन के लिए अप्लाइ कर सकते है।

वही यदि आप किसी विशेष राज्य में ही जॉब करना चाहते तो उस राज्य द्वारा लिए जारे रहे प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है वही राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा को हम State Teacher Eligibility Test (STET) के नाम से जानते है।

यह प्रवेश परीक्षा हर राज्य समय समय पर निकलते रहती है जैसे बिहार में यह Bihar Secondary Teachers Eligibility Test ठीक इसी तरह उत्तर प्रदेश एस टेट ,राजस्थान STET इत्यादि राज्य के प्रवेश परीक्षा आप दे सकते है।

वही आप जिस भी राज्य के STET प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद आपको उस राज्य में शिक्षक के लिए निकले आवेदन के लिए अप्लाइ कर सकते है।

Bed Top Collage के लिस्ट
  • Lady Shri Ram College for Women (LSR), New Delhi
  • Kasturi Ram College Of Higher Education, New Delhi
  • Delhi University (DU), New Delhi 
  • Kalinga University ,Raipur
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University (GGSIPU), New Delhi
  • Jamia Millia Islamia (JMI),New Delhi
  • Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
  • Lovely Professional University (LPU), Jalandhar
  • Calicut University (CU), Calicut
  • Amity University ,Lucknow
बी एड करने के बाद जॉब
  • सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल टीचर
  • शिक्षा परामर्शदाता
  • स्कूल असिस्टेंस टीचर
  • प्राइमेरी विद्यालय शिक्षक
  • एलीमेंट्री स्कूल टीचर
  • सलाहकार
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसियां
  • स्कूल प्रिन्सपल
  • प्रशासक
  • सहायक डीन
यह वीडियो Quick Support नाम के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है।
Conclusion

मुझे उम्मीद है Bed Kya Hai/Bed Kya Hota Hai/Bed Se Kya Hota Hai आपको अच्छे से समझ आ गया होना मैंने बड़े ही आसान शबद्धों मे आपको बिएड की पूरी जानकारी हिन्दी मे देने की कोसिस की

इस पोस्ट मे आपने जाना की बिएड कैसे करे और बिएड कोर्स के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा के नाम वही यदि आपको यह BED क्या है जानकारी पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे सहरे जरूर करे धन्यबाद।

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status