Categories
EDUCATION

BBA कोर्स क्या है और कैसे करे ?

BBA क्या है ?/BBA Kya Hai/BBA Kya Hai Hindi Me Jankari आज हम जानेंगे यदि आप 12th में है या इन्टर पास कर चुके है तो आपने graduation करने का जरूर सोचा होगा क्यू की आज वक्त बदल चुका है

लोग अपने जीवन में पढ़ाई को खूब अहमियत देने लगे है क्यू की छात्रों को पता है की पढ़ाई ही उनके करियर को सुनहरा बना सकता है.

ऐसे में यदि आप 12th में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई किया है तो इन्टर पास करने के बाद आपको दो विकल्प ज्यादा सुनने को मिलता है हम BA कर ले या फिर B.Com क्यू की यह दोनों कोर्स भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय है.

पर इसके अलावा एक कोर्स कोर्स भी है जिसे आजकल बहुत ज्यादा पसंद कीया जा रहा है जिसका नाम है BBA.बीबीए कोर्स को पूरा कर आप मार्केटिंग के फील्ड में अपना करियर बना सकते है.

ऐसे में BBA Kya Hai या BBA Kya Hota Hai हमें जरूर पता होना चाहिए तो जानते है विस्तार से BBA कोर्स की जानकारी हिन्दी में.

BBA क्या है ? (What is BBA in Hindi)

BBA का पूरा नाम Bachelor of business administration होता है जो की पूरे तीन वर्षों का एक graduation डिग्री है इस कोर्स में पूरे 6 समेस्टर होते है जिसमें आपको Business से जुड़े अलग अलग विशेष जानकारी पढ़ाया जाता है.

इस कोर्स को आप किसी भी स्ट्रीम से 12th के बाद जॉइन कर सकते है वही इस कोर्स को करने के बाद आप बिजनस से जुड़े छेत्र मे एक अच्छी सैलरी के साथ जॉब पा सकते है.

वही यदि आप Business Management में मास्टर डिग्री चाहते है तो इस कोर्स के बाद आप MBA भी कर सकते है वही इस कोर्स में हमें Business Management ,Marketing , Entrepreneurship , Human Resources ,Accounting ,Applied Statics , Business Communication इत्यादि से जुड़े जानकारी आपको पढ़ाया जाता है जो आपको एक बेहतर जॉब पाने में आपकी मदद करता है.

वही इस कोर्स को आप भारत में अनेकों जगह से कर सकते है यह कोर्स भारत मे काफी लोकप्रिय कोर्स है खास कर के कॉमर्श के छात्रों के लिए जिसे छात्र आजकल काफी पसंद कर रहे है.

>M.Com क्या है ?

  • BBA Course Highlights
FeaturesDetails
Course nameBBA
Full formBachelors of Business Administration
Course levelUndergraduate
Types of BBAFull-time BBA, Part-time BBA, Distance/ Correspondence BBA, Online BBA
BBA course feeINR 50,000 to INR 2 lakh and above
Admission processEntrance/Merit-Based
Top BBA entrance examsDU JAT,IPMAT, UGAT, SET, IPU CAT, NPAT
Course Duration3 Years
Top BBA specialisationsSales and Marketing, Finance, HR, Entrepreneurship
Average salaryINR 3 LPA – INR 8 LPA
BBA Course full Details

>MA कोर्स क्या है ?

>MSC कोर्स क्या है ?

BBA के लिए योग्यता

क्यू की यह कोर्स एक Undergraduate कोर्स है इस लिए अन्य किसी भी graduate डिग्री की तरह इस कोर्स में भी आप 12th के बाद ही प्रवेश ले सकते है और सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए कोई विशेष स्ट्रीम की जरूरत नहीं आप चाहे 12th में किसी भी स्ट्रीम से पास हो आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है.

क्यू की अक्सर छात्रों का यह सवाल रहता है लो क्या हम साइंस से बारहवी है जो bba कर सकते है (can a science student do bba after 12th) तो हाँ आप कर सकते है

वही इस कोर्स में admission लेने के लिए आपका 12th मे कम से कम 45% मार्क्स होना चाहिए वही कसी कसी कॉलेज मे आपको इससे ज्यादा भी मार्क्स माँगा जाता है तो कोशिश करें 12th में अच्छा मार्क्स आए.

इसके अलावा आपको कई अच्छे कॉलेज में admission लेने के लिए Under Graduate Entrance Test भी पास करना होता है जिसके लिए आप किसी इंस्टिट्यूट से तयारी कर सकते है.

>BSC कोर्स क्या है ?

>Data Entry क्या है ?

BBA की फीस कितनी है ?

BBA Kya Hai यह हमने जाना पर यदि हम बात करें की BBA कोर्स की फीस कितनी है या फिर बीबीए करने में कितना पैसा लगेगा?

तो मै आपको बता दु की यदि आप किसी भी प्रवेश परीक्षा द्वारा कोई सरकारी BBA कॉलेज में admission लेते है तो इसमें आपकी फीस प्राइवेट से कम होती है.

वही आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज से BBA कोर्स करते है तो इसकी फीस 50000 प्रति वर्ष से लेकर 2 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है और यदि आप BBA IGNOU से करते है तो इसकी फीस IGNOU में 60000 तक हो सकती है.

>Computer Science क्या है ?

>इंजीनियरिंग क्या है ?

BBA कोर्स के प्रकार

बीबीए कोर्स करने के भी कई प्रकार होते यानि bba कोर्स के लिए कई मोड उपलब्ध है जैसे :

  1. BBA Full-time
  2. BBA Part-Time
  3. BBA Integrated Courses
  • BBA Full-time

यह कोर्स एक रेगुलर कोर्स है जिसमे आपको रेगुलर क्लास जॉइन करना होता है इसमें इस कोर्स में Admission लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करना होता वही बहुतों कॉलेज आपके बारहवी के मार्क्स के बेसिस पर आपका admission स्वीकार कर लेते है.

  • BBA Part-Time

यह कोर्स उन छात्रों के लिए बड़िया है जो 12वी के बाद कही जॉब करते है या फिर वह रेगुलर क्लास नहीं जॉइन कर सकते है वह देश के किसी भी कोने से घर बैठ कर अपनी bba की पढ़ाई कर सकते है

इस कोर्स को हम डिस्टन्स एजुकेशन के नाम से भी जानते है वही इसकी फीस BBA Full-time के मुकाबले काफी कम होती है बात करे BBA Part-Time के फीस की तो यह 40000 रुपए से लेकर 60000 रुपए तक होती है.

  • BBA Integrated Courses

Integrated Courses कोर्स का नाम तो आप सब ने जरूर सुना होगा जिसे अपको दो डिग्री एक साथ मिलती है इस कोर्स मे आप BBA और MBA एक साथ पूरा कर सकते है

वही इस कोर्स को पूरा करने मे अपको 5 वर्ष का समय लगता है जिसे पूरा कर आप अच्छे से अच्छा जॉब प्राप्त कर सकते है.

>Btech कोर्स क्या है ?

>MCA क्या है ?

BBA कोर्स की Subjects लिस्ट

यह कुछ विषय के नाम है जो अपको bba के दौरान पढ़ना होता है और

BBA me kitne subject hote hai/
बीबीए में कितने विषय होते हैं?

  • Essentials and Principles of Management
  • Business Economics
  • Management Accounting
  • International Marketing
  • Statistics
  • E-Commerce
  • Sales and Distribution
  • Business Mathematics
  • Security Analysis
  • Marketing Management
  • Corporate Planning
  • Production and Material Management
  • Human Resource Management
  • Organizational Behavior
  • Operations Research
  • Industrial Relations
  • Accounting- Management and Financial
  • Personnel Management
  • Strategic Management
  • Business Finance
  • Environmental Management
  • Entrepreneurship
  • International Business Management
  • Commercial Bank  Management
BBA की Syllabus लिस्ट

BBA कोर्स क्या है आपने जाना अब हम जानते है BBA में हमें किस समेस्टर में क्या पड़ना होता है यानि BBA course syllabus in Hindi.

  • BBA 1st & 2nd Semester list
BBA Semester – 1BBA Semester -2
Principles of ManagementEffective Communications
MicroeconomicsMacroeconomics
Financial AccountingIndia Socio-Political Economics
Quantitative techniques – ICost Accounting
Quantitative Techniques – IIEnvironmental Management
Essentials of ITPrinciples of Marketing
BBA 1st & 2nd Semester list
  • BBA 3rd & 4th Semester list
BBA Semester-3BBA Semester-4

Management Accounting
Human Behavior & Ethics at Workplace
Human Resource ManagementConsumer Behavior & Services Marketing
Financial ManagementIndian Economics in Global Scenario
Direct Tax & Indirect TaxBanking & Insurance
Business AnalyticsOperations Research
Business LawCustomer Relationship Management
BBA 3rd & 4th Semester list
  • BBA 5th & 6th Semester list
Semester – 5Semester – 6
Finance ElectivesAdvanced Financial Management
Marketing ElectivesInternational Business & EXIM
Strategic ManagementOperations & Supply Chain Management
Financial Statement AnalysisResearch Methodology
Finance ElectivesEntrepreneurship & Business Plan
BBA 5th & 6th Semester list

Note – यह जरूरी नहीं की सारे ही कॉलेज मे आपको हुबहु syllabus देखने को मिले इनमे कुछ बदलाओ हो सकते है.

कोर्स के अनुसार बीबीए के विषय

BBA कोर्स में कई प्रकार के कोर्स होते है जिसमें विषय अलग-अलग होते है तो हम जानते कोर्स के हिसाब से विषय के नाम

  • BBA Finace Subjects
Semester-ISemester-II
Principles & practice of ManagementProfit Planning & Control
Financial AccountingBusiness Environment
Business EconomicsBusiness Mathematics
Business CommunicationEnvironmental Management
Business LawManagement Accounting
Computer ApplicationOrganizational behaviour
Semester-IIISemester-IV
Marketing ConceptsResearch Methodology
Manpower ManagementIndustrial Law
Business StatisticsOperations Research
Business Finance-ISales & Distribution Management
Production MethodsOffice Management
Computer ApplicationBusiness Finance-II
Semester-VSemester-VI
Management Information SystemCorporate Planning & Strategic Management
Advertising & Public relationsFinancial Institutions and Markets
Summer Training reportMarketing of Services
Indian EconomyInternational Marketing
Human Resource DevelopmentComprehensive Viva-Voce
Banking Law & PracticeEntrepreneurial Development
BBA Finace syllabus
  • BBA एलएलबी विषय के नाम/BBA LLB Subjects
Semester ISemester II
English-IEnglish-II
मोटर वाहन अधिनियम और उपभोक्ता संरक्षण कानून सहित अपकृत्य कानून Iमोटर वाहन अधिनियम और उपभोक्ता संरक्षण कानून सहित अपकृत्य कानून II
Accounting IAccounting II (Corporate Accounts)
व्यापार संगठन के मूल तत्वव्यवसाय प्रबंधन के सिद्धांत और व्यवहार
Jurisprudenceप्रबंधकीय अर्थशास्त्र
Semester IIISemester IV
Special ContractLaw of Crimes Paper I: Penal Code
Constitutional Law IConstitutional Law 2
मात्रात्मक तकनीकसंगठनात्मक व्यवहार
प्रभावी संचार कौशलव्यापार और प्रबंधकीय संचार
Family Law IFamily Law 2
Semester VSemester VI
Law of Crimes Paper II: Criminal Procedure Code ILaw of Crimes Paper III: Criminal Procedure Code II
Property Lawपर्यावरण कानून
Company Law ICompany Law II
कॉर्पोरेट प्रशासन और वित्तमानव संसाधन और कुल गुणवत्ता प्रबंधन
प्रशासनिक कानूनकराधान कानून के सिद्धांत
निम्नलिखित में से किसी एक को चुनें: संस्कृत,स्पेनिश,हिंदी,मराठी,जर्मन,फ्रेंच.निम्नलिखित में से किसी एक को चुनें: संस्कृत,स्पेनिश,हिंदी,मराठी,जर्मन,फ्रेंच.
Semester VIISemester VIII
सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय विधिसाक्ष्य का कानून
सिविल प्रक्रिया संहिता और सीमा अधिनियम-Iसिविल प्रक्रिया संहिता और सीमा अधिनियम-II
इनमें से दो चुनें:
विलय,अधिग्रहण टैरिफ और व्यापार,बैंकिंग कानून पर सामान्य समझौता बीमा कानून
इनमें से दो चुनें:
सूचना और प्रौद्योगिकी,अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तबौद्धिक संपदा में व्यापार,अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और अर्थशास्त्र
Semester IXSemester X
श्रम और औद्योगिक कानूनपेशेवर नैतिकता और पेशेवर लेखा प्रणाली
Alternative Dispute Resolution (Clinical Course II)Moot Court Exercise and Internship (Clinical Course IV)
Drafting, Pleading and Conveyance (Clinical Course I)Projects and Presentation
इनमें से कोई एक चुने:
Investment,LawTrade and Services Immigration
BBA LLB Syllabus/Subjects
BBA Entrance Exam की लिस्ट

यदि आप BBA किसी भी अच्छे से कॉलेज से पूरा करना चाहते है तो आपको इसके लिए प्रवेश परीक्षा देना होता है तो हम जानते है हमे BBA के लिए कौन-कौन से प्रवेश परीक्षा लिए जाते है.

  • DU JAT
  • IPU CAT
  • NPAT
  • SET
  • AIMA UGET
  • NMIMS NPAT
  • GGSI PUSET BBA
  • IPMAT
  • JIP MAT
  • BUMAT
BBA की टॉप कॉलेज लिस्ट

अब जानते है भारत मे BBA कोर्स के लिए कुछ टॉप कॉलेज के लिस्ट के बारे मे जहां प्रवेश लेकर आप अपना भविष्य सवार सकते है.

BBA Top Collage List

  • Indian Institute of Management (IIM), Indore
  • Keshav Mahavidyalaya, Delhi University
  • Indian Institute of Management (IIM), Rohtak
  • Anil Surendra Modi School of Commerce, NMIMS University, Mumbai
  • Symbiosis Centre for Management Studies, Pune, Symbiosis
  • IFIM College, Bangalore (International)
  • Jai Hind College, Mumbai University University
  • Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi University
  • IMS University Campus, Ghaziabad
  • DDU College, Delhi University
  • UPES University Dehradun
  • Indian Institute of Management (IIM) Jammu
  • Indian Institute of Management (IIM) Ranchi 
  • Indian Institute of Management (IIM) Bodh Gaya
  • Institute of Management, Nirma University, Ahmedabad
  • HR College of Commerce and Economics, Mumbai University
  • Mithibhai College, Mumbai University
  • XUB Bhubaneswar
  • NU ,अहमदाबाद
BBA के लिए टॉप विदेशी विश्वविद्यालय

यदि आप BBA कोर्स विदेश से करने की ईकछा रखते है तो यह कुछ Top foreign university for BBA की लिस्ट है जहा से आप यह कोर्स कर सकते है।

  • Harvard University
  • Heriot-Watt University
  • Copenhagen Business School
  • RMIT University
  • Coventry University
  • University of London
  • Memorial University of Newfoundland
  • National University of Singapore
  • Victoria University
  • Bocconi University
  • University of Oxford
  • Texas State University
BBA कोर्स कैसे करे

BBA Kya Hota Hai यह जानने के बाद यदि हम बात करे आखिर बीबीए कैसे करे तो यदि आप बीबीए कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले 12th किसी भी स्ट्रीम से पास करे वह भी कोसिस करे अच्छे मार्क्स से ताकि अच्छे कॉलेज मे मार्क के वजह से आपको न छाटा जाए

वैसे तो BBA कोर्स को किसी भी स्ट्रीम से 12th पास कीये स्टूडेंट प्रवेश ले सकते है पर यदि आप BBA मे भतर पकड़ बनाना चाहते है तो 12th कॉमर्स स्ट्रीम से पूरा करे ताकि आपको BBA के syllabus मे कोई परेसानी का सामना न करना पड़े.

बरहवी पास करने के बाद BBA के लिए प्रवेश परीक्षा दे जैसे SET ,NPET , IPU CAT , DU JAT इत्यादि जिसके लिए आपको पहले से ही तयारी करनी पड़ती है ताकि आप परीक्षा आसानी से पास कर सके और बेहतर रैंक प्राप्त कर अच्छे से अच्छा कॉलेज मे प्रवेश पा सके

वही इसके आलवा यदि आप प्रवह परीक्षा नहीं देना चाहते है तो भारत के किसी भी अच्छे कॉलेज जो सीधा मार्क्स के बेसिस पर Admission स्वीकार करते हो उन कॉलेज मे admission के लिटीए अप्लाइ करे.

>PGDCA क्या है ?

>BCA क्या है ?

BBA के बाद जॉब और वेतन

बीबीए कोर्स क्या है हिन्दी मे यह जाने के बाद आपको यह तो पता चल ही गया होगा की इस कोर्स को करने के बाद आपकी जॉब बिजनस और मार्केटिंग से जुड़े फील्ड मे लगता है तो हम जानते कुछ BBA Job field के नाम

  • BBA Job Profile
Job ProfileAverage Salary in INR
Business Development Executive3 LPA
Travel & Tourism Manager3.5 LPA To 5 LPA
Executive Assistant2.5 LPA To 3 LPA
Event Manager4 LPA To 6 LPA
Marketing Executive5 LPA To 8 LPA
Account Manager4 LPA
Brand Manager4 LPA To 5 LPA
Human Resource Manager6 LPA
Financial Analyst4LPA
Field sales Executive2.5 LPA
BBA Job Profile & Salary

>CA क्या है और कैसे बने ?

BBA की सैलरी कितनी होती है ?

BBA ki salary kitni hoti hai यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह के कंपनी में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है क्या वह कंपनी एक MNC कंपनी है या फिर लोकल बड़े बड़े कंपनी अपने इम्प्लॉइ को अच्छी खासी वेतन देते है

पर इसके लिए उनकी जॉब देने की प्रक्रिया काफी हार्ड होती है वही आप किस कॉलेज से पास आउट है आपके मार्क्स क्या है आपके पास उस जॉब के लिए स्किल क्या है

इत्यादि वैसे फिर भी हम एक नजर BBA के बाद वेतन पर डाले तो आपको BBA के बाद 2.5 लाख प्रति वर्ष से लेकर 6 लाख प्रति वर्ष तक के बीच वेतन की जॉब आराम से मिल ही जाती है.

>डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

>Hotel Management क्या है ?

BBA करने के फायदे

BBA karne ke Fayde तो बहुतों है जिनमे से कुछ के बारे मे हम जानते है

  • BBA का सबसे बड़ा फायदा यह की आप चाहे किसी भी स्ट्रीम से 12th पास कीये हो आप BBA कोर्स कर सकते है.
  • इस कोर्स को करने के बाद आप MBA कर सकते है जिससे आपकी वैल्यू और ज्ञान दोनों डबल हो जाती है जिससे आपको एक अच्छा जॉब प्राप्त होता है.
  • यदि आप Business और मार्केटिंग के छेत्र मे अपना करीयर बनाना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है.
  • इस कोर्स को हम डिस्टन्स से भी घर बैठे पूरा कर सकते है वही यह कौर भारत मे बहुतों छोटे बड़े सहर के कॉलेज मे कराया जाता है.
BBA के बाद क्या करे

BBA कोर्स क्या है यह हमने जाना पर बहुतों के मन में यह सवाल जरूर आता है की आखिर हम BBA के बाद क्या करें तो मै आपको बता दु आप bba कोर्स को पूरा करने के बाद अपने छेत्र मे जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है ऐसे बहुतों आईटी या business से जुड़े कंपनी है जिसमें आप जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है

वही इसके साथ ही आप SSC MTS की तयारी भी कर सकते है यदि नहीं ऐसे बहुत गवर्नमेंट सर्विस की फॉर्म को आप भर सकते है जहा आपको नौकरी मिलने की आसार है

वही यदि आप आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप MBA कोर्स जरूर जॉइन करे ताकि आपके पास मास्टर डिग्री हो और आप ज्यादा वेतन वाली जॉब को पा सके.

वह कोर्स जो हम बीबीए के बाद कर सकते है ?

BBA करने से क्या होता है?

यदि आप BBA कोर्स करते है तो सबसे पहले तो आप एक स्नातक छात्र कहलाते है वही इसके साथ ही इस कोर्स को करने ही आपको मार्केटिंग और मैनेजमेंट की अच्छी समझ हो जाती है जिसके मदद से आप एक बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकते है।

वही इसके साथ ही आप अपना खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते है और यदि आप आगे पढाई जारी रखना चाहते है तो आप मास्टर डिग्री भी पूरा कर सकते है जिसके लिए एमबीए एक प्रससिद्ध कोर्स माना जाता है।

यह एक यूट्यूब चैनल है जो GyanRoof नाम के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.
BBA से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

BBA का पूरा नाम क्या है ?

BBA का पूरा नाम Bachelors of Business Administration होता है ।

BBA कितने साल का कोर्स है?

यह कोर्स एक स्नातक लेवल का कोर्स है जिसमे पूरे छः सेमेस्टर सामील होते है वही इस कोर्स को पूरा करने में तीन वर्ष का समय लग जाता है।

क्या मैं 12वीं के बाद BBA कर सकता हूं?

जी हाँ बिल्कुल आप BBA 12th के बाद स्नातक डिग्री के लिए BBA कोर्स के लिए प्रवेश ले सकते है।

क्या मैं 12वीं कक्षा मैथ्स विषय से किए बिना बीबीए कर सकता हूं?

जी हाँ बिल्कुल आप 12th में बिना गणित विषय के रहते BBA कोर्स कर सकते है।

बीबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

BBA एक स्नातक कोर्स है जिसमें 20 से अधिक विषय शामिल है जैसे की Business Economics,Management,Accounting,International,Marketing,Statistics,E-Commerce,Sales and Distribution etc.

Conclusion

मुझे उम्मीद है BBA कोर्स क्या है ?/BBA Kya Hai/BBA Kya Hai Hindi Me Jankari आपको अच्छे से समझ आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान भाषा मे आपको BBA की जानकारी हिन्दी मे देने को कोसिस की है पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे धन्यबाद.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

6 replies on “BBA कोर्स क्या है और कैसे करे ?”

BBA कोर्स करने के लिए बहुत बढ़िया पोस्ट। ऐसे ही वैल्यू वाले पोस्ट शेयर करते रहिए

Nyc post sir
Sir jis tarah aap jankari dete hai
Uss tarah agar sabhi log jankari de tab to sabhi logo ka help ho paye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status