Categories
technology

Antivirus क्या है और कैसे काम करता है ?

Antivirus क्या है ?/Antivirus Kya Hai (What is Antivirus In Hindi) यह आज हम जानेंगे दोस्तों आज कल के समय मे Computer और Laptop का महत्व किसी भी ऑफिस या इंस्टिट्यूट मे बहुत बड़ चुका है.

आज प्रति दिन कंप्युटर के मदद से न जाने कितने रुपए इंटरनेट के जरिए ट्रांसफर कीये जा रहे है इसके अलावे आज लोग अपनी हर पर्सनल डेटा ,फाइल ,फ़ोटोज़ ,वीडियोज़ ,रखते है.

ऐसे एक सवाल जरूर आता वह सवाल है कंप्युटर के सॉफ्टवेयर तथा डेटा की सुरकछा की क्यू एक वायरस अटैक आपके पूरे कंप्युटर सीस्टम मे सेंध लगा सकता है.

और इस वायरस से बचने के लिए उपयोग कीया जाता है Antivirus Software जो हमारे कंप्युटर मे आने वाले वायरस को डिटेक्ट करता है ऐसे मे Antivirus क्या है ?/Antivirus Kya Hota Hai या फिर Antivirus Software का काम क्या है यह जानना हमारे लिए जरूरी हो जाता है तो जाने Antivirus Software क्या है हिन्दी मे.

एंटिवाइरस क्या है ?(What is Antivirus In Hindi)

एंटिवाइरस एक सॉफ्टवेयर होता है जिसका काम सिस्टम मे मौजूद Virus अथवा Malware को खोज उसे मिटाना होता है यह Antivirus कंप्युटर मे किसी भी Corrupt डेटा को आने से रोकता तथा हमे उसकी जानकारी अलर्ट संदेश के रूप मे दे देता है.

वही यदि हमारे कंप्युटर मे एंटिवाइरस न हो तो हम कंप्युटर मे जो भी इनपुट डिवाइस जैसे पेन ड्राइव या इंटरनेट से किसी गलत प्रकार से वायरस से इन्फेक्टिड फाइल डाउनलोड करले हमे पता भी नहीं लगेगा और यह वायरस हमारे कंप्युटर मे मौजूद डेटा को बरवाद यानि Corrupt करदेगा.

इसके अलावे हमारा कंप्युटर उनवांटेड वायरस से भरे डेटा के वजह से स्लो हो जाने का डर रहता है इस सभी परेसनियों से बचने के लिए बनाया जाता है Antivirus Software जो हमारे कंप्युटर को समय-समय पर स्कैन कर उसमे खराब डेटा यानि infect files का पता लगा कर उसे Delete कर देता है.

>iOS क्या है ? जाने

>Android क्या है ? जाने

एंटीवायरस के उदाहरण

>5 एंटीवायरस के नाम

  • McAfee Totak Protechtion

एंटीवायरस कैसे काम करता है ?

यह बहुत ही रोचक जानकारी है की आखिर एंटीवायरस वायरस को कैसे निकालता हैं या Computer में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर काम कैसे करता है तो मै आपको बता दु की

जब आप किसी भी एंटिवाइरस को अपने कंप्युटर सीस्टम मे इंस्टॉल करते है तब एंटिवाइरस अपना काम करना चालू कर देता है.

यानि जब आप अपने कंप्युटर मे एंटिवाइरस स्टोर करते तब उस Antivirus मे सारे Virus के डेटा मौजूद होते है जिसे निरंतर अपडेट कर उसमे आए नए वायरस की जानकारी डाली जाती है ताकि कोई भी नया वायरस सीस्टम मे नअ स्टोर हो सके.

यह एंटिवाइरस अपने सॉफ्टवेयर मे मौजूद वायरस के कोड से सीस्टम या बाहर से आने वाले डेटा को स्कैम कर मिलाता है और इस बीच कोई डेटा मैच हो जाए तो आपको अलर्ट कर उसे वही रोक देता है तथा उसे मिटा डेटा है और आपका कंप्युटर सिस्टम सुरकछित रहता है.

कंप्युटर वायरस क्या है ?

कंप्युटर वायरस एक तरह का प्रोग्राम होता है जिसे Coding के द्वारा बनाया जाता है जिसे की डेटा या फाइल के साथ जोड़ कर आपके कंप्युटर मे प्रवेश कराया जात है.

यह वायरस आपके कंप्युटर अलग-अलग फाइल बना आपके कंप्युटर सीसते को स्लो तथा आपके डेटा या किसी भी तरह के फाइल को खराब कर सकता है.वायरस अनेक प्रकार के होते है जिसके द्वारा आपके सिस्टम मे मौजूद डेटा चोरी भी कीया जा सकता है जिससे बचने के लिए हम एंटिवाइरस सॉफ्टवेयर का स्तेमाल करते है.

Antivirus किन तरीको से virus का पता लगते हैं

एक एंटिवाइरस आपके कंप्युटर मे Sandbox Detection ,Behavioral Based Detection ,Heuristic Based Detection, Signature Based Detection इत्यादि के मदद से आपके कंप्युटर सिस्टम मे मौजूद वायरस तथा मालवेर इत्यादि का पता लगा सकते जिससे आपका कंप्युटर मे मौजूद डेटा सुरकछित रहता है.

Antivirus कितने प्रकार के होतें हैं?

एंटिवाइरस के कार्य क्या है आपने जाना पर क्या आप जानते है एंटिवाइरस के भी कई प्रकार होते है जिसके बारे हम जानेंगे.

  1. Anti-Virus
  2. Internet Security
  3. Total Security
  • Anti-Virus

इस तरह के एंटिवाइरस का उपयोग उन कंप्युटर मे कीया जाता है जिसका उपयोग ज्यादा नहीं होता बहुत कम समय के लिए उसका उपयोग होता है जैसे कभी-कभी या घरेलू कंप्युटर इत्यादि यह आपके कंप्युटर को साधारण वायरस से बचाता है.

  • Internet Security

इस प्रकार के एंटिवाइरस आपको इंटरनेट के द्वारा होने वाले वायरस से सुरकछा प्रदान करता है वही आपके पर्सनल डेटा तथा बैंकिंग से जुड़े इनफार्मेशन को सूरक्षित रखता है.

  • Total Security

जैसा की इसका नाम है इसी को पड़कर समझ आ जाता है की यह हमारे कंप्युटर को Online और Offline दोनों तरीके से सुरक्षित रखता है वही इसके उपयोग से हमारे कंप्युटर को मालवेर से सुरकछा प्रदान होती है.

Antivirus के फायदे
  • एंटिवाइरस आपको आपके कंप्युटर मे आने वाले infected files तथा वायरस से सुरक्षित रखता है.
  • एंटिवाइरस आपके सिस्टम मे ईमेल द्वारा आने वाले वायरस अटैक से बचाता है.
  • Antivirus आपके कंप्युटर मे मौजूद पर्सनल डेटा तथा कंप्युटर से जुड़े Storage Device मे मौजूद वायरस को ढूंढ delete करता है.
  • इसके उपयोग से आपका कंप्युटर को हैक होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है जैसे ransomware attack.
  • यह आपके कंप्युटर या लैपटॉप को मालवेर अटैक तथा तथा कंप्युटर के उनवांटेड फाइल को डिलीट कर कंप्युटर को हैंग होने से भी बचाता है.
  • इसके मदद से आपका Hard Disk भी सुरकक्षित राहत है जिससे Hard Disk Corrupt होने की स्थिति कम हो जाती है।
एंटिवाइरस के नुकसान

यह हम सभी को पता है की हर किसी भी चीज के कुछ फायदे होते है तो उसके अपने कुछ नुकसान भी होते है तो हम जानते है एंटिवाइरस इंस्टॉल करने के बाद हमे क्या-क्या नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

  • कुछ ही एंटिवाइरस है जो फ्री होते है पर अपने कंप्युटर को पूरी तरह सूरक्षित रखने के लिए हमे पैसे खर्च करने पड़ते है.
  • हमारे कंप्युटर मे एंटिवाइरस लगातार बैकग्राउंड मे रन होते रहते है जिसके वजह से हमारे कंप्युटर हिट होते है.
  • एंटिवाइरस कंप्युटर के चालू होते ही अपना काम करना सुरू कर डेटा यही जिसके लिए वह काफी RAM कवर कर लेता है.
  • यह मुमकिन नहीं की एक बार एंटिवाइरस इंस्टाल कर लिया तो वह हमेसा के लिए आपके कंप्युटर के सुरक्षित रखेगा इसके लिए आपको हमेसा एंटिवाइरस को अपडेट करना होता है क्यू की रोज नए वायरस बनाए जाते है.
  • एंटिवाइरस को निश्चित समय के बात फिर से पैसे देकर renew करना होता है.
कंप्यूटर एंटीवायरस के नाम

एंटिवाइरस क्या है In Hindi आपने जाना अब हम जानते कुछ टॉप एंटिवाइरस के नाम जो हम अपने कंप्युटर मे वायरस से सुरकछा के लिए इंस्टॉल कर सकते है.

  1. McAfee Total Protection
  2. Norton 360 Antivirus Plus
  3. Quick Heal Total Security
  4. Kaspersky Anti-Virus Protection
  5. Bitdefender Antivirus Plus
  6. Avast Free Antivirus
  7. AVG Ultimate Antivirus
  8. Comodo Windows Antivirus
  9. F-Secure Antivirus SAFE

टॉप फ्री एंटिवाइरस के नाम

  • Microsoft Windows Defender
  • Bitdefender Antivirus Free Edition
  • Avast Free
  • AVG Free
  • Panda Free
एंटीवायरस की विशेषताएं

यदि हम बात करे एंटिवाइरस के विशेषता की तो इसके कुछ जरूरी विशेषता है जो की आपके कंप्युटर को वायरस से बचाता है जैसे :

  • Full System Scanning

यह किसी भी एंटिवाइरस का एक ऐसा फीचर है जो की पूरी कंप्युटर सीस्टम को सुरू से स्कैन करना सुरू कर डेटा है जैसे मानं ले आपने अपने कंप्युटर के सीस्टम मे कोई नया अपडेट कीया है

और इसमे आपके कंप्युटर मे वायरस की पहचान करना जरूरी जिसके लिए हम अपने कंप्युटर मे मौजूद Antivirus को Full System Scanning पर रन कर देते है।

और यदि कोई वायरस हो तो एंटिवाइरस उसकी तत्काल मे पहचान कर लेता है।

  • Background Scanning

एंटिवाइरस का यह फीचर हमारे किसी बी सॉफ्टवेयर को वायरस से बचाओ करता है जिसमे यह की भी रन हो रहे सॉफ्टवेयर को लगातार बैक ग्राउन्ड मे स्कैन करता रहता है जिससे हमारा सॉफ्टवेयर सुरकक्षित रहता है।

Antivirus को Update करना क्यूँ जरुरी है

Antivirus Kya hai यह तो हमने जाना पर यदि बात करे इसे अपडेट करना क्यू जरूरी है तो यह इस लिए जरूरी है की जब आ किसी एंटिवाइरस को अपने सिस्टम मे इंस्टॉल करते है।

तो वह एंटिवाइरस उस समय तक के बने ताजा वायरस को ही जांच या भी करे पहचान कर सका है हर दिन एक नया वायरस बनाया जाता है जिसे ब्लॉक करने के लिए एंटिवाइरस कंपनी उसकी पहचान कर आपको अपडेट प्रवाइड करती है।

जिसके जरिए आपके कंप्युटर मे इंस्टाल एंटिवाइरस नए बने वायरस से भी परिचित रहता है यदि आप भी एंटिवाइरस का सतेमाल करते है तो अपने एंटिवाइरस को समय समय पर अपडेट जरूर करे।

यह एक यूट्यूब वीडियो जो ComputerHindiNotes नाम के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.
Conclusion

मुझे उमीद है Antivirus क्या है ?/Antivirus Kya Hai (What is Antivirus In Hindi) आपको पूरा समझ आ गया होगा मैंने बड़े ही आसान सबद्धों मे आपको एंटिवाइरस के उपयोगिता और एंटिवाइरस के प्रकार के बारे मे बताने की कोसिस करी है.

वैसे तो यदि आप original windows का operating system अपने कंप्युटर मे स्तेमाल करते है तो आपको विंडोज़ पहले से ही फ्री मे Microsoft Windows Defender देता है जो आपके सीस्टम की सुरकछा करता है.

By Rishabh Goswami

मेरा नाम ऋषभ है बात करे मेरे एजुकेशन की तो मै  B.sc (Computer Application) Hons से Graduate हु और फिलहाल Master of Computer Applications (MCA) का छात्र हु और मेरी रुचि कंप्युटर तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ने तथा शेयर करने मे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status